गुरुवार, 27 अगस्त 2020

चीन ने किया 2 मिसाइलों का परीक्षण

बीजिंग। चीन की सेना ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इनमें से एक को 'कैरियर मिसाइल' कहा जा रहा है, जो अमेरिकी सेना पर हमले को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।


चीन का डबल गेम


चीन ने अपने दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान और पार्सल आईलैंड्स से दोनों परीक्षण किए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने ये दावा किया है। हालांकि चीन ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। चीन ने डीएफ-26डी को किंझाई से, तो झेजियांग से डीएफ-21डी का परीक्षण किया।


दक्षिण चीन सागर पर है भारी विवाद


दक्षिण चीन सागर दुनिया का सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग है।इसपर चीन अपना कब्जा जताता रहता है, जबकि अमेरिका इस इलाके को इंटरनेशनल लॉ के तहत सभी देशों को लिए खुले रहने दाना चाहता है। यही वजह है कि अमेरिका और चीन इस जगह पर अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं। यही नहीं, चीन की अपने पड़ोसी देशों से भी इस मुद्दे पर विवाद है।               


फरीदाबाद में चोरी हो रहे 'कारों के टायर'

फरीदाबाद। शहर में टायर चोर गिरोह की हरकतें रुक नहीं पा रही हैं। जब लोग गहरी नींद की आगोश में होते हैं, तो चोर कारों के टायर चुरा ले जाते हैं। बीती रात भी एनआईटी एक और फ्रूट गार्डन से चोरों ने आधा दर्जन कारों के टायर चुरा लिए।


शहर में चोर कारों से टायर चुरा रहे हैं।


सबसे ज्यादा टायर चोरी की घटनाएं एनआईटी एक, पांच और फ्रूट गार्डन में हो रही हैं।


बीती रात एनआईटी एक में 4 कारों के टायर चोरी हो गए।


फ्रूट गार्डन इलाके से भी 2 कारों के टायर चुरा लिए गए।


इनमें एक कार डॉ. रीमा कपूर की है।


सुबह जब लोग जाकर घरों से बाहर आए तो कार के टायर गायब मिले।


कार ईंट या जैक पर खड़ी मिली।


20-21 अगस्त की रात भी टायर चोरी


इससे पहले 20-21 अगस्त की रात को भी टायर चोरी की कई घटनाएं हुई थीं।


आधी रात को हो रही झमाझम बारिश भी कार के टायर चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को अपने काम से नहीं रोक पाई।


चोरों ने एनआइटी व कोतवाली थाना क्षेत्र में 20-21 अगस्त की रात घर के बाहर खड़ी तीन कार के टायर चोरी कर लिए।


एनआइटी-5ई में गुरमीत सिंह ने अपनी क्रेटा कार को घर के बाहर पार्किग में खड़ा किया था। सुबह नींद से जागे, तो देखा कार जैक पर खड़ी थी और चारों पहिये गायब थे।


कोतवाली थाना एरिया में भी एनआइटी-1ए मार्केट स्थित सरताज फर्नीचर वालों की वरना कार घर के बाहर खड़ी हुई थी।


रात में चोर चारों टायर खोलकर कार को ईंटों पर खड़ा करके चले गए।


इसी क्षेत्र में चोरों ने भगतां दी हट्टी वालों की कार के भी चारों पहिए चोरी किए।           


इजरायल से 2 'आसमानी आंख' खरीदेंगे

बीजिंग/ जेरुसलम। चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरों के बीच भारत जल्द ही दो आसमानी आंखों को खरीदने जा रहा है। इनकी मदद से भारत के खिलाफ दो फ्रंट पर मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे देश के दुश्मनों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। भारतीय रक्षा मंत्रालय इसे लेकर जल्द ही इजरायल के साथ समझौते को अंतिम रूप दे सकता है।


इजरायल से खरीदे जाएंगे दो अवाक्स सिस्टम
इस समझौते के तहत इजरायल भारत को दो फाल्कन एयरबॉर्न वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) की सप्लाई करेगा। पहले भी इस डील की कीमत को लेकर भारत और इजरायल के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है। हालांकि, दोतरफा खतरे को देखते हुए इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए भारत पर दबाव बढ़ता जा रहा है।             


हमारे देश पर होगा 'चीन' का कब्जाः ट्रंप

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और चीन पर बड़ा निशाना साधा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, "चीनी की सरकारी मीडिया और चीन के नेता चाहते हैं कि बिडेन "अमेरिकी चुनाव" जीतें. अगर ऐसा होता है (जो कि होगा नहीं) तो हमारे देश पर चीन का कब्जा होगा और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हमारे शेयर बाजार बुरी तरह धड़ाम हो जाएंगे!" 


इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि केवल ट्रंप ही चीन और उसकी घातक आक्रामक प्रवृत्ति से निपट सकते हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिकी जनता से कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो चीन और उसकी घातक आक्रामक प्रवृत्ति से लोहा ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक वह अमेरिका और दुनिया में कोरोना वायरस के माध्यम से मौत और आर्थिक तबाही फैलाने को लेकर इस कम्युनिस्ट देश के विरूद्ध न्याय नहीं होता।               


मेरठ में पत्रकार और परिवार पर हमला

मेरठ। जागृती विहार कॉलोनी में बुधवार रात करीब 10 बजे घर में घुसे दबंगों ने गली गलौज करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में स्थानीय अख़बार के पत्रकार नवीन सिंह चोटिल हो गए, जबकि बड़े भाई अविनाश सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।               


नोएडा में युवक ने नाबालिग से किया रेप

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई है। 19 बर्षीय युवक ने प्लाट में खेल रही बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म  की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला बुधवार करीब 12 बजे का है। आरोपी ने नकाब पहन रखा था, ताकि उसे कोई पहचान न सके। लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल नाबालिग बच्ची खतरे से बाहर है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।                       


'मुआवजे' को लेकर बड़ी उथल-पथल

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त यानी आज होने जा रही है। इस बार की बैठक काफी गर्मागर्म बहस वाली हो सकती है। चर्चा का सबसे बड़ा मसला यही होगा कि कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे राज्यों को जीएसटी का मुआवजा कैसे दिया जाए।


जीएसटी काउंसिल के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्यों को मुआवजा देने के लिए फंड जुटाने के कई प्रस्तावों पर विचार हो सकता है। राज्यों को मई, जून, जुलाई और अगस्त यानी चार महीने का मुआवजा नहीं मिला है। सरकार ने हाल में वित्त मामलों की स्थायी समिति को बताया है कि उसके पास राज्यों को मुआवजा देने के लिए पैसे नहीं हैं।क्यों दिया जाता है मुआवजा
गौरतलब है कि नियम के मुताबिक जीएसटी कलेक्शन का करीब 14 फीसदी हिस्सा राज्यों को देना जरूरी है। जीएसटी को जुलाई 2017 में लागू किया गया था। जीएसटी कानून के तहत राज्यों को इस बात की पूरी गारंटी दी गई थी कि पहले पांच साल तक उन्हें होने वाले किसी भी राजस्व के नुकसान की भरपाई की जाएगी। यानी राज्यों को जुलाई 2022 तक किसी भी तरह के राजस्व नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा।           


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...