बुधवार, 15 जुलाई 2020

सीएचसी होडल को अपग्रेड किया जाएगा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल को अपग्रेड किया जाएगा। डॉ ब्रहमदीप सिंह


रतन सिंह चौहान
पलवल। स्वास्थ्य विभाग कि डॉ. सुषमा चौधरी ने जानकारी दी कि सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्मदीप के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल को अपग्रेड किया जाएगा। अब इस अस्पताल में सभी स्पेसिलिस्ट की ड्यूटी लगाई जाएगी और एसएनसीयू की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में जच्चा-बच्चा की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ष्द्गह्यह्यद्गह्म्द्बड्डठ्ठ शश्चद्गह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ भी अस्पताल में ही किए जायेंगे ताकि मरीजों को किसी भी इमरजेंसी पर इधर-उधर ना भागना ना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होडल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  उन्होंने बताया की वहां पर कार्यरत सभी डाक्टर व स्टाफ नर्सेज व अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे की वो अपना काम पूरी बारीकी से समझकर कर सके। वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्म दीप ने एसएमओ होडल को निर्देश दिए की कोविड-19 महामारी के चलते अपने सारे स्टाफ को सावधान करते हुए और सतर्कता बरतते हुए पूरी निष्ठा व लगन के साथ मरीजों की सेवा के लिए प्रेरित करे। सभी को सोशिल डिस्टेसिंग मैन्टेन करने के लिए, व मास्क पहनने के लिए सतर्क करे।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...