रविवार, 6 सितंबर 2020

गोवंश हत्या के संबंध में दल ने ज्ञापन दिया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


 जनपद के गांव बड़ौदा सिहानी में 2 दिन पहले हुई गोवंश की हत्या के मामले में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना हाफिजपुर में पहुंचकर दिया ज्ञापन


हापुड़। गोरक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश नागर और प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ के थाना हाफिजपुर पहुंचे 2 दिन पहले हुई। गांव बड़ोदरा सिहानी मैं गोकशी को लेकर ज्ञापन दिया। वही गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गौ तस्करों पर रासुका लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया 2 दिन पहले सूचना मिली कि बड़ौदा सियानी के जंगल में गाय काटी गई है। जिसमें गोकशी करने वालों ने सपनावत नंगला के एक पूजनीय गोवंश को भी काट दिया। जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त हो रहा है। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सपनावत नंगला में इकट्ठे हुए लोगों को समझाया और थाना पहुंचकर लिखित में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बड़ोदरा सिहानी समेत गोकशी करने बालों पर सरकार के आदेश अनुसार रासुका की कार्रवाई की मांग की है गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज ने कहा किसी भी कीमत पर गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर उनके साथ ललित गुर्जर ईश्वर सिंह अजय ठाकुर रमेश सिंह मोनू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।


पशु चोरों के सामने पुलिस हुई नतमस्तक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली पुलिस फेल- पशु चोरों का नहीं कर पाई खुलासा जिसमें बीती रात्रि पशु चोरों ने फिर बोला धावा- नहीं है पशु चोरों को सिंभावली पुलिस का डर


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही पशु चोरों की घटना, जहां पर पुलिस पहले ही फेल हो चुकी है। एक भी खुलासा नहीं करने के कारण पशु चोरों का, घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पशु चोरों की, वहीं पर सिंभावली पुलिस खुलासा करने से बैठिए कोसों दूर पीछे, आखिर क्यों, जहां पर 1 महीने में पशु चोरों के गिरोह क्षेत्र में पूर्ण रूप से जहां चाहे वही से ही पशु चोरी कर दे रहे हैं।घटनाओं को अंजाम, जहां पर गहरा गया किसानों के द्वारा थाने को भी दी गई चेतावनी, मगर सिंभावली पुलिस पर कोई असर नहीं, सिंभावली क्षेत्र में पशु चोरों की बल्ले-बल्ले, जहां पर चोरों ने क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया है, जहां पर माधोपुर रविन्द्र, रिजवान,वैट, सुनील,दरियापुर हरोड़ा से एक -पशु खुलडलिया से , एक पशु वहीं बीती रात्रि पृथ्वी सिंह निवासी फरीदपुर सिंभावली के यहां से जहां पर एक पशु की चोरी करते होगे पशु चोरों ने फिर भी चेतावनी सिंभावली पुलिस को, आखिर क्यों नहीं कर पा रही सिंभावली पुलिस इस मामले का खुलासा जहां पर क्षेत्र की जनता ने है। इस सारे मामले को देखते हुए डर तरह-तरह की चल रही है। क्षेत्र में चर्चाएं, उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और उबाल है, अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्दी कर पाती है इन सारे मामलों का खुलासा या यूं ही पीड़ित करते रहेंगे चक्कर दर-दर के।                   


अवैध शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात्रि पकड़ी अवैध शराब चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। पुलिस अधीक्षक के बीती रात्रि जहां पर हापुड़ नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वाले 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। अरुणाचल प्रदेश मार्का दारु कि बरामद, जहां पर हापुड़ नगर पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया कि अभियुक्त हरीश हापुड़, बबलू पेंटर, शिवम , बिट्टू सैनी निवासी किलौडा थाना भोजपुर गाजियाबाद, चारों अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।                 


हमले में 8 तालिबानी आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में आठ तालिबानी आतंकी मारे गए।


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के चारबोलक जिले में सेना के लड़ाकू विमानों ने तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी जिले के साब्जीकर क्षेत्र में एकत्र होकर सुरक्षा चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
लेकिन पहले से तैयार सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर हवाई हमले कर दिए जिसमें आठ आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए और बाकी भाग खड़े हुए। यह हमला शनिवार को हुआ था। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की ओर से किया गया यह दूसरा हवाई हमला है।
इससे पहले शुक्रवार को फारयाब प्रांत के कायसर जिले में तालिबान के ठिकाने पर हुए हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे और उसका एक अहम नियंत्रण केंद्र नष्ट हो गया था।               


दिल्ली में डेंगू के खिलाफ बेहतर अभियान

दिल्ली में डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ का अभियान शुरू।


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ”10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” महा अभियान की शुरूआत की। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और कई विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने भी अपने निवास पर इकट्ठा हुए पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महा अभियान की शुरूआत की।                  


पहलवान को होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा

पहलवान दीपक पुनिया को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया।


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पुनिया को सेहत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दीपक के अलावा नवीन और कृष्णा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
पुरुष पहलवानों का शिविर हरियाणा के सोनीपत में एक सितम्बर से शुरू हुआ था और ये तीनों पहलवान इस शिविर का हिस्सा थे। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शिविर में पहुंचे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट किया गया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट कर बताया कि दीपक की हालत में अब सुधार हुआ है और वह लक्षणरहित हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। साई ने कहा कि दीपक को घर में क्वारंटाइन में रखने की सलाह को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने मंजूरी दे दी है।                 


ताहिर के रिमांड को लेकर कोर्ट का फैसला

ताहिर की हिरासत रिमांड बढ़ाने को लेकर ईडी की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।


नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उसने उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की हिरासत रिमांड बढ़ाने की मांग की है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने ईडी की रिमांड अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब 7 सितंबर को इस पर फैसला होने की संभावना है। ईडी ने ताहिर हुसैन की और नौ दिनों की हिरासत की मांग की है। ईडी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुसैन को पेश किया और कहा कि कई औपचारिकताओं और हुसैन के मेडिकल परीक्षण के कारण 29 अगस्त के बजाय 31 अगस्त को उसे उनकी कस्टडी मिली।
इस बीच, हुसैन की ओर से पेश वकील केके मनन ने इस संबंध में विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए ईडी की रिमांड अर्जी का कड़ा विरोध किया। ईडी की ओर से पेश वकीलों अमित महाजन और नवीन कुमार मट्टा ने कहा कि हुसैन ने कई कंपनियों के खातों से धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर करके आपराधिक साजिश किया है।
ईडी ने अपनी दलील में कहा, “जो पैसा मिला है वह आपराधिक तरीके से अर्जित है। जो तब विभिन्न अन्य अपराधों को करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। हमें उनसे और भी कई दस्तावेजों आदि के साथ पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की जरूरत है।” ईडी ने अपनी याचिका में कहा कि व्हाट्सएप चैट, फर्जी चालान और कई आपराधिक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे पहले अगस्त में, पूर्वी एमसीडी ने हुसैन को पार्षद पद से बर्खास्त कर दिया था।              


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...