सोमवार, 7 सितंबर 2020

बिल्डर से परेशान रेजिडेंट पहुंचे कोतवाली

देविका स्काइपर्स के निवासी बिल्डर से परेशान, बिजली पानी बंद होने पर पहुँचें थाने।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद में राजनगर एसटेनशन की देविका स्काइपर्स के मेंटिनेंस स्टाफ लापता होने की वजह से सोसायटी की बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद हो गए। रविवार को गुस्साए निवासियों ने सिहानी गेट थाने में हंगामा किया और मेंटिनेंस विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोसायटी निवासी सुमित मल्होत्रा, पंकज त्यागी, चंद्रशेखर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने बताया कि सोसायटी के 18 सुरक्षाकर्मियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। शनिवार की सुबह सोसायटी के सुरक्षाकर्मी अनशन पर बैठे थे। रविवार को मेंटिनेंस के अधिकारियों को भी यहां से हटा लिया गया है। जाने से पहले मेंटिनेंस के कर्मचारी बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद कर गए।
सुमित मल्होत्रा ने बताया कि टावर-2 के सामने सीवर का पानी जमीन से निकल रहा है। जनरेटर पर धुएं की चिमनी नहीं लगी है। सोसायटी में आरडब्ल्यूए नहीं बनाई गई है। एडवांस में मेंटिनेंस चार्ज दिया जा रहा है। इसके बाद भी सोसायटी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। काफी दिन से सोसायटी में सफाई नहीं हो रही है। दो अज्ञात युवक सोसायटी में घूम रहे हैं।  बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर वह उन्हें धमकी देते हैं।
इस संबंध में मेंटिनेंस और बिल्डर कंपनी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनका नंबर बंद था। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।                


2.50 लाख करोड़ का भारी नुकसान

भारत के बैन से पबजी को हुआ 2.50 लाख करोड़ का भारी भरकम नुकसान ।


नई दिल्ली। भारत सरकार ने कई चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन कर दिया। जिसके चलते इन्हें बनाने और चलाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
बैन होने वाले एप्स में सबसे ज्यादा चर्चा पबजी मोबाइल गेम की ही हो रही है। दरअसल, चीनी कंपनी टेनसेंट पबजी मोबाइल का स्वामित्व रखती है और इसकी सेहत पर पबजी के भारत में बैन होने से तगड़ा असर पड़ा है। भारत में पबजी की रेवेन्यू हिस्सेदारी पांच फीसदी से भी कम है लेकिन पबजी पर प्रतिबंध लगाने से कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। अब कंपनी को इससे उबरने का रास्ता नहीं सूझ रहा है।
गौरतलब है कि भारत में पबजी के बैन होने से टेनसेंट का बाजार पूंजीकरण लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। जो इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले कंपनी को तब झटका लगा था जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके एप वीचैट पर प्रतिबंध लगाया था। उस दौरान कंपनी को 4.81 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पबजी के 2020 तक भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स थे। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के 24 फीसदी यूजर्स हैं, वहीं चीन में 16 फीसदी है जबकि अमेरिका में यूजर्स का आंकड़ा 6.4 फीसदी है।                 


दिल्ली की युवती से वृंदावन में गैंगरेप

लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली की युवती से वृंदावन में गैंगरेप।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा तीन नाम और दो-तीन ...
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा तीन नाम और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह शुक्रवार को लगभग 10 बजे भरतपुर मोड़ पर हाईवे पर खड़ी थी। तभी कार में तीन युवक आए और उसे लिफ्ट देने के नाम पर वृंदावन ले आए। आरोप है कि कार में तीनों युवक उसे एक गेस्ट हाउस में ले गए। कुछ समय बाद, उसके दो-तीन साथी वहां आए। इन लोगों ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। बताया कि वे उसे सुबह गेस्ट हाउस में छोड़कर फरार हो गए। जब उसने आरोपी के जाने के बाद शोर मचाया तो स्टाफ और गेस्ट हाउस के लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में पीड़िता ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें ओमप्रकाश, रामेश्वर और मोनू शामिल हैं। पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीओ सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है।             


बस्ती में लगी आग, सैकड़ों झुग्गिया राख

कोलकाता में बस्ती में लगी आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख।


कोलकाता। कोलकाता के नरकेलदंगा कैनाल के पूर्वी सड़क इलाके में सोमवार को झुग्गी-झोपड़ियों की एक बस्ती में भयानक आग लग गई जिसमें करीब 100 झुग्गियां जल कर खाक हो गईं। घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पश्चिम बंगाल के फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग चगोलपट्टी क्षेत्र में एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग ने देखते देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि 25 झुग्गियां ही आग में जल कर खाक हुई हैं।             


एमपी में रेप के बाद हत्या, मिला शव

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 10 वर्षीय नाबालिग से रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला पलाश पंचायत के एक गांव का बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


शनिवार देर शाम एक नाबालिग अपने घर से किराना का सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी। परिजनों ने दुकानदार से भी उसके बारे में पूछा तो दुकानदार ने कहा वह काफी पहले ही समान लेकर निकल गई थी।           


लोनी में अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ

सरताज खान


गाजियाबाद/लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के 1 शातिर अवैध तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीला पाउडर बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिये है।जो 2 दिन पहले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।


एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पचायरा क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशा तश्करो की धरपकड़ हेतु गश्त/ चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने करीब साढ़े 9 बजे बदरपुर रोड नाले के पास से 1 शातिर तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम नशीला पाउडर एलप्राजोलम बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश पुत्र चमन सिंह निवासी पचायरा थाना ट्रोनिका सिटी बताया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर तश्कर है। जो नशीला पाउडर व अवैध शराब तस्करी कर घर का खर्च चलाता है तथा 2 दिन पहले अवैध शराब तस्करी के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसे जेल भेज दिया है।                 


मामूली विवाद में जान से मारने की धमकी दी

मोमीन


गाजियाबाद/लोनी। 3 दिन पहले हुए मामूली विवाद के बाद दबंगो के इस कदर हौसले बुलंद है कि जबरन घर मे घुसकर परिवार पर अवैध असलाह तानकर भय व्याप्त किया और मारपीट करते हुए माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित बाकर के अनुसार बीती रात वह घर मे सो रहे थे। करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के दरवाजे पर दस्तक हुई। उनके बेटे द्वारा दरवाजा खोलने पर 5 लोग जिनमें से 3 के हाथों में तमंचे थे जबरन घर मे घुस गये और उनके बेटे की कनपटी पर तमंचा सटाकर गन्दी गन्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब शोर सुनकर उसकी आंख खुली और वह बेटे को बचाने उठा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। गनीमत रही कि गृह स्वामी बाकर ने अपने बेटे को जबरदस्ती कमरे में बन्द कर कुंडी लगा दी।आरोप है कि उसके बाद दबंगो ने सो रहे अन्य बच्चों को लात मारी और 3 दिन पहले हुए विवाद में विपक्षियों से जल्दी माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी समय 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल र को सूचना दी और थाने जाकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष रिश्तेदार है ,जिनमे पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।                


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...