शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

सिक्किम में भारी बारिश, उफान पर नदिया

सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर, प्रशासन सतर्क


गंगटोक। सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर है जिसकी वजह से प्रशासन सतर्क हो गया है। सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर है जिसकी वजह से प्रशासन सतर्क हो गया है। नदी का बहाव तेज हो गया है और बिल्कुल डराने वाला है। इसके साथ इस नदी के क्षत्रों में आने वाले आबादी इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि सिक्किम में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है और यहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब जनता को कोरोना के साथ ही रंगीत नदी से आ सकने वाली बाढ़ से भी निपटना पड़ेगा। इससे पहले असम और मेघालय का बाढ़ की वजह से बुरा हाल हो चुका है।


किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए सिक्किम सरकार ने निर्णय लिया है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन लगभग सभी राज्यों में छोटे स्तर पर किया जाएगा। सिक्कम में भी अधिकारियों ने कहा है कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सिक्किम में सीओवीआईडी ​​-19 के प्रकोप के कारण छोटे स्तर पर ही मनाया जाएगा।                       


फ्री ट्रांसफर की औपचारिकता की पूरी

पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से फ्री ट्रांसफर पर करार की औपचारिकता पूरी करने की गुरुवार को पुष्टि की। 28 वर्षीय जॉर्ज का एफसी गोवा के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और अब वह 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ बने रहेंगे। जॉर्ज ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, यह लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह शानदार क्लब है। मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है। मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की। मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा। एटलेटिको मेड्रिड-बी के पूर्व स्टार जॉर्ज ने अपना पिछला मैच एटलेटिको बेलीरेस के साथ स्पेनिश डीविजन ग्रुप 1 में खेला था। गेटाफे की युवा टीम का हिस्सा रहे जॉर्ज को एटलेटिको डी मेड्रिड बी में भी खेलने का अनुभव है।              



हिमाचलः 1 दिन में 131 रिकॉर्ड संक्रमित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक केस रिपोर्ट होने का रिकॉर्ड टूटा है। गुरुवार को सूबे में रिकॉर्ड 131 मामले रिपोर्ट हुए हैं। नए मामलों में नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियों और पीएसओ भी शामिल हैं। इसके अलावा, सूबे में एक दिन में कुल्लू में 47, हमीरपुर में 21, सोलन में 16, ऊना में 14, बिलासपुर में सात, शिमला में 4, सिरमौर में 9 मंडी में 5 समेत कांगड़ा में 4 और किन्नौर में नए केस रिपोर्ट हुए हैं। शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अलावा एसएसबी के पांच जवान संक्रमित हुए हैं। मंडी में 7, चंबा के चुवाड़ी में बिहार से लौटी महिला की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। किन्नौर में भी एक मामला सामने आया है। सिरमौर में 37 और कांगड़ा में 17 मरीज ठीक हुए हैं।


कुल्लू में एक ही दिन में कोरोना के 47 नए मामले आए हैं। इससे लोगों में हड़कप मच गया है। इनमें से अधिकतर बाहरी राज्यों से सेब सीजन के लिए आए कामगार हैं। जिले में एक ही दिन में एक साथ 47 मामले आने के बाद घाटी के डर का माहौल है। जरा सी चूक बागवानों को भी मुश्किल में डाल सकती है। कुल्लू में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है, जबकि अब तक जिला में 86 केस सामने आए हैं। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि वीरवार को जिले में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। डरने की बात नहीं है। सभी क्वारंटीन थे।
ऊना के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 233 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 264 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 174 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 90 सक्रिय मामले हैं। 14 कोरोना पॉजिटिव में ऊना उपमंडल के देहलां गांव के आठ लोग हैं। हरोली उपमंडल के हलेड़ा गांव की दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। टब्बा गांव का 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव है। हरोली उपमंडल के बढ़ेडा गांव की 60 वर्षीय महिला, बंगाणा के घरवासडा का 55 वर्षीय बीएसएफ जवान, कोटलकलां गांव 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुआ है।           


राजस्थान में 422 नए केस सामने आए

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 422 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 164, जयपुर में 49, अजमेर में 45, सीकर में 44, सिरोही में 23, टोंक में 22, नागौर में 21, झुंझुनू में 16, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में 11-11, कोटा में 6, झालावाड़ में 4 संक्रमित मिले। साथ ही बीएसएफ के 6 जवान भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49418 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर और नागौर में 2-2, अलवर और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई।


जोधपुर में लॉकडाउन रिटर्न


कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चेते जिला प्रशासन ने जोधपुर शहर व उससे सटे क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले लागू लॉकडाउन के समान ही जारी रहेगी। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की और से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 7 अगस्त की शाम 8 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त को सुबह 6 बजे तक रहेगा। फिलहाल यह इस हफ्ते के लिए ही है। अगले सप्ताह के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।


जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7670 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6197 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5007, भरतपुर में 2798, पाली में 2891, बीकानेर में 2351, नागौर में 1617, अजमेर में 2350, कोटा में 2472, उदयपुर में 1518, धौलपुर में 1409, बाड़मेर में 1618, जालौर में 1228, सिरोही में 935, सीकर में 1267, डूंगरपुर में 691, चूरू में 716 संक्रमित हैं। इसके अलावा, झुंझुनूं में 672, राजसमंद में 698, भीलवाड़ा में 893, झालावाड़ में 723, टोंक में 368, चित्तौड़गढ़ में 365, जैसलमेर में 231 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 240 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 341, बारां में 227, सवाई माधोपुर में 280, करौली में 376, हनुमानगढ़ में 237, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 314, बूंदी में 250 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।


प्रदेश में अब तक 763 लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 763 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 213 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 47, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 22, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, ​राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, ​करौली में 7, झुंझुनू​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बारां में 5, जालौर और टोंक में 4-4, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।राज्य में अब तक 16 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 49418 पॉजिटव मिले हैं। 35186 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 33210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13469 एक्टिव केस बचे।


पत्रकारों की वसूली करनें को लेकर आतंक

अतुल त्यागी


क्षेत्र में हिंद न्यूज़ का पत्रकार बताने वाले दो कथित पत्रकारों का वसूली करने को लेकर आतंक


हापुड़/ गढमुक्तेश्वर। क्षेत्र में लगभग पिछले 3 सप्ताह से अपने आपको हिंद न्यूज़ का पत्रकार बताकर जनता में रोग ग़ालिब करने वाले दो तथाकथित पत्रकारों का वसूली करने को लेकर खुला आतंक चल रहा है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों की वसूली करते हुए की फोटो वीडियो भी क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रही है। जो क्षेत्रीय पत्रकारों की छवि को धूमिल करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों के लिए चुनौती बनती जा रही है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों के द्वारा कभी शराब ठेके के सेल्समैन पर रौब गालिब कर तो कभी रेस्टोरेंट्स चलाने वाले दुकानदार से वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों के द्वारा रोग गालिब पर वसूली करने को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर चल रही है।           


आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी


हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफतार 20 करोड़ की ठगी के आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार


हापुड़। मेहनत की कमाई के करोड़ों रूपये ठगकर फरार हुए 2 आरोपितों को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गिरफतार किया है। नवनियुक्त एसएचओ सुबोध कुमार सक्सेना ने होंडा सिटी कार से भागते हुए सगे भाई सौरभ त्यागी व अंकुल त्यागी को निजामपुर कट से गिरफतार कर जेल भेजा है। सीओ राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पांच पांच मुकदमों के आरोपियों पर जिला प्रशासन द्वारा गैंग्स्टर की कार्यवाही की गई है। बता दें शहर के धनाठयों को आलीशान पार्टियां देकर अपनी शान शौकत दिखा रूपये हडपने का धंधा जारी है। इससे 1 पखवाडें पूर्व तीन अग्रवाल भाईयों को लगभग सवा सौ करोड़ रूपये लेकर चंपत होने के मामलों में भी हापुड़ पुलिस ने जेल भेजा है। जिसका मामला स्थानीय न्यायालय से लेकर हाइकोर्ट तक में विचाराधीन है। आज से 2 वर्ष पूर्व 20 करोड़ की ठगी के मामलों के आरोपी गांव रामपुर निवासियों को पुलिस द्वारा पकडे जाने से चारों तरफ वाहवाही हो रही है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद बगैर कागजातों की एक गाड़ी को सीज कर दिया है। जबकि 50 हजार रूपये की नकदी भी आरोपियों से मिली है। आरोपियों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 50 हजार रूपये धोखाधड़ी करके लोगों से लिए थे। वहीं एएसपी सर्वेश मिश्रा ने जानकारी पर बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के आरोपितों की गिरफतारी से लाटरी के नाम पर ठगने वालों में दहशत व्याप्त होगी। साथ ही लोगो से ठगों के बहकावे में ना आने की अपील की है। हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफतार 20 करोड़ की ठगी के आरोपी दो सगे भाई।                        


हापुड़ः दो नेताओं की हुई घर वापसी

अतुल त्यागी


दो नेताओं की हुई घर वापसी सपा


हापुड़। समाजवादी पार्टी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अनिल आजाद व सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल कुरैशी के निष्कासन को समाजवादी पार्टी की प्रदेश हाई कमान ने रद्द कर दिया है। यहां शुक्रवार को आयोजित एक सभा में सपा से निष्कासित उक्त दोनों नेताओं को सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने निष्कासन रद्द का पत्र सौंपा और समाजवादी पार्टी में उनका स्वागत किया। सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने विश्वास व्यक्त किया है कि उक्त दोनों नेताओं की घर वापसी से जनपद हापुड़ में सपा संगठन को बल मिलेगा और जनपद की तीनों विधान सभा सीटों पर आगामी चुनाव में सपा विजयी होगी। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई बढऩे से लोगों का मोह भाजपा से टूट गया है। समाजवादी पार्टी ने घर वापसी के बाद उक्त नेताओं ने कहा कि उनकी निष्ठा समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों में है। घर वापसी पर वे गर्व महसूस कर रहे है। इस मौके पर सपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यूपीः नए संक्रमितों ने सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त

लखनऊ। यूपी में नए कोरोना मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। नए आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4658 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 61 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख आठ हजार 974 हो गई है जिसमें 63,402 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।          


क्रिकेट टूर्नामेंट में आतंकियों ने की फायरिंग

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट और टी20 मैचों की  सीरीज खेलने गई है, जहां दोनों के बीच मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर शर्मसार किया है, दरअसल पाकिस्तान में खेल जा रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस घरेलु टूर्नामेंट में कई पत्रकार और लोकल राजनेता भी मौजूद थे, खबरों के अनुसार वहां बड़ी तादाद में दर्शक भी मौजूद थे। जैसा हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों के कारण हमेशा से ही निशाने पर रहा है, और 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद तो कई देशों ने वहां का दौरा करने से ही मना कर दिया है।
हमले के समय कई दर्शक थे मौजूद अमन क्रिकेट टूर्नामेंट खैबर पख्तूनख्वा के जिले ओराक्जई क्षेत्र में आयोजित हो रहा था, इस मैच में लोकल नेता हाजी कासिम भी मौजूद थे। यह टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था, इसी वजह से यहां अन्य मुकाबलों की अपेक्षा अधिक भीड़ थी।
मैच के आरम्भ होने से पूर्व ही घाटियों से आतंकवादियों ने गोलियां बरसा दी, जिस वजह से मैच शुरू भी नहीं हो सका। इस हमले में किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई।           


टिक-टोक-मैसेंजिंंग एप किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चीनी स्वामित्व वाले टिकटॉक और मैसेजिंग एप वीचैट के खिलाफ गुरुवार देर रात दो कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह आदेश 45 दिनों के अंदर लागू हो जाएगा। यह किसी भी अमेरिकी कंपनी या व्यक्ति को बाइटडांस, टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी या वीचैट के साथ लेन-देन करने से रोकता है। इसका मतलब है कि ये कंपनियां अमेरिका में एप्पल के एप स्टोर या गूगल के प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं देंगी। इस आदेश के बाद से अमेरिका और बीजिंग के रिश्तों में पहले से जारी तल्खियां और बढ़ गई हैं। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की पुष्टि की कि वह ट्रंप के साथ बातचीत के बाद टिकटॉक खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है। टिकटॉक के आदेश के अनुसार, ‘यह डाटा संग्रह, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है। यह संभावित रूप से चीन के संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों को स्थान ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी का डोजियर बनाने और कॉरपोरेट जासूसी का संचालन करने की अनुमति देता है।’ टिकटॉक के प्रवक्ता हिलेरी मैकक्यूइड ने कहा कि कंपनी आदेश को देख रही है और जल्द ही इसपर टिप्पणी करेगी। सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि टिकटॉक को 15 सितंबर तक यूएस के संचालन को रोकने के लिए बाध्य किया जाएगा, यदि इसे किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचा गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बिक्री होती है, तो आय का हिस्सा अमेरिकी करदाताओं को जाना चाहिए। ट्रंप ने संभावित टिकटॉक बिक्री की बात पर कहा, 'उस कीमत का एक बहुत बड़ा हिस्सा संयुक्त राज्य के खजाने में आना चाहिए। अमेरिका में प्रतिपूर्ति या भुगतान किया जाना चाहिए क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका के बिना उनके पास कुछ भी नहीं है।' राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘यह थोड़ा सा मकान मालिक-किराएदार की तरह है। पट्टे के बिना, किराएदार के पास कुछ भी नहीं है।’ माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है और बातचीत को खत्म करने की समयसीमा 15 सितंबर तय की गई है। भारत टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश है। भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लगाया था। भारत ने 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत के इस कदम का ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया था।         


पाक ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन

श्रीनगर। पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना पाकिस्तान द्वावा मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन करने के एक दिन बाद हुई। सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है क्योंकि उन्होंने फायरिंग के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया और मोर्टार से गोले दागे हैं।


पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब रक्षा चौकियों और असैन्य इलाकों को निशाना बनाता रहा है। कुछ गोले रिहायशी मकानों के पास गिरे हैं। नियंत्रण रेखा के आस-पास रहने वाले लोगों को पाकिस्तानी गोलाबारी का खामियाजा भुगतना पड़ता है और कई बार वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं।          


स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का स्थान बदला

रांची। झारखंड में इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी में नहीं होकर डोरंडा के जैप-1 मैदान में होगा। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार झारखंड सरकार ने इस वर्ष आगंतुकों की संख्या सीमित रखने का निर्णय लिया है। राज्य एवं जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए किया जाएगा। मुख्य सचिव गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। लोगों को आमंत्रित करते समय ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग नहीं लें। निर्देश दिया कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी के मानदंड का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। कार्यक्रम स्थलों पर डबल सीटर सोफा नहीं लगाया जाएगा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, एंबुलेंस आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सभी अपने जिले में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही, मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गो एवं पूरे शहर की साफ सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे। समीक्षा में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, रांची डीसी-एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।         


घटिया व कमजोर प्रशासन की हकीकत

घटिया और कमजोर प्रशासन की हकीकत 
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत किस हद तक घटिया और निकम्मी हो सकती है ? शायद इसका आपको अनुमान भी नहीं है। संविधान को समर्पित अधिकारियों की निष्ठा इतनी कमजोर हो सकती है ? इसके लिए आपको थोड़ा आश्चर्य तो होगा ही। जनपद में सारे गैरकानूनी धंधे खुलेआम चल रहे हैं। हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है। विशेष बात यह है कि जनपद में पुलिस की व्यवस्था हैरान करने वाली है। पुलिस के संरक्षण में अपराध और अपराधी मस्त हैं। इसके बाद पुलिस के द्वारा सड़कों पर जांच-पड़ताल के नाम पर खूब खसोट की गई है।अभी भी लूट खसोट का ये खेल जारी है। बिना मास्क और हेलमेट आदि के नाम पर खूब उत्पात मचाया जा रहा है।
गरीब-मजदूर लोगों को खूब सताया जा रहा है। 
जबकि गत 5 अगस्त को 'भूमि-पूजन' के नाम पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सारे नियम और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर, यह साबित किया है कि जनपद की पुलिस, कानून व्यवस्था और 'कसम-धरम' खाने वाले कानून के नुमाइंदों का कोई वजूद नहीं है। किसी अधिकारी, कर्मचारी की इतनी औकात नहीं है। या यूं कहिए विधायक के सामने पतलून खसकाने के अलावा दूसरा कर्तव्य नहीं है। जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था इतनी घटिया और कमजोर है। ऐसी व्यवस्था पर कोरी लानत है। जो अधिकारी गधे चराने के लायक नहीं है। एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठ कर कुर्सी तोड़ रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई की मोटी-मोटी तनख्वाह डकार रहे हैं। स्वाभिमान नाम की कोई चीज नहीं है। ये जिल्लत भरी जिंदगी के अलावा और कुछ भी नहीं है। विधायक के खिलाफ कोई प्रावधान-कानून नहीं है ? हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित करना। जिसमें 'सामाजिक-दूरी' सहित लागू दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया गया है। बिना मास्क के रैली निकालना, संक्रमण को बढ़ावा देना नहीं है ?           


पुलिस पर आरोप, एसडीएम को ज्ञापन

अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। यूथ कांग्रेस के द्वारा उप जिलाधिकारी लोनी को मोहम्मद जाखिर इदरीसी नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को साथ लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें पीड़ित के परिवार से रोजउद्दीन ने बताया कि पिछली 1 अगस्त 2020 को उनकी 10 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसे पुलिस प्रशासन द्वारा आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। जबकि परिवार को अपने ही किरायेदारों पर बच्ची की हत्या करने का शक है। जिसमें पीड़ित की तरफ से आज यूथ कांग्रेस द्वारा मांग की गई है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले की पूर्ण रूप से जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जाए। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से ₹10 लाख की आर्थिक मदद की जाए। मोहम्मद जाखिर ने कहा कि जब तक इस परिवार की  सरकार के द्वारा आर्थिक मदद नहीं की जाती तक समस्त कांग्रेस परिवार इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवार की लड़ाई को लड़ने का कार्य करते रहेंगे मौजूद रहे लोनी नगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोहम्मद जाकिर इदरीसी, मोहम्मद सलीम यूथ कांग्रेस जिला सचिव ,अजय सिंह, मोहम्मद अली ,जमशेद ,योगेश, करीम भाई ,मोहम्मद आलम, चौधरी नवाब चेयरमैन, शराफत, अनिल कुमार, पवन, मुस्तकीम ,सलीम, रोज उद्दीन, मोमिन ,सददाम, वसिम, आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।


डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कोरोना महामारी (कोविड 19) के कारण रोजगारो पर प्रतिकुल प्रभाव पडने के कारण लाखो मध्य आय वर्ग के अभिभावको पर अपने बच्चो की स्कूली फीस जमा कराने का दबाव ,समस्त न्यायालयो में कार्य बंद होने के कारण अधिवक्ता बंधुओ की आमदनी पर प्रतिकुल प्रभाव एवं मध्यम वर्ग को हो रही दिक्कतो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 6 सूत्रीय मांग संबधित ज्ञापन दिया 


जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्डो के क्षात्रो की विगत 4 माह की फीस माफ की जाए, निजि स्कुलो में पढने वाले छात्रों की ड्रेस बार बार न बदली जाए, इस शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता / गैर मान्यता प्राप्त शिक्षको एवं कर्मचारियों को सरकार कम से कम 8 हजार रुपए प्रति महा सहायता प्रदान की जाए ,नये साल की पाठय पुस्तकों में बदलाव न किया जाए, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य मे स्थित विभिन्न न्यायालयो में लाखो की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी इस कोविड 19 में महामारी लाकडाउन के चलते नगण्य हो गई है सरकार के दूारा अधिवक्ताओ 10 हजार रुपये महीने के हिसाब से सहयोग राशि मानदेय के रुप में दी जाए ।


धरने पर जिला बिजेद्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जलालुदीन्न सिदीकी उर्फ जल्लू भाई, पूर्व प्रदेश सचिव डा संजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम सैफी, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ, मोदी नगर अध्यक्ष आषिश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिह, पार्षद रजनीश चौधरी, पूजा मेहता, रेणुका अरोड़ा, शनि पांचाल, शुभम जिनवाल, जयंत त्यागी, रवि चौधरी, राधाकिशन शर्मा, नरेंद्र चौधरी पूर्व पार्षद, आशिष प्रेमी, विक्रांता शर्मा, शुभम शर्मा, हरदीप, पंकज शर्मा, शिवांग शर्मा, हरक्षित, शेखर शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनित त्यागी, सुरेश चौधरी, संदीप कुशवाह, अशोक पंडित, पूर्व पार्षद मो हनीफ चीनी, रामप्रकाश कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, सन्नी, रामकिशन पाल, विक्की, जय किशन, आयुश त्यागी, सुनील शर्मा, राम शर्मा, मोहित गोड, अनुज तैवतिया, लेखराम त्यागी, महेश गुप्ता, स्वातिम शर्मा, ओंकार सिह, अक्षयवीर त्यागी, विकास शर्मा, अब्दुल कादिर, विक्रांता शर्मा, अमित त्यागी, रजनी कांत राजू अधिवक्ता, शोरभ शर्मा, वोरा जी, सचिन पहलवान, हेदर अली, प्रदीप कुमार, लवनीस त्यागी, रत्नेश दिर्वेदी, एससीएसटी जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोड, श्रीचंद दिवाकर, आशुतोष गुप्ता, एम ए आजाद, रहीश अहमद सैफी, नूरहसन भाटी, अमिश प्रेमी सचिव, विजय पाल चौधरी, आसमोहमद, वी के शिशोदीया अधिवक्ता, मनोज शर्मा, सोमेया, दिनेश प्रताप सिह खोडा, शिवानंद गोड पूर्व पार्षद, हाजी मोहमद खालीद, दिलशाद मलिक, यामीन मलिक, पंकज तंजानिया, तरुण बैध, सुनील गुप्ता, सनील भाटि आदि कांग्रेस जन शामिल रहे।


ऑनलाइन पढ़ाई में सुरक्षा को समझें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना संकट के इस दौर में पढ़ाई को लेकर नया संकट खड़ा हो गया है। मजबूरी में सरकार को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद करने पड़े। ऐसे में ज्यादातर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों ने पढ़ाई का एक नया रास्ता निकाला- ऑनलाइन एजुकेशन अर्थात मोबाइल, लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई।


ऑनलाइन एजुकेशन का सिस्टम लगातार जोर पकड़ता जा रहा है और अब यह तय हो गया है कि आने वाले दिनों में इसका उपयोग और भी ज्यादा बढ़ता जाएगा। ऐसे में अब यह जरूरी हो गया है कि सभी अभिवावक बच्चों को ऑनलाइन मंडरा रहे खतरें के बारे में भी बताए, आगाह करें।


बच्चों को बताएं – ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहना है?
ऑनलाइन की दुनिया, वास्तव में यूजर आईडी और पासवर्ड की दुनिया है। पासवर्ड जितना मजबूत होगा, आप भी उतने ही मजबूत होंगे। पासवर्ड जब तक सेफ रहेगा , आप भी तब तक ही सुरक्षित रहेंगे।


हना है ऑनलाइन सेफ – पढ़िए, क्या करें और क्या न करें


साइबर बुलिंग को भी जानना है जरूरी


ऑनलाइन किस तरह का खतरा मंडरा रहा है। यह बच्चों के साथ-साथ , हम सबके लिए जानना जरूरी है। हम सबके लिए यह जानना जरूरी है कि यह साइबर बुलिंग होता क्या है ? इसलिए आप भी पढ़िए, समझिए और बच्चों को भी जरूर समझाइए।


साइबर बुलिंग -कैसे रोकें और मुकाबला करें
आपको यह बखूबी समझ आ गया होगा कि यह ऑनलाइन खतरा है क्या ? आखिर यह साइबर बुलिंग है क्या ?  खतरें को जान और समझ लेने के बाद यह सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है कि उससे मुकाबला कैसे किया जाए। 


कहाँ करे शिकायत


सबकों यह मालूम होना चाहिए कि साइबर अपराध का शिकार होने पर क्या करें। इसके लिए जरूरी है तमाम हेल्पलाइन नंबर्स, मेल आईडी को याद रखना। यह सभी जरूरी जानकारी आपको ऊपर की तस्वीर में नजर आ रही होगी। आपको बता दें कि NCERT और संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के नई दिल्ली स्थित कार्यालय ने मिलकर ऑनलाइन सुरक्षित रहने पर छात्रों और शिक्षकों के बीच में जागरूकता बढ़ाने के लिए उपरोक्त गाइडलाइन्स वाली किताब को तैयार किया है । जिसका शुभारंभ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।           


सस्ते मास्क के चक्कर में 18 लाख का चूना


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित चंद्रनगर एक कंपनी को एक दूसरी कंपनी ने सस्ते दामों पर मास्क देने के नाम पर 18 लाख रुपयों का चूना लगा दिया।


थाना लिंक रोड में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार चंद्र नगर की कंपनी ने एक मशहूर कंपनी को 3M मास्क देने के लिए ऑर्डर दिया।  ऑर्डर की शर्तों के अनुसार 18 लाख 58 हज़ार रुपए बतौर 10 प्रतिशत एडवांस दे दिए गए। कंपनी को एक सप्ताह के भीतर मास्क की डिलवरी मिलनी थी। तय समय पर डिलिवरी न मिलने पर पीड़ित कंपनी ने सप्लायर को फोन किया तो फोन बंद मिले।  छानबीन करने पर पता चला की फ़्राड कंपनी को तीन महीने पहले ही शुरू की गई थी।


एसएचओ लिंक रोड शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित कंपनी ने हमारे यहाँ शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है।  जालसाज जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।         









दावाः 10 से 12 के बीच वैक्सीन लांच की

मॉस्को। रूस ने दावा किया है कि 10 से 12 अगस्त के बीच कोरोना की वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये कोरोना को मात देने के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले इसे रजिस्टर्ड किया जाएगा और फिर 3 से 7 दिनों के अंदर ये वैक्सीन लोगों के लिए बाज़ार में उपलब्ध होगी। रूस की तरफ से पहले कहा गया था कि 15-16 अगस्त तक ये वैक्सीन आएगी। इस वैक्सीन को गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर आफ ऐपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने तैयार किया है।


अच्छे नतीजों का दावा-
स्पूतनिक न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि इस टीके को लगाने के बाद नतीजे बहुत सकारात्मक आए हैं। ट्रायल किए जा रहे व्यक्ति की इम्यूनि​टी सिस्टम बेहतर रिस्पांस कर रही थी। व्यक्ति पर किसी भी किस्म का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया। वॉलंटियर का बुरडेंको हॉस्पिटल में टेस्ट किया गया। गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना इस वैक्सीन को आम जनता के इस्तेमाल के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे. लेकिन सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को दी जाएगी. यानी वो लोग कोरोना के इलाज में जुटे हैं।


वैक्सीन पर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी-इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने रूस की इस वैक्सीन को लेकर कई तरह की चिंताएं जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि रूस ने वैक्सीन बनाने के लिए तय गाइडलाइंस का पालन नहीं किया है, ऐसे में इस वैक्सीन की सफलता पर भरोसा करना मुश्किल है। WHO के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमियर ये कहकर सबको चौंका दिया कि अगर किसी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल किए बगैर ही उसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाता है, तो इसे खतरनाक मानना ही पड़ेगा।


165 वैक्सीन हो रहा है काम-


इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनियाभर में 6 वैक्सीन का काम तीसरे पेज में पहुंच गया है।लेकिन WHO का कहना है कि फिलहाल इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये सारी वैक्सीन कामयाब होगी। दुनिया भर में फिलहाल 165 वैक्सीन पर काम चल रहा है। जिसके अलग-अलग फेज के ट्रायल चल रहे हैं। WHO के मुताबिक इस वक्त 26 वैक्सीन ऐसे हैं जिसके क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं।       


सैकड़ों अपराधियों को किया गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। जनपद की पुलिस द्वारा गुरुवार रात को वांटेड और फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। ऑपरेशन अभियान नाम के इस अभियान में विभिन्न थानों में पिछले लंबे समय से फार चल रहे 66 अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा गया।  इसके अलावा 34 वारंटी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गुरुवार को धारा -151  CrPC के तहत 71 अन्य अपराधियों को भी  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके संबंध में संबंधित थानों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात को चले सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान विभिन्न थानों के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 127 वाहन सीज किए गए हैं। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में ऐसे ही विशेष अभियान चलाकर गाज़ियाबाद को अपराध मुक्त करने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।               


182 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को हराया

हैदराबाद। हाल ही में शहर के उत्तरी क्षेत्र के 182 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस की लड़ाई जीतकर लौटे हैं। सभी गुरुवार को फिर से लोगों की सेवा के लिए आए हैं। इस दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद के एक समारोह हॉल में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया था। वहीं इस आयोजन में शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके साथ ही, अंजनी कुमार ने कहा कि इस समय के दौरान, 'हैदराबाद पुलिस कर्फ्यू, लॉकडाउन और अब अनलॉक के दौरान जनता की सेवा में व्यस्त है।'


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि 'ज्यादातर हैदराबाद पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए क्योंकि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में ले जाया गया और भीड़ भरे बाजारों में तैनात किया गया। यह बहुत अच्छी खबर है कि संक्रमितों में से 182 पुलिस कर्मी फिर से लोगों की सेवा के लिए आए हैं। इसके अलावा, नगर निगम आयुक्त ने कहा कि 'हैदराबाद पुलिस देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस में से एक है। जनता के लिए सेवा और सुरक्षा प्रदान करना पुलिस के लिए सर्वोपरि है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आने वाले 7 वर्षों में 30 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।


इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा - 'शहर में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए, सभी को कोविद -19 के नियमों का पालन करना चाहिए। मुख्य रूप से बुजुर्गों और बच्चों को अधिक सावधानी से रहना चाहिए। आपको बता दें कि आयोजित कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के पुलिस आयुक्त कमलेश्वर, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीनिवास और अधिकारियों ने भाग लिया।           


नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नए भारत की नींंव

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज देश की नई शिक्षा नीति को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से, भारत के शिक्षा विश्व को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। अधिक जानकारी स्पष्ट है, फिर आसान इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन होगा। 3-4 वर्षों के व्यापक विचार-विमर्श के बाद, लाखों सुझावों पर लंबे विचार-मंथन के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है। विभिन्न क्षेत्रों के लोग, विभिन्न विचारधाराओं के लोग अपने विचार दे रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक स्वस्थ बहस है, यह जितना अधिक है, देश की शिक्षा प्रणाली को उतना अधिक लाभ मिलेगा। यह भी प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आने के बाद, यह देश के किसी भी क्षेत्र से नहीं निकला है, किसी भी तबके से, जिसके पास किसी भी प्रकार का पूर्वाग्रह है, या एक तरफ झुक रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21 वीं सदी के भारत, नए भारत की नींव रखने जा रही है।


उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए इस सवाल पर आना स्वाभाविक है कि इतना बड़ा सुधार कागज पर किया गया था, लेकिन इसे जमीन पर कैसे रखा जाएगा। यानी सभी की नजरें इसके क्रियान्वयन की ओर हैं। आप सभी सीधे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन से जुड़े हैं और इसलिए आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। जहां तक ​​राजनीतिक इच्छाशक्ति का सवाल है, मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं, मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं।             


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...