गुरुवार, 27 अगस्त 2020

केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके स्टाफ के सभी लोग टेस्ट कराने की तैयारी में है। पिछले एक हफ्ते के बीच संपर्क में आने वाले लोगों से मंत्री ने होम आइसोलेशन में जाने की अपील की है। कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार के छठे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की जंग जीत चुके हैं।           


धरनारत किसान करेंगे तालाबंदी और घेराव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला,नानू, पंचलोक,नवादा,अग्रोला,मिलक बामला आदि गांव के धरनारत किसानों ने शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधियों व परिषद द्वारा अनदेखी करने से नाराज होकर अपने आंदोलन के क्रम में दिनांक 7/9/2020 को मंडोला विहार योजना में स्थित परिषद के कार्यालय का घेराव करके ताला बंदी करने का निर्णय लिया है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित मंडोला समेत छह गांव के किसान 2 दिसम्बर 2016 से अपनी अधिग्रहीत उपजाऊ एवं बहुफसलीय जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 से दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकलने पर किसानों ने धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता मनवीर तेवतिया का साथ छोड़ दिया और अपने धरने की बागडोर पूर्व सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के हाथ में सौंप दी। केसी त्यागी ने धरने की कमान संभालते ही सबसे पहले क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद जनरल वी०के०सिंह व विधायक नंदकिशोर गुर्जर से किसानों का सामंजस्य बैठाने का काम किया । 
लेकिन पीड़ित किसानों की किसी ने सुध नहीं ली जिसके चलते किसानों को परिषद कार्यालय की तालाबंदी करने का फैसला लेना पड़ा । किसानों का कहना है कि 7 सितम्बर तक किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो किसान परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर वहीं  अपना तम्बू लगाकर बैठ जाएंगे और मांग पूरी होने से पहले वहां से नहीं उठेंगे । आज किसानों द्वारा बनाई गई रणनीति से जैसे ही के० सी० त्यागी जी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यदि मुझे भी आना पड़ा तो मै भी ताला बंदी के समय मौजूद रहूंगा उन्होंने कहा कि मै किसी भी कीमत पर किसानों को न्याय दिलाकर रहूंगा । आज किसानों के धरने पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


सपा नगर कार्यकारिणी का किया गठन

 अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। सपा नगर अध्यक्ष हस्मुदीन इदरीसी ने जिला अध्यक्ष राशिद मलिक और महा नगर अध्यक्ष राहुल महासचिव वीरेन्द्र यादव ग़ाज़ियाबाद के साथ लोनी स्थित मालिक मैरिज होम में सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए मीटिंग कर नगर कमेटी की घोषणा की। जिसमे उम्मेद पहलवान और सपा के लोग सामिल रहे। नगर अध्यक्ष पद पर हस्मुदीन महा सचिव रमेसचंद्र यादव उपाध्यक्ष इरशाद रिजवाज जयवीर कश्यप अरविंद यादव साकिर मीडिया प्रभारी फुरकान कुरैशी कोषअध्यक्ष हुसैन आलम सचिव अशोक सलाउद्दीन सोमवीर कश्यप अंकित यादव सिराजुद्दीन इमरान विशाल कार्यकारणी सदस्य नुर हसन वकील शादाब राजेन्द्र सत्तार साहब को नगर कमेटी की जिम्मेदारी दी गई हैं सभी लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


उत्तराखंडः हर 2 दिन में 1000 का आंकड़ा

उत्तराखंड- हर 2 दिन में एक हजार का आंकड़ा पार कर रहा है कोरोना, जानिए क्यों है सतर्क रहने की जरूरत।


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 अब बेकाबू हो रहा है। लिहाजा तेजी से लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। कम्युनिटी स्प्रेड का रूप ले चुका कोरोनावायरस हर 2 से 3 दिन के बीच 1000 का आंकड़ा पार कर रहा है। लिहाजा अब तक राज्य में 16549 मामले सामने आ गए हैं,कोरोनावायरस कोविड-19 के घातक प्रभाव का असर इस बात से देखा जा सकता है,कि पिछले 26 दिनों में 9366 लोग इस संक्रमण की जद में आए हैं।जबकि इससे पहले साड़े 4 महीने में केवल 7183 मामले थे।
कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की इसकी आवश्यकता है,कि पिछले 3 हफ्तों से राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राज्य में साथ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही उत्तराखंड में यह आंकड़ा 219 तक पहुंच गया है।यही नहीं राज्य की राजधानी देहरादून में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नैनीताल में यह मौत का आंकड़ा 44 है और हरिद्वार में 35 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं,और उधम सिंह नगर में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।अभी भी राज्य में 14882 सैंपल ऐसे हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आनी है।लिहाजा अब उन लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।क्योंकि हर दिन कोरोनावायरस और तेजी से फैल रहा है।             


जांच के बिना शुरू हुआ 'खतरे का सफर'

शाहजहांपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में महज 55 सवारी बैठाने के निर्देश दिए थे। करीब एक माह तक विभागीय अधिकारियों ने इस पर अमल भी किया। लेकिन अब बिना थर्मल स्क्रीनिग के ही सवारियों को बस में बैठाया जा रहा है। यहीं नहीं 55 के बजाय 65 से 70 सवारियां भी बैठाकर कोविड 19 की गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है। कोविड हेल्प डेस्क पर भी सन्नाटा पसरा है। रोडवेज से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे प्रशासन की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है।                       


गृहमंत्री शाह की हालत में हो रहा है सुधार

अमित शाह की हालत में सुधार, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी


नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले दिनों भर्ती कराये गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है,कि अगर अमित शाह के स्वास्थ्य में इसी गति से सुधार होता रहा तो उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी।               


परीक्षार्थियों के रहने-खाने का इन्तजाम करें

परीक्षार्थियों के रहने खाने का इंतजाम करे सरकार : अखिलेश


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण काल में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के सरकार के फैसले को बेतुका करार देते हुए कहा कि सरकार को छात्रों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है,साथ ही मांग की कि जेईई और नीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये परिवहन की व्यवस्था और रहने खाने का इंतजाम सरकार को करना चाहिये।भाजपा के खिलाफ खुले पत्र में श्री यादव ने गुरूवार को लिखा कि भाजपा की तरफ से हास्यास्पद और तर्कहीन बातें फैलायी जा रही है,कि जब लोग अन्य कामों से घर से बाहर निकल रहे है, तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते। उन्होने कहा कि ऐसी बाते कहने वालों को पता होना चाहिये कि लोग मजबूरी में घरों के बाहर निकल रहे है,जबकि सरकार परीक्षा के नाम पर उन्हे घर से बाहर निकलने पर विवश कर रही है।उन्होने कहा कि परीक्षा देने निकले किसी परीक्षार्थी अथवा अभिभावक को कोरोना संक्रमण हो जाता है,और उनके संपर्क में आये घर के बुजुर्ग भी संक्रमित हो जाते है तो क्या सरकार उसकी कीमत चुकायेगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना और बाढ की वजह से ट्रेन बसे बाधित है।और बाहर रहने और खाने की बेहद दिक्कत है, ऐसे मे अगर परीक्षा कराई जाती है तो छात्रों के आने जाने, रहने और खाने पीने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार समझ चुकी है,कि बेरोजगारी से त्रस्त युवा और बाढ काेरोना से रोजी रोजगार गंवा चुका मध्यम वर्ग उसे वोट नहीं देगा और यही कारण है कि सरकार युवाओं से बदला ले रही है। वह अच्छी तरह जानती है कि सत्ता में वह दोबारा नहीं लौटेगी। उन्होने नारा दिया “ जान के बदले एग्ज़ाम, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा।”             


रासुका के तहत की कार्रवाई, दिए निर्देश

लखीमपुर: छात्रा की रेप के बाद हत्या के आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई, योगी ने दिए निर्देश


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये हैं।योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की और कहा कि सरकार मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करा कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी। इस बीच लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने आज लखीमपुर खीरी पहुंच कर मामले की पड़ताल की।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को नीमगांव क्षेत्र में पुलिस को एक लापता छात्रा का शव उसके घर के पास तालाब के किनारे मिला था। इस मामले में दिलशाद नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि लव जेहाद में नाकाम रहने पर उसने छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी थी।                             


पूर्व न्यायाधीश ए.आर. लक्ष्मणन का निधन

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए.आर. लक्ष्मणन का निधन।


तिरुचिरापल्ली। उच्चतम न्यायायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए आर लक्ष्मणन का गुरुवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। न्यायमूर्ति लक्ष्मणन एक निजी अस्पताल में आयुजनित रोगों का उपचार करा रहे थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी अच्ची का शिवगंगा जिले के कराईकुडी में दो दिन पहले निधन हो गया था। उनके एक बेटे ए आर एल सुंदरेशन मद्रास उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
न्यायमूर्ति लक्ष्मणन का जन्म शिवगंगा जिले के देवकोट्टाई में वर्ष 1942 में हुआ। उन्होंने तिरुचिरापल्ली में सेंट जोसेफ कॉलेज से स्नातक किया था और मद्रास लॉ कॉलेज से 1966 में कानून की डिग्री हासिल की थी। न्यायमूर्ति लक्ष्मणन ने 20 दिसंबर 2002 से 21 मार्च 2007 तक उच्चतम न्यायालय में अपनी सेवाएं दी। इससे पहले, न्यायमूर्ति लक्ष्मणन मद्रास उच्च न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहे थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश और राजस्थान में भी मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवा दी थी।
उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त होने के बाद वह देश के 18वें विधि आयोग के अध्यक्ष रहे और देश की न्यायिक प्रणाली में सुधार के बारे में एक साल में उन्होंने सरकार को 32 रिपोर्ट सौंपी। न्यायमूर्ति लक्ष्मणन ने अपनी एक रिपोर्ट में चेन्नई सहित देश के चार क्षेत्रों में सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्रीय पीठों की स्थापना की भी सिफारिश की थी।
वह वर्तमान में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त मुल्ला पेरियार पैनल में तमिलनाडु के मौजूदा प्रतिनिधि थे। न्यायमूर्ति लक्ष्मणन का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक स्थान देवकोट्टाई में किया जाएगा। पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।           


जाधव ने 'सीएम' को सौंपा अपना इस्तीफा

महाराष्ट्र में परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा अपना इस्तीफा


मुंबई। महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव उर्फ बंडू जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दरअसल जाधव के इस्तीफे को महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी तथा कांग्रेस की मिली जुली सरकार बनने के बाद से जमीनी स्तर पर आपसी सामंजस्य की जगह चलने वाली सियासी खींचतान का ही परिणाम माना जा रहा है। श्री जाधव परभणी में जिंतूर कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) के अहम पद पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की नियुक्ति चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इस नियुक्ति में एनसीपी ने बाजी मार ली। इससे क्षुब्ध शिवसेना सांसद बंडू जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजकर अपनी व्यथा बताने के साथ-साथ इस्तीफा भी सौंप दिया है। श्री जाधव ने कहा है,कि परभणी की कृषि समिति के गैर प्रशासक पद पर हुई नियुक्ति मेरे लिए बहुत तकलीफदेह होने के साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक है। ऐसी स्थिति में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ मै न्याय नहीं कर पा रहा हूं और इसलिए अपना इस्तीफा आपको भेज रहा हूं।             


चीन ने किया 2 मिसाइलों का परीक्षण

बीजिंग। चीन की सेना ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इनमें से एक को 'कैरियर मिसाइल' कहा जा रहा है, जो अमेरिकी सेना पर हमले को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।


चीन का डबल गेम


चीन ने अपने दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान और पार्सल आईलैंड्स से दोनों परीक्षण किए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने ये दावा किया है। हालांकि चीन ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। चीन ने डीएफ-26डी को किंझाई से, तो झेजियांग से डीएफ-21डी का परीक्षण किया।


दक्षिण चीन सागर पर है भारी विवाद


दक्षिण चीन सागर दुनिया का सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग है।इसपर चीन अपना कब्जा जताता रहता है, जबकि अमेरिका इस इलाके को इंटरनेशनल लॉ के तहत सभी देशों को लिए खुले रहने दाना चाहता है। यही वजह है कि अमेरिका और चीन इस जगह पर अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं। यही नहीं, चीन की अपने पड़ोसी देशों से भी इस मुद्दे पर विवाद है।               


फरीदाबाद में चोरी हो रहे 'कारों के टायर'

फरीदाबाद। शहर में टायर चोर गिरोह की हरकतें रुक नहीं पा रही हैं। जब लोग गहरी नींद की आगोश में होते हैं, तो चोर कारों के टायर चुरा ले जाते हैं। बीती रात भी एनआईटी एक और फ्रूट गार्डन से चोरों ने आधा दर्जन कारों के टायर चुरा लिए।


शहर में चोर कारों से टायर चुरा रहे हैं।


सबसे ज्यादा टायर चोरी की घटनाएं एनआईटी एक, पांच और फ्रूट गार्डन में हो रही हैं।


बीती रात एनआईटी एक में 4 कारों के टायर चोरी हो गए।


फ्रूट गार्डन इलाके से भी 2 कारों के टायर चुरा लिए गए।


इनमें एक कार डॉ. रीमा कपूर की है।


सुबह जब लोग जाकर घरों से बाहर आए तो कार के टायर गायब मिले।


कार ईंट या जैक पर खड़ी मिली।


20-21 अगस्त की रात भी टायर चोरी


इससे पहले 20-21 अगस्त की रात को भी टायर चोरी की कई घटनाएं हुई थीं।


आधी रात को हो रही झमाझम बारिश भी कार के टायर चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को अपने काम से नहीं रोक पाई।


चोरों ने एनआइटी व कोतवाली थाना क्षेत्र में 20-21 अगस्त की रात घर के बाहर खड़ी तीन कार के टायर चोरी कर लिए।


एनआइटी-5ई में गुरमीत सिंह ने अपनी क्रेटा कार को घर के बाहर पार्किग में खड़ा किया था। सुबह नींद से जागे, तो देखा कार जैक पर खड़ी थी और चारों पहिये गायब थे।


कोतवाली थाना एरिया में भी एनआइटी-1ए मार्केट स्थित सरताज फर्नीचर वालों की वरना कार घर के बाहर खड़ी हुई थी।


रात में चोर चारों टायर खोलकर कार को ईंटों पर खड़ा करके चले गए।


इसी क्षेत्र में चोरों ने भगतां दी हट्टी वालों की कार के भी चारों पहिए चोरी किए।           


कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया  इकबाल अंसारी  कंधमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस ...