शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े 'ट्रिपल मर्डर'

हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, ये है हत्याकांड की वजह
राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। साइबर सिटी गुरुग्राम में गोलियों से तीन युवकों की भूनकर हत्या करने के मामले में अब राज खुल रहे हैं। यह पूरी वारदात प्लॉट के विवाद में अंजाम दी गई है। घटना सेक्टर 9 और बसई गाँव की है। दो युवकों की सेक्टर-9 की सोसाईटी में गोली मारी गई जबकि एक युवक की 10 मिनट के अंदर ही बसई गाँव में अंदर घुसकर मारी गई।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बसई गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी, 19 वर्षीय अनमोल व 20 वर्षीय विकास उर्फ समीर तीनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों का एक प्लॉट को लेकर किसी से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गुरुवार देर शाम विंग्स अपार्टमेंट के बाहर पहले सन्नी को गोलियाँ मारी।
इसके बाद अपार्टमेंट के अंदर जाकर अनमोल पर गोलियाँ बरसा दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बसई गाँव में घुसकर बदमाशों ने विकास उर्फ समीर पर भी गोलियाँ की बौछार कर दी। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में विकास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड को एक प्लाट के मामले में गाँव भुड़का कलां निवासी पवन नेहरा से विवाद चल रहा था, इस हत्याकांड को इसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।               


गोशाला में 'अंधी बछरी' बिना ब्याहे दे रही दूध

गोशाला में जन्मजात से अंधी बछड़ी बिन ब्याहे दे रही दूध, डॉक्टर्स भी हुए हैरान
गोशाला। देवीनगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गोशाला में एक गजब का मामला सामने आया है। यहां जन्मजात अंधी बछड़ी बिन ब्याहे दूध दे रही है। बछड़ी के दूध देने का ज्ञान 5 दिन पहले तब हुआ जब एक गाय मर गई और उसका बछड़ा उक्त 3 साल की बछड़ी के थनों से दूध पीता मिला। यह बछड़ी वर्तमान में सुबह और शाम, दोनों वक्त डेढ़-डेढ़ लिटर दूध दे रही है। गोशाला के सचिव राम कुमार गर्ग ने बताया कि, बछड़ी एक बार भी ब्याही नहीं है। इस के बावजूद वह सुबह और शाम दूध दे रही है। गोशाला का धारिया शकील 15 अगस्त को तब दंग रह गया जब उसने बछड़ी के नीचे एक नवजात बछड़े को खड़े देखा और वह छोटा बछड़ा बड़े आराम से दूध पी रहा था।
वस्तुत: उस छोटे बछड़े की माँ अचानक मर गई थी। शकील ने बछड़ी की थनों के ऊपर की लोटी देखी तो उसे यकीन हो गया कि बछड़ी बिन ब्याहे दूध दे सकती है। गर्ग ने दावा किया कि पहली बार जब बछड़ी को दुहा गया, उसने तब 2.500 लिटर दूध दिया।
उसके बाद से वह दोनों समय सुबह-शाम डेढ़-डेढ़ लिटर दूध दे रही है। पशु विशेषज्ञों से भी सम्पर्क किया गया, पर कोई यह नहीं बता पाया कि बिन ब्याहे बछड़ी दूध दे कैसे रही है। सचिव ने खुलासा किया कि बछड़ी जन्म से अंधी है तथा कोई व्यक्ति इसे गोशाला में छोड़ गया था।              


25 मेडिकल अफसरों को मिली पदोन्नति

हरियाणा में 25 मेडिकल अफसरों को मिली पदोन्नति, बनाए गए एसएमओ
चंडीगढ़। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के 25 मेडिकल अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इन सभी अफसरों को अब एसएमओ के पद पर पदोन्नत किया गया है। विभाग की तरफ से 25 अफसरों को पदोन्नति की लिस्ट जारी की गई है। इन सभी अफसरों को नई पदोन्नति के साथ ही पोस्टिंग भी दे दी गई है।
डॉ. अनिल सचदेवा सांपला रोहतक को बौंदकला चरखी दादरी, डा. चंदबाला करनाल से जींद अलेवा, डॉ. संगीता एमडी करनाल केसीजीएमसी उसी स्थान पर, डा. नीर आहूजा शिवजी कालोनी रोहतक सीएस दादरी भेजा गया है।
इसके अलावा नरेंद्र कुमार छाबड़ा जगाधरी यमुनानगर को वहीं, डॉ. लता सांगवान सीएच फतेहाबाद डीएमएस सीएच हिसार, डॉ. एकता मान रेडियोलाजिस्ट सीएच बहादुरगढ़ झज्जर एसएमओ बहादुरगढ़ झज्जर, डॉ. तरुण कुमार डिप्टी सीएमओ हिसार, डॉ. संदीप बतीश कैथल गुहला, डॉ. नवीन गर्ग पीजीबीसीसी बीके हास्पिटल फरीदाबाद लगाया है।
डाक्टर हरेंद्र सिंह सिवानी भिवानी, डॉ. नीलम दलाल सीएचसी गोहाना, डॉ. अर्चना अग्रवाल सीएच सिरसा, डीएमएस सिरसा, डॉ. नीरु आर्य डीओएमएस को डीएचबीवीएन रोहतक से सीएच चरखी दादरी किया गया है। राजेश श्योकंद बीके हास्पीटल फरीदाबाद को बतौर डिप्टी सीएमओ उसी जिले में रखा गया है।
संजीव गोयल गुहला कैथल, डॉ. सुशीला कुमारी डिप्टी सीएमओ जींद, डाक्टर संजय कुमार सोनीपत से समालखा, डा. सीमा चौधरी निगदू करनाल में डाक्टर राजेश कुमार कोडीएचएस मलेरिया से पिंजौर तैनात किया गया है।
स्नेहलता गर्ग को आदमपुर, नीरजा मंगला को डिप्टी सीएमओ कैथल, राहुल बुद्धिराजा डाक्टर हांसी, सुनीता तंवर को डिप्टी सीएमओ झज्जर, डाक्टर जसबीर सिंह परमार को चरखी दादरी एसएमओ तैनात किया गया है।                       


हरियाणाः 12 आईएस अफसरों के तबादलें

हरियाणा में 12 IAS अफसरों के तबादले, तीन जिलों के बदले डीसी
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 12 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा है।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और आयुक्त, रोहतक मण्डल, रोहतक के कार्यालय में ओएसडी पंकज यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महानिदेशक, शहरी संपदा, हरियाणा का कार्यभार सौंपा गया है। शहरी संपदा, हरियाणा की महानिदेशक रेणू एस. फुलिया को महिला एवं बाल विकास विभाग का महानिदेशक और सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का सचिव और महिला विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त और आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा को कॉपरेटिव सोसायटी, हरियाणा का रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग का विशेष सचिव और आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज को हारट्रॉन का प्रबंधन निदेशक और सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहीं शरणदीप कौर बराड़ को कुरुक्षेत्र का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
कॉपरेटिव सोसायटी, हरियाणा के रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव मनी राम शर्मा को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा राज्य सैनिक बोर्ड का सचिव लगाया गया है। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा को नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक और अतिरिक्त सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक और अतिरिक्त सचिव तथा राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव मनोज कुमार-1 को रोहतक का उपायुक्त लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे ललित कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन का आयुक्त नियुक्त किया गया है।                      


गौतम के पोते दुष्यंत पर फिर उमड़ा प्यार

दादा गौतम का पोते दुष्यंत पर फिर उमड़ा प्यार, बरौदा में हुड्डा को बताया मजबूत


बरौदा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से नाराज चल रहे जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का फिर से प्यार उमड़ गया है। एक अखबार को दिये इंटरव्यू में रामकुमार गौतम का आक्रामक रुख अब बदला हुआ दिखाई दिया। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को पोता बताते हुए खुद को बूढा और पार्टी को मजबूती देने वाला बताया।
एक अखबार में प्रकाशित इंटरव्यू के मुताबिक नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम का अब रुख बदला बदला है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को लेकर जो पहले कड़े तेवर दिखाए थे वो अब नरम पड़ रहे हैं। जब पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने अब पद की चाहत ना रखते हुए इलाके के विकास की बात कही।
इस दौरान रामकुमार गौतम ने कहा कि जेजेपी को उठाने में उनका अहम योगदान है। दुष्ंयत चौटाला के पास 11 मंत्रालय है इसलिए दुष्यंत चौटाला को जनता के काम करवाने चाहिए।
रामकुमार गौतम ने कहा कि अब वो बूढे हो गए हैं और कोई पद की चाहत नहीं है। बुजुर्गों का हमेशा बच्चों पर आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि नारनौंद के लिए भी दुष्ंयत चौटाला को विकास करवाना चाहिए।
बरौदा उपचुनाव को लेकर रामकुमार गौतम ने कहा कि हुड्डा का पक्ष वहाँ पर मजबूत है। अब दोनों तरफ से उम्मीदवार पर दारोमदार है कि वहाँ पर कौनसी पार्टी का कैसा उम्मीदवार आता है।                           


3 पुलिसकर्मी निलंबित, छापेमारी में खुलासा

गैंगस्टर विकास दुबे के फाइनेंसर के घर में रह रहे 3 पुलिसकर्मी निलंबित, छापेमारी में खुलासा
कानपुर। कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी इस केस में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस को जाँच में पता चला है कि विकास दुबे के फोइनेंसर का काम संभालने वाले जय वाजपेयी के एक मकान में तीन पुलिसकर्मी रहते थे। आईजी रेंज के आदेश पर तीनों को निलम्बित किया गया है।                   


पूर्व बल्लेबाज को पीएम ने लिखी चिट्ठी

पूर्व बल्लेबाज को पीएम मोदी ने लिखी दिल को छू जानें वाली चिट्टी लिखी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी चिट्टी लिखी है। पीएम ने रैना को शुभकामनाएं दी हैं।  उन्होने ने लिखा कि आने वाली पीढ़ियाँ आपको सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में ही नहीं जानेगी, बल्कि एक ऐसे शानदार गेंदबाज के तौर पर भी पहचानेगी, जो जरूरत के हिसाब से कप्तान की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा। आपकी फील्डिंग शानदार रही थी। इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं।
आपको बता दें पीएम मोदी की चिट्ठी को ट्विटर पर शेयर कर रैना ने आभार व्यक्त किया और कहा जब हम खेलते हैं, हम अपना खून और पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों और देश के पीएम द्वारा पसंद किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। शुभकामनाओं के लिए पीएम का धन्यवाद। मैं इन्हें आभार के साथ स्वीकार करता हूँ।                       


जहरीली शराब को लेकर कोठी का घेराव

जहरीली शराब मुद्दे को लेकर पंजाब भाजपा ने मुख्यमंत्री की कोठी का किया घेराव, 
चंडीगढ़। बीते कुछ दिनों पहले पंजाब के माझा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आवास का घेराव किया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बीजेपी नेताओं द्वारा नकली शराब मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने व मामले की सीबीआई जाँच करवाने की मांग की जा रही है। इस दौरान भाजपा कार्यकत्ताओं ने कैप्टन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस दौरान प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने मीडिया को बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री की नाकामी के कारण ही तरनतारन और बाटाला में जहरीली शराब पीने से 122 लोगों की मौत हुई है और सरकार की मिलीभुगत से ही नकली शराब बनाने का कार्य चल रहा है।                                 


जालंधर में 69 नए पॉजिटिव मरीज

जालंधर में आज फिर मिले कोरोना के 69 नए पॉज़िटिव मरीज, 1 की हुई मौत,
जालंधर। जालंधर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में आज फिर यानि शुक्रबार को भी कोरोना के जिले में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 1 व्यक्ति की मौत भी कोरोना संकरण की वजह से हुई है। मृतक की पहचान शिव नगर सोढल रोड के सोहन लाल (68) के रूप में हुई है।
इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4963 तक पहुँच गई है व मरने वालों का आंकड़ा 121 तक पहुंच गया है। आपको यह भी बता दें कि बीते दिन यानी वीरवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं भाजपा के पूर्व जिला प्रधान रमन पब्बी, डॉक्टरों तथा पुलिस मुलाजिमों सहित 276 लोग संक्रमित पाए गए थे।               


युवती ने घर से भागकर किया निकाह

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक युवती घर से भागकर पहले अपना धर्म बदला और निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवती ने खुद एक वीडियो जारी कर खुद को और पति  को घरवालों से असुक्षित बता सुरक्षा की मांग की है।
यह घटना कानपुर के बर्रा 6 इलाके की है जहां 22 वर्षीय शालिनी यादव 29 जून को पेपर देने के लिए लखनऊ के लिए निकली थी जो कि अचानक से लापता हो गई। परेशान परिजनों ने खोजने की खूब कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला 8 अगस्त को शालिनी ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके बताया कि उसने लाल कालोनी के रहने वाले मोहम्मद फैजल से शादी कर ली है औऱ धर्मांतरण करके अपना नाम शालिनी यादव से फिजा फातिमा कर लिया है।
जिसके बाद  लड़की के घरवालों ने इसे लव जिहाद  का मामला बताया है। उनका आरोप है कि मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर शालिनी को अपने साथ ले गया। इसके बाद धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। लड़की के परिजनों की तहरीर पर कानपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 364, 360, 120-बी और 511 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।                                       


अयोध्याः राम मंदिर में लगेंगे तांबे के प्लेट

अयोध्या: राम मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिये लगेंगे तांबे के प्लेट
अयोध्या। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिये तांबे के प्लेट का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिये 18 ईंच लंबे, तीन मिलीमीटर गहरे और तीस मिलीमीटर चौड़े दस हजार प्लेट की आवश्यकता होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम भक्तों का आहवान किया है कि वो प्लेट दान करें।               


रामदेव ने अपने भाई की कर दी ताजपेशी

पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी से आचार्य बालकृष्ण का इस्तीफा, बाबा रामदेव ने अपने भाई की कर दी ताजपोशी। जानिए असली वजह
पतंजलि योगपीठ समूह में बड़ा बदलाव हुआ है। योग पीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने समूह की कंपनी रुचि सोया के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर, इस्तीफा देते ही बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के इस्तीफे से खाली हुए पद पर अपने भाई राम भरत की ताजपोशी कर दी है। हालांकि आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया बोर्ड के अध्यक्ष बने रहने की जानकारी दी है। उनके इस्तीफे से कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इस पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कई जिम्मेदारियों को संभालना संभव नहीं हो पा रहा है। रुचि सोया की डिमांड को देखते हुए इसकी गुणवत्ता प्रभावित ना हो इसके लिए वह पूरा समय देना चाहते हैं। पूरा समय ना देने के चलते इस पर असर पड़ रहा था। लिहाजा बड़ा फैसला कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। बाबा रामदेव के भाई राम भरत की ताजपोशी कंपनी प्रबंधन ने सर्व सम्मति से की है।                 


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...