बुधवार, 23 सितंबर 2020

हिमाचल में कुल संक्रमित आंंकड़ा-12551

हिमाचल में ठीक होने वालों का आंकड़ा 8 हजार पार, आज 367 हुए रिकवर।


कुल आंकड़ा 12551, एक्टिव केस 4201 व अब तक 8207 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी का आंकड़ा 8 हजार पार हो गया है। आज अब तक रिकॉर्ड 367 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें शिमला जिला में 130, ऊना में 118, मंडी (Mandi) में 108, बिलासपुर में 6 व किन्नौर में पांच लोग ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद अब तक 113 नए मामले आए हैं। इसमें मंडी में 38, कुल्लू में 25, सिरमौर में 22, शिमला में 15, ऊना (Una) में 10, कांगड़ा में दो व हमीरपुर में एक मामला आया है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 12551 पहुंच गया है। वहीं 4201 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 8207 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 128 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें।होम क्‍वारंटाइन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया।Covid-19 संक्रमित के संपर्क में आए थे।
किस जिला में कितनी डेथ व कितने हुए ठीक कांगड़ा जिला में 31, शिमला में 23, सोलन में 22, मंडी में 16, ऊना में 10, सिरमौर में आठ, चंबा (Chamba) में सात, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में चार व बिलासपुर व किन्नौर में एक एक की जान गई है। सोलन में 1698, सिरमौर में 1194, कांगड़ा में 1185, बिलासपुर में 422, चंबा में 616, हमीरपुर में 680, किन्नौर में 118, कुल्लू में 341, लाहुल स्पीति में 20, मंडी में 688, शिमला में 505 व ऊना जिला में 736 ठीक हुए हैं।यह भी पढ़ें। हिमाचल में आज Corona के जितने मामले लगभग उतने ही हुए ठीक। आठ की मौत
किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केसक्बि लासपुर जिला में 657 कुल मामले हैं।और 234 एक्टिव केस हैं। चंबा में 727 कुल मामले, 100 एक्टिव केस, हमीरपुर में 819 कुल मामले और 134 एक्टिव केस, कांगड़ा में 1885 कुल मामले और 671 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में 163 कुल मामले, 44 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 493 कुल मामले और 146 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 121 कुल मामले और 101 एक्टिव केस मंडी में 1398 कुल मामले और 694 एक्टिव केस शिमलार में 925 कुल मामले और 390 एक्टिव केस, सिरमौर में 1569 कुल मामले और 367 एक्टिव केस, सोलन में 2660 कुल मामले और 932 एक्टिव केस व ऊना में 1134 कुल मामले व 388 एक्टिव केस हैं।                                   


हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सुलझाया

हनुमान मंदिर चोरी मामला : पुलिस ने छह दिन में सुलझाया केस, दो सुनारों सहित छह गिरफ्तार
एसपी शिमला मोहित चावला ने दी पूरे मामले की जानकारी।


शिमला। ढली थाना के तहत मुंडाघाट के हनुमान मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छह दिन में ये मामला सुलझा लिया और चारों आरोपियों सहित उन चार सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने ये चोरी किया हुआ सोना व मूर्तियां खरीदी थी। एसपी शिमला मोहित चावला ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुंडाघाट स्थित हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले शातिरों ने ही सुन्नी क्षेत्र में हुई चोरी को अंजाम दिया था।मर्डर केस में खुलासा। आरोपियों ने चोरी के इरादे से लूटी थी टैक्सी, फिर की हत्या
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इनसे चोरी हुए बर्तनों समेत अन्य चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) के मुताबिक 11 सितंबर को जुन्गा क्षेत्र में हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने से पहले एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें छह दिन में मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में पुलिस ने छह गिरफ्तारियां की हैं। मामले के सभी आरोपित अभी रिमांड पर चल रहे हैं। सुनारों सहित सभी छह आरोपी नेपाली मूल के हैं।               


जिक्यांग को 18 साल कैद की सजा सुनाई

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कटु आलोचक रहे एक रियल स्टेट टाइकून को 18 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रियल स्टेट टाइकून रहे रेन जिक्यांग को भ्रष्टाचार, घूसखोरी और सार्वजनिक फंड के गबन के मामले में दोषी पाया है। उन्हें 42 लाख युआन का जुर्माना भी भरना होगा। इस साल मार्च में रेन अचानक से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ख़िलाफ़ आलोचनात्मक लेख लिखने के बाद गायब हो गए थे।               


एलएसी पर तनातनी से घबराएं चीनी सैनिक

बीजिंग। लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों देश इस दुर्गम इलाके में सर्दियां शुरू होने के बावजूद अपने सैनिकों की तैनाती को दिनोंदिन बढ़ा रहे हैं। इस बीच चीनी सेना के जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सैनिक भारत सीमा पर अपनी पोस्टिंग होने से रो रहे हैं। इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर पोस्ट किया गया था लेकिन बेइज्जती होने के डर से चीनी प्रशासन ने इसे डिलीट कर दिया था। भारत सीमा पर तैनाती के दौरान रोते दिखे चीनी सैनिक
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वीडियो को फूयांग रेलवे स्टेशन जाते समय बस में शूट किया गया था। सेना में भर्ती इन नये जवानों को यहां से ट्र्र्रेनिंग के बाद भारत से लगी सीमा पर पोस्टिंग के लिए भेजा जा रहा था। इन जवानों को पहले हुबेई प्रांत के एक मिलिट्री कैंप जाना था। वहां से इनकी पोस्टिंग भारतीय सीमा पर होनी थी।             


विवाद को लेकर जिनपिंग ने दिया बयान

बीजिंग/ वॉशिंगटन डीसी। लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच बीते करीब 6 महीने से तनाव जारी है। इस बीच सीमा विवाद को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का बयान सामने आया है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, महत्वपूर्ण ये है कि मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलझाया जाए। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में जिनपिंग ने कहा, 'वायरस पराजित हो जाएगा। वायरस के नाम पर किसी देश को कलंकित करने के प्रयासों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए।               


चीन के बीच जारी तनाव की एक झलक

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमरीका और चीन के बीच जारी मौजूदा तनाव की एक झलक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में भी देखने को मिली है। 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 'चीन की जवाबदेही' तय की जानी चाहिए। 
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में कहा कि 'चीन किसी भी देश के साथ शीत युद्ध में उतरने का कोई इरादा नहीं रखता है। अमरीका और चीन, दोनों ही बड़ी वैश्विक शक्तियाँ हैं, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच कई मोर्चों पर तनाव बना हुआ है। कई मुद्दों पर तो दोनों देश एक-दूसरे को धमकी तक दे चुके हैं।                


भारत के खिलाफ चीन रच रहा है साजिशें

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी रिपोर्ट के दावे से इस बात का साफ अंदाजा हो गया है कि चीन सामने भले ही शांति और समझौते की बात करे लेकिन पीछे से उसकी साजिशें लगातार जारी है। अमेरिका से एक नई रिपोर्ट के अनुसार चीन सिर्फ भारत की जमीन ही नहीं, उसके सैटेलाइट्स को भी निशाना बनाना चाहता है। अमेरिकी रिपोर्ट की माने तो 2007 से लेकर अबतक चीन ने भारतीय सैटेलाइट्स कम्‍युनिकेशंस पर कई बार साइबर अटैक किया है। 
अमेरिका के चीन एयरोस्‍पेस स्‍टडीज इंस्टिट्यूट के जारी रिपोर्ट के अनुसार 2007 से लेकर अबतक चीन ने भारतीय सैटेलाइट्स कम्‍युनिकेशंस पर कई बार साइबर अटैक किया है। 2012 में जेट प्रपल्शोन लैबारेटरी (जेपीएल)पर चीनी नेटवर्क बेस्ड कम्प्यूटर  हमले को लेकर 142 पन्‍नों की रिपोर्ट कहती है कि इससे हैकर्स को जेपीएल नेटवर्क्सी पर पूरा कंट्रोल हासिल हो गया था। रिपोर्ट ने हमलों के जिक्र में कई स्त्रोतों का जिक्र किया है।               


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...