बुधवार, 15 जुलाई 2020

जितनी संख्या भारी, उतनी हो हिस्सेदारी

 जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की उठेगी मांग – चौधरी लौटन राम निषाद
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादीपार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने आज शहर के अतर सूइया मुहल्ले में स्थित एक धर्म शाला में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी द्वारा अयोजित बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  कहा है कि “समाजवादीपार्टी आगामी 2021 में देश में होने वाली जनगणना में पिछड़ों के अलग कालम बना कर उनकी भी संख्या की गणना चाहती है l यदि ऐसा नहीं कराया गया तो जनगणना के बहिष्कार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायगा l सवाल उठाया कि यदि एस. सी., एस. टी., अल्‍पसंख्यक वर्ग की गणना की जा सकती है तो पिछड़ों की क्यों नहीं? सपा नेता श्री निषाद ने कहा कि आबादी के हिसाब से, हिस्सेदारी की मांग सपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी बार बार उठा रहें हैं l आगामी दिनों में अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यक समाज सहित सभी को  समुचित भागीदारी देकर न्याय दिलाने के लिए काम किया जायगा l
    चौधरी लौटन राम निषाद ने उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति की कोलेजीयम पद्धति पर भाई भतीजावाद और जातिवाद का आरोप लगाया और कहा कि संघ लोक सेवा आयोग, कि तरह राष्ट्रीय न्यायिक आयोग बने और परीक्षा प्रणाली से उत्तीर्ण लोंगों को उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में जज बनाया जाए ताकि सभी को समान अवसर मिल सके l
  सपा नेता ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने को पिछड़ा वर्ग से आने की घोषणा की थी मगर सत्ता में आने के बाद आर एस एस के इशारे पर पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय देने की बजाय उनके अधिकारों का गला घोंटने का काम किया है l लगातार निजीकरण को बढ़ावा देकर 52 प्रतिशत की आबादी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के कानून को निष्प्रभावी बनाया जा रहा है l श्री निषाद ने कहा कि एस सी एस टी की तरह पिछड़ों की भी संख्या के आधार पर समानु पातिक हिस्सेदारी होनी चाहिए l 
  चौधरी लौटन राम निषाद ने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के  नव नियुक्त पदाधिकारियों महानगर इकाई के अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा,महासचिव दीपक पटेल, नीरज वर्मा, चंद्रजीत कुशवाहा , विशाल निषाद, अंकित यादव, किसन अग्रहरी, यमुनापार के कृपा शंकर बिंद एवं गंगापार के श्री राम आसरे पाल, डॉ रामजी गुप्ता सहित प्रदेश के पदाधिकारियों श्री शिव शंकर वर्मा, मंजू शर्मा, आदि को मानोनयन पत्र भी सौंपा l 
  इस मौके पर सपा एम एल सी बासुदेव यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, डॉ निर्भय सिंह पटेल, डॉ मानसिंह यादव, शिव शंकर वर्मा, ननकऊ यादव संतलाल वर्मा, दान बहादुर मधुर, आदि नेतागण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...