मंगलवार, 8 सितंबर 2020

अधिवक्ता भूपाल के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी ने वरिष्ट अधिवक्ता भूपाल सिह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने एक वर्चुवल संवाद आयोजित कर अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी के निधन को सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।
वर्चुअल संवाद की अध्यक्षता करते हुए एड. जगत रौतेला मे अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन से सामाजिक क्षेत्र की क्षति हुई है। जो अपूरणीय है। वाहिनी के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्व. भूपाल सिंह नेगी ने वाहनी के नेतृत्व में चले वन बचाओ तथा नशा नहीं रोजगार दो जैसे प्रमुख आंदोलनों में अपनी भूमिका निभाई और वे छात्र जीवन से ही उत्तराखण्ड के जन सरोकारों से जुड़े रहे। इस संवाद में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, अजय मित्र बिष्ट, जयमित्र, हरीश मेहता, हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल, सुशीला धपोला, शमशेर जंग गुरूंग, कुणाल तिवारी आदि ने विचार रखे। अंत में ​शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।               


प्रशासन से भूमि का प्रस्ताव मांगा गया

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से ऊन में राजकीय महाविद्यालय के लिए जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव मांगा गया था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने मंगलवार को गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ऊन में राजकीय महाविद्यालय बनवाने की घोषणा की थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्र सून राय ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। इस संबंध में मंगलवार को उप जिलाधिकारी मणि अरोरा, तहसीलदार राजकुमार भारती ने गागौर रोड पर नवीन प्रति की भूमि का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों की जांच की। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय ढाई एकड़ भूमि का प्रस्ताव मांगा गया है। गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण किया गया है। अभिलेखों की जांच के बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा।                  


प्रत्याशी ने विद्यालय में किया जनसंपर्क

भानु प्रताप उपाध्याय


प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के प्रत्याशी ने जिले के विद्यालयो में किया जनसंपर्क


ऊन। प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी रजनीश चौहान ने प्रदेश सचिव हरविंदर सिंह के साथ जनपद शामली के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों को एसोसिएशन की सदस्यता दिलाई और आगामी विधान परिषद चुनाव में श्री रजनीश चौहान जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
 कन्या कल्याण गुरुकुल शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज भैंसवाल के प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला देवी जनता आदर्श इंटर कॉलेज मलेंडी के प्रधानाचार्य श्री निर्भय सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज केराना के प्रधानाचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर केराना के प्रधानाचार्य श्री सुखपाल शर्मा ने अपने अपने समस्त स्टाफ की तरफ से एसोसिएशन को मजबूत बनाने एवं एक-एक वोट चुनकर श्री रजनीश चौहान को ब्लॉक कर जिताने का भरोसा दिलाया।
 श्री हरविंदर सिंह ने कहा कि लगन इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बल पर असंभव लगने वाली कामना भी आसानी से पूर्ण हो जाती है इस प्रकार सर्व गुण संपन्न श्री रजनीश चौहान जी की जीत पक्की है इसी क्रम में श्री शिवकुमार ने कहा कि जात पात को भूलकर सभी एकजुट होकर श्री रजनीश चौहान जी के साथ खड़े होने का समय आ गया है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूपेंद्र सिंह लाल चंद्र वर्मा मोकम सिंह रामनाथ एवं श्रीमती कुमुद देवी सहित प्रत्येक विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।               


तूल पकड़ता जा रहा 'सड़क' का मामला

भानु प्रताप उपाध्याय


गढीपुख्ता। गढीपुख्ता से थानाभवन तक किए जा रहे सडक निर्माण का मामला तूल पकडता जा रहा है। गढीपुख्ता के समाजसेवी ने सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर अब मंडलायुक्त से शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कस्बेवासी धरने पर बैठ जाएंगे। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गढीपुख्ता द्वारा इन दिनों गढीपुख्ता से थानाभवन जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग सडक का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे के समाजसेवी रण कुमार व अन्य कस्बेवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा इंटरलाकिंग सडक के निर्माण में डस्ट के बजाय मिट्टी डलवाई जा रही है जिससे सडक एक-दो बारिश में बिल्कुल खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उन्होंने इस मामले में एसडीएम ऊन व नगर पंचायत ईओ से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और सडक का निर्माण जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो वे कस्बेवासियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने मंडलायुक्त से सडक निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बिजेन्द्र, रामपाल, अनिल धनकर, विजयपाल आदि भी मौजूद थे।               


आश्रम ने किया ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश

नई दिल्ली। बाबाओं को किस तरह हमारे देश में भगवान का दर्जा दिया जाता है, इस सीरीज में दिखाया गया है,ढोंगी बाबाओं के द्वारा कैसे लड़कियों और औरतों के साथ होने वाले अत्याचार से लेकर उनकी रहस्यमयी दुनिया को भी उजागर किया जाएगा।


ये कहानी  फेक गॉड मैन के साथ-साथ आम-आदमी की कहानी है। ये दिखाती है कि कैसे एक आम आदमी ऐसे  फरेबी शख्स पर भरोसा कर लेता है, जो सच में भरोसे के लायक नहीं होता। हमारे यहाँ  जैसे गांव में लोग नीम हकीमों पर भरोसा करते हैं ये जानते हुए भी कि वो डॉक्टर नहीं हैं. क्योंकि 4 दवाईयों का नाम जानने की वजह से उनके पास लोगों की भीड़ खड़ी हो जाती है। उसी तरह से ये फेक  गॉड मैन हैं, जो कपड़े पहनकर बाबा बन जाते है। जब उनमें कुछ लोग विश्वास करना शुरू करते हैं, तो पूरी दुनिया उनको फॉलो करने लगती है। हमारे देश में धार्मिक गुरुओं जैसे रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, जिन्होंने अपना जीवन सत्य और ज्ञान की खोज में लगाया, हम उनका सम्मान करते हैं, हम उनकी पूजा करते हैं। लेकिन इनके चोले का सहारा लेकर बहुत सारे ठग भी हुए हैं,  जो दुनिया को लूटने के सिवाय कुछ नहीं करते। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आये है। निराला को एक बड़े बाबा के रूप में दिखाया गया है, जिसका बड़ा साम्राज्य है, बड़े-बड़े नेता उसके आगे-पीछे घूमते हैं। वास्तव में ये वेब सीरीज देश के धर्मगुरुओं पर आधारित हैं हमारे देश में बाबाओं की मायावी दुनिया हमेशा से रहस्यों से भरी रही है। कई धर्मगुरु और बाबाओं के लाखों करोड़ों अनुयायी रहे हैं, बड़ी-बड़ी हस्तियां और देश भर के अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोग उनके सामने नतमस्तक होते रहें हैं। लेकिन कई बार ऐसे उदाहरण भी सामने आए जब उन धर्मगुरुओं की काली दुनिया का सच लोगों के सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिश्त हैं, आसाराम, गुरमीत राम रहीम सिंह, नित्यानंद स्वामी और रामपाल जैसे लोग हैं, जो रेप जैसे जघन्य अपराध के आरोप में आज जेल की हवा खा रहे हैं।         


अयोध्याः 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति ने नामजद प्रेमी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया


अयोध्या। अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति ने नामजद प्रेमी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ मवई आरके राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। प्रेमी के घर पर पुलिस ने दबिश दी है, लेकिन अभी तक प्रेमिका और महिला का कहीं कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।               


कुख्यात पिस्टल लूटकर फरार, अरेस्ट किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
कुख्यात बदमाश आशु जाट ने पुलिसकर्मी की पिस्टल लूटकर हुआ फरार, गिरफ्तार


हापुड़। मुम्बई से कार द्वारा हापुड़ ला रहे कुख्यात व ढ़ाई लाख के ईनामी बदमाश ने पेशाब करनें के बहानें एक सिपाही की पिस्टल छीनकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।एसपी मंगलवार 12 बजे मामलों का करेंगे खुलासा। मुम्बई से हापुड़ कार द्वारा लाएं जा रहे कुख्यात बदमाश आशु जाट को सोमवार देर रात निजामपुर कट पर पेशाब के बहानें गाड़ी से उतरा और मौका देखकर सिपाही अंकुर धामा की पिस्टल लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने थोड़ी दूर पहुंचकर ही आशु को गिरफ्तार कर थानें ले आई। मंगलवार को एसपी संजीव सुमन प्रेस वार्ता कर मामलों का खुलासा करेंगे। 2019 में धौलाना तहसील के दो भाजपा नेताओं पन्ना प्रमुख चन्द्रमोहन व म़डल महामंत्री शर्मा की हत्या के आरोपी आशु जाट को लेकर हापुड़ पुलिस सोमवार देर रात हापुड़ पहुंचने की सम्भावना हैं। मुम्बई की अपराध शाखा ने मिर्ची गैंगलीडर व ढ़ाई लाख के ईनामी आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया था। मिर्ची गैंगलीडर आशु को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे पूछताक्ष करेंगी, जिसमें भाजपा नेताओं की हत्या सहित कई बड़े खुलासा होने की उम्मीद हैं।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मिर्ची गैंग के लीडर आशु जाट पर हापुड़ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में 60 से भी अधिकहत्या, लूट, डकैती, धोखाधड़ी व अन्य मामलों में मुकदमें दर्ज है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आशु को रिमांड पर लेकर पूछताक्ष की जायेगी।


पूर्व 'विधायक' के घर पर बदमाशों का दावा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
पूर्व विधायक के घर पर बदमाशों ने बोला धावा, तोड़फोड़


हापुड़। शहर की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में पूर्व विधायक गजराज सिंह के आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने हमला बोला। बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की और बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में रखा बैग लूट कर ले गए। बदमाशों ने घर के बरामदे में रखे मुढ़े भी इधर उधर फेंके।जानकारी के अनुसार हापुड़ सदर के पूर्व विधायक गजराज सिंह के श्रीनगर स्थित आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। लूट में नाकाम रहनें पर बदमाशों ने गाड़ी के शीशे व अन्य सामान तोड़फोड़ दिया और गाड़ी में रखा बैंग उठा ले गए।


शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि पुलिस को जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और साथ ही पूर्व विधायक गजराज सिंह की सुरक्षा भी बढ़ानी चाहिए। अभिषेक गोयल ने बताया कि कुछ रोज़ पहले उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के भी शीशे रात में चोर उतार कर ले गए थे। उससे पहले पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी की घर के बाहर खड़ी गाड़ी के 2 टायर चोर उतार कर ले गए थे, जो सीसीटीवी में भी कैद हुए थे। लेकिन अबतक उनका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई।               


हाफिजपुर थाना इंचार्ज को मिली सफलता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कप्तान संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हाफिजपुर थाना इंचार्ज को मिली सफलता।


हापुड़। गश्त के दौरान थाना हाफिजपुर पुलिस को मिली सफलता काफी समय से फरार चल रहे फुरकान पुत्र इंतजार निवासी बड़ौदा सिहानी को 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह की पुलिस टीम अपराधियों पर लगातार पकड़ बनाने में हो रही कामयाब वांछित चल रहे अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।                 


तस्करी के मामले में अभिनेत्री गिरफ्तार

बेंगलुरु। मादक पदार्थों की तस्करी मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री संजना गलरानी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने संजना के घर पर इस सिलसिले में छापा मारा था और उन्हें गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चल रही जांच के मामले में अपराध शाखा ने संजना के घर पर छापा मारा था। इस सिलसिले में पुलिस पहले ही अभिनेत्री रागिनी को गिरफ्तार कर चुकी है और वह पुलिस हिरासत में हैं।


सूत्रों ने बताया के छापे के दौरान अपराध शाखा के अधिकारियों को संजना के घर से मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। अपराध शाखा की पुलिस उनके करीबी उद्योगपति राहुल काे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।               


जनपद में 21 से शुरू होगी 'विमान सेवा'

जगदलपुर। जिले के स्थानीय विमानतल का नाम बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के नाम पर नामकरण करने के बाद हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा अलायन्स एयर ने किया है। कंपनी के अनुसार 21 सितंबर को यहां से एटीआर विमान उड़ान भरेगा। 29 अगस्त को बस्तर के इससे पहले 05 अगस्त उड़ान की तिथि तय हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 29 जुलाई को तारीख आगे बढ़ाते हुए सेवा अनिश्चित काल के लिए रद्द करने की घोषणा की थी। अग्रवाल हॉलीडेज के संचालक शैलेश अग्रवाल ने बताया कि एवियेशन कंपनी से लगातार फोन आ रहें है, पर दो बार बुकिंग की गई टिकटे रदद् करना पड़ा इससे ना केवल ग्राहक का नुकसान हुआ बल्कि एजेंट का नाम भी खराब होता है। उन्होंने कहा की जब तक एवियेशन कंपनी की उड़ानें निरंतर जारी नहीं रहेगी यहां से कोई बुकिंग नहीं की जायेगी।


उल्लेखनिय है कि 14 जून 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत बस्तर को राज्य की राजधानी रायपुर और पड़ोसी प्रांत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से जोड़कर सौगात दी थी, लेकिन एयर ओडिशा के अनियमित विमान संचालन की वजह से कुल 54 दिनों की उड़ान के बाद इस सेवा पर ब्रेक लग गया था। विमान सेवा संचालित कर रही कंपनी के ब्लैक लिस्ट हो जाने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए सिरे से कवायद करते हुए टूसी की बजाए 03 सी के लिए लाइसेंस का आवेदन किया, जिसके बाद डीजीसीए की टीम का एक के बाद एक कई प्रवास यहां हुआ। तकनीकी अड़चनों को दूर करने में लंबा वक्त लगा। 21 सितंबर से शुरू हो रही एयर एलायंस का विमान क्रमांक 91885 सुबह 09 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर 10:25 बजे जगदलपुर पहुंचेगा, जगदलपुर से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगा, इसके बाद विमान संख्या 91886 वापसी के लिए दोपहर 12:30 बजे रायपुर से रवाना होकर 01:35 बजे जगदलपुर पहुंचेगा और जगदलपुर से अपरान्ह 2:05 बजे रवाना होकर हैदराबाद शाम 3:40 बजे पंहुचेगा।             


बछड़े को बचाने में जुटे 5 लोगों की मौत

गोंडा। नगर के मोहल्ला महाराजगंज में एक पुराने कुएं में एक बछड़ा गिर गया। इसे बचाने के लिए कुएं में कूदे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक को बचाने के लिए एक-एक कर चार और लोग कूद गए। जिसमें पांचों लोगों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि लोगों ने बछड़े को जिंदा निकाल लिया।


कोतवाली नगर के महाराजगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को यह खबर मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोग भी भारी संख्या में जुट गए। जिला प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए।                 


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...