शनिवार, 12 सितंबर 2020

3 प्रमुख योजनाएं आज राष्ट्र को होगी समर्पित

प्रधानमंत्री कल बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 13 सितंबर को बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। इनकी स्थापना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में पीएसयू कंपनियां इंडियन ऑयल और एचपीसीएल द्वारा की गई है। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड
इंडियन ऑयल द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबा दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का भाग है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने 17 फरवरी, 2019 को शिलान्यास किया था। दुर्गापुर-बांका खंड वर्तमान 679 किलोमीटर लंबी पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का बिहार में बांका में स्थित नए एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र तक विस्तार है। 14” व्यास की पाइपलाइन तीन राज्यों पश्चिम बंगाल (60 किमी), झारखंड (98 किमी) और बिहार (35 किमी) से होकर गुजरती है। वर्तमान में, पारादीप रिफाइनरी, हल्दिया रिफाइनरी और आईपीपीएल हल्दिया से पाइपलाइन व्यवस्था में एलपीजी डाली जा सकती है। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने पर पारादीप इम्पोर्ट टर्मिनल और बरौनी रिफाइनरी से भी एलपीजी इंजेक्शन सुविधा मिलने लगेगी।
दुर्गापुर-बांका खंड के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान कई प्राकृतिक और मानव निर्मित बाधाएं सामने आईं। इसमें 13 नदियों (जिनमें अजय नदी पर 1077 मीटर लंबा पुल शामिल), 5 राष्ट्रीय राजमार्गों और 3 रेलवे क्रॉसिंग सहित कुल 154 क्रॉसिंग पुल का निर्माण करना पड़ा। पाइपलाइन अनूठी होरिजोंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग तकनीक से नदी के भीतर से गुजारी गई, जिसके पानी के प्रवाह को बाधित नहीं करना पड़ा।
एलपीजी बोटलिंग संयंत्र, बांका, बिहार
इंडियन ऑयल के बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा करने में बिहार की ‘आत्म निर्भरता’ बढ़ेगी। बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों को सेवाएं देने के लिए 131.75 करोड़ रुपये के निवेश से इस बॉटलिंग संयंत्र का निर्माण किया गया है, साथ ही इससे झारखंड के गोद्दा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुर जिलों को भी आपूर्ति होगी। 1800 एमटी की एलपीजी भंडारण क्षमता और प्रति दिन 40,000 सिलिंडरों की बोटलिंग क्षमता के साथ यह संयंत्र बिहार में बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
पूर्वी चंपारण (हरसिद्धि), बिहार में एलपीजी संयंत्र
136.4 करोड़ रुपये के निवेश से पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि में एचपीसीएल के 120 टीएमटीपीए एलपीजी बॉटलिंग संयंत्रण का निर्माण किया गया है। इस संयंत्र का निर्माण 29 एकड़ जमीन पर किया गया है और प्रधानमंत्री ने 10 अप्रैल, 2018 को इसका शिलान्यास किया था। बॉटलिंग संयंत्र से बिहार के पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों की एलपीजी की आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी।             


राज्यसभा सभापति ने कराई संक्रमण जांच

मॉनसून सत्र से पहले राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने कराई कॉविड-19 की जांच।


नई दिल्ली। 14 सितंबर 2020 से शुरू हो रहे संसद के आगामी मॉनसून सत्र की तैयारियों के बीच राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज कोविड-19 की जांच करवायी।
राज्यसभा सदस्यों के लिए जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार आगामी सत्र में भाग लेने से पहले सभी सदस्यों को कोविड-19 जांच (आरटी-पीसीआर) करवाना अनिवार्य है।
मॉनसून सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले सदस्यों को कोविड-19 जांच करवानी होगी, जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अस्पताल, प्रयोगशाला या संसद भवन परिसर में करवाया जा सकता है।
सदस्यों की सुविधा के लिए संसद भवन के उप भवन (पार्लियामेंट एनेक्सी) में आज से तीन परीक्षण केंद्र शुरू किए गए हैं। सदस्यों से आग्रह किया गया है कि अपनी जांच रिपोर्ट आधिकारिक ई-मेल द्वारा पहले से राज्यसभा सचिवालय को भेज दें, ताकि संसद भवन परिसर में संसद सत्र के दौरान प्रवेश करने में उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसी तरह से संसद सत्र के दौरान सदस्यों के आस-पास उपस्थित रहने वाले उन सभी संसद सचिवालय कर्मचारियों और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को भी आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। संसद सदस्यों के निजी कर्मचारियों और वाहन चालकों के एंटीजन टेस्ट के लिए भी आज से संसद भवन के स्वागत कक्ष कार्यालय पर प्रबंध किए गए हैं।
राज्यसभा के सभापति विशेष एहतियाती उपायों पर नियमित निगरानी रख रहे हैं और समीक्षा कर रहे हैं ताकि कोविड-19 का संक्रमण रोका जा सके और सत्र के दौरान सांसदों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह का जोखिम ना उठाया जाए और संक्रमण को रोकने के लिए तय नियमों और निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाए।
सभापति के लिए संसद सदस्यों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिवों, डीआरडीओ के अध्यक्ष और आईसीएमआर के महानिदेशक के साथ बैठक की ताकि सदस्यों और अधिकारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्यसभा के चैंबर और गलियारों तथा लोकसभा के चैंबर का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। इसमें 57 सदस्य चैंबर में और 51 सदस्य राज्यसभा की गैलरी में बैठेंगे। शेष 136 सदस्य लोकसभा के चैंबर में बैठेंगे। इस समय सदन में 244 सदस्य हैं जबकि एक सीट रिक्त है।
सभी सदस्यों के बैठने के स्थान पर माइक्रोफोन और साउंड कंसोल का प्रबंध किया गया है ताकि सदस्य बहस में भाग ले सकें। सुरक्षा मानकों के मद्देनजर अब सदस्यों को बैठकर बोलने की अनुमति दी गई है।
राज्यसभा सदस्यों को तीन अलग-अलग स्थानों पर बैठने के प्रबंध की सूचना सभी पार्टियों और समूहों को दे दी गई है और उनकी सीट क्षमता के अनुसार उन्हें अपने बैठने का स्थान चुनने के बारे में तय करने के लिए कहा गया है।
चैंबर में चार बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं जहां बैठे सदस्य बहस में भाग लेने वाले सदस्यों को देख और सुन सकेंगे। साथ ही राज्यसभा टीवी पर भी सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा चार गैलरीयों में 6 छोटे टीवी स्क्रीन और स्पीकर लगाए गए हैं।
सभी सदस्यों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के क्रम में सभापति श्री वेंकैया नायडू ने सभी सदस्यों से अपेक्षा की है कि सदस्य ई-नोटिस की सुविधा का पूरा इस्तेमाल करें ताकि कागजों के आदान-प्रदान के कारण किसी भी तरह से संक्रमण के फैलाने की आशंका ना रहे।
यह भी तय किया गया है कि सदन में कार्यवाही संबंधी कागजात जिसमें बुलेटिन, बिल और अध्यादेश शामिल हैं, को सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही भेजे जाएंगे। सदस्य पोर्टल पर अपने अकाउंट के जरिए यह सभी चीजें देख सकते हैं। इसके साथ ही वर्तमान सत्र के लिए कागजी प्रचलन को निलंबित कर दिया गया है। सदस्य संसदीय कार्यवाही के लिए अपने साथ ई रीडर या अपने साथ प्रिंट आउट ले आ सकते हैं।
सभापति ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की है और कहा है कि कोविड-19 से संबंधित विभिन्न एजेंसियों द्वारा तय नियमों का सख्ती से पालन करें।
डीआरडीओ सभी सदस्यों को बहु उपयोगी कोविड-19 किट उपलब्ध कराएगा जिसमें तीन परतों वाले 40 मास्क, बिना वॉल वाले पांच एन-95 मास्क, 50 मिलीमीटर के 20 बोतल सैनिटाइजर, पॉलिप्रोपिलीन से बने 5 फेस शील्ड, 40 ग्लाव्स, दरवाजे खोलने के लिए हुक, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सी बक थोर्न टी बैग और हर्बल सैनिटाइजेशन टिशु पेपर शामिल हैं।
सभापति के दोनों तरफ खड़े रहने वाले मार्शल्स को सभापति की सहायता करने के दौरान फेस मास्क और फेस शील्ड पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच लोक शिकायत कानून एवं न्याय पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री भूपेंद्र यादव ने उप-राष्ट्रपति निवास पर सभापति को आज वर्चुअल अदालतों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली अदालती कार्यवाही पर अंतरिम रिपोर्ट सौंपी।             


रक्षामंत्री ने एयरो इंडिया वेबसाइट लॉन्च की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया-21 की वेबसाइट लॉन्‍च की।


नई दिल्ली। एयरो इंडिया-21 का 13वां संस्करण 3 से 7 फरवरी, 2021 तक बेंगलुरु, कर्नाटक के वायु सेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जाएगा। 
एयरो इंडिया 2021 वेबसाइट एशिया के सबसे बड़े एयरोशो के लिए एक संपर्क रहित ऑनलाइन इंटरफेस होगी और प्रदर्शनकारियों और आगंतुकों दोनों के लिए ही इस आयोजन से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाओं की यह मेजबानी करेगी। इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय की हाल की नीतियों तथा पहलों के संबंध में सूचनात्‍मक विषय वस्‍तु के साथ-साथ स्‍वदेशी वायुयानों और हेलिकॉप्‍टरों के उत्‍पादन प्रोफाइल के बारे में भी जानकारी उपलब्‍ध होगी। रक्षा मंत्री ने इस आयोजन की सफलता के बारे में अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।
प्रदर्शक अपनी जरूरत के अनुसार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण और बुकिंग कर सकेंगे और एयरो इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन सभी भुगतान कर सकेंगे। प्रदर्शक 31 अक्टूबर, 2020 से पहले वेबसाइट पर स्थान बुक करके प्रारंभिक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
व्यवसाय और अन्य आगंतुक 3 से 7 फरवरी, 2021 तक यह शो देखने के लिए इस वेबसाइट पर ऑनलाइन अपने टिकट खरीद सकेंगे। अपने प्रकाशनों को प्रसारित करने का इच्‍छुक मीडिया और मीडियाकर्मी भी इस आयोजन की कवरेज के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। इस वेबसाइट में एक प्रश्‍न निवारण और प्रतिक्रिया तंत्र भी शामिल किया गया है जिसमें प्रदर्शक और आगंतुक अपने प्रश्नों और टिप्पणियों को भेजने में सक्षम होंगे। सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल भी लागू किया जाएगा।
यह वेबसाइट अंतर सक्रिय होगी और इसका उद्देश्‍य इस शो में पहली बार संपर्क रहित अनुभव उपलब्‍ध कराना है। इस आयोजन को संज्ञान बनाने के लिए प्रतिभागियों में विश्‍वास स्‍थापित करने में मदद करेगी और व्‍याप्‍त महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा उपायों साथ अनुकूल काम करेगी।
उल्‍लेखनीय है कि रूस की अपनी यात्रा के दौरान अपनी द्विपक्षीय चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया-21 शो का उल्लेख करते हुए रूस और मध्‍य एशियाई गणतंत्र देशों के रक्षा मंत्रियों और उद्योग प्रतिनिधिमंडलों को इस शो में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है। वेबसाइट के शुभारंभ के अवसर पर सचिव (रक्षा उत्पादन) राजकुमार और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।               


सरकार की लड़ाई से जनता गहरे संकट में

सरकार के तरीकों से गहराया कोरोना संकट: राहुल।


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार कोरोना के खिलाफ जानबूझकर ऐसी लड़ाई लड़ रही है जिससे पूरा देश गहरे संकट में आ गया है।
राहुल गांधी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार कोविड-19 के खिलाफ सुनियोजित ढंग से काम कर रही है जिससे देश में लोगों की मुसीबत बढ़ रही है और गरीबों का जीना इससे दूभर हो गया है। सरकार की नीतियों के कारण देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आ गई है और 12 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसी लड़ाई का परिणाम है कि भारत में आज संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा मिल रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया ”कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया और जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आई, 12 करोड़ नौकरियाँ खोईं, 15.5 तथा एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त तनावग्रस्त कर्ज़ है। विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें, लेकिन भारत सरकार व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।”               


'टाइगर 3' लिए 100 करोड़ की फीस

टाइगर 3’ के लिए 100 करोड़ की फीस लेंगे सलमान।


मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3′ के लिए 100 करोड़ की फीस ले सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी।
कहा जा रहा है कि टाइगर सीरीज की फिल्म ‘टाइगर 3’ बंपर बजट में बनेगी, जिसके बाद ये बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ की प्रोडक्शन कॉस्ट 200 से 225 करोड़ रुपए तक होने जा रही है जो आज तक किसी हिन्दी फिल्म के लिए सबसे बड़ी प्रोडक्शन कॉस्ट है। ‘टाइगर 3’ की फीस के रूप में सलमान खान को 100 करोड़ रुपए मिलेंगे और इसके अलावा वह फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदार होंगे।             


एसपी-इंस्पेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज

यूपी में अपराध चरम पर, एसपी और थाना इंचार्ज पर दर्ज हुआ -हत्या की साजिश का केस।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश महोबा जिले से ससपेंड किये गए एसपी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबारू उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ससपेंड किये गये एस पी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने 5 सितंबर को अपना एक वीडियो वायरल कर महोबा के एस पी मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था। कि उनके दबाव में वो उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस दे रहे थे। लेकिन काम मंदा होने की वजह से उन्होंने एसपी से हर महीने 6 लाख रुपये देने में मजबूरी जताई तो उन्होंने उन्हें जान से मरवा देने की धमकी दी है।             


जेईई का परिणाम जारी, रजिस्ट्रेशन प्रकिया

जेईई मेन का परिणाम जारी होते ही शुरू हुई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


लखनऊ। जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। वहीं जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
17 सितंबर तक जमा होगी फीस
वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस के जरिए देशभर में 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले होंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली कर रहा है।
21 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
जेईई एडवांस के लिए 21 सितंबर को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी अपने-अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन में 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल
जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी इस बार 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने इसकी जानकारी दी। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। इस बाबत जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि डालना होगा। सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं। वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। बता दें इस बार की जेईई मेन परीक्षा तमाम विरोधों और परेशानियों के बाद सितंबर की एक तारीख से शुरू हुई थी और 06 सितंबर तक चली थी।             


जनपद को सैनिटाइज करने का अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में चल रहा है सैनिटाइजेशन अभियान, लगातार विभिन्न स्थानों को किया जा रहा है सेनेटाईज


मुजफ्फरनगर। अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 12 सितंबर को मोहल्ला आनंदपुरी,एसबीआई कॉलोनी, आर्य समाज रोड, गांधीनगर, मोहल्ला रामपुरी, मोहल्ला नुमाइश कैंप एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।                                   


हापुड़ः जनपद में मिले 29 कोरोना मरीज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जनपद में आएं 29 कोरोना मरीज


हापुड़। जनपद में आज किशनगंज सहित 29 कोरोना मरीज आएं हैं। सभी को आईसोलेट कर सैनाटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिलखुवा के किशन गंज में एक, छिपीवाड़ा में एक, पिलखुवा में दो, बाबूगढ़ में दो, गढ़ चोला में एक, मीरा रेत गढ़ में एक, चमरी हापुड़ में एक, उपैड़ा में दो, मोरपुरा मीनाक्षी रोड में एक, पन्नापुरी में एक व हापुड़ के भटियाना में एक, लुकराड़ा में एक, बदौड़ा सिहानी में एक, ढाहना में एक, पन्नापुरी में एक, कोटला मेवतियान में दो, धौलाना के ग्राम धौलाना में एक, दौलतपुर ढीकरी में तीन, आजमपुर में एक, सपनावत में एक, सिम्भावली शुगर मिल के दो कर्मचारी व गढ़ के मुसाफिर खाना में एक कोरोना मरीज मिला हैं।                 


तेजतर्रार डीएसपी के सामने भी चुनौतियां

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ को मिले तेजतर्रार डिप्टी एसपी एसएन वैभव पांंडेय


हापुड़। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने 49 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। लंबे समय से हापुड़ सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे डिप्टी एसपी राजेश सिंह का भी इस लिस्ट में तबादला झांसी पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है।
अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी की कमान तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी सीओ सिटी इटावा रहे यूथ आईकॉन एसएन वैभव पांडे अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी के पद को संभालेंगे। आपको बता दें डीजीपी मुख्यालय से कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्य को लेकर 15 अगस्त 2020 को सिल्वर मेडल / प्रशस्ति पत्र से भी एस एन वैभव पांडे को सम्मानित किया जा चुका है।             


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव नियुक्त

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बार एसो. के सुनील अध्यक्ष व अशोक सचिव निर्वाचित हुए


हापुड़। बार एसोशिएशन के देर रात हुए चुनाव में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक गिरी सचिव निर्वाचित किए गए। जिससे वकीलों ने उन्हें बंधाई दी। शुक्रवार देर रात संपन्न हुए हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल (403) व दूसरे नं. पर सुशील कुमार(328) ,उपाध्यक्ष पद पर अनाम सिंह(457),दूसरे नं. पर विनोद कुमार(269) ,सचिव पद पर अशोक गिरी(407) दूसरे नं. खालिद(329),सहसचिव (प्रकाशन) संजीव कुमार(349) दूसरे पर श्रीराम(354),सहसचिव प्रशासन पर अनुराग(300) दूसरे पर रविकुमार (414) व कोषाध्यक्ष भूषण(269) व विनीता(460) रहे।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...