शनिवार, 16 मई 2020

कर्ज़ की नहीं, मदद की जरूरतः राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे और लोगों के खातों में सीधे पैसे डाले क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं, बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लॉकडाउन को समझदारी व सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है। बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है | 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की मदद को किसानों, व्यापारियों और प्रवासी मजदूरों के लिए नाकाफी बताया है |  उन्होंने कहा  जो पैकेज होना चाहिए था वो कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर मेरी निराशा है।  उन्होंने कहा कि सरकार की मदद कर्ज का पैकेट नहीं होना चाहिए | किसान, प्रवासी मजदूरों की जेब में सीधा पैसा जाना चाहिए |  राहुल गांधी ने कहा, ‘सड़क पर चलने वाले प्रवासी मजदूरों को कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है | बच्चा जब रोता है तो मां उसे लोन नहीं देती, उसे चुप कराने का उपाय निकालती है, उसे ट्रीट देती है | उन्होंने कहा कि सरकार को साहूकार नहीं, मां की तरह व्यवहार करना होगा |’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सरकार, विपक्ष और मीडिया सभी को मिलकर काम करना चाहिए | प्रभावित सभी लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार को सीधे पैसे भेजना चाहिए |  


राहुल गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत कहा, लॉकडाउन को हमें धीरे-धीरे समझदारी से उठाना होगा | क्योंकि यह हमारे सभी समस्याओं का समाधान नहीं है | हमें बुजुर्गों, बच्चों सभी का ख्याल रखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने के बारे में सोचना होगा | जिससे कि किसी को कोई खतरा ना हो | प्रवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवासियों की समस्या काफी चुनौतीपूर्ण है। सड़कों पर चलने वाले लोगों की हम सभी को मदद करनी है। भाजपा सरकार में है और उसके पास सबसे ज्यादा हथियार हैं। हमें किसी पर अंगुली नहीं उठानी है। हमें मिलकर इस समस्या का समाधान करना है। ये विपक्ष की भी जिम्मेदारी है।


निचे बैठ कर मंत्री ने दिए कोरोना टिप्स

ऐसे ही अच्छे लगते हैं जन प्रतिनिधि


लोगो को पैदल जाते देख तेलंगाना की आदिवासी महिला बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर जमीन पर बैठ कर कोरोना से बचाव के दिये टिप्स।


अमरावती। तेलंगाना नीचे जो महिला सड़क पर बैठी दिखाई दे रही हैं ये वी आई पी हैं जी हां ये तेलंगाना की आदिवासी,महिला और बाल कल्याण मंत्री मा. सत्यवती राठौर जी हैं,जब मंत्री जी ने लॉक डाउन के बावजूद तेलंगाना महाराष्ट्र बॉर्डर पर कुछ लोगों को पैदल सपरिवार जाते देखा तो गाड़ी रुकवाकर उतर पड़ीं,वहीं सड़क पर बैठकर उनको कॅरोना वायरस के खतरे के बारे में अवगत कराया,और भोजन आदि का प्रबंध कर सभी को सैनीटाइज कराया, मेडिकल चेक अप करवाया,साथ ही अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये और अनाज दिलवाकर गंतव्य तक छोड़ने के निर्देश दिए। जन प्रतिनिधि ऐसे ही अच्छे लगते हैं।गरीबों का दर्द समझने वाले इसी जन्म में देवताओं की श्रेणी में पहुंच जाते हैं।
 अजय कुमार अग्रवाल


वाराणसी में 2 नए केस, संक्रमित- 92

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आये हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जिले में शुक्रवार को बीएचयू प्रयोगशाला से 66 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में आज कुल 175 नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि थाना भेलूपुर अंतर्गत शिवाला अस्सी नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बनेगा। इस नए क्षेत्र को मिलाकर जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 34 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 92 हो गई है जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी 35 मरीजों का इलाज चल रहा है।


मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान


लखनऊ/ औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी सरकार ने हादसे में मृतक के परिवार को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया है।


इस बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के साथ-साथ सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर और आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराने, दुर्घटना के कारणों की जांचकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


क्वारैंटाइन के उलंघन पर दर्ज होगा केस

उदयपुर में क्वारैंटाइन के बार-बार उल्लंघन पर दर्ज होगा केस


उदयपुर। उदयपुर में प्रभारी अधिकारी और जिला परिषद सीईओकमर चौधरी ने सभी एसडीओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बार-बार क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने वालों सेक्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे लोगोंके खिलाफ आईपीसीकी धारा 188 और 270 के तहत केस दर्ज किया जाए। इसमें 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।


कोटा में रिकवर हुए 26 मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजाः नए अस्पताल से 26 मरीजों को डिस्चार्ज करके आलनिया स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। यहां से वे क्वारैंटाइन का समयबिताकर घर भेज दिए जाएंगे। जिले से कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 198 हो गईहै। इनमें से 182 मरीज कोटा के और16 अन्य जिलों के हैं। वहीं, जेके लोन अस्पताल में भर्ती5 नवजातों केरिपीट टेस्ट भी निगेटिव आए हैं। इनमें से 4 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।


बेंगलुरुसे प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनउदयपुर पहुंची। एक कोच में आमने-सामने की सीट पर सास-बहू बैठी थीं। बहू ने मास्क के ऊपर से घूंघट भी ओढ़ा हुआ था। हालांकि, सास से इस सफर के बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि अब घूंघट नहीं, मास्क ज्यादा जरूरी है।


उद्यमियों-श्रमिकों को नहीं किया 'आइसोलेट'

उद्यमियों व श्रमिकों को आइसोलेट नहीं किया जाए


मनोज सिंह ठाकुर


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केवल उन्हीं लोगों को आइसोलेट करें जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम (आईएलआई) के लक्षण पाए जाएं। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे भिवाड़ी, नीमराणा आदि में प्रतिदिन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले दूसरे राज्यों के उद्यमियों व श्रमिकों को भी आइसोलेट नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि करीब दो माह से चल रहे लॉकडाउन की पीड़ा झेल रहे प्रवासियों एवं श्रमिकों को संबल देने के लिए पृथक शिविरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने मास्क लगाने को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। यह अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर अब जागरूकता आने लगी है। इससे ही हम लॉकडाउन में और अधिक छूट देने तथा जीवन रक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे।


मुंबई से आया युवक पॉजिटिव, भर्ती

उमरिया। मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला: जिले में मुंबई से आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।


बैतूल: जिले के शाहपुर ब्लॉक के तारा गांव के निवासी 2 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


सागर: छतरपुर और सागर जिले की सीमा पर बक्सवाहा में मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया, इसमें 5 की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।


इंदौरः एक ही बिल्डिंग में 31 पॉजिटिव

इंदौर: एक बिल्डिंग में 31 पॉजिटिव मिले


इंदौर। मल्हारगंज थाने के ठीक पास महंत कॉम्प्लेक्स में 23 पॉजिटिव मिले। पहले इसी इमारत में 10 संक्रमित मिले थे। यहां कुल 340 लोग रहते हैं। उधर,न्यू पलासिया इलाके में40 सदस्यों वाले एक जैन परिवार में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के बिजासन नगर में 7 लोग औरकुम्हारखाड़ी में भी 5 मरीज मिले हैं।


भोपाल-विदिशा हाईवे पर मुंबई की लोकल टैक्सी भी नजर आ रही हैं। लोग इनसे यूपी-बिहार जा रहे हैं। आमतौर पर इन टैक्सियों को मुंबई से बाहर चलाने की इजाजत नहीं है।


ट्रक दुर्घटना में 24 की मौत, 22 घायल

औरैया। लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गए। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक इसी ट्रक में सवार थे। इस घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। ये सभी राजस्थान से आ रहे थे और बिहार-झारखंड जा रहे थे।


मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के भी होश फाख्ता हो गए हैं। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ओरैया की सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। 22 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 15 गंभीर रूप से घायलों को सेफैई पीजीआई रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे थे।


लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी

रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कुछ दिनों पूर्व लॉकडाउन का जायजा लिया था। उन्होंने रामपुर से बिलासपुर तक दौरा करा था और उन्हें दौरे के दौरान तमाम स्थानों पर पुलिस कर्मी लापरवाही बरतते मिले थे। पुलिस अधीक्षक के दौरे के दौरान पुलिस कर्मी आराम से कुर्सियों पर बैठे मोबाइल में गेम खेलते मिले थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को लॉक डाउन का पालन कराने में लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी थी। पुलिस अधीक्षक की उक्त चेतावनी का असर अब रामपुर में देखा जा सकता है। आज शनिवार को भी इसका असर देखने को मिला। आज देखा गया कि लॉक डाउन के बीच दिन निकलते ही पुलिस चौराहों पर सक्रिय हो गई है। पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही लोगों के फोन भी चेक कर रही है, जिससे लोगों में खलबली मची है।


कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। रामपुर में भी अभी तक 31 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैकड़ों जांचें ऐसी है जिनकी अभी रिपोर्ट का इंतजार है।  सरकार कोरोना से बचाने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने पर जोर दे रही हैं, लेकिन कुछ ही लोगों ने इसे डाउनलोड किया है,अधिकतर लोग ऐप को डाउनलोड करने से कतरा रहे। पुलिस ने भी अब सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस बिना मास्क लगाए व बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो से पूछताछ कर रही है व सख्त रूख अपना रही है। रामपुर की सड़को पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही आरोग्य सेतु डाउनलोड करने पर भी जोर दे रही है। लोगों के फोन चेक किए जा रहे हैं और जिन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं किया है पुलिस सड़क पर ही हाथो हाथ ऐप डाउनलोड करा रही है जिसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। इससे लोगो में खलबली मची है।


सतीश कुमार


लोक डाउनः मीट की दुकानों पर छापेमारी

संभल। जिला संभल की चंदौसी पुलिस ने ईद से पहले मीट की दुकानों पर छापा मारी की। बिना लाइसेंस के चल रही मीट की दुकान की आशंका पर एक दुकान पर छापा मारा गया। जांच करने पर अनुमति पायी गयी। पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई कर मीट दुकानदार को छोड़ दिया।


पुलिस को जानकारी मिली थी कि चंदौसी के जारई गेट तिराहे पर एक मीट की दुकान में चोरी छिपे मीट की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर कोतवाल धर्मपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर ज्यों का त्यों गिरा मिला। ताले खुले थे। पुलिस ने शटर उठा कर देखा तो दुकान में कुंतलों मीट मौजूद था। एक युवक भी दुकान में मिला। युवक को बाहर निकाल कर पूछताछ की और मीट बिक्री की अनुमति दिखाने को कहा तो वह मौके पर अनुमति नहीं दिखा सका। पुलिस मीट व्यापारी को कोतवाली ले गई। जहां पूछताछ में मीट व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसने बरेली और संभल से मीट लाने और चन्दौसी में बेचने की परमीशन ली है। परमीशन दिखाने पर पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई कर छोड़ दिया।


चन्दौसी सीओ अशोक कुमार का कहना है कि बिना लाइसेंस मीट बेचने की सूचना पर पुलिस ने एक मीट की दुकान पर छापा मारा गया था, उक्त दूकानदार पर मीट लाने और बेचने की परमीशन थी, जिससे मीट व्यापारी के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है।


देवेंद्र कुमार


सचः सोशल डिस्टेंसिंग का दावा खोखला

नवीन सब्जी मंडी में ध्वस्त हुई सोशल डिस्टेंसिंग


मंडी सचिव द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का दावा खोखला


अम्बेडकर नगर। जनपद के ऑरेंज जोन मेंं जाने के पश्चात भी नवीन सब्जी मंडी के जिम्मेदार अधिकारी नहीं करवा पा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। आखिर किस प्रकार कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा ।मंडी प्रशासन इसको लेकर तनिक भी चिंतित नहीं है। लॉकडाउन के दौरान बाजार एवं मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। जनपद मुख्यालय के सिझौली नवीन सब्जी मंडी में अधिक भीड़ होने के कारण लोग एक दूसरे से बचाव नहीं कर पाते। भीड़ के कारण कई बार तो मंडी से गुजरना मुश्किल रहता है। नवीन सब्जी मंडी में हालात बेहद खराब   दिखे। वाहनों को तो ले जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन खरीदारों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि वहां से गुजरना मुश्किल हो गया। लोग एक दूसरे से सटे बिना नहीं रह पाए। समाचार कवरेज के दौरान मंडी के अंदर ना तो मंडी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी दिखाई पड़े और ना ही पुलिस प्रशासन। मंडी सचिव द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का दावा खोखला दिखाई पड़ा।


 नवीन सब्जी मंडी प्रशासन द्वारा इस प्रकार लापरवाही चलती रही तो संक्रमण का खतरा बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...