रविवार, 26 जुलाई 2020

नगर पालिका के द्वारा बेहद सख्त कार्रवाई

यूपी के मुख्य सचिव के निर्देश पर खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद ने की बेहद सख्त कार्रवाई।


नौ अवैध आरओ प्लांट को किया सील, सील से छेड़छाड़ करने पर कठोर कार्रवाई करने की दी नसीहत।


गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और पूर्वी दिल्ली के भूजल माफियाओं को लगा तगड़ा झटका, मोटे मुनाफे काटने के सपने हुए चकनाचूर।


कार्रवाई के दौरान नगरपालिका कर्मियों से उलझने वाले और पालिका परिषद की सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी।


अशोक कौशिक
गाजियाबाद। खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशाषी  अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने नगरपालिका क्षेत्र में एक अरसे से जड़ जमाये बैठे जल माफियाओं की कमर अपने एक ही दिन के अभियान में तोड़ दी है। इससे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में सक्रिय पेयजल के अवैध सप्लायरों के चेहरे पर भी मातम छा गया है। ईओ के के भड़ाना ने दो टूक शब्दों में चेताया है कि “नगरपालिका क्षेत्र में सक्रिय जल माफियाओं की भलाई इसी में है कि वे एक अरसे से जारी अपने अवैध धंधे बन्द कर दें, अन्यथा नगरपालिका उनके तमाम जलापूर्ति नेटवर्क्स को नेस्तनाबूत करते हुए यदि जरूरत पड़ी तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की शुरू करने में नहीं हिचकिचायेगी।” खबर है कि ईओ श्री भड़ाना के इस ऐलान के बाद दो राज्यों के तीन जिलों में सक्रिय भू-जल दोहन करने वाले जल माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद, गाजियाबाद की  सीमा पड़ोसी जनपद गौतमबुद्ध नगर के साथ साथ पड़ोसी राज्य और देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी जिला से लगती है। जिसका फायदा उठाते हुए जल माफिया दोनों राज्यों के तीनों जिलों में करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के छोटे-बड़े सभी ठिकानों पर इनका बाजार इसलिये बन जाता है, क्योंकि ये सस्ता आपूर्ति करके बिसलेरी जैसी दिग्गज कम्पनी को भी अच्छी टक्कर दे देते हैं। खोड़ा में भी पानी की अच्छी खपत होने से इन्हें लोकल बाजार भी प्राप्त है। यही वजह है कि उनकी कार्रवाई से इनकी ही नहीं, इनसे सस्ता जलापूर्ति लेने वालों में भी खलबली मच गई है।


ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि मुख्य सचिव, उप्र शासन, लखनऊ द्वारा गत 5 जून एवं 8 जुलाई को भेजे गए दो पत्रों, जिनके द्वारा भूजल के संचयन, संरक्षण एवं संतुलित उपयोग हेतु माह जुलाई में भूजल सप्ताह मनाते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके मद्देनजर खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका द्वारा गत शुक्रवार से अपनी जोनल टीमों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से मौहल्ला दीपक विहार मुख्य मार्ग से कार्रवाई प्रारम्भ करते हुये, मोहल्ला राजीव विहार, मोहल्ला सरस्वती विहार, मोहल्ला दामोदर विहार, मोहल्ला आजाद विहार आदि क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवैध रूप से संचालित आरओ पानी प्लांट व व्यावसायिक पानी प्लांट को सील करने का विशेष अभियान चलाया गया। क्योंकि इन पानी के प्लांट के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में भूजल दोहन करते हुये, पानी का विक्रय नोएडा एवं दिल्ली के क्षेत्रों में करते हुये अवैध कमाई की जा रही थी, जिससे निकाय क्षेत्र में भूजल स्तर 300 से 400 फीट नीचे चला गया है, जिससे आम-जन को हानि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आम-जन के घरेलू समरसेबिल फेल होते जा रहे हैं, जिसको देखते हुये भूजल सप्ताह के तहत, यह अभियान चलाया गया और कतिपय  लोगों के अवैध आरओ प्लांटो को सील करने की कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा की गयी। अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना के मुताबिक, पहला, जोगिन्द्र पुत्र कृपाल, प्लांट स्थित कविता पैलेस के पास मोहल्ला राजीव विहार, खोड़ा, दूसरा मुकेश पत्नी जोगिन्द्र, प्लांट स्थित लाल मंदिर के पास सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, तीसरा राजपाल पाठक पुत्र राम पाठक, प्लांट स्थित साहिल पब्लिक स्कूल के पास, मोहल्ला दीपक विहार, खोड़ा, चतुर्थ, सुन्दर सिंह पुत्र कृपाल, प्लांट स्थित कविता पैलेस रोड़, मो दामोदर विहार, खोड़ा, पंचम, बबलू पुत्र  देवराज पठानी, प्लांट स्थित-मो. आजाद विहार, खोड़ा, षष्टम, लीलू सिंह, प्लांट स्थित-सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, सप्तम, भूमि यादव पुत्र प्रकाश यादव, प्लांट स्थित रामेश्वर आटा चक्की के पास. मोहल्ला सरस्वती विहार, खोड़ा, अष्टम, कपिल यादव पुत्र राजपाल यादव, प्लांट स्थित मो. सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, नवम, लोकेश पुत्र राजेन्द्र, प्लांट स्थित-लाल मंदिर के पास सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा को सील कर दिया गया है। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि सभी के प्लांटों को पालिका टीम द्वारा सील करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि किसी भी प्रकार से सील आदि में छेड़छाड़ ना की जायें, अन्यथा की स्थिति में पानी के प्लांट की सारी मशिनरियां जब्त करते हुये, मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा नगरपालिका की सड़कों को खोदकर उसके अंदर जो निजी जलापूर्ति पाइप डाला गया है, उसे भी तहस नहस करके इनके नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ व्यक्तियों द्वारा पालिका के सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गयी है और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अवैध व्यावसायिक पानी प्लान्टों के विरूद्ध, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि उ.प्र. शासन के निर्देश पर, उनके नियन्त्रण और निर्देशन में, भूजल दोहन के विरूद्ध इस अभियान को पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजीव कुमार, जोन प्रभारी-1 एवं पालिका के अवर अभियन्ता मदनपाल सिंह, जोन प्रभारी- 2 ने अपनी टीमों के साथ सफलतापूर्वक प्रभावी रूप से चलाया। जिससे जल माफियाओं में खलबली मची हुई है।          


बाढ़-भूस्खलन से 123 लोगों की मौत

दिसपुर/ पटना/ शिमला। असम और बिहार में शनिवार को भी बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है और पूर्वोत्तर राज्य में एक और व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों ही राज्यों में करीब 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम में बाढ और भूस्खलन से मरनेवालों की संख्या 123 तक पहुंच गई है। वहीं बिहार में अब तक बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, असम में 27 जिलों में करीब 26.38 लाख प्रभावित हैं और बाढ़ की वजह से 97 और भूस्खलन की वजह से 26 लोगों की मौत हुई है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार से अब प्रभावित लोगों की संख्या में 1.6 लाख की कमी आई है, जबकि प्रभावित जिलों में एक और जिला शामिल हो गया है। ग्वालपाड़ा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। यहां 4.7 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं बारपेट और मोरीगांव जिले में क्रमश: 4.24 लाख और 3.75 लाख लोग प्रभावित है।


पंजाबः रक्षाबंधन पर मिलेगी विशेष छूट

लॉकडाउन की वजह से रविवार को बंद रहती हैं दुकानें


CM ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर दुकानें खोलने की दी इजाजत


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में 2 अगस्त को मिठाई की दुकान खोलने की इजाजत दी है। जाहिर है प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने की अनुमति नहीं रहती है। लेकिन सरकार को रक्षाबंधन के मद्देनजर इस रविवार, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दुकान खोले जाने को लेकर कई अनुरोध मिले थे। जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर दो अगस्त को पंजाब में मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति रहेगी। बता दें, तीन अगस्त को पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ''आस्ककैप्टन'' फेसबुक लाइव सत्र के दौरान सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों का अनुरोध स्वीकार करने का निर्णय लिया है।           


गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने विक्रम एंक्लेव स्थित एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि मौके से आठ युवतियों और सात युवकों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का यह रैकेट एक विधवा महिला चला रही थी।  गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व आसपास के जिलों की हैं।


अनिल शाही के अनुसार रैकेट चलाने वाली महिला किराए के फ्लैट में रैकेट चलाती थी। शक से बचने के लिए यह विधवा महिला  हर छह-सात माह में फ्लैट बदल देती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।  


इससे पहले अक्तूबर 2019 में पुलिस व प्रशासन की टीम ने इंदिरापुरम इलाके में तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी 9 युवकों व 10 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि साढ़े तीन सालों से स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। इनमें मसाज यानी प्रवेश का रेट पांच सौ से एक हजार रुपया तक वसूला जाता था। यह रकम चुकाने के बाद ग्राहक अंदर जाता था। इसके बाद बंद दरवाजे के पीछे रेट तय होता था। इसके बाद ग्राहक जैसी सुविधा मांगते थे, उसके मुताबिक उन्हें भुगतान करना होता था।                                


वापस लौटते मजदूरों में संक्रमण का खतरा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन खत्म होने के बाद विभिन्न राज्यों में गए कामगार अब रोजी रोटी पर लौट रहे हैं।  गाज़ियाबाद जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर भी नौकरी पर लौट आए हैं।  इन मजदूरों में कई मजदूरों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की संभावना बनी हुई है। अभी हाल ही में हापुड़ जिले की एक औद्योगिक इकाई में पश्चिम बंगाल से लौटे कुछ मजदूर संक्रमित पाए गए थे।


काम पर लौटे मजदूरों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त (उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन) बीरेंद्र कुमार ने सभी उद्यमियों को सलाह दी है कि वे दूसरे राज्यों से काम पर लौटे कामगारों को नौकरी पर रखने से पहले उनका कोरोना टेस्ट करा लें और यदि कोई कोरोना संक्रमित कामगार मिलता है तो उसे काम पर न रखें। मुफ़्त कोरोना टेस्ट के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। यदि किसी उद्यमी को कोरोना टेस्ट कराने में परेशानी हो रही है तो वह संबंधित औद्योगिक संगठन के माध्यम से या स्वयं ही उपयुक्त से संपर्क कर सकता है।  यदि टेस्ट कराने वाले श्रमिकों की संख्या ज्यादा हुई तो औद्योगिक संगठन के सहयोग से क्षेत्र में एक एंटीजन टेस्ट कैंप भी लगाया जा सकता है।           


हफ्तो से बिजली आपूर्ति ठप, जनता त्रस्त

दो हफ्ते से जला ट्रंसफ़र्मर सौरई बुजुर्ग गांव के ग्रामीण परेशान


कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग स्कूल के तरफ गाँव घुसते ही रोड के किनारे लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगभग दो हफ्ते से जला हुआ है। इसके जल जाने से क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहते है जिससे लोग काफी परेशान हैं ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कार्यवाही भी पूरी हो गई है। इसके बावजूद विभाग द्वारा लोगों की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।गांव के ही राममूरत शर्मा, राजू सविता , दीपक सविता, जगत पटेल, गुलाब सरोज, जयचंद्र निर्मल, जितेंद्र निर्मल  व कई अन्य लोगो ने कहा कि गांव में बिजली विभाग ने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया है। लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है। विभाग को गांव में उक्त ट्रांसफार्मर को बदल कर 63 केवीए का करने के लिए भी कहा गया है, लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है। बिजली नहीं होने से लोगों के साथ-साथ किसान भी खेतो से घर वापस आते ही पँखे जैसे उपकरण चलाने को लेकर काफी परेशान हैं। चूंकि इस समय धान के फसल की रोपाई भी चल रही है। ऐसे में किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने बिजली विभाग से जला हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर बदल कर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग की है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कड़ा विकास खण्ड के सौरई बुजुर्ग ग्रामीण अंचल में फुंके ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा फेल हो गया है। शिकायत के बाद भी 15-15 दिन तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग रहा है। बिजली न मिलने से भीषण गर्मी में जहां लोग बिलबिला रहे हैं वही जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता की समस्या से बेपरवाह हैं। सूबे की कमान संभालते ही मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नगरीय इलाके को बिजली कटौती से मुक्त व ग्रामीण अंचल में कम से कम 18 घंटे बिजली देने का फरमान जारी किया था। दावा किया था कि नगर क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर फुंके ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हुए 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने व उसके निस्तारण की व्यवस्था लागू था। कुछ दिनों तक व्यवस्था ठीक-ठाक चली लेकिन वर्तमान में स्थिति पुराने ढर्रे पर आ गई है। ट्रांसफार्मर फुंका तो नगरीय इलाके में तीन से चार दिन और ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 25 दिन की छुट्टी हो जा रही है। ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्र कर कुछ धनराशि देने के बाद दो-चार दिन पहले सुविधा मिलने लगती है। ग्रामीणों की माने तो इस उमस भरी गर्मी में अपने परिवारों एवं छोटे छोटे बच्चो के साथ ग्रामीण ब्याकुल रहते है शिकायत के बाद भी कई दिन से जला ट्रंसफ़र्मर नही बदला गया है।


अयोध्याः कौशाम्बी से मिट्टी-जल मंगाया

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखते समय कौशाम्बी की पवित्र मिट्टी और जल मंगाए जाने से कौशाम्बी का पुण्य फिर से हुआ जागृत


रामलला के भव्य मंदिर की नींव में प्रयोग होगा कड़ा धाम की माटी तथा पवित्र कुंड का जल


कौशांबी। जिले के 51 शक्तिपीठों में शामिल प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां शीतला धाम कड़ा की मिट्टी और जल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म भूमि अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के समय शीतला धाम की मिट्टी और जल शामिल किए जाने की याद त्रेता युग को तरोताजा कराएगी जब प्रभु श्री राम बनवास चित्रकूट जाते समय कौशाम्बी की पवित्र धरती से गुजरे थे।कौशाम्बी क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसमें राम वन गमन मार्ग युगों युगों तक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के यश कीर्ति का गुणगान करता रहेगा अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखते समय कौशाम्बी की पवित्र मिट्टी और जल मंगाए जाने से कौशाम्बी का पुण्य फिर से जागृत हुआ है तथा मंदिर निर्माण में लगे संत महात्माओं के इस निर्णय से जिले के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


अयोध्या में प्रस्तावित रामलला मंदिर निर्माण की नींव में इक्यावन शक्तिपीठ माता शीतला कड़ा धाम की मिट्टी तथा मंदिर में स्थित पवित्र कुण्ड के जल का प्रयोग किया जाएगा, मालूम हो कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर का शिलान्यास करेंगे, जिसमे पूरे भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी एवं  नदियों के जल नींव में प्रयोग किया जाएगा, इसी के  क्रम में करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र बिंदु प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल कड़ा धाम जहाँ पूरे भारत से लाखों तीर्थ यात्री सालभर तीर्थटन के लिए आते रहते हैं,के तीर्थ पुरोहितों ने एक कलश में पवित्र जल तथा दूसरे कलश में मिट्टी भरकर अयोध्या के लिए तीर्थ पुरोहितों का एक जत्था रवाना किया गया, जहाँ वे "रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र" ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को मिट्टी एवं जल सौंपेगे,मालूम हो कि रामजन्म भूमि को लेकर कई दशकों तक विववाद चलता रहा है, जिसमे उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है,इस आंदोलन में यहाँ के कई बुजुर्ग अपने युवास्था में इस आंदोलन से गहराई से जुड़े थे, शिलान्यास की तारीख की घोषणा के बाद इन बुजुर्गों में नई उत्साह का संचार हुआ है,इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों के साथ धाम वासियों में विशेष उत्साह दिखाई दिया,जिससे पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इस अवसर पर राधेश्याम पण्डा, जगत प्रसाद पण्डा, पण्डा समाज अध्यक्ष भुक्कड़ पण्डा, रामायणी प्रसाद, ऊदल,मोनू पुरोहित अनिल प्रकाश पण्डा जगत प्रसाद पण्डा कुन्ना पण्डा, कड़ेकान्त रजत पण्डा आदि लोग उपस्थित रहे।


राम मन्दिर आंदोलन से जुड़े भक्त हुए भावुक


राम मंदिर आंदोलन को याद करते हुए आंदोलन से जुड़े सैकड़ो लोग भावुक होते हुए कहते हैं, होने वाला राम मन्दिर निर्माण दशकों के संघर्ष का परिणाम है,राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना है। युवावस्था में अपने सैकड़ो साथियों के साथ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शासन प्रशासन की बन्दिशों को धता बताते हुए, पैदल ही कारसेवा के लिए लोग निकल पड़े रास्ते में हाथ जोड़कर वाहन चालकों से लिफ्ट लिया सैकड़ो किमी पैदल चले दो दिन भूखे रहे और जब अयोध्या पहुंचे तो पुलिस की लाठियाँ खायीं लेकिन संकल्प नही डगमगाया लाख दुश्वारियों के बाद भी हौसला आसमान को छू रहा था,जब भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है तो मन को संतोष है।


सुशील केशरवानी


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...