गुरुवार, 27 अगस्त 2020

फरीदाबाद में चोरी हो रहे 'कारों के टायर'

फरीदाबाद। शहर में टायर चोर गिरोह की हरकतें रुक नहीं पा रही हैं। जब लोग गहरी नींद की आगोश में होते हैं, तो चोर कारों के टायर चुरा ले जाते हैं। बीती रात भी एनआईटी एक और फ्रूट गार्डन से चोरों ने आधा दर्जन कारों के टायर चुरा लिए।


शहर में चोर कारों से टायर चुरा रहे हैं।


सबसे ज्यादा टायर चोरी की घटनाएं एनआईटी एक, पांच और फ्रूट गार्डन में हो रही हैं।


बीती रात एनआईटी एक में 4 कारों के टायर चोरी हो गए।


फ्रूट गार्डन इलाके से भी 2 कारों के टायर चुरा लिए गए।


इनमें एक कार डॉ. रीमा कपूर की है।


सुबह जब लोग जाकर घरों से बाहर आए तो कार के टायर गायब मिले।


कार ईंट या जैक पर खड़ी मिली।


20-21 अगस्त की रात भी टायर चोरी


इससे पहले 20-21 अगस्त की रात को भी टायर चोरी की कई घटनाएं हुई थीं।


आधी रात को हो रही झमाझम बारिश भी कार के टायर चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को अपने काम से नहीं रोक पाई।


चोरों ने एनआइटी व कोतवाली थाना क्षेत्र में 20-21 अगस्त की रात घर के बाहर खड़ी तीन कार के टायर चोरी कर लिए।


एनआइटी-5ई में गुरमीत सिंह ने अपनी क्रेटा कार को घर के बाहर पार्किग में खड़ा किया था। सुबह नींद से जागे, तो देखा कार जैक पर खड़ी थी और चारों पहिये गायब थे।


कोतवाली थाना एरिया में भी एनआइटी-1ए मार्केट स्थित सरताज फर्नीचर वालों की वरना कार घर के बाहर खड़ी हुई थी।


रात में चोर चारों टायर खोलकर कार को ईंटों पर खड़ा करके चले गए।


इसी क्षेत्र में चोरों ने भगतां दी हट्टी वालों की कार के भी चारों पहिए चोरी किए।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...