शनिवार, 16 मई 2020

उद्यमियों-श्रमिकों को नहीं किया 'आइसोलेट'

उद्यमियों व श्रमिकों को आइसोलेट नहीं किया जाए


मनोज सिंह ठाकुर


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केवल उन्हीं लोगों को आइसोलेट करें जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम (आईएलआई) के लक्षण पाए जाएं। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे भिवाड़ी, नीमराणा आदि में प्रतिदिन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले दूसरे राज्यों के उद्यमियों व श्रमिकों को भी आइसोलेट नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि करीब दो माह से चल रहे लॉकडाउन की पीड़ा झेल रहे प्रवासियों एवं श्रमिकों को संबल देने के लिए पृथक शिविरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने मास्क लगाने को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। यह अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर अब जागरूकता आने लगी है। इससे ही हम लॉकडाउन में और अधिक छूट देने तथा जीवन रक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...