शनिवार, 5 सितंबर 2020

गुरु शिक्षा और संस्कार का भंडार होता है

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गुरु दिवस पर अध्यापिका रश्मि वर्मा ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु का दर्जा बहुत बड़ा होता है।अगर गुरु सच्चे मन से अपने शिष्य को शिक्षा व संस्कार देता है। वहीं बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य बनते हैं। इसीलिए सनातन धर्म में भी गुरु का दर्जा बड़ा बताया गया है। उन्होंने कहा देश में कोरोना की महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है। फिर भी उनका प्रयास है की लॉकडाउन में बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए बच्चों के छोटे-छोटे व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू किया जिससे समस्त कक्षाओं के बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वीडियो कॉलिंग द्वारा बच्चों को कठिन विषय वस्तु को उनका समझाने का प्रयास रहता है।जिससे बच्चे बड़ी सरलता से  दिया गया कार्य उत्साह पूर्वक करते हैं तथा विषय वस्तु यादकर छोटी-छोटी वीडियो बनाकर भेजा जाता हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित भी नहीं होगी और उनका साल  भी बच जायेगा और  वे बच्चों को समय-समय पर क्राफ्ट कार्य, शिक्षण सहायक सामग्री का भी निर्माण कराती रहती हैं। बच्चों को ऑनलाइन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करा रही हूंँ जो बच्चे स्मार्टफोन न होने के कारण नहीं पढ़ पा रहे थे। उनके लिए उन्होंने गांव में विभिन्न स्थानों पर शिक्षण से संबंधित वॉल पेंटिंग व टीचर कॉर्नर बनवाया टीचर-कॉर्नर पर वे बच्चों के लिए पेपर शीट लगा देती हूं जिससे बच्चे पेपर शीट लेकर कार्य करते हैं। वॉल पेंटिंग द्वारा बच्चे खेलते खेलते पढ़ाई भी करते हैं। हमारे विद्यालय के 80% बच्चे ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उनके प्रयासों से गांव में जागरूकता आयी है। इससे अभिभावकों का रुझान सरकारी  स्कूलों की तरफ भी बढ़ा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की इस करोना महामारी के चलते  बच्चों का विशेष ध्यान रखें उन्हें बाजारों में लेकर ना जाएं भीड़ से बचाएं उन्हें बार-बार हैंड वॉश करना सिखाए और समय-समय पर उनका खानपान का विशेष ध्यान रखें।                 


उद्योग बढ़ेगा, स्वदेशी उत्पादन आगे बढ़ेगा

माननीय पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर जी को इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भारत का अध्यक्ष बनाया गया


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। माननीय पूर्व सांसद और एमएसएमई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण राजभर जी ने कहा कि भारत देश में उद्योगों के द्वारा स्वदेशी माल का उत्पादन होगा। जिससे देश के विभिन्न सेक्टर के कार्य एवं उद्योग करने की इच्छा रखने वाले युवाओं उद्यमियों और स्वरोजगार स्वावलंबन बनने का मौका देश के ऊर्जावान यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं एमएसएमई मंत्रालय के कर्मठ मंत्री और मेरे साथी माननीय नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत हो रहा है देश के विकास में एमएसएसई को विशाल भूमिका है और देश में व्याप्त बेरोजगारी को एमएसएमई के माध्यम से उद्योग लगाकर ही मुक्त करना सफल माध्यम है। मैं अपने कार्यालय में देश के प्रत्येक युवा एवं उधमी तक एम0एस0एम0ई की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर उद्योगों के माध्यम से रोजगार का सुगम मार्ग बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। माननीय सांसद जी को एम0एस0एम0ई अध्यक्ष भारत बनाए जाने पर निजी निवास लखनऊ पर अंकित शर्मा उपाध्यक्ष सुनील राजभर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव प्रसाद सिंह एवं अन्य समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।                 


पत्रकार और शिक्षकों का किया 'सम्मान'

संजीवनी कार्यालय पर शिक्षक एवं पत्रकारों का हुआ सम्मान


प्रयागराज। संजीवनी संस्था तिलक रोड बलवा घाट पंचमुखी महादेव के मंदिर के पास कार्यालय पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष जूही जयसवाल जी ने सोशल डिस्टेंस के तहत शिक्षकों एवं पत्रकारों को डायरी एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया।
पदाधिकारियों ने शिक्षकों के बीच शिक्षा का प्रचार प्रसार पढ़ो और पढ़ाओ का नारा देते हुए शिक्षकों एवं पत्रकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सर्वश्री मंजू गुप्ता, रेनू जयसवाल ,गुंजन निषाद, रावती यादव ,जयमाला जयसवाल ,पीयूष मारवाड़ी, गौरव मिश्रा एवं हर्षित केसरवानी आदि लोग मौजूद थे।             


एडीएम ने बांध पंपिंग का 'निरीक्षण' किया

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एम0पी0 सिंह शनिवार को बक्शी बांध पहुंचकर वहां पम्पिंग स्टेशन, स्लूज गेट, बांढ़ चैकी का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निकासी के लिए लगाये गये पम्पों को निरंतर क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा कि स्लूज गेट बंद है, किसी भी तरह से जल जमाव न होने पाये, इसके लिए सभी पम्पों को क्रियाशील रखा जाये।                 


52 पत्तों के साथ जुआरी किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता 52 तास के पत्तों सहित नगदी और फोन के साथ जुआरी गिरफ्तार।


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां किराये का मकान लेकर जुआ खेलने वाले गैंग का स्वाट टीम प्रथम ने पर्दाफाश किया है। इतना ही नहीं जुआरियों के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन के कब्जे से एक लाख ₹15000 रुपए की नगदी 5 एंड्राइड मोबाइल फोन 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार किये है। हापुड़ की स्वाट टीम प्रथम और नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


देहात में वायरस 'संक्रमण' अनियंत्रित हुआ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
6 कोरोना मरीज पक्का बाग, भगवानपुरी सहित जिलें में मिलें


हापुड़। जनपद में शनिवार को हापुड़ के नई मंड़ी पक्काबाग, भगवानपुरी सहित जिलें में 6 करोनो मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में शनिवार को नई मंड़ी पक्काबाग में एक, भगवानपुरी में एक, देवलोक कालोनी में एक, फूलगढ़ी में एक,धौलाना के सालेपुर में एक व गढ़ के आलमनगर बहादुर में एक कोरोना मरीज मिला हैं। विभाग ने सभी को आईसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया हैं।                   


'जल प्रदूषण' के मुद्दे से भटक गई सरकार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
किया जागरूक दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक


दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक !


हापुड़। पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ओळख ने आज वाटर बोर्न डिजीज व डेंगू के बारे में जागरूक किया, पानी के सेवन से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया। दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होने कहा कि पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। तालाब के किनारे लगे हैं। डपंपों से पानी न पिएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढककर रखें। बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं। समय-समय पर कुओं में दवाई डालते रहें। वहीं कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों में ढक्कन को लगाकर रखें। वहीं घर में पड़े कूलरों का पानी सप्ताह में कम से कम एक बार चेंज करें। छत पर टायर या टूटे हुए गमले न रखें जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो। उन्होने बताया कि मच्छर से बचने के लिए क्रीम यां रैपलेंट का प्रयोग करें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें।              


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...