शनिवार, 16 मई 2020

लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी

रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कुछ दिनों पूर्व लॉकडाउन का जायजा लिया था। उन्होंने रामपुर से बिलासपुर तक दौरा करा था और उन्हें दौरे के दौरान तमाम स्थानों पर पुलिस कर्मी लापरवाही बरतते मिले थे। पुलिस अधीक्षक के दौरे के दौरान पुलिस कर्मी आराम से कुर्सियों पर बैठे मोबाइल में गेम खेलते मिले थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को लॉक डाउन का पालन कराने में लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी थी। पुलिस अधीक्षक की उक्त चेतावनी का असर अब रामपुर में देखा जा सकता है। आज शनिवार को भी इसका असर देखने को मिला। आज देखा गया कि लॉक डाउन के बीच दिन निकलते ही पुलिस चौराहों पर सक्रिय हो गई है। पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही लोगों के फोन भी चेक कर रही है, जिससे लोगों में खलबली मची है।


कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। रामपुर में भी अभी तक 31 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैकड़ों जांचें ऐसी है जिनकी अभी रिपोर्ट का इंतजार है।  सरकार कोरोना से बचाने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने पर जोर दे रही हैं, लेकिन कुछ ही लोगों ने इसे डाउनलोड किया है,अधिकतर लोग ऐप को डाउनलोड करने से कतरा रहे। पुलिस ने भी अब सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस बिना मास्क लगाए व बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो से पूछताछ कर रही है व सख्त रूख अपना रही है। रामपुर की सड़को पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही आरोग्य सेतु डाउनलोड करने पर भी जोर दे रही है। लोगों के फोन चेक किए जा रहे हैं और जिन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं किया है पुलिस सड़क पर ही हाथो हाथ ऐप डाउनलोड करा रही है जिसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। इससे लोगो में खलबली मची है।


सतीश कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...