शनिवार, 16 मई 2020

क्वारैंटाइन के उलंघन पर दर्ज होगा केस

उदयपुर में क्वारैंटाइन के बार-बार उल्लंघन पर दर्ज होगा केस


उदयपुर। उदयपुर में प्रभारी अधिकारी और जिला परिषद सीईओकमर चौधरी ने सभी एसडीओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बार-बार क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने वालों सेक्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे लोगोंके खिलाफ आईपीसीकी धारा 188 और 270 के तहत केस दर्ज किया जाए। इसमें 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।


कोटा में रिकवर हुए 26 मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजाः नए अस्पताल से 26 मरीजों को डिस्चार्ज करके आलनिया स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। यहां से वे क्वारैंटाइन का समयबिताकर घर भेज दिए जाएंगे। जिले से कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 198 हो गईहै। इनमें से 182 मरीज कोटा के और16 अन्य जिलों के हैं। वहीं, जेके लोन अस्पताल में भर्ती5 नवजातों केरिपीट टेस्ट भी निगेटिव आए हैं। इनमें से 4 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।


बेंगलुरुसे प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनउदयपुर पहुंची। एक कोच में आमने-सामने की सीट पर सास-बहू बैठी थीं। बहू ने मास्क के ऊपर से घूंघट भी ओढ़ा हुआ था। हालांकि, सास से इस सफर के बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि अब घूंघट नहीं, मास्क ज्यादा जरूरी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...