शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कोरोना महामारी (कोविड 19) के कारण रोजगारो पर प्रतिकुल प्रभाव पडने के कारण लाखो मध्य आय वर्ग के अभिभावको पर अपने बच्चो की स्कूली फीस जमा कराने का दबाव ,समस्त न्यायालयो में कार्य बंद होने के कारण अधिवक्ता बंधुओ की आमदनी पर प्रतिकुल प्रभाव एवं मध्यम वर्ग को हो रही दिक्कतो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 6 सूत्रीय मांग संबधित ज्ञापन दिया 


जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्डो के क्षात्रो की विगत 4 माह की फीस माफ की जाए, निजि स्कुलो में पढने वाले छात्रों की ड्रेस बार बार न बदली जाए, इस शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता / गैर मान्यता प्राप्त शिक्षको एवं कर्मचारियों को सरकार कम से कम 8 हजार रुपए प्रति महा सहायता प्रदान की जाए ,नये साल की पाठय पुस्तकों में बदलाव न किया जाए, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य मे स्थित विभिन्न न्यायालयो में लाखो की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी इस कोविड 19 में महामारी लाकडाउन के चलते नगण्य हो गई है सरकार के दूारा अधिवक्ताओ 10 हजार रुपये महीने के हिसाब से सहयोग राशि मानदेय के रुप में दी जाए ।


धरने पर जिला बिजेद्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जलालुदीन्न सिदीकी उर्फ जल्लू भाई, पूर्व प्रदेश सचिव डा संजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम सैफी, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ, मोदी नगर अध्यक्ष आषिश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिह, पार्षद रजनीश चौधरी, पूजा मेहता, रेणुका अरोड़ा, शनि पांचाल, शुभम जिनवाल, जयंत त्यागी, रवि चौधरी, राधाकिशन शर्मा, नरेंद्र चौधरी पूर्व पार्षद, आशिष प्रेमी, विक्रांता शर्मा, शुभम शर्मा, हरदीप, पंकज शर्मा, शिवांग शर्मा, हरक्षित, शेखर शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनित त्यागी, सुरेश चौधरी, संदीप कुशवाह, अशोक पंडित, पूर्व पार्षद मो हनीफ चीनी, रामप्रकाश कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, सन्नी, रामकिशन पाल, विक्की, जय किशन, आयुश त्यागी, सुनील शर्मा, राम शर्मा, मोहित गोड, अनुज तैवतिया, लेखराम त्यागी, महेश गुप्ता, स्वातिम शर्मा, ओंकार सिह, अक्षयवीर त्यागी, विकास शर्मा, अब्दुल कादिर, विक्रांता शर्मा, अमित त्यागी, रजनी कांत राजू अधिवक्ता, शोरभ शर्मा, वोरा जी, सचिन पहलवान, हेदर अली, प्रदीप कुमार, लवनीस त्यागी, रत्नेश दिर्वेदी, एससीएसटी जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोड, श्रीचंद दिवाकर, आशुतोष गुप्ता, एम ए आजाद, रहीश अहमद सैफी, नूरहसन भाटी, अमिश प्रेमी सचिव, विजय पाल चौधरी, आसमोहमद, वी के शिशोदीया अधिवक्ता, मनोज शर्मा, सोमेया, दिनेश प्रताप सिह खोडा, शिवानंद गोड पूर्व पार्षद, हाजी मोहमद खालीद, दिलशाद मलिक, यामीन मलिक, पंकज तंजानिया, तरुण बैध, सुनील गुप्ता, सनील भाटि आदि कांग्रेस जन शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...