सोमवार, 14 सितंबर 2020

कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ रैली का आयोजन

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया रैली का आयोजन


सहारनपुर। हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह के एनसीसी कैडेटों द्वारा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साईकिल रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साईकिल रैली नगर के विभिन्न मार्गो से लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में वापस आकर संपन्न हुई। इस रैली के माध्यम से कैडेटों ने लोगों को अपने को स्वस्थ रखने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया रैली में कैडेटों द्वारा सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुए साइकिल का हमारे स्वास्थ्य के प्रति महत्वता को उत्कीर्ण करने का प्रयास किया गया।
इस रैली में एनसीसी के 86 बटालियन से आए कुलवंत सिंह,A.N.O अखिलेश श्रीवास्तव,विद्यालय के ऑफिस इंचार्ज अनुपम गोयल,शमशेर सिंह,संजय सैनी इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
अंंकुुर गर्ग, इंतजार शाह


सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया पैसा

काम का खबर देश के इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया। झटक ये हुआ बदलाव पढ़े पूरी खबर।


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस ब आई) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे पहले (एस बीआई )ने 27 मई को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। अगर आप एस ब आई में फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं। तो फिर नए रेट के बारे में जान लें।


बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। अब 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की फ डी पर इस बैंक में 4.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. जबकि इससे पहले बैंक 5.10 फीसद ब्याज दे रहा था. नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद अब एसबीआई बैंक में 7 दिन से लेकर 45 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर। 2.9 फीसद 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.9 फीसद 180 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.4 फीसद हो गई है।


जबकि एक साल ज्यादा और दो साल कम वक्त के लिए डिपॉजिट पर 4.9 फीसद ब्याज मिलेगा। दो साल से तीन साल तक के लिए एफ डी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी, तीन साल से लेकर पांच साल तक के लिए एफडी पर ब्याज दर 5.3 फीसदी और पांच साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर ब्याज दर 5.4 फीसदी मिलेगी। गौरतलब है कि एस ब आई ने सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में । नाम से डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। जिसमें निवेश के लिए 30 सितंबर तक आखिरी तारीख थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है।


सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। जबकि 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा। इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है। हालांकि मैच्योरिटी से पहले। निकासी पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा। 5 साल की  पर इसके तहत 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।                                                         


कोशिकाओं पर कितने पार्टिकल बनाता है

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कोरोना से संक्रमित होने पर कोशिकाएं कैसी दिखती हैं, इसकी तस्वीरें शोधकर्ताओंने जारी की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि फेफड़ों के अंदर कोशिका पर कितने वायरस पार्टिकल बन रहे हैं।


दरअसल, अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में ये तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। इन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलीना में सहायक प्रोफेसर कैमिल अहर ने कई अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया है। तस्वीरें ये दर्शाने के लिए ली गई हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कितना गंभीर हो सकता है। इनसे संक्रमण की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। ये लैब में तैयार की गईं श्वसन तंत्र की कोशिकाओं पर कोरोना संक्रमण की स्थिति बताती है। ये हाई पावर माइक्रोस्कोपिक तस्वीरें मानव श्वसन तंत्र की सतह पर बड़ी संख्या में वायरस पार्टिकल को दर्शाती हैं, जो अन्य ऊतकों (टिश्यू) को संक्रमित करने और अन्य लोगों तक संक्रमण फैलाने के लिए लिए तैयार हैं। वैज्ञानिकों ने उपन्यास कोरोना वायरस के चित्र प्रयोगशाला में विकसित श्वसन पथ की कोशिकाओं को संक्रमित करते हुए निकाले हैं, जो कि फेफड़ों के अंदर प्रति कोशिका उत्पन्न होने वाले वायरस कणों की संख्या का वर्णन करते है।


रिसर्चर कैमिल के मुताबिक, इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट करने के बाद 96 घंटे तक नजर रखी गई। इसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखा गया। इमेज में रंगों को शामिल करके वायरस की तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है। इन तस्वीरों में संक्रमित कोशिकाओं को अलग-अलग रंगों में दर्शाया गया है। इसमें सिलिया कोशिकाएं बाल जैसी संरचनाएं हैं, जो फेफड़ों से बलगम (और फंसे हुए वायरस) का परिवहन करती है।         


मोदी के जन्मदिन पर सप्ताह भर सेवा कार्य

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी। आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा। चूंकि इस बार कोरोना की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।


कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश


राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है। दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे। बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 सितंबर 2020 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के छपरौली गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के शुभ अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।          


दलों ने की नीट-परीक्षा रद्द करने की मांग

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) आयोजित होने के एक दिन बाद संप्रग सहयोगियों ने सोमवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा रद्द करने की मांग की। मानसून सत्र की शुरूआत से कुछ घंटे पहले किए गए इस प्रदर्शन में डीएमके प्रमुख रूप से सक्रिय रहा। डीएम के सांसद गौतम सिगमनी ने आईएएनएस को बताया कि कोविड -19 के कारण कई छात्र नीट की तैयारी अच्छे से नहीं कर सके. इसके अलावा तमिलनाडु में कई छात्र परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके।


विपक्षी सदस्यों ने नीट परीक्षा को तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देश में जब परिवहन और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से बहाल हो जाएं उसके बाद फिर से परीक्षा आयोजित करानी चाहिए।            


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

नई दिल्ली। राहुल गांधी भले ही इस समय अमेरिका में हैं लेकिन वहां से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इस बार उन्होंने फिर एक ट्वीट के माध्यम से कोरोना के मुद्दे और लॉकडाउन की टाइमिंग को लेकर पीएम पर हमला बोला है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास पर मोर को लेकर जो वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं उसको लेकर उन्होंने तंज कसा है और कहा है कि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं तो लोगों को खुद ही अपनी जान बचानी होगी।


राहुल गांधी ने आज ट्वीट में लिखा कि “कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं”।             


कांग्रेस ने महकमे के ऊपर आरोप लगाया

लखनऊ। महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना को घाटमपुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे। महोबा के व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस ने सरकारी महकमे के ऊपर रंगदारी और प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।                             


सूचना उप निदेशक मिश्रा कोरोना संक्रमित

हल्द्वानी। सूचना उप ​निदेशक योगेश मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद मीडिया सेंटर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। मीडिया सेंटर के स्टाफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी उनकी रिपोर्ट आना शेष है। जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मीडिया सेंटर के एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।                                 


विधायकों के संक्रमित होने का सिलसिला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो और विधायक कोरोना संक्रमित हो गये हैं। रविवार को जहां गुलाब कमरो की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी थी, जबकि आज सीनियर विधायक व जोगी कांग्रेस के सदन में नेता धर्मजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। धर्मजीत सिंह ने NPG से खुद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।


धर्मजीत को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार में कमी नहीं होते थे, उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। धर्मजीत सिंह को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने NPG न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि 








आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई विधायक कोरोना पॉजेटिव मिले थे। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के अलावे डमरूधर पुजारी, आशीष छाबड़ा के अलावे महासमुंद व राजनांदगांव क्षेत्र के भी विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।                  








बेटे ने पिता की गला रेत कर की हत्या

नई दिल्ली। आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में एक कलयुगी बेटे ने घरेलू झगड़े के चलते अपने पिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग 12 घंटों के अंदर ही हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस इस हत्या के पीछे कारणों की गहराई से जांच में जुटी है। बहारी दिल्ली के रनहोला के शिव विहार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने घर के मामूली झगड़े के चलते अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रमेश चंद्र चौहान था। आरोपी का नाम उमेश चौहान उर्फ अंकित है। जो इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है।               


आर्मी मैन बताकर ठगने वाला आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम ने हरियाणा-राजस्थान के एक ऐसे गिरोह को शिकंजे में लिया है जो खुद को सेना या अर्धसैनिक बलों का कर्मी बताकर ई-कॉमर्स ऐप के जरिए करीब 300 लोगों को धोखा देकर ठगी को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने संभावित खरीदारों या विक्रेताओं को धोखा देने के लिए सशस्त्र बलों से जुड़ी विश्वसनीयता का फायदा उठाया। फर्जी क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड को स्कैन करने के लिए लोगों को लुभाने के लिए वे फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा करते थे। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने शराब की होम डिलीवरी को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन डालने के बाद कई लोगों को धोखा दिया था। लोगों द्वारा संपर्क किए जाने पर ये ठग संभावित खरीदारों से अग्रिम भुगतान करने का अनुरोध करते और पैसे मिलने के बाद उनकी कॉल का जवाब देना बंद कर देते 

अन्येश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों के स्थान की पहचान की गई और छापे मारे गए, जिसके बाद 10 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में पकड़े गए आरोपियों में नूह हरियाणा के रहने वाले हंसबन, अजीज अख्तर, हसीब, यशवीर, शहजाद खान, शाकिर, साजिद, साबिर, फैसल और भरतपुर राजस्थान का रहने वाला सलीम शामिल हैं। डीसीपी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य खुद को सेना के जवान के रूप में खुद को पेश करते हुए सामानों की बिक्री के लिए चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर विज्ञापन देते थे। पकड़े गए किशोरों में से एक राजस्थान का है और दूसरा नूंह का है।          

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...