बुधवार, 9 सितंबर 2020

सेक्स रैकेटः युवक-युवतियां किए गिरफ्तार

अतीश त्रिवेदी


लखीमपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट की संचालिका सहित 5 युवती व 5 युवक हुए गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। मंगलवार को शाम 8:00 बजे कोतवाली लखीमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए युवक युवतियों को धर दबोचा एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में एक सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में कुछ लोगों द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिससे मोहल्ले वाले भी बहुत परेशान हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला थाना इंचार्ज सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया मौके पर पहुंची पुलिस को देख सेक्स रैकेट चला रहे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी में पांच युवक आपत्तिजनक हालत में सेक्स रैकेट में पकड़े गए युवतियों के पुलिस को देखते ही चेहरे का रंग उड़ गया माफी मांगने लगे पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी इसमें पांच युवक व पांच युवतियों के गिरफ्तारी की गई। कानूनी कार्यवाही की गई। भविष्य में ऐसे लोगों पर कार्यवाही होती रहेगी इस सेक्स रैकेट की एक महिला संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया।               


मासूम के साथ छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

अतीश त्रिवेदी


पांच वर्षीय वालिका के साथ छेडखानी के बाद आरोपी गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। जनपद के गोला तहसील के अंतर्गत थाना मैलानी क्षेत्र के एक गांव मे ही कल एक व्यक्ति द्वारा पांच वर्षीय वालिका को बहलाफुसला कर अपने घर ले जाने व छेडखानी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडित वालिका के पिता द्वारा कोतवाली मैलानी मे दी गयी तहरीर मे अबगत कराया गया है कि गांव के ही निवासी मोनू पुत्र राम विलास उनकी नावालिग पुत्री को विल्ली के बच्चे दिखाने का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां पर वालिका के साथ छेडखानी की कुछ देर होने पर जव वालिका की मां ने वालिका को घर ले जाना चाहा तो और बच्चो से मिली जानकारी के आधार पर वह सीधे मोनू के पास पहुंच गयी जहां मोनू वालिका के साथ छेडखानी कर रहा था। इसके बाद वालिका के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मैलानी कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला तत्काल अपने साथ पुलिस वल को लेकर मौके पर पहुंचे और पीडिता के पिता द्वारा दी गयी। सूचना के आधार पर तत्काल आरोपी सोनू  को हिरासत मे लेकर वालिका को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया जहां पर मेडिकल कराया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट मे पीडित वालिका के वदन पर न कोई चोट का निशान मिला है न रेप की ही पुष्टि हुयी है।
पीडित वालिका के  पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 278/2020 , ips की धारा 354 व पाक्सो एक्ट की धारा 7 8 छेडखानी व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोनू को जेल भेज दिया है।               


विश्वकर्मा पूजा की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

अतीश त्रिवेदी


विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग


लखीमपुर खीरी। विश्कर्मा समाज के लोगो ने राज्यपाल को लिखा पत्र, डीएम खीरी को सौपा ज्ञापन जिसमे 17 सितंबर को प्रति वर्ष पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के सभी लोग लोहा लकड़ी के काम करने वाले सभी दुकानदारों कारीगर सरकारी कार्यालयों इन इन इन उद्योगों एवं तकनीकी संस्थानों में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं दोहे लकड़ी के कार्य से संबंधित सभी लोग अपना कार्य बंद करके धूमधाम केवल भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती करने वाला कीड़ा निकालने का कार्यक्रम में समाज पार्टी की सरकार द्वारा घोषित किया जा चुका है। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आदर करते हुए भगवान को विश्वकर्मा भगवान 17 सितंबर को अवकाश घोषित करने के सम्बंध में लिखा गया है। 
भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग अखिल भारतीय विश्वकर्मा सरकार महासभा के प्रदेश महासचिव संतोष शर्मा ने की है।उन्होंने इसको लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा है। के विश्वकर्मा समाज के सभी लोग 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाते हैं। पूर्व में सपा सरकार ने 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।                


'लोनी' विधायक को गोली मारने की धमकी

क्या हिंदूवादी नीतियों पर चलने का परिणाम भुगत रहे हैं विधायक नंदकिशोर गुर्जर


क्यों लगातार आ रही है देश और विदेश से जान से मारने की धमकियां


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश विधानसभा में हिंदू वादी नीतियों व अपने उभरते हुए नाम के चलते लोनी विधायक नंदकिशोर  हमेशा सेे हिंदूवादी छवि के कारण, उनकी जान को खतरा बना रहता है। कोई भी कारण और कोई भी वजह रही हो, लोनी विधायक को कोई भी विदेशी जान से मारने की धमकी देने का दुस्सास ना करें। हमारे परिवारिक और राजनीतिक संबंधों के अलावा हम सब भारतीय हैं। कोई भी किसी भारतीय के खिलाफ यदि शत्रुता रखता है तो हम सबका शत्रु है। हालांकि यह जिला गाजियाबाद है यहां कोई पतला नहीं मूूतता है।


जिसके कारण वह कहीं ना कहीं विदेशी ताकतों वह देश में छुपे हुए गद्दारों की नजरों में बने रहते हैं। जिसके चलते पहले भी कई बार देश और विदेश से धमकी आ चुकी है। अभी हाल ही में आपको बता दें कि 6 सितंबर को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फिर एक बार जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कोतवाली लोनी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है। फोन पर धमकी देने वाले युवक ने अपने आप को लखनऊ का रहने वाला बताया है। जबकि अन्य कई इंटरनेशनल कॉल हैं। जिनके नंबर पुलिस अधिकारियों को दे दिए गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर और धमकी देने वाले युवक के बीच की हॉट टाॅक सुनी जा सकती है।


प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में सिंभावली स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों का कहना अपने प्रेमी की मौत का सदमा किशोरी की मौत का कारण बना जिसकी 1 दिन पहले मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार के लिए बृजघाट गंगा पर ले लेकर जा रहे थे। प्रेमी की मौत दवाई का साइड इफेक्ट हो जाने के कारण बताई जा रही है, जबकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती के द्वारा सिंभावली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची युवती का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाली लड़की की आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जाएगी।                


हादसे में घायल ने तोड़ा दम, मचा कोहराम

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला-प्रभारी हापुड़)
हापुड़। गढमुक्तेश्वर/बहादुरगढ़/बृजघाट…..स्कूटर पर जा रहे रविंद्र व साथी को पसबाड़ा के निकट तेजी से आ रही बाईक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल की एक सप्ताह बाद हुई मौत घर मे मचा कोहराम।


दिनांक 30.8 2020 को ग्राम पुष्पावती पूँठ को गमी(मौत) मे शामिल होने स्कूटर पर जा रहे चाचा रविंद्र व भतीजे को तेजी से आ रही बाईक सवार पालू पुत्र जुगला निवासी नवादा खुर्द बहादुरगढ़ व अनूप गूर्जर पुत्र रामपाल गूर्जर आलमनगर बहादुरगढ़ जो शराब के नशे मे थे ने मारी टक्कर दोनो गंभीर रूप से घायल किया मेरठ के लिए रैफर किया। आज दिनांक 8 .9. 2020 को घायल रविंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। बहादुरगढ थाना प्रभारी ने 30.8.2020 को घायल के भाई मुकेश के द्वारा दी गई। तहरीर पर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और थाना प्रभारी नीरज कुमार ने परिजनों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ब्रजघाट में मृतक रविंद्र के घर पर परिवार में कोहराम मचा हुआ।


वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


सिंभावली क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह की सक्रियता के चलते पुलिस हुई अलर्ट


वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार


गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह पशु चोर गिरोह की सक्रियता के चलते सिंभावली पुलिस हुई। अलर्ट एसपी संजीव सुमन की हापुड़ पुलिस के तेज तर्रार सिंभावलीे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को बाइक सहित गिरफतार कर पूछताछ जारी पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार सदस्यों ने अपने नाम लोकेश पुत्र राजेंद्र वरुण पुत्र भूरे अनु पुत्र जगत सिंह मनोज पुत्र लीलाधर धीरज पुत्र भोले निवासी गण बंगाली थाना सिंभावली बताए हैं।
सूत्रों के अनुसार मनोज पुत्र लीलाधर पहले सिंभावली में बाईक मिस्त्री का कार्य करता था। लेकिन अब यह कुचेसर चोपला पर बाइक ठीक करने की दुकान करता है जो इस गिरोह का सरगना भी बताया जा रहा है। वही इनकी निशानदेही पर बहुत बड़ा खुलासा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। और पुलिस को इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। और क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस का क्षेत्र में पशु चोर गिरोह के द्वारा की गई चोरियों का भी खुलासा करने के प्रयास जारी हैं।                 


कुख्यात अपराधी के 6 मददगार गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
कुख्यात आशु के 6 मददगार गिरफ्तार


हापुड़। कुख्यात आशु जाट के मददगारों की कुंडली खगांलते हुए धौलाना पुलिस ने आशु के एक महिला सहित 6 मददगारों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि आशु को छुपाने व आर्थिक रुप से मदद करनें के 6 आरोपियों प्रिस, शैंकी, राजवीर, राजेन्द्र, चंटीपाल और पिंकी को गिरफ्तार कर लिया।                 


आज़म के रिजॉर्ट गिराने पर स्थगन आदेश

आजम खान का रिजॉर्ट गिराने पर स्थगनादेश


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के एक रिजॉर्ट को गिराने के 27 अगस्त, 2020 के आदेश के खिलाफ अपील पर निर्णय आने तक इस कार्रवाई पर मंगलवार को रोक लगा दी।
ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ डॉक्टर तजीन फातिमा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एसके गुप्ता और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ ने यह आदेश पारित किया।
सरकारी वकील ने अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि याचिकाकर्ता के पास उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन एवं विकास कानून की धारा 27 (2) के तहत अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील का विकल्प है, लेकिन उसने इस विकल्प का लाभ उठाने के बजाय यहां रिट याचिका दाखिल की जो इस अदालत के समक्ष विचार करने योग्य नहीं है।
हालांकि याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि आज से दो सप्ताह के भीतर यह अपील दायर की जाएगी। इस पर अदालत ने कहा कि चूंकि ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ याचिकाकर्ता के पास अपील का वैकल्पिक विधिक उपचार है, वह इस (अदालत के) आदेश की एक प्रमाणित प्रति के साथ ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ आज से दो सप्ताह के भीतर अपील दायर कर सकता है।
अदालत ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर इस तरह की अपील दायर की जाती है तो संबद्ध अपीलीय अधिकारी अपील दायर किए जाने की तिथि से चार सप्ताह के भीतर इस पर कानून के मुताबिक निर्णय करेंगे।
इस तरह से, चार सप्ताह के लिए या अपील के निस्तारण तक जो भी पहले हो, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई बलपूर्वक उपाय नहीं किए जाएंगे।                   


सेरेना का संघर्ष, सोफिया का सफर समाप्त

सेरेना विलियम्स ने किया संघर्ष, सोफिया का सफर समाप्त।न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद दो सप्ताह पहले उन्हें हराने वाली मारिया सकारी के खिलाफ तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
खाली पड़े आर्थर ऐस स्टेडियम में तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने खुद ही अपना उत्साह बढ़ाया और यूनान की 15वीं वरीय सकारी को 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराने में सफल रही। सकारी ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सेरेना को पराजित किया था।
सेरेना ने मैच के दौरान जोर जोर से बोलकर खुद का हौसला बढ़ाती रही।
उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दर्शक हों या नहीं मैं काफी बोलती हूं। मैं बेहद जुनूनी हूं। यह मेरा काम है। मैं इस तरह से खुद का हौसला बढ़ाती हूं। मैं कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक देती हूं। ’’
इस महीने के आखिर में 39 वर्ष की होने वाली सेरेना सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बुल्गारिया की गैरवरीयता प्राप्त स्वेताना पिरिनकोवा से भिड़ेगी। बच्चे के जन्म के कारण तीन साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाली 32 वर्षीय पिरिनकोवा ने एलिज कोर्नेट पर 6-4, 7-6 (5), 6-3 से जीत दर्ज की।
अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन हालांकि चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी। बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस तरह से केनिन का लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। केनिन ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था।
मर्टेन्स का सामना गैरवरीय विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की 20वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हराया। अजारेंका की यह लगातार नौवीं जीत है। उन्होंने इससे पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में खिताब जीता था जो न्यूयार्क में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेला गया था।                 


ब्लूलाइन, पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल

171 दिन बाद फिर बहाल हुई ब्लूलाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं।


पालूराम


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की 3/4 ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट कर कहा, ब्लूलाइन तथा पिंकलाइन की सेवा आज शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मेट्रो पटरी पर आएगी और आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, दोनों पर मेट्रो की सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी समय सारिणी के अनुसार येलोलाइन तथा रैपिडलाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण एहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सीमित सेवाएं सात सितंबर को बहाल की गयी।                  


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...