सोमवार, 31 अगस्त 2020

परीक्षाओं को लेकर अखिलेश ने कसा तंज

अखिलेश ने जेईई-नीट परीक्षा को लेकर फिर कसा तंज, कहा ‘याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं।


लखनऊ। कोरोना काल में जेईई, नीट परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। विपक्षी दल इस मामले में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पर फिर निशाना साधा है।
अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट किया कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उसने साफ कर दिया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें। अखिलेश ने कहा कि याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई। इसी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। 
अखिलेश इससे पहले भी इस मामले पर सवाल उठाते रहे हैं। वह कह चुके हैं कि जेईई, नीट की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज शुरू होंगी। जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है? अखिलेश इस सम्बन्ध में परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन तथा परीक्षाओं व भाजपा के खिलाफ एक खुला पत्र भी लिख चुके हैं।
वहीं विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कि प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। विगत 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से संक्रमण की कोई समस्या संज्ञान में नहीं आयी। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी सम्पन्न कराई गई है। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है और उसे बच्चों के भविष्य का ख्याल नहीं है। ये लोग बच्चों का एक साल बर्बाद करने के पीछे पड़े हैं, इनको भगवान ही सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि कई परीक्षाएं सम्पन्न हुई हैं। चुनौती है, पर उससे उभरेंगे।               


मुंबई 'एयरपोर्ट' में 74 फ़ीसदी हिस्सेदारी

मुंबई एयरपोर्ट में अब अडाणी समूह की 74 फीसद हिस्सेदारी, अधिग्रहण के लिए हुआ करार।
नई दिल्ली। अडाणी समूह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने सोमवार को कहा कि इस अधिग्रहण के बाद मुंबई हवाईअड्डे में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ ही समूह देश का का सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक हो जाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (मायल) में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लि. (एडीएल) के ऋण के अधिग्रहण के लिए करार किया है। इस ऋण को इक्विटी में बदला जाएगा। इससे अडाणी समूह के पास मायल में जीवीके समूह की पूरी 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी आ जाएगी। इसके अलावा अडाणी समूह मायल में अल्पांश शेयरधारकों एयरपोर्ट्स कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (एसीएसए) तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी करेगा। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में एसीएसए तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी कदम उठाएगा। इसके लिए उसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल चुकी है। समूह ने कहा, ”जीवीके एडीएल के अधिग्रहण के बाद वह आवश्यक परंपरागत और नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के लिए कदम उठाएगा, जिससे मायल में वह नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सके।
जीवीके ने सहयोग की सहमति दी
जीवीके ने शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कहा है कि उसने अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. के साथ सहयोग की सहमति दी है। इसके तहत अडाणी समूह की कंपनी गोल्डमैन सैश की अगुवाई वाले गठजोड़ तथा एचडीएफसी सहित विभिन्न ऋणदाताओं से ऋण का अधिग्रहण करेगी। इस ऋण को परस्पर सहमति वाली शर्तों के तहत इक्विटी में बदला जाएगा।
कितने में हुआ सौदा, खुलासा नहीं दोनों कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में निवेश करेगा और साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने में भी मदद करेगा जिससे इसका निर्माण शुरू हो सके। मायल की हवाईअड्डे में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जीवीके के संस्थापक एवं चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने कहा, ”कोविड-19 महामारी से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस महामारी से यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है। इससे मायल की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हुई है। रेड्डी ने कहा, ”इन परिस्थतियों में मायल की वित्तीय स्थिति में सुधार तथा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने को जल्द से जल्द वित्तीय रूप से मजबूत निवेशक लाने की जरूरत थी। यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है। अडाणी समूह ने मार्च, 2019 में साउथ अफ्रीकन कंपनी, बिडवेस्ट की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का 1,248 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की सहमति दी थी, लेकिन जीवीके समूह ने पहले इनकार के अधिकार का हवाला देते हुए इस सौदे को रोक दिया था। हालांकि, जीवीके बिड सर्विसेज डिविजन मॉरीशस (बिडवेस्ट) की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए और पैसा नहीं ला पाई और यह मामला अदालत में चला गया। वित्तीय दिक्कतों की वजह से जीवीके समूह अब अपनी हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचने के लिए सहमत हुआ है। उसका मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी खरीदने और नियंत्रण हासिल करने का करार हो गया है। बंदरगाहों के बाद अब अडाणी समूह हवाईअड्डा क्षेत्र पर बड़ा दांव लगा रहा है। उसे विमानपत्तन प्राधिकरण-निर्मित छह गैर-महानगर हवाईअड्डों…लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदबाद, तिरुवनंतपुरम और मेंगलूर के परिचालन का अधिकार मिल चुका है। अब समूह देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के परिचालन का अधिकार हासिल करने जा रहा है।
कर्ज के बोझ से दबा जीवीके समूह
एसीएसए के पास मायल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास है। पिछले साल अक्टूबर में कर्ज के बोझ से दबे जीवीके समूह ने जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स में अपनी 79 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) तथा कनाडा की पब्लिक सेक्टर पेंशन (पीएसपी) इन्वेस्टमेंट्स और सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय निवेश एवं संरचना कोष (एनआईआईएफ) को 7,614 करोड़ रुपये में बेचने के लिए करार किया था। इस राशि का इस्तेमाल जीवीके समूह को अपनी होल्डिंग कंपनियों का कर्ज चुकाने के लिए करना था। जीवीके ने कहा कि उसने एडीआईए, एनआईआईएफ तथा पीएसपी को सूचित कर दिया है कि इस सौदे से संबंधित दस्तावेज को रद्द किया जाता है। अब यह प्रभावी और क्रियान्वयन योग्य नहीं रह गया है।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में उछाल इस बीच, अडाणी समूह द्वारा मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा से समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान 7.6 प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई में अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 7.65 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीसेज) का शेयर 5.24 प्रतिशत के लाभ में था। अडाणी पावर का शेयर भी 4.97 प्रतिशत की बढ़त में कारोबार कर रहा था। समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी लाभ में चल रहे थे।           


सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


हापुड़। महिला ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ महिला ब्रिगेड कीै जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर एक शोकसभा की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी ने भी शोक संदेश पत्र भेज कर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी गयी।
शोक सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी महिला ब्रिगेड किसी जिला प्रवक्ता डा० सरगम अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला सचिव प्राची खुल्लर अनामिका चौधरी,मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।                 


'भारत-रत्न' प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक

राणा ओबराय


हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जताया भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक


चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की। प्रणब दा ने राष्ट्र की अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा की। देश उन्हें एक आदर्श राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत के तौर पर याद रखेगा। प्रणब मुखर्जी स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते थे। इसलिए उनके साथ हमारा शुरू से ही विशेष लगाव रहा। हमारी तीन पीढ़ियों स्व. चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा से लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा तक को उनके साथ काम करने का सौभग्य प्राप्त हुआ। हुड्डा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी श्री मुखर्जी का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहा। प्रणब दा का मिलनसार और सहयोगी स्वभाव सभी को प्रभावित करता था। आज उनके निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।               


आइपीएस लॉबी और सरकार की हुई किरकिरी

राणा ओबराय


हरियाणा में बेटी बचाओ का अभियान चलाने वाली खट्टर सरकार यदि जांच के बाद SP का तबादला करती तो विपक्ष नही कर सकता था जांच की मांग


चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और पूर्व एसपी आईपीएस अफसर सुलोचना गजराज में जो टकराव हुआ है इससे शायद आईपीएस लाबी औऱ सरकार दोनों की ही किरकरी हुई है! ऐसा विवाद हरियाणा में कोई पहली बार नहीं हुआ है। राज्यमंत्री ने पत्रकारों के सामने जो भड़ास निकाली औऱ जो वीडियो वायरल हुआ उसके आधार पर महिला अफसर ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। उल्लेखनीय है कि महिला आईपीएस अफसर आईएएस निखिल गजराज की पत्नी हैं यानी एक साथ आईपीएस और आईएएस संगठनों को नाराज कर लिया। इससे पहले हरियाणा सरकार से एक महिला आईएएस अफसर नाराज होकर इस्तीफा तक दे गयी थीं। जिसे कृष्ण पाल गुर्जर ने वापस करवाया। जनता के सामने अब यह नया विवाद सामने आ गया। विपक्ष भी हल्ला बोल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो विधायक अभय चौटाला कह रहे हैं कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। दूसरी ओर पूर्व मंत्री और नारनोल से सम्बंधित प्रो रामविलास शर्मा इस घटना को दुखद बता रहे हैं। लेकिन पक्ष मंत्री का ही ले रहे हैं। बेटी बचाओ का नारा देने वाली खट्टर सरकार ने भी तो बिना जांच करवाएं तुरंत प्रभाव से महिला आईपीएस का ही तबादला किया है? हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज जांच की बात कह रहे हैं। इस घटना से खट्टर सरकार -1 में मंत्री अनिल विज व फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया का विवाद हरियाणा की जनता में ताजा हो गया है। क्योंकि एसपी का तबादला करके मंत्री अनिल विज का मान सम्मान सुरक्षित रखा गया था। हरियाणा की खट्टर सरकार में बिना जांच के न महिला अफसर तब बची और न ही अब बची। दोनों मामलों में महिलाओं की बलि ली गयी। ऐसे मामलों की भारतवर्ष में एक लम्बी लिस्ट है तथा अनेको उदाहरण हैं।               


संस्था अध्यक्ष को सांसद ने किया सम्मानित

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद ने मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी को किया सम्मानित


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भाजपा सांसद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनोज तिवारी ने मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के द्वारा जनहित में किए गए। उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और समस्त पदाधिकारियों के द्वारा कई वर्षों से लगातार मानव के कल्याण के लिए अपनी सेवा दिल्ली सहारनपुर रोड पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया 40 गरीब कन्याओं के विवाह कराया। पौधारोपण शिक्षा के लिए बच्चों को काफी पेंसिल बैग देकर पहुंचाया। स्कूल कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में राशन मास्क सैनिटाइजर गरीब लोगों तक सहायता पहुंचा कर बहुत पुरुषार्थ का कार्य किया पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को सहायता पहुंचाना या खतौली ट्रेन हादसे में घायलों को दवाई और उन्हें एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाकर गरीबों के लिए आंखों का कैंप लगाकर अन्य सेवा देकर आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं। इस संस्था को और सभी पदाधिकारियों को आज मनोज तिवारी के द्वारा सम्मान पत्र देते हुए संस्था अध्यक्ष को सम्मानित करते हैं। हमें बड़ी खुशी हो रही है। जोकि सरकार और जनप्रतिनिधियों का कार्य है और यह संस्था उन कार्यों को बहुत अच्छी तरह से उन लोगों तक अपनी सेवा दे रहे हैं। इसलिए बधाई के पात्र हैं और आशा करता हूं। आगे भी आप अपनी सेवा इसी तरह से निरंतर जारी रखेंगे और मैं आश्वस्त करता हूं। आपको संस्था को किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी तो हम भी अपना सहयोग देकर संस्था और पदाधिकारियों  का उत्साह वर्धन करते हैं।             


लूट की योजना बनाते हुए, 2 शातिर गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह रोड से दो शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार


शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार


हापुड़। स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह रोड से दो शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के नाम मजीदपुरा हापुड़ का जान मौहम्मद उर्फ जानू तथा रफिक नगर हापुड़ का सलमान बताए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे।               


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...