सोमवार, 14 सितंबर 2020

बेटे ने पिता की गला रेत कर की हत्या

नई दिल्ली। आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में एक कलयुगी बेटे ने घरेलू झगड़े के चलते अपने पिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग 12 घंटों के अंदर ही हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस इस हत्या के पीछे कारणों की गहराई से जांच में जुटी है। बहारी दिल्ली के रनहोला के शिव विहार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने घर के मामूली झगड़े के चलते अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रमेश चंद्र चौहान था। आरोपी का नाम उमेश चौहान उर्फ अंकित है। जो इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है।               


आर्मी मैन बताकर ठगने वाला आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम ने हरियाणा-राजस्थान के एक ऐसे गिरोह को शिकंजे में लिया है जो खुद को सेना या अर्धसैनिक बलों का कर्मी बताकर ई-कॉमर्स ऐप के जरिए करीब 300 लोगों को धोखा देकर ठगी को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने संभावित खरीदारों या विक्रेताओं को धोखा देने के लिए सशस्त्र बलों से जुड़ी विश्वसनीयता का फायदा उठाया। फर्जी क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड को स्कैन करने के लिए लोगों को लुभाने के लिए वे फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा करते थे। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने शराब की होम डिलीवरी को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन डालने के बाद कई लोगों को धोखा दिया था। लोगों द्वारा संपर्क किए जाने पर ये ठग संभावित खरीदारों से अग्रिम भुगतान करने का अनुरोध करते और पैसे मिलने के बाद उनकी कॉल का जवाब देना बंद कर देते 

अन्येश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों के स्थान की पहचान की गई और छापे मारे गए, जिसके बाद 10 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में पकड़े गए आरोपियों में नूह हरियाणा के रहने वाले हंसबन, अजीज अख्तर, हसीब, यशवीर, शहजाद खान, शाकिर, साजिद, साबिर, फैसल और भरतपुर राजस्थान का रहने वाला सलीम शामिल हैं। डीसीपी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य खुद को सेना के जवान के रूप में खुद को पेश करते हुए सामानों की बिक्री के लिए चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर विज्ञापन देते थे। पकड़े गए किशोरों में से एक राजस्थान का है और दूसरा नूंह का है।          

सेहत के लिए सही है गुड़- नींबू का शरबत

आज के दौर में कोरोना संक्रमण के भय से बहुत सारे लोग घरों में ही हैं। कोरोना वायरस के डर से लोगों का बाहर निकलना कम ही हो रहा है। बाहर न निकलने के कारण और शारीरिक परिश्रम अधिक न होने की वजह से लोगों का वजन बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण है शरीर में फैट का अधिक होना। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को फैट बढ़ने से अधिक परेशानी महसूस होती है। अगर आप फैट की बढ़ती मात्रा से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बिना जिम में गए अनावश्यक फैट से छुटकारा पाने के लिए गुड़ और नीबू का शरबत पिएं।


गुड़ और नीबू दोनों ही ऐसी चीजें हैं, जो आसानी से हर किसी को घर में ही मिल जाएंगी। गुड़ और नीबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को विटामिन-सी और पानी दोनों ही मिलता है। इसमें जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कैलोरी काउंट को घटाने में मदद करते हैं। गुड़ इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है।


गुड़ और नीबू का शरबत बनाना बड़ा ही आसान है। इसको बनाने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच नीबू का रस डालें और उसमें जरूरत के हिसाब से गुड़ का टुकड़ा डालें। इन तीनों को चम्मच की मदद से अच्छी तरीके से मिला लें। इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि गुड़ पूरी तरह से पानी में मिल न जाए। जरूरत समझें तो आप इसमें पुदीना भी मिला सकते हैं, जो पेट के पाचन तंत्र को भी फायदा पहुंचाएगा। इस शरबत को रोज खाली पेट सुबह पीने से आपको अधिक लाभ मिलेगा।               


छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

रायपुर। प्रदेश में आज 2228 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 1015 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत हो गई।


आज जो नए 2228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 621, राजनांदगांव से 253, दुर्ग से 79, रायगढ़ से 150, कबीरधाम 02, जांजगीर-चांपा से 64, बिलासपुर से 309, बस्तर से 12, मुंगेली से 59, धमतरी से 29, महासमुंद से 57, बेमेतरा-गरियाबंद से 36, कोरिया से 31, कांकेर से 32, सरगुजा से 24, सुकमा से 07, कोण्डागांव से 27, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, बालोद से 60, बलौदाबाजार से 108, सूरजपुर से 52, कोरबा से 76, नारायणपुर से 06, बलरामपुर 20, दंतेवाड़ा से 43, जशपुर से 13, अन्य 04 मरीज शामिल हैं.             


पेड़ पर लटकी मिलींं 'बीजेपी' नेता की लाश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की डेड बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | रविवार सुबह को हुगली के गोघाट स्टेशन के नजदीक गणेश रॉय नाम के एक व्यक्ति की बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | स्थानीय लोगों के मुताबिक गणेश रॉय शनिवार शाम से ही गायब थे, आज सुबह स्टेशन के नजदीक उनकी बॉडी पाई गई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने रॉय की हत्या की है | हालांकि टीएमसी ने इस आरोप का खंडन किया है | टीएमसी ने बताया कि पार्टी के सदस्य रॉय की हत्या में शामिल नहीं थे | पुलिस ने कहा कि गणेश रॉय शनिवार से लापता था और उसकी मौत के कारण की जांच की जा रही है | प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि टीएमसी ने रॉय की हत्या कर आधी रात को उसका शव पेड़ से लटका दिया ताकि क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल पैदा किया जा सके |                 


भाटी के परिवार से मिलेंगे 'सीएम' योगी

नोएड़ा। ग्रेटर नोएडा के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी के परिजनों से सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर की सिफारिश पर योगी आदित्यनाथ मिलने को तैयार हो गए है। योगी आदित्यनाथ सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने को तैयार हो गए है। शनिवार को सुदीक्षा भाटी के परिवार वाले योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ के लिये रवाना हो गये।


ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की मौत एक सड़का दुर्घटना में हो गई थी। जिसमें सुदीक्षा भाटी के परिवार वालों ने कहा था कि, कुछ मनचलों ने उनकी बेटी से छेडछाड़ की थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले ने काफी राजनीति तूल भी पकड़ा था इस मामले में भाजपा के राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर के आश्वासन पर परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलने का समय दिया है। परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाकर उनकी आर्थिक मदद के लिये वार्ता कराई जायेगी। योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोग कार के माध्यम से लखनऊ के लिये रवाना हो गये ।             


चीनी सैनिकों की हलचल से सतर्क भारत

लखीमपुर खीरी। सीमा पर चीनी सैनिकों की बढ़ी हलचल के बाद भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत कर दी गई है। बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान व पुलिस बल जंगल से लेकर नदी घाटों के रास्तों पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बॉर्डर पर पहुंचे एसडीएम डा. अमरेश ने एसएसबी व पुलिस के साथ-साथ मित्र राष्ट्र नेपाल के सुरक्षाकर्मियों से भी मुलाकात की थी।
भारत-नेपाल के बीच सदियों से मित्र राष्ट्र के साथ-साथ रोटी बेटी का नाता रहा है। बड़ी संख्या में भारत के व्यापारी नेपाल में अपना व्यापार कर रहे हैं। नेपाल के कारोबार में भारत की भी अहम भूमिका रहती है। इधर कुछ समय पहले से चीन के दखल के बाद दोनों के बीच कुछ खटास देखी गई। लगातार हो रही चीनी हलचल के बाद भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी रेड अलर्ट पर हैं। बॉर्डर के मुख्य मार्ग से लेकर जंगल व नदी घाटों के रास्तों पर जगह-जगह एसएसबी व पुलिस की टुकड़ियां लगातार गश्त करते हुए 24 घंटे निगरानी करने में जुटी हुई हैं।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम डॉ. अमरेश ने भी भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया था। साथ ही एसएसबी व पुलिस के अलावा नेपाली सुरक्षाकर्मियों से भी वार्ता की थी। एसडीएम ने सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए थे।             


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...