बुधवार, 15 जुलाई 2020

डरे भाजपा नेता, 2 ने दिया इस्तीफा

श्रीनगर। बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई तथा पिता की हत्या के बाद बीजेपी के उत्तरी कश्मीर में दो युवा नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण सुरक्षा ना होना बताया है। लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है कि उन्होंने किसी और कारणों से इस्तीफा दिया है।


बता दे कि बारी की हत्या के बाद आतंकी संगठन की तरफ से बीजेपी नेताओं को फरमान जारी किया गया था। जिसमें आतंकियों ने कहा था कि कश्मीर में काम कर रहे बीजेपी के नेता अपने पदों से इस्तीफा दे। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बारामुला इकाई के प्रधान मारुफ बट ने इस्तीफे का एलान किया।


परिवार की सुरक्षा को अहम बताते हुए दिया इस्तीफा
उन्होंने सोशल साइट पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उनका कहना था कि मेरे लिए मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा अहम है। मुझ पर दो बार हमला हो चुका है। लेकिन मेरी सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुझे एक भी अंगरक्षक नहीं दिया गया है। इसके बाद कुपवाड़ा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आसिफ अहमद ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बारे में कोई सही कारण नहीं बताया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने भी आतंकियों की धमकियां आने के बाद अपना इस्तीफा दिया है।


बीजेपी ने कहा- निजी कारणों से दिया है इस्तीफा
इस बारे में बीजेपी के बड़े नेताओं क तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है। उनका कहना था कि अपने कारणों के कारण इन दोनों नेताओं ने इस्तीफा दिया है और इसके पीछे कोई और वजह नहीं है।             


यूपी सरकार की नैतिकता का अपहरण

विकास पाल


कानपुर। लैब टेक्निशियन के अपहरण मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है,उन्होने अपने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है।


बता दें कि कानपुर में बीते 22 जून को एक लैब टेक्निशियन का अपहरण हो गया था। किडनैपर्स ने पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सोमवार को किडनैपर्स पुलिस के सामने फिरौती की रकम लेकर फरार हो गए और य़ुवक को भी नहीं छोड़ा। इस घटना के बाद अब परिवार ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।


सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कानपुर के बर्रा में रहने वाली अपर्णा यादव, पति, बेटी और बेटे संचित यादव के साथ रहती हैं। संचित एक लैब में टेक्निशन हैं। बीते 22 जून को संचित लैब से वापस लौट रहे थे, तभी उन्हें किडनैप कर लिया गया। परिवार ने बर्रा थाने में संचित यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद किडनैपर्स ने परिवार से 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। हालांकि पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। मगर पुलिस  इस केस में कुछ नहीं कर पाई और तो और किडनैपर्स ने 30 लाख फिरौती लेने के बाद संचित को नहीं छोड़ा।


इस मामले में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के मुताबिक, मामले में पुलिस की ओर से हर कार्रवाई की जा रही है। हमने इसमें काफी सबूत जुटाए हैं। जिस तरह के परिवार आरोप लगा रहा है, वे गलत हैं। पुलिस पूरी मेहनत कर रही है। पीड़ित परिवार मानसिक रूप से परेशान है, मेरी उनके साथ पूरी सहानुभूति है।            


जितनी संख्या भारी, उतनी हो हिस्सेदारी

 जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की उठेगी मांग – चौधरी लौटन राम निषाद
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादीपार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने आज शहर के अतर सूइया मुहल्ले में स्थित एक धर्म शाला में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी द्वारा अयोजित बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  कहा है कि “समाजवादीपार्टी आगामी 2021 में देश में होने वाली जनगणना में पिछड़ों के अलग कालम बना कर उनकी भी संख्या की गणना चाहती है l यदि ऐसा नहीं कराया गया तो जनगणना के बहिष्कार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायगा l सवाल उठाया कि यदि एस. सी., एस. टी., अल्‍पसंख्यक वर्ग की गणना की जा सकती है तो पिछड़ों की क्यों नहीं? सपा नेता श्री निषाद ने कहा कि आबादी के हिसाब से, हिस्सेदारी की मांग सपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी बार बार उठा रहें हैं l आगामी दिनों में अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यक समाज सहित सभी को  समुचित भागीदारी देकर न्याय दिलाने के लिए काम किया जायगा l
    चौधरी लौटन राम निषाद ने उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति की कोलेजीयम पद्धति पर भाई भतीजावाद और जातिवाद का आरोप लगाया और कहा कि संघ लोक सेवा आयोग, कि तरह राष्ट्रीय न्यायिक आयोग बने और परीक्षा प्रणाली से उत्तीर्ण लोंगों को उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में जज बनाया जाए ताकि सभी को समान अवसर मिल सके l
  सपा नेता ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने को पिछड़ा वर्ग से आने की घोषणा की थी मगर सत्ता में आने के बाद आर एस एस के इशारे पर पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय देने की बजाय उनके अधिकारों का गला घोंटने का काम किया है l लगातार निजीकरण को बढ़ावा देकर 52 प्रतिशत की आबादी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के कानून को निष्प्रभावी बनाया जा रहा है l श्री निषाद ने कहा कि एस सी एस टी की तरह पिछड़ों की भी संख्या के आधार पर समानु पातिक हिस्सेदारी होनी चाहिए l 
  चौधरी लौटन राम निषाद ने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के  नव नियुक्त पदाधिकारियों महानगर इकाई के अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा,महासचिव दीपक पटेल, नीरज वर्मा, चंद्रजीत कुशवाहा , विशाल निषाद, अंकित यादव, किसन अग्रहरी, यमुनापार के कृपा शंकर बिंद एवं गंगापार के श्री राम आसरे पाल, डॉ रामजी गुप्ता सहित प्रदेश के पदाधिकारियों श्री शिव शंकर वर्मा, मंजू शर्मा, आदि को मानोनयन पत्र भी सौंपा l 
  इस मौके पर सपा एम एल सी बासुदेव यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, डॉ निर्भय सिंह पटेल, डॉ मानसिंह यादव, शिव शंकर वर्मा, ननकऊ यादव संतलाल वर्मा, दान बहादुर मधुर, आदि नेतागण मौजूद रहे।


सीएचसी होडल को अपग्रेड किया जाएगा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल को अपग्रेड किया जाएगा। डॉ ब्रहमदीप सिंह


रतन सिंह चौहान
पलवल। स्वास्थ्य विभाग कि डॉ. सुषमा चौधरी ने जानकारी दी कि सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्मदीप के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल को अपग्रेड किया जाएगा। अब इस अस्पताल में सभी स्पेसिलिस्ट की ड्यूटी लगाई जाएगी और एसएनसीयू की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में जच्चा-बच्चा की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ष्द्गह्यह्यद्गह्म्द्बड्डठ्ठ शश्चद्गह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ भी अस्पताल में ही किए जायेंगे ताकि मरीजों को किसी भी इमरजेंसी पर इधर-उधर ना भागना ना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  उन्होंने बताया की वहां पर कार्यरत सभी डाक्टर व स्टाफ नर्सेज व अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे की वो अपना काम पूरी बारीकी से समझकर कर सके। वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्म दीप ने एसएमओ होडल को निर्देश दिए की कोविड-19 महामारी के चलते अपने सारे स्टाफ को सावधान करते हुए और सतर्कता बरतते हुए पूरी निष्ठा व लगन के साथ मरीजों की सेवा के लिए प्रेरित करे। सभी को सोशिल डिस्टेसिंग मैन्टेन करने के लिए, व मास्क पहनने के लिए सतर्क करे।            


तुलसी की पत्तियों को चाय-दूध में उबालें

तुलसी भी इम्यूनिटी के लिए बेहतर ,तुलसी की पत्तियों का चाय,दूध में उबालकर प्रयोग करें। डॉ रुचि


रतन सिंह चौहान
पलवल। उपायुक्त  नरेश नरवाल  तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग जिला के सभी कंटेनमेंट जोन में लोगों को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। प्रतिदिन नागरिक अस्पताल के डॉ पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं।
आयुष विभाग के डॉ कुलदीप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ संजीव तोमर,डॉ हमीदुल्ला, डॉ अकबर अली ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर,उमर मोहम्मद ने पलवल कोविड़ वार्ड में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। वही कंटेनमेंट जोन में डॉ प्रवीण गोयल,डॉ रुचि ने ग्रीन किंग प्ले स्कूल में,डॉ राजेश बंसल, डॉ प्रवेश अग्रवाल ने तकीपुर मोहल्ला में, डॉ ममता,डॉ सुनील ने इस्लामाबाद पलवल, डॉ प्रशांत ने बंचारी में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनी वटी व काढ़ा वितरित किया। आयुष विभाग पलवल में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ रुचि दुबे ने सभी लोगों से अपील की है कि तुलसी की पत्तियों का चाय,दूध में उबालकर प्रयोग करें। तुलसी की 8 पत्तियां,1 लौंग,4 काली मिर्च, व 2 चुटकी दालचीनी को 300 एमएल पानी में उबाल कर काढ़ा बनाकर पीने से गला साफ रहता हैं व इम्यूनिटी भी ठीक रहती हैं। गिलोय का काढ़ा या गोली भी इम्यूनिटी के लिए अच्छी रहती हैं। सभी सरकार द्वारा दिए महत्वपूर्ण दिशनिर्देशों का पालन करें, आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे। मुंह को कपड़े या मास्क से ढके। साफ व ताज़ा खाना खाएं।             


संगठन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जिला संगठन आयुक्त ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया


रतन सिंह चौहान
पलवल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिजोपुर के दसवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने विद्यालय के प्रतिभावान बिपाशा संजीदा अंजलि शाहीन रोमाना इरफाना सोनम शबीना आबिदा अतेह मोहम्मद आदि विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा स्टेशनरी प्रदान करके सम्मानित किया तथा इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय कुछ वर्ष पूर्व ही सीनियर सेकेंडरी बना लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय का परिणाम अच्छा नहीं आ रहा था अगस्त माह में स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जब अध्यापकों की कमी पूरी हुई तो सभी अध्यापकों ने मिलकर विद्यालय की परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए अभिभावक तथा विद्यार्थियों से तालमेल किया अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई तथा  निजी विद्यालयों की तर्ज पर विभिन्न घरेलू परीक्षाओं का आयोजन करके विद्यार्थियों के मनोबल को उठाया गया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से से 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विद्यालय के 29 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे इस अवसर पर सीआरसी मुखिया प्रधानाचार्य सतीश चौधरी द्वारा विजेंद्र अकील निशा कुसुम दिनेश रतिराम अजय पाल विनोद धीरेंद्र आदि विद्यालय के प्रवक्ताओं को बधाई दी तथा कर्तव्य परायणता तथा प्रयासरत रहने का संदेश दिया।             


ऑनलाइन कक्षाओं की गाइडलाइन जारी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है, क्योंकि पालकों ने ऑनलाइन क्लास में कई समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद “प्रगति” नामक दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने सिफारिश की है कि प्री-प्राइमरी यानी छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए |


इसके अलावा कक्षा 1 से 8 के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्रों की सिफारिश की है, जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए 30-45 मिनट की अवधि के चार सत्रों की सिफारिश की गई है, इससे अधिक स्कूल ऑनलाइन क्लास नहीं ले सकता है, इन दिशा निर्देशों में डिजिटल शिक्षा के दौरान शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं कुशलता से जुड़े आयाम पर ध्यान देने पर भी जोर दिया गया है, इसमें साइबर सुरक्षा, आचार, साइबर सुरक्षा को बनाये रखने के लिये उठाये जाने वाले एहतियात पर भी बल दिया गया है |


इस समय कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से देश भर में स्कूलें बंद है, जब लॉकडाउन खोला गया, तब से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरु की गई है, इस दौरान बच्चे स्क्रीन में ज्यादा समय बीता रहे है, ऐसे में मांग थी कि क्लास टीच‍िंग से ऑनलाइन शिक्षण के लिए एक शिफ्ट जरूरी है, देश के 240 मिलियन से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए स्कूलों को न केवल अब तक पढ़ाने और सीखने के तरीके को फिर से तैयार करना होगा, बल्कि घर पर स्कूली शिक्षा के एक अलग तरह के सिखाने के तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की एक उपयुक्त विधि भी प्रस्तुत करनी होगी |              


एमपी का 53 वांं जिला बनेगा बागली

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से पार्टी के कई नेता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दुविधा की स्थिति में हैं। हाटपिपल्या विधानसभा सीट से पूर्व विधायक  दीपक जोशी की नाराजगी की कई बार खबरें आईं लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान ने इस नाराजगी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को देवास दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि बागली मध्यप्रदेश का नया जिला बनेगा। बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में 52 जिले हैं बागली के जिला बनने के बाद मध्यप्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे।

कैलाश जोशी की इच्छा थी: सीएम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील को जिला बनाये जाने की घोषणा की। देवास जिले हाटपीपल्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, बागली जिला बने, यह कैलाश जोशी जी की इच्छा थी। उनकी इस इच्छा को उनके जन्मदिवस पर पूरा करते हुए मैं बागली को जिला बनाने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा मैं अपना वचन पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि बागली को जल्द ही जिला बनाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

बागली से सात बार विधायक रहे कैलाश जोशी

बता दें कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम केलाश जोशी सात बार लगातार विधायक रहे। कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी भी बागली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

 

क्या ये डैमेज कंट्रोल है?

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहाव की सरकार बने 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी भाजपा के सीनियर नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेताओं के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही थी। हाटपिपल्या विधानसभा सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार मनोज चौधरी को लेकर भाजपा में असंतोष बढ़ता जा रहा था। दीपक जोशी कई बार ऐसे बयान दे चुके थे जिस कारण पार्टी के सीनियर लीडर भी संशय में थे। अब शिवराज सिंह चौहान ने बागली को जिला बनाकर क्या डैमज कंट्रोल करने की कोशिश की है।           

अमेरिका नहीं छोड़ेंगे भारतीय छात्र

वॉशिंगटन। अमेरिका ने विदेशों छात्रों को राहत देते हुए वह आदेश वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था ऑनलाइन क्लास लेने वाले छात्रों को उनके देश वापस जाना होगा. अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्टम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है, ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से भारतीय स्टूडेंट सहित बड़ी संख्या में छात्रों को राहत मिली है,  पिछले हफ्ते इमीग्रेशन और कस्टम विभाग ने यह घोषणा की थी कि नॉन इमिग्रेंट F-1 और M-1 छात्र जिनकी कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही हैं, उन्हें अब देश में रहने की इजाजत नहीं होगी. ऐसे जो भी स्टूडेंट अमेरिका में हैं, उन्हें वापस अपने देश जाना होगा या ऐसे स्कूल में दाखिला लेना होगा जहां ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’ |


इस आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन की आलोचना शुरू हो गई थी और कुछ संस्थानों ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें हार्वर्ड, मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं, इसी के चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा है, सरकार की तरफ से कहा गया है कि चूंकि इस फैसले को अदालत में चुनौती दी गई है, इसलिए फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है, गौरतलब है कि अधिकांश अमेरिकी कॉलेज और विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों से मिलने वाली भारी-भरकम फीस पर निर्भर हैं, ऐसे में यदि सरकार के आदेश के चलते उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ता है, तो संस्थानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा, इसीलिए उन्होंने सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी है, उनका आरोप है कि प्रशासन ने यह आदेश बिना किसी सूचना के दिया, इससे ऐसा लगता है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों पर कक्षाएं फिर से खोलने का दबाव बनाया जा रहा है |


मामले की सुनवाई के दौरान, जिला जज एलीसन बरोज ने कहा कि सरकार ने अपना पुराना फैसला रद्द कर दिया है और कार्रवाई को तुरंत रोकने पर भी सहमति दे दी है, वहीं, सरकार के वीजा संबंधी नियमों को अलग से चुनौती देने वाले कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के मनमाने फैसलों ने छात्रों और पूरे समुदाय के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है, इस संकट की घड़ी में सरकार को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर संसाधनों को बर्बाद करने की जरूरत नहीं है’।


राशि के हिसाब से लगाना चाहिए पौधा

गाज़ियाबाद। पुनर्वसु नक्षत्र का राशि मिथुन है। इस नक्षत्र इस राशि के जातक को बांस का पौधा लगाना चाहिए महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया की 27 नक्षत्र में 12 राशियां होती है। किस जातक को  जिस नक्षत्र में पैदा हुए उस नक्षत्र के हिसाब से पौधा लगाना चाहिए तभी उन्हें फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि नक्षत्रों के हिसाब से पौधा लगाने से हमारे नक्षत्र ग्रह में लाभ मिलता है। महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि 27 नक्षत्रों का पार्क बनाया जा रहा है। जिसमें 27 नक्षत्रों के पौधे होंगे। और उनकी परिक्रमा की जाएगी। इस 27 नक्षत्र के पौधों का जो भी परिक्रमा करता है। उसको उसके नक्षत्र में काफी लाभ मिलगा महन्त बिजय गिरी जी महाराज ने बताया कि यह प्रेरणा श्री गुरु महाराज श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की कृपा से संभव हो पाया है ये उन्ही की कृपा है।   


रेखा ने टेस्ट-सैनिटाइजर को किया मना

कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने बंगले में क्वारंटाइन में हैं। दरअसल, रेखा के सिक्यॉरिटी गार्ड के बाद 2 हाउसहेल्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों के पॉजिटिव आने के बाद रेखा के बंगले को सील कर दिया गया है। बीएमसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इन सभी को कोविड सेंटर भेज दिया है। इसके बाद जब टीम रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने टेस्ट कराने से मना कर दिया। खबरों के मुताबिक रेखा ने उन्हें घर के अंदर ही नहीं आने दिया।


बीएमसी की टीम ने जब रेखा का कोरोना टेस्ट करने के लिए पूछा तो एक्ट्रेस की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी इजाजत नहीं दी। इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की है।


आपको बता दें कि कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी समेत एक्टर्स के गार्ड, हाउसहेल्प, ड्राइवर तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, एहतियात बरतते हुए सभी को कोविड सेंटर भेज दिया गया था। कई इसमें से होम क्वारंटाइन हो गए थे।                


मेरठ भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित

मेरठ। कोरोना माहामारी ने मेरठ में अपने पैर जड़ो तक जमानें शुरू कर दिये है। अब भाजपा विधायक भी इसकी चपेट में पाएं गए है। बुधवार को उनकी रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना संक्रमित हो गये है। उनके संक्रमित होनें की खबर आनें के बाद उनके करीबियों में भी अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में खाना बनानें वाले कुक के संपर्क में आनें के कारण संक्रमित हुए है। विधायक सत्यवीर त्यागी के संक्रमित होनें के बाद भाजपा कार्यकर्ता व उनके परिवार के लोग भी संदेह के घेरें में आ गए है।               



'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...