शुक्रवार, 26 जून 2020

'चोरों' के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

कोतवाली को बड़ी सफलता दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

हापुड़। जनपद हापुड़ में थाना कोतवाली पिलखवा पुलिस को एक बड़ी सफलता जब हाथ लगी जब पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार किए गए। थाना पिलखुवा क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक मारवाड़ी चौहान के नेतृत्व में दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो चोर जो जे एस मेडिकल कॉलेज के फाटक के पास से गुजरने वाले हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। जिस पर उप निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा सघनता से जांच की जाने लगी तो उन्होंने  एक मोटरसाइकिल पर दो सवारों को रुकने का इशारा किया इशारा करते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से थाना पिलखुवा क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा 1 जून को डोरी के भट्टे के पास से वरूण कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम कौमी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ से लूटी डुहरी के पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट थे। जिस संबंध में थाना पिलखुवा में एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। आज पुलिस द्वारा बिलाल पुत्र सिकंदर निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा तथा सरफराज पुत्र हनीफ निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा  को गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 37 के 59 88 दो मोबाइल फोन तथा दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ बरामद किए गए गिरफ्तार करने वाली टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक तथा विजेंद्र सिंह थाना पिलखुवा, उदय सिंह, गौरव निरवाल तथा जसवंत सिंह सर्विस लेंस जनपद हापुड़ की अहम भूमिका रही।

'हापुड़' पुलिस के लिए चुनौती बने चोर

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार

हापुड़। बेखौफ चोर बने पुलिस के लिए चुनौती किराना व्यापारी के गोदाम को बनाया। अपना निशाना कंप्यूटर एलइडी सहित नकदी और कीमती सामान ले उड़े बेखौफ चोर।

धौलाना में चोरों बेखौफ हो रहे हैं किराना व्यापारी के गोदाम को बनाया अपना निशाना इतना ही नही बेखौफ तरीके से दीवार में कूमल कर घटना को दिया अंजाम।

कंप्यूटर एलइडी नगदी सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े चोर दीवार काटकर घटना को दिया अंजाम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

लाखों रुपए की चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त धौलाना थाना क्षेत्र में दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का पहला मामला नहीं है अब से पहले भी कई मामले आ चुके हैं। चोर बने पुलिस के लिए चुनौती धौलाना थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड थोक के व्यापारी प्रताप सिंह के गोदाम का मामला।

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में अभी एक आतंकी का शव मिला है बाकियों की तलाश की जा रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। जून महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुकेहैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बीती रात त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके अलावा 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था।


हिमाचल में आज भी बढे़ वायरस संक्रमित

राजकुमार मौर्य 'बावला'


शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामेन आए है। जिनमें एक आईटीबीपी का का जवान भी शामिल है। इन मामलों में जिला कांगड़ा में 10, सोलन दो और सिरमौर जिले से एक पॉजिटिव केस है। सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे।



( सोलन भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार, जाने किसको क्या पद मिला)


प्रशासन द्वारा इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं कांगड़ा में पालमपुर, नगरोटा बगवां, जयसिंहपुर, जसवां, बाबा बड़ोह और धर्मशाला के 10 कोरोना मामले आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ और बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पांवटा साहिब में 47 वर्षीय आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।



( कोरोना ने बढ़ाई नालागढ़ की दिक्कतें; दो केस आने के बाद बाज़ार पूरी तरह सील, घरों में कैद हुए लोग)


जवान हाल ही में श्रीनगर से हिमाचल पहुंचा हुआ था। और स्वास्थ्य विभाग की और से उसके सैंपल लिए गए थे और व पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलो के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 852 हो गया है। सक्रिय मामले 340 हैं। 491 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।  11 राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में सात की मौत हो चुकी है।


संक्रमणः प्रशासन के माथे की शिकन तनी

अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में वायरस का प्रकोप जिला प्रशासन के गणित से ऊपर पहुंच चुका है। वायरस का संक्रमण किस स्तर पर और किस क्षेत्र में पहुंच चुका है। इसकी ठीक-ठीक जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में इसके क्या परिणाम होने की आशंका है। इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के माथे की लकीर तन गई है। हालांकि इस समस्या को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें सचेत और समग्र बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी महामारी के अनुमानित परिणामों की गणना करना पूरी तरह असामान्य है। जिसके विरुद्ध विभिन्न प्रकार के प्रयास करते हुए। आज लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय द्वारा लोनी थाने में 'कांंवड़-यात्रा' से संबंधित पीस मीटिंग की गई। मीटिंग में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं लोक डाउन के पालन  के बारे में जागरूक किया गया। मीटिंग में लोनी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह भड़ाना, टीला मोड़ थाना प्रभारी रन सिंह, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश सिंह राणा मौजूद रहे।


इतिहासः कांग्रेस से ना हुआ भाजपा ने किया

भाजपा ने रचा इतिहास जो 70 साल में न हुआ वो अब हो गया-धर्मेन्द्र देव गुप्ता

 रामपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।कार्यालय से गाधी समाधि तक रिक्शा में बाइक रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। उसके बाद कार्यकर्ता गाधी प्रतिमा के आगे धरने पर बैठ गए।

इस मौके पर कांग्रेस के राष्टीय सचिव संजय कपूर ने कहा इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा हैं डीज़ल अब पेट्रोल के रेट को पार कर चुका हैं। जबकि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट हैं। सरकार हर दिन कुछ पैसे बढ़ाती हैं ताकि एक साथ 8 रू या 9 रू की लूट न दिखे महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा हैं। केन्द्र सरकार डकैत बनकर जनता को लूट रही हैं कच्चे तेल के दाम जमीन पर और पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान पर सरकार जनता की जेब पर डकैती डाल कर सरकारी खजाना भरना चाह्ती हैं। जब खजाना भर जाएगा तो सरकार उस खजाने को उधयोगपतियों को बांट दिया जाएगा।

 

ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार की देश विरोधी नीतियां अब जनता के सामने आ गई हैं। आज भारत में जनता को लूटने का नया तरीका दुनिया भर के सामने आ गया संकट की इस घड़ी में भी जनता को लूटकर अपनी जेब भरने का काम कर रही हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रेहमान खां बब्लू ने कहा ऐसे समय में पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं। जब देश की गरीब जनता महगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं। किसानों को अपनी फसलों की सिचाई के लिए पानी की आवश्यकता हैं तो डीज़ल के दाम बढ़ाकर किसानों के ऊपर भी हमला किया गया हैं। यह आजादी के बाद देश की गरीब जनता पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हैं।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, सतनाम सिंह, महेन्द्र यदुवन्शी, नौमान खां, शारिब अली खां, हसीब खां, कश्मीर सिंह, अकरम सुलतानी, शैजी सैफी, मोहसिन बिन मुस्तफा, शकील मंसूरी, सुमित भाटिया, मोहम्मद आरिफ, शाहीन अंसारी, दिव्यांश सिंघल आदि मौजूद रहे।

समस्याग्रस्त लोगों का एसडीएम को पत्र

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित नगर पालिका परिषद लोनी के ग्राम सादुल्लाबाद मिलक के मूल निवासीयों के द्वारा उप जिला अधिकारी को पत्र देकर समस्या के समाधान की त्वरित कार्रवाई की मांग की हैं।

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट  अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन एवं समस्या ग्रस्त स्थानीय निवासियों के द्वारा गांव सादुल्लाबाद मिलक के पानी निकासी के लिए मनसा मन्दिर से सादुल्लाबाद अम्बेडकर चोक तक 100 फुटा रोड से लगे नाले का निर्माण अनुसूचित जाति की बस्ती के सहारे हो रहा है। इसके अलावा पूरे 100 फुटा रोड पर दोनो और अन्य नाले का निर्माण पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य हो चुका है। उक्त 100फुटा रास्ते पर नाले का निर्माण कार्य तालाब के क्षेत्र को छोड़कर अनुसूचित समाज की बस्ती के मकानो के सहारे हो रहा है। 100 फुटा रास्ता लगभग 3 फुट गांव से ऊंचा उठाया गया है। गांव 100फुटा रास्ते पर नालो के निर्माण होने से 3 फुट नीचे हो गया है। जिससे पानी गांव में ही रुक रहा है दिनांक 25 2020 की बारिश से गांव में ही पानी नालों में रुका है तालाब के पानी का जलस्तर भी उठ कर तालाब का पानी गांव में घुस रहा है। तालाब का जलस्तर उठकर पानी अनुसूचित जाति गरीब समाज के परिवारो के घरो मे घुसने की आशंका है जबकि अभी पूरा मानसून शेष है। नाले का निर्माण कर झूठे फर्जी तालाब में निर्माण कार्य करने के आरोपित शिकायती पत्र के आधार पर रोका गया है। जबकि उक्त नाले का निर्माण कार्य तालाब की भूमि से अलग अनुसूचित जाति समाज की आबादी से सटकर पानी निकासी के लिए हो रहा है। उक्त झूठे फर्जी शिकायती पत्र को निरस्त कर जनहित में जल जनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारो व अन्य समाज के गरीब परिवारो को बचाने के लिए उक्त रोके गए नाले का निर्माण अभिलंब शुरू किए जाना अति आवश्यक है। श्रीमान उप जिलाधिकारी को गांव के उक्त  सुरेंद्र कुमार एड के अलावा चंद्रपाल प्रधान,मास्टर सुभाष चंद,इंदराज प्रधान, अशोक जाटव, चौ.ज्ञानेंद्र सिह आदि प्रमुख लोगों ने शिकायत पत्र हस्ताक्षरित कर दिया है ।

 प्रार्थना है कि प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर अभिलंब रोके गए ग्राम सादुल्लाबाद मिलक की आबादी के सहारे के उक्त 100 नाले का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार को देने की कृपा करें। ताकि पानी निकासी व जलजनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति समाज व अन्य समाज के गरीब परिवारों का बचाव हो सके। आपकी अति कृपा होगी ।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...