शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

पुलिस पर आरोप, एसडीएम को ज्ञापन

अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। यूथ कांग्रेस के द्वारा उप जिलाधिकारी लोनी को मोहम्मद जाखिर इदरीसी नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को साथ लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें पीड़ित के परिवार से रोजउद्दीन ने बताया कि पिछली 1 अगस्त 2020 को उनकी 10 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसे पुलिस प्रशासन द्वारा आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। जबकि परिवार को अपने ही किरायेदारों पर बच्ची की हत्या करने का शक है। जिसमें पीड़ित की तरफ से आज यूथ कांग्रेस द्वारा मांग की गई है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले की पूर्ण रूप से जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जाए। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से ₹10 लाख की आर्थिक मदद की जाए। मोहम्मद जाखिर ने कहा कि जब तक इस परिवार की  सरकार के द्वारा आर्थिक मदद नहीं की जाती तक समस्त कांग्रेस परिवार इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवार की लड़ाई को लड़ने का कार्य करते रहेंगे मौजूद रहे लोनी नगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोहम्मद जाकिर इदरीसी, मोहम्मद सलीम यूथ कांग्रेस जिला सचिव ,अजय सिंह, मोहम्मद अली ,जमशेद ,योगेश, करीम भाई ,मोहम्मद आलम, चौधरी नवाब चेयरमैन, शराफत, अनिल कुमार, पवन, मुस्तकीम ,सलीम, रोज उद्दीन, मोमिन ,सददाम, वसिम, आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...