गुरुवार, 9 जुलाई 2020

रोजगार मेला से 225 अभ्यर्थी जोड़ें

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जिला सेवायोजन अधिकारी शामली द्वारा बताया गया कि दिनांक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे। रोजगार मेला के चतुर्थ दिवस दिनांक 9 जुलाई को आयोजित हुये आनलाइन/टेलीफोन रोजगार मेला में आर्कटिक इण्डस्ट्रीस की  टीम  द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार टेलीकॉलिंग माध्यम से एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजर पद हेतु तथा युवा शक्ति फाउडेशन द्वारा सत्यम् ऑटो के लिये ट्रेनी(आई0टी0आई0 उर्त्तीण) के पदों हेतु साक्षात्कार लियें। लगभग 225 अभ्यर्थियों द्वारा टेलीकॉलिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। दिनांक 10-07-2020 को न्यू यूनिकेयर हेल्थ सल्यूशन द्वारा एकांउटटेंट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली कालर आदि के  लगभग 148 पदों टेलीफोनिक/आनलाइन रूप से कम्पनी द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।जिसके लिये अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.nic.inपर जॉब शीकर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा-मित्र के रूप में आनॅलाइन पंजीकरण कराकर (जिसके एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक,आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकरण उपरान्त अभ्यर्थी चयनित स्थान 1-रा0आई0टी0आई0 लिसाढ, 2- रा0आई0टी0आई0 कैराना, 3-जी0आई0आई0टी0 कम्प्यूटर सेंटर, निकट पी0एन0बी0 बैंक, ऊन, 4-एम्ली कम्प्यूटर इंस्टी0 कनिका काम्प्लेक्स, वर्मा मार्किट शामली तथा 5-बी0वी0एस0, कौशल विकास केन्द्र, थानाभवन निकट चरथावल बस स्टेण्ड थानाभवन पर सम्पर्क कर आनॅलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...