गुरुवार, 16 जुलाई 2020

दिल्लीः झुग्गी बस्ती में आग 70 झुग्गी राख

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


गौरतलब है कि बुधवार देर रात करीब 11.26 बजे दमकल विभाग को एक सूचना मिली कि शाहाबाद में भयानक आग लग गई है, आग तेजी से फैल रही है और झुग्गियों को अपने हाथ में ले लिया है। जिसके बाद 26 वाहनों के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाहाबाद में लगी आग पर दोपहर करीब 2 बजे काबू पाया गया।


फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से 70 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। हालांकि, यह राहत की बात है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं, आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी?              


बिना वेतन लंबी छुट्टी करेगा एयर इंडिया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा एअर लाइंस कंपनियों पर पड़ी है। आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनियां खर्च कम करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रही हैं। अब एअर इंडिया ने कर्मचारियों की संख्या कम करने का प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत कर्मचारी बिना वेतन के लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। इसे लीव विदाउट पे कहा गया है। यह छुट्टी 6 महीने से लेकर 5 साल तक हो सकती है।


मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बंसल को अधिकार दिया गया है कि वह कुछ कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बिना वेतन के 6 महीने से लेकर 5 साल तक की छुट्टी पर भेज सकते हैं। कर्मचारियों को उनकी दक्षता, क्षमता, प्रदर्शन की गुणवत्ता, कर्मचारियों का स्वास्थ्य आदि के आधार पर चयन किया जाएगा कि किन्हें छुट्टी पर भेजा जाए।


एअर इंडिया के इस प्लान को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 102वीं बैठक में मंजूरी दी गई। ऑर्डर के मुताबिक, हेडक्वार्टर और रीजनल हेड को कहा गया है कि वे इस प्लान के मुताबिक कर्मचारियों के नाम मुख्यालय को भेजें।


लखीमपुर में टिड्डी दल ने डाला डेरा

रिपोर्ट-फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी। जिले में कल टिड्डी दल ने बहराइच के रास्ते प्रवेश किया है। जिसके चलते किसानों में दहशत दिखाई देने लगी है किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए लगातार प्रयास करते दिखाई देने लगे हैं। आपको बता दें ये टिड्डियों का दल लगभग 5 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है इस  दल ने पहले धौरहरा के नरसिंगपुर गांव में एक धान के खेत मे टिड्डी दल ने हमला भी किया है जिससे किसान की धान की फसल पूरी तरह से बेकार हो गयी जिले की 3 तहसीलों में टिड्डी दल पहुँचा है धौरहरा, निघासन,पलिया जिसके बाद से शासन प्रशासन अलर्ट मोड पे आ चुका है किसान भी काफी टिड्डियों को लेकर जागरूक हैं फिलहाल बाइकों की आवाजें, थाली और बाजो के सहारे टिड्डियों को भगा रहे हैं जिलाधिकारी ने टिड्डियों को लेकर  क्रषि विभाग की कई टीमें भी लगाई है वो टीमें रात को भी निगरानी रख रह है टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है ।

 लेकिन उधर किसानों का कहना है हम लोग रात रात जगते है टिड्डियो से अपनी फसल बचाते हैं उनको थाली और बाजे के माद्यम से भगाते है कोई क्रषि विभाग की टीम भी मेरे यहाँ नही पहुँची है।

हालात अधिक कष्ट दायक और दुर्गम होंगे

नई दिल्ली। गांव और शहरों के बेरोजगारों हो या विदेश से अपने देश में वापस रोजगार छूटने के कारण लौटे लोगों की व्यथा हो, यह एक गंभीर और जटिल समस्या बनने वाली है। कई देशों में पहले से ही बेरोजगारी व्यापक पैमाने पर फैली हुई है। गांव के युवा रोजगार की तलाश में शहरों में अपने लिए अवसर की तलाश कर ही रहे थे, ऐसे में अगर विदेशों से आए बेरोजगार युवा भी इस भीड़ में शामिल हो गए, तो हालात विकट हो जाएंगे।इन सबको रोजगार मिलना इसलिए कठिन होगा कि आने वाले दिन इस लिहाज से और भी संकटपूर्ण दिख रहे हैं। शहरों में स्थिति जहां बेहद मुश्किल होने वाली है, वहीं हालात के मारे गांव लौटे लोग अब गांव में ही किसी तरह अपना गुजारा करना चाह रहे हैं, लेकिन वहां भी काम बहुत कम और लोग बहुत ज्यादा हो चुके हैं। इसके बावजूद लोग अब शहर की ओर वापस जाने से कतरा रहे है।
व अपने ही गांव में या आसपास के इलाकों में रोजगार की तलाश करने लगे हैं। दूसरी और पलायन से उद्योगों में मजदूरों कमी से एक विकराल समस्या सामने आ खड़ी हुई है। सवाल है कि कोरोना की वजह से जो हालात पैदा हुए हैं, व कब तक काबू में आ सकेंगे और अगर यह लंबा खिंचा तो देश और समाज की दशा क्या होगी!


98 छात्रों को गेहूं चावल का वितरण

ललिता कश्यप


मुजफ्फरनगर। गुरुवार की प्रात कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना में 98 छात्राओं को राशन सामग्री में गेंहू और चावल बांटा गया। इस दौरान यहां पर छात्राओं के अभिभावकों की भी मौजूदगी रही। जानकारी के मुताबिक कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना में मिड डे मील खाद्यान्न वितरण आज भी जारी रहा। अब तक कुल 188 छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न वितरित किया गया। बीते दिनों 90 और आज 98 छात्र व छात्राओं को गेहूं और चावल निशुल्क वितरित किया गया। अब तक कुल 11 कुंटल 4 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया गया। इस दौरान स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी, सुशील सैनी, मनोज सहरावत, सीमा, सुकेश, पूनम, संगीता जैन, रश्मि गोयल, अरुण कुमार और शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक रहे।               


10 हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट



जसवीर सिंह हंस


पांवटा साहिब। एसएचओ माजरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मेहतावाला हरिपुर खोल जंगल में की छापामारी। इस दोरान मौके पर 02 कच्ची शराब की भट्टिया पाईँ गई। उनके साथ ड्रमों व एक गढ्डे में करीब 10,000 लीटर लाहण मौजूद पाया गया तथा उनके पास कोई भी व्यक्ति मौजूद न पाया गया।


पुलिस टीम ने  मौका पर दोनो भट्टियों , ड्रमों व गढ्डे में लाहण को नष्ट कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी पावटा साहिब वीर बहादुर ने बताया की सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के आदेशो के बाद पुलिस ने अवैध शराब  तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है तथा तथा पिछले एक महीने में शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कारेवाही की गयी है।




रेपिस्ट प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार

श्रीनगर/भोपाल। नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे भोपाल ला रही है। भोपाल साउथ पुलिस अधीक्षक साई थोटा ने प्यारे मियां के कश्मीर से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।

रविवार को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस ने प्यारे मियां के ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। इस सूचना के आधार पर भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बता दे कि पुलिस को 12 जुलाई रविवार को 5 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में घूमते मिली थीं, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि प्यारे मियां ने पार्टी करने के लिए बुलाया और शराब पिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।             

एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन

नई दिल्ली। एम्स में बृहस्पतिवार से नया ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया। नए ओपीडी में हर दिन 8 से 10 हजार मरीज को देखने की व्यवस्था है। मरीजो को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 40 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने के साथ ही डिजिटल स्क्रीन लगाया गया है। मरीजो को ओपीडी के बाहर बैठने की भी व्यवस्था है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि कोविड के नियंत्रण के मामले के भारत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है।


अभी देश में 2 फीसद से भी कम लोग आईसीयू में है। 0.32 फीसद लोग वेंटिलेटर पर है। हमारा रिकवरी दर 63.25 फीसद है जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसद है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के एक दिन में कोरोना के 10 लाख टेस्ट होंगे। एम्स में बृहस्पतिवार से नया ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया। इस ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।


अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एम्स परिसर में बना यह ब्लॉक मुख्य ब्लॉक से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इसमें मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसमें लिफ्ट के साथ स्वचालित सीढि़यां लगी हुई हैं। यहां मरीजों के खाने के लिए भोजनालय भी बनाया गया है। नए ब्लॉक में काम शुरू होने से मुख्य ब्लॉक में भीड़ कम हो जाएगी और शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन हो पाएगा।                      डॉ पी एस शर्मा       


कम कीमत में शानदार स्कोडा कार

नई दिल्ली। कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी एक और शानदार कार मार्केट में उतार दी है। हाल ही में कंपनी ने सेडान रैपिड का नया संस्करण रैपिड राइडर प्लस’ बुधवार को जारी किया है। कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम रखी है। साथ ही एडवास फीचर वाली इस कार की लुक से लेकर फीचर्स एक से एक बेहतरीन हैं।


जानकारी के अनुसार, स्कोडा के इस नई कार की शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नयी रैपिड राइडर प्लस बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार की गयी है। इसमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नयी रैपिड टीएसआई श्रृंखला पेश की है। इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है। इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध हैं। कार में बाहर से कुछ काम कराने की भी जरूरत नहीं है।             


 


भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है सीएम नीतीश

पटना। गोपालगंज में सत्तरघाट पुल के अप्रोच पथ में बना पुल धवस्त हो गया है। सीएम नीतीश द्वारा एक महीना पहले ही इस पुल का उदघाटन किया गया था।लेकिन वह पुल पहली बाढ़ में हीं ध्वस्त हो गया। इसके बाद बिहार की राजनीति गरम है।विपक्षी नेताओं ने इस पुल की धंसने की वजह भ्रष्चार बताया है।





नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएण नीतीश के साथ-साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को लपेटे में लिया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि 263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढ़ह गया पुल। संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और ना ही साइकिल से रेंज रोवर की सवारी कराने वाले भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करेंगे। बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है।







तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में जब तक आरसीपी टैक्स के तहत पैसे देकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल जारी रहेगा, तब तक ऐसे ही पुल टूटते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पुल का निर्माण करने वाली वशिष्ठ कंपनी को न केवल ब्लैक लिस्टेड किया जाए, बल्कि पुल के निर्माण में लगी राशि को भी रिकवरी करने की जरूरत है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विनाश की गंगा बह रही है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। नीतीश सरकार में पुल बनाने और टूटने का ट्रेंड शुरू हो चुका है।




2 किलो गांजे के साथ 2 गिरफ्तार किए

प्रदीप उज्जैन


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाना पुलिस ने दो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस को सूचना मिल रही थी की कुछ लोग इलाके में लगातार गांजे की सप्लाई कर रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना के बाद एसीपी गांधीनगर चंद्र प्रकाश मीणा की देखरेख में एसएचओ कृष्णा नगर राजकुमार शाह मैं एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एएसआई अशोक, हेड कांस्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल परमवीर व राजेंद्र को शामिल किया गया और मुखबिर खास की बताई गई जगह पर जाल बिछाया गया।


जिसमें दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दो गांजा तस्करों को धर दबोचा फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है। कि इन लोगों के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।            


बोर्ड एग्जाम: हिंदी में 8 लाख छात्र फेल

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली/लखनऊ। हिंदी भारत की सामान्य भाषा है। जिसे आमतौर पर सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है। इन सब के बाद भी यदि लोग हिंदी में फेल होते है, तो बहुत गंभीर समस्या है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा में 8 लाख परीक्षार्थी हिंदी विषय में फेल हो गए है। यूपी में जिस तरह से नतीजे सामने आए है। इससे एक बात तो साफ है कि हिंदी सिर्फ और सिर्फ परीक्षा दिलाने के लिए एक विषय बनकर रह गई।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के 10 वीं और 12 वीं के आठ लाख बच्चे हिंदी में फेल हुए है। फेल होने वाले करीब 5 लाख 27 हजार बच्चे 10वीं के और 2 लाख 69 हजार बच्चे 12 वीं के हैं। इस संबध में विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का हिंदी पाठ्यक्रम अन्य राज्यों के बोर्ड की तुलना में काफी अलग है.। जिसमें अवधी व ब्रज भाषाओं के कवि, लेखक व उनकी कृतिया शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि 600 वर्ष पूरानी हिंदी भाषा छात्रों को कठिन लगती है और इसे पढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है। तुलसीदास, कबीरदास, रसखान, मीराबाई के साथ संस्कृत व व्याकरण बच्चों को समझाना आसान नहीं है। दूसरी ओर हिंदी विषय के शिक्षकों की कमी है।








हिंदी भाषा को लेकर कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते है कि हिंदी भाषा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस विषय पर मासिक परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। स्कूलों में हिंदी विषय को लेकर सांस्कृतिक आयोजन भी जरूरी है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी अनिवार्य कर देनी चाहिए। बता दें कि यूपी बोर्ड 2019 के नतीजे और भी भयावह थे। उस समय करीब 10 लाख बच्चे हिंदी में फेल हुए थे।







कट्टू बैंक का एक गुर्गा किया गिरफ्तार

प्रभाकर राणा


नई दिल्ली। दिल्ली की राजपार्क थाना इलाके में अपराध को रोकने के लिए SHO राजपार्क अशोक कुमार के नेतृत्व में राजपार्क थाना एरिया में लगभग पुलिस बेरिकेडिंग और पुलिस पेट्रोलिंग की जाती है इसी कड़ी में बीती 14 तारीख को मंगोल पूरी के A ब्लॉक रामलाल अखाड़े के पास पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल सज्जन और कांस्टेबल सचिन को एक व्यक्ति महँगी बाइक के साथ दिखाई दिया और कुछ शक होने पर ड्यूटी पर तैनात दोनो पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ की और बाइक के कागजात की मांग की जो बाइक सवार दिखा न सका जिसके बाद जब मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो पता चला कि उपरोक्त बाइक राजौरी गार्डन इलाके से चोरी है। इसके साथ ही जब पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।


पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश उर्फ़ कट्टू 25 साल है। जोकि एक शातिर अपराधी है और मंगोल पूरी इलाके के A ब्लॉक का ही रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के माता पिता नही है और ये कसाई का काम करता था जिसकी वजह से इसका नाम कट्टू पड़ गया और जल्द पैसा कमाने और अपने नशे की लत के चलते ये जुर्म की दुनिया मे आ गया और इसने अपने कुछ साथियों विक्की, समशुद्दीन और प्रदीप के साथ कट्टू नाम का गैंग शुरू कर दिया। पूछताछ में इसने पुलिस को बताया कि ये अपने गैंग के साथ मिलकर सुलतानपुरी, KN काट्जू, नार्थ रोहिणी के थाने इलाको में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बरहाल पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी राजपार्क थाना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने इसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, और एक देसी कट्टा समेत एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लूट के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है।


24 घंटे में 32 हजार नए संक्रमित मिलें

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज देश में सबसे अधिक साढ़े 32 हजार कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 68 हजार के पार पहुंच गया है।









केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32 हजार 695 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9 लाख 68 हजार 876 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 31 हजार 146 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि इस महामारी से 6 लाख 12 हजार 815 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 24 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है।








भारत में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

नई दिल्ली। ऐसे समय जब कोरोना के संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अच्‍छी खबर आई है। भारत की फार्मास्‍युटिकल कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसकी बनाई डीएनए वैक्‍सीन zycov-D का ह्यूमन ट्रायल प्रारंभ कर दिया है। ट्रायल के तहत पहले मरीज को वैक्‍सीन की खुराक दी गई। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से पिछले माह इसके लिए मंजूरी मिली थी।


कंपनी की ओर से बताया गया कि एक हजार वालंटियर्स के साथ पहले मानव डोज का ट्रायल शुरू किया गया है। जिसमें इन ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल्स के पहले और दूसरे फेज एक के बाद एक पूरे किये जाएंगे। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ZYCoV-D, प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन सुरक्षित माना गया है। इसके पहले इस कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में प्रतिरक्षा और इम्युनिटी टेस्ट के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। कुछ दिनों पहले ही जायडस कैडिला कंपनी को ह्यूमन ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई थी। क्‍लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री- इंडिया (CTRI) के अनुसार, क्‍लीनिकल स्‍टडी दो मानदंडोंपर आधारित है – समावेश और बहिष्करण।


फेस 1 में, कंपनी ने 18-55 वर्ष की आयु के बीच स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर स्तनपान) का चयन किया है। वालंटियर्स को ट्रायल की प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है और फॉलोअप अवधि के लिए उपलब्ध रहना होता है। इसी क्रम में फेस 2 के लिए, 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसी भी लिंग के स्वस्थ वालंटियस का चयन किया जाएगा।


29 दिन में बह गया 264 करोड का पुल

छपरा। बिहार में भारी बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बिहार के छपरा से सटे गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया है। इस महासेतु के ध्वस्त होने से चंपारण तिरहुत और सारण के कई जिलों का संपर्क टूट गया है। इस पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पुल के ढहने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पुल इसलिए टूटा है क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। तेजस्वी ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि इस पुल का पैसा अफसरों से वसूल किया जाना चाहिए।


बता दें कि यह पुल महज 29 दिन के अंदर पानी में बह गया। 16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतु का उद्घाटन किया था।गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों से इस महासेतु को जोड़ने का अतिमहत्वकांक्षी पुल था। जिसके निर्माण में करीब 264 करोड की लागत आई थी।गोपालगंज में तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया। जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है। गोपालगंज के बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में यह पुल टूटा है। इस महासेतु का निर्माण पुल निर्माण विभाग की ओर से कराया गया था। 2012 में इस पुल का निर्माण शुरू किया गया और 16 जून, 2020 को इस महासेतु का उद्घाटन किया गया।


पुल निर्माण में लापरवाही को लेकर जांच की मांग उठने लगी है। बिहार विधानसभा में नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। आरजेडी नेता ट्वीट में कहा, ‘263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढह गया पुल। बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है।’


अगस्त में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल को 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक करनी होगी। पार्टी को अपना निर्णय चुनाव आयोग को 10 अगस्त तक सूचित करना होगा।


हाल ही में कांग्रेस ने आयोग को बताया था कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि 10 अगस्त तक अध्यक्ष नहीं चुने जाने पर आयोग इस मामले में दखल देगा। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जानकारी मांगी है। पिछले साल 10 अगस्त को ही सोनिया गांधी ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। उस समय एक साल के अंदर स्थाई अध्यक्ष चुन लिए जाने की बात आयोग को बताई गई थी. आयोग ने उसी सिलसिले में कांग्रेस से तकाजा किया।


बीते साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटें मिली थीं। इसके बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तब कहा था कि वो अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहते, लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए पार्टी के कई नेताओं के नाम पर चर्चा होती रही, लेकिन कई दिनों की माथापच्ची के बाद कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर फिर से सोनिया गांधी को कमान सौंप दी गई। सोनिया गांधी अपने पहले अध्यक्षीय कार्यकाल में बहुत सफल रही थीं।


बिना ड्राइवर के जल्दी कपड़े सुखाए

मनोज सिंह ठाकुर


आपको इंटरव्यू के लिए जाना हो, लेकिन फॉर्मल शर्ट गंदी पड़ी हो, तो आपके पास उसे धोने के अलावा कोई चारा नहीं है, क्योंकि गंदी शर्ट पहला इम्प्रेशन भी गंदा ही देगी। अब आप कहेंगे कि शर्ट धुल तो 5 मिनट से भी कम समय में जाएगी, लेकिन अब उसे जल्दी सुखाएं कैसे? बात तो सही है, जब जल्दी हो, तो कपड़ों को धोने से ज्यादा उन्हें सुखाने का टेंशन होता है। पास में वॉशिंग मशीन न हो, तो यह काम और भी चैलेंजिंग बन जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, कुछ काम के ट्रिक्स, जो बिना ड्रायर के ही आपको कपड़े जल्दी सुखाने में मदद करेंगे।
तौलिया
कपड़े को धोने के बाद उसे एक बड़े टॉवल में लपेटें और फिर ट्विस्ट करते हुए उसे निचोड़ें। एक टॉवल गीला हो जाए, तो यही प्रॉसेस दूसरे तौलिये से दोहराएं। तौलिये के कारण आपको बेहतर ग्रिप बनाने में मदद मिलेगी, तो वहीं उसके रेशे कपड़े में से पानी सोखने का काम करेंगे। इसके बाद फैन को फुल स्पीड पर कर, कपड़े को हैंगर पर टांग दें।
हेयर ड्रायर
फैन की हवा सीधे कपड़े पर नहीं लगती है, इसलिए पंखे के साथ ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। इस पर वॉर्म मोड को सिलेक्ट करें, जिससे पानी को भांप बनने और कपड़े को जल्दी सूखने में मदद मिलेगी।
कूलर
हेयर ड्रायर न भी हो, तो कूलर आपके काम आ सकता है। कूलर की हवा को भी कपड़े पर डायरेक्ट किया जा सकता है। इस वजह से निचोड़े गए कपड़े को जल्दी सूखने में मदद मिलती है।
प्रेस
कपड़े को निचोडऩे के बाद उसे सुखाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि पहले टेंपरेचर को लो पर रखें, ताकि कपड़े को नुकसान न पहुंचे और उस पर इस्तरी का निशान न बन जाए। इसके बाद जरूर कपड़े के फैब्रिक के अनुसार प्रेस के टेंपरेचर को सेट करें और क्रीज बनाते हुए उसे सुखाएं।


पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला

जयपुर। राजस्थान में मचे सियासी बवाल के बीच अब राहुल गांधी ने सचिन पायलट के लिए संदेश भेजा है। राहुल की ओर से संदेश दिया गया है कि सचिन पायलट पार्टी के सदस्य हैं और पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। साथ ही सीएम अशोक गहलोत को सार्वजिनक बयान नहीं देने के लिए भी कहा गया है।


सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान भी सचिन पायलट पर निजी हमले से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज है। आजतक ने पहले ही सूचना दी थी कि पार्टी नेतृत्व ने सचिन पायलट को भेजे गए नोटिस के लिए अशोक गहलोत की खिंचाई की गई थी। बता दें कि गहलोत ने सीधे सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप लगाया है। गहलोत ने यहां तक कह दिया कि उनके पास इसके सबूत हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक सचिन पायलट की तरफ से ये कहा जा रहा है कि उन्होंने पांच साल मेहनत की थी और सीएम पद पर कब्जा अशोक गहलोत ने जमा लिया।


राहुल गांधी के संदेश के बाद साफ हो गया है कि अभी सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद नहीं है। कांग्रेस में अभी सुलह-समझौते की गुंजाइश बची हुई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पायलट पर गंभीर आरोप लगाने के आधे घंटे के बाद ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट ‘वापस घर’ आएं और पार्टी फोरम पर खुलकर बात करें।


रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि पायलट होनहार नेता हैं और आलाकमान ने उनके प्रति उदारता दिखाई है। हालांकि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश हुई है, जो जनमत का अपमान है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट को दो बार विधायक दल की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए, इसलिए हमें भारी मन से सचिन पायलट पर फैसला लेना पड़ा है।


पुलिस की ज्यादती, दंपत्ति ने खाया जहर

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान पति-पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्थानीय प्रशासन पुलिस वालों के साथ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे था। परिजनों के मुताबिक परिवार पर तीन लाख रूपये से अधिक का कर्जा है, वो किराए पर खेत लेकर कर्ज की रकम चुकाना चाहते थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत नाजुक है।


गुना के सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहे थे, मंगलवार दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार की फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया। राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया।


राजकुमार का कहना था कि ये उसकी पैतृक जमीन है। दादा-परदादा इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। उसके पास पट्टा नहीं है. जब जमीन खाली पड़ी थी तो कोई नहीं आया। उसने 4 लाख रुपए का कर्ज लेकर बोवनी की है। अब फसल अंकुरित हो आई है। इस पर बुल्डोजर न चलाया जाया. मेरे परिवार में 10-12 लोग हैं। अब मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। आत्महत्या करूंगा।


थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की, अतिक्रमण हटाने आए दस्ते के लोगों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में दोनों को जबरन अस्पताल पहुंचाया गया। गुना तहसीलदार निर्मल राठौर ने कहा भूमि की नाप के बाद जब जेसीबी से कब्जा हटाया जा रहा था उस वक्त जो बटाईदार हैं उन्होंने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल में राजकुमार की पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है।


 


देश के पहले दृष्टिहीन आईएस की नियुक्ति

बोकारो। देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी राजेश सिंह ने झारखंड के बोकारो में पदभार ग्रहण किया। राजेश सिंह ने 32वें डीसी के रूप में बोकारो में पदभार ग्रहण किया है। उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि सरकार ने मुझ पर भरोसा किया है और मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। बोकारो जिले के विकास में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा है कि मैं गरीबों के लिए काम करूंगा क्योंकि मैंने संघर्षपूर्ण जीवन जिया है और संघर्ष को बहुत करीबी से जाना और देखा है। आपको बता दें कि आईएएस राजेश सिंह को झारखंड सरकार ने बोकारो का उपायुक्त बनाया है। राजेश सिंह झारखंड सरकार में उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव थे।


वर्ष 2007 के आईएएस राजेश सिंह को वर्ष 2011 में पहली नियुक्ति मिली और इसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कारण यह था कि उस वक्त कि सरकार आईएएस। बनने के बाद इनके दृष्टि को आधार बनाकर नियुक्ति देने को तैयार नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय पीठ ने तब यह फैसला दिया कि इसके लिए दृष्टि की नहीं दृष्टि कोण की जरुरत है।


राजेश सिंह पटना जिले के धनरुआ गांव के रहने वाले है और यह गांव विशेष तौर पर लड्डुओं के लिए विख्यात है। बचपन में क्रिकेट खेलने के दौरान इनकी दृष्टि चली गयी थी। इसके बाद इन्होंने देहरादून मॉडल स्कूल और उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जेएनयू से पढ़ाई की और वर्ष 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश के पहले दृष्टिहीन आईएएस बने।


 कोरोना जैसे आपातकाल में राज्य सरकार ने बोकारो जैसे जिले का दायित्व सौंप कर इनके विलक्षण कार्य शैली पर भरोसा दिखाया है। पदभार ग्रहण करने के बाद बोकारो के नए उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा की कोई भी कमी बाधा नहीं बनेगी। मैंने जिस संघर्ष से यहां तक पहुंचा हूं मुझे लोगों का सहयोग और साथ काफी मिला है ऐसे में मैं लोगों का और खासकर मीडिया वालों का भी आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने मुझे संघर्ष के समय मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि मुझ पर सरकार ने भरोसा किया मैं इस पर खरा उतरने का काम करूंगा।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...