गुरुवार, 9 जुलाई 2020

भूखों को भोजन 'मोदी' योजना चौपट

मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट


दबंग कोटेदार के आतंक से त्रस्त है भूखे गरीब कार्ड धारक 


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में जहां सरकार एक तरफ हर भूखे गरीब को दो जून रोटी की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के जरिए कोटेदारों को दे दिया है। वही भ्रष्टाचार में लिप्त अपनी आदत के अनुसार कोटेदार सरकारी गोदामों से गेहूं चावल उठाने के बाद उन्हें गरीबों भूखों के बीच वितरण करने में आनाकानी करते हैं। जिससे गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या बनी रहती है।


कोटेदारों से राशन न मिलने पर भूखे गरीब आवाज उठाते हैं तो पुलिस बुलाकर उनके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई करने से भी दबंग कोटेदार बाज नहीं आते हैं कोटेदारों का पूर्ति विभाग में इस कदर दबदबा है कि पूर्ति अधिकारी भी कोटेदारों के तमाम गुनाह को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।


कोटेदारों के इस कारनामे के चलते केंद्र की मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट होती दिख रही है। ऐसा नहीं कि कोटेदार तानाशाही अपने बल बूते पर कर रहे हो पूर्ति विभाग के अधिकारी किसी लालच बस इन्हें गलत तरीके से संरक्षण दे रहे हैं जिससे कोटेदार से अधिक पूर्ति अधिकारी भी दोषी है ताजा मामला सिराथू विकासखंड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार से जुड़ा है ।


सिराथू बिकास खण्ड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार आरिफ पर राशन कम देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। राशन ना मिल पाने से जनता में आक्रोश ब्याप्त है गांव की जनता का कहना है कि राशन ना मिलने पर जब बोला जाता है। तो पुलिस को बुलाकर कोटेदार मारपीट करवा देते है अभी पुलिस बुलाकर कार्ड धारक राधेश्याम साहू को मरवाया गया है। इस सम्बंध में रेनू दिवेदी सप्लाई इंसपेक्टर सिराथू से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी।


रामप्रसाद गुप्ता 


प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की मांग

कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए प्रदेश सरकार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना मरीज़ों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने खौफ के साए मे जी रहे प्रदेशवासियों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने कहा जब लॉकडाउन लगाने की ज़रुरत नहीं थी तब लॉकडाउन लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी गई और जब ज़रुरत है की लॉकडाउन होना चाहिये तो केन्द्र व प्रदेश सरकार खामोश रहकर लोगों को दहशत में रखने का काम कर रही है।
     अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने बढ़ते कोरोना संकट से लोगों को उबारने के लिए प्रदेश सरकार से यह मांग की के प्रदेश सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करे।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी ने आम जनमानस की आवाज़ को उठाते हुए कहा की लोग आए दिन शहर के इलाकों को सील्ड करने से ऐसे ही घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और लोगों का यही कहना है की अब ज़रुरत है की लॉकडाउन लगाया जाए।  
     छात्र सभा के निर्वतमान कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद ने छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा की छात्रों को कोरोना का डर समाया हुआ है।पठन पाठन ठप है।ज़यादातर छात्र अपने घरों को लौट चूके हैं कोरोना वॉयरस की स्थिती भयावह हो चूकी है ऐसे हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की लॉकडाउन फिर से लगाया जाए।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की इस वक़्त देश के हालात बहुत बुरे हैं ।देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या ७ लाख के पार हो चुकी है वहीं उत्तर प्रदेश के आंकड़े भी भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।प्रयागराज शहर का ज़्यादातर इलाक़ा कोरोना मरीज़ों के बढ़ते प्रभाव से ग्रस्त होने के कारण सील्ड किया गया है।व्यापार पुरी तरहा से ठप पड़ा है।ऐसे में लॉकडाउन लगाना नितांत आवश्यक है।ऐसे में समाजवादी पार्टी चाहती है की प्रदेश सरकार दहशत में दिन रात गुज़ार रहे लोगों को राहत देते हुए एक बार लॉकडाउन फिर से लगाए।सिविल लाईन्स कैम्प कार्यालय पर बैठक में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा के पदाधिकारीयों के साथ सिविल लाईन्स के तमाम व्यापारीयों ने भी मांग का समर्थन करते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की समाजवादी पार्टी की मांग का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।सभी ने बैठक में भाग लेते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की।बैठक में मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,सै०मो०अस्करी,आक़िब जावेद खान,डा०सरताज आलम,नसीरउद्दीन राईन,मो०अज़हर,साहब खान,युसूफ बेग,अली हैदर,सूफी हसन,आमिर हैदर,निराले,सौरभ शर्मा,प्रिन्स कुमार गोलू,मनोज वर्मा,रामबाबू जायसवाल,शुभम गुप्ता,आशीष यादव,रमीज़ अहसन,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,शुभम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


भाजपा नेता सहित पिता-भाई की हत्या

श्रीनगर। शेख वसीम बारी नामक एक भाजपा नेता सहित उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों ने उनके पिता और भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा में भारी चूक के चलते आंतकवादि उनके पिता और भाई पर गोलियां चला पाने में कामयाब हुए , जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी। जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है।हाल ही में हुई हत्याएं सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। जब नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी का क्या होगा।                     


हापुड़ में 1 दिन में 34 संक्रमित मिले

 अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
जनपद में आज फिर मिले 34 मरीज मचा हड़कंप


हापुड़। गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में शिवपुरी हापुड़ से 1,अच्छेजा से 1, अक्खापुर से 1, सुभाष नगर से 2, शिवगढ़ी से 1, सोटावली से 1, गढ़मुक्तेश्वर से 4, होली चौक बाबूगढ़ से 18, बाबूगढ़ से 1, हापुड़ वुर्ज मौ० से 1, पिलखुवा से 3, कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट स्वस्थ विभाग को प्राप्त हुई है।              


मृत युवक को बनाया आरोपीः पुलिस

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़ पुलिस का कारनामा, FIR में 12 साल पहले मर चुके युवक को बनाया आरोपी


पश्चिम यूपी के हापुड़ में पुलिस ने मारपीट के एक मुकदमे में एक ऐसे युवक को आरोपी बना दिया, जिसकी 12 साल पहले ही हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दे दिया है।


हापुड़। पश्चिम यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने मारपीट के एक मुकदमे में 12 साल पहले मर चुके एक युवक को ही नामजद कर डाला। मारपीट की इस वारदात के 13 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कई लोगों को इसमें आरोपी बनाया। इस एफआईआर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को आरोपी बना डाला जिसकी 12 साल पहले गौतमबुद्ध नगर में हत्या हो चुकी थी।


जानकारी के अनुसार मोहल्ला काशी नाथनगर गाँधी विहार निवासी इल्यास ने जून 2020 को थाना देहात में मुकदमा दर्ज कराया था। इस एफआईआर में इलियास ने आरोप लगाया कि 7 जून की सुबह वह डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इस दौरान सोनू नाम के एक युवक ने उससे मारपीट की और इसमें उसका दांत टूट गया।
तहरीर पर दर्ज किया गया केस
पुलिस ने वादी की तहरीर पर सोनू के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 325 और 504 के तहत सोनू नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि जिस सोनू को नामजद बनाया गया, उसके 12 साल पहले ही मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एसपी ने दी मामले पर सफाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का कहना है की किसी भी मामले की तहरीर थाने में आती है तो उसकी एफआईआर दर्ज की जाती है। उसके बाद मामले की जांच की जाती है और जांच में यदि कोई व्यक्ति निर्दोष होता है तो उसका नाम निकाला जाता है। जो दोषी होता है उसका नाम प्रकाश में लाया जाता है वादी ने ऐसा क्यों किया इसकी जाँच की जाएगी? 


अनियंत्रित कार पोल से टकराई, 2 गंभीर

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, दो की हालत गंभीर


हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर ग्राम उपेड़ा में एचपी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि  कार के परखच्चे उड़ गये और कार एक खोखे में जा घुसी। कार मैं 3 लोग सवार थे,  जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,दो लोगों की हालत बेहद गंभीर। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी।        


रोजगार मेला से 225 अभ्यर्थी जोड़ें

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जिला सेवायोजन अधिकारी शामली द्वारा बताया गया कि दिनांक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे। रोजगार मेला के चतुर्थ दिवस दिनांक 9 जुलाई को आयोजित हुये आनलाइन/टेलीफोन रोजगार मेला में आर्कटिक इण्डस्ट्रीस की  टीम  द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार टेलीकॉलिंग माध्यम से एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजर पद हेतु तथा युवा शक्ति फाउडेशन द्वारा सत्यम् ऑटो के लिये ट्रेनी(आई0टी0आई0 उर्त्तीण) के पदों हेतु साक्षात्कार लियें। लगभग 225 अभ्यर्थियों द्वारा टेलीकॉलिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। दिनांक 10-07-2020 को न्यू यूनिकेयर हेल्थ सल्यूशन द्वारा एकांउटटेंट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली कालर आदि के  लगभग 148 पदों टेलीफोनिक/आनलाइन रूप से कम्पनी द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।जिसके लिये अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.nic.inपर जॉब शीकर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा-मित्र के रूप में आनॅलाइन पंजीकरण कराकर (जिसके एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक,आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकरण उपरान्त अभ्यर्थी चयनित स्थान 1-रा0आई0टी0आई0 लिसाढ, 2- रा0आई0टी0आई0 कैराना, 3-जी0आई0आई0टी0 कम्प्यूटर सेंटर, निकट पी0एन0बी0 बैंक, ऊन, 4-एम्ली कम्प्यूटर इंस्टी0 कनिका काम्प्लेक्स, वर्मा मार्किट शामली तथा 5-बी0वी0एस0, कौशल विकास केन्द्र, थानाभवन निकट चरथावल बस स्टेण्ड थानाभवन पर सम्पर्क कर आनॅलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है।              


कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया  इकबाल अंसारी  कंधमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस ...