मंगलवार, 5 मई 2020

भारतः वैक्सीन का निर्माण करेंगे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और अब तक इसका इलाज सामने नहीं आया है। इस बीच अच्छी खबर है कि भारत कोविड-19 की दवा बनाने के करीब पहुंच चुका है। हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) ने रेमेडिसविर के लिए स्टार्टिंग मैटेरियल यानी प्रमुख प्रारंभिक सामग्री (केएसएम) को सिन्थेसाइज्ड (संश्लेषित) किया है, जो कि सक्रिय दवा घटक विकसित करने की दिशा में पहला कदम है। आईआईसीटी ने सिप्ला जैसी दवा निर्माताओं के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शन भी शुरू किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर भारत में इसका निर्माण शुरू हो सके।


दरअसल, कोविड-19 के इलाज में अब तक रेमडेसिवीर (रेमडेसिविर या रेमडेसिवियर) को कारगर बताया जा रहा है, जिसकी मंजूरी अमेरिका ने दे दी है। रेमडेसिवीर का निर्माण गिलियड साइंसेज करती है। रेमडेसिवीर को क्लिनिकल डाटा के आधार पर अमेरिका में कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन अनुमति मिल चुकी है।


प्रवासी मजदूरों के लिए चलेगी 40 ट्रेन

प्रवासी मजदूरों के लिए तेलंगाना से रोजाना चलेंगी 40 विशेष ट्रेनें


हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए मंगलवार से एक हफ्ते तक रोजाना 40 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।  


महाराष्ट्र में 771 नए मामले, 35 लोगों की मौतः महाराष्ट्र में 771 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 14541 हो गई। कोरोना वायरस के कारण राज्य में अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग।


दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाया। दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 'विशेष कोरोना शुल्क' 70 फीसदी टैक्स लगाया है। यह कल से लागू होगा।


राजस्थान के 29 जिलों में वायरस फैला

जयपुर। राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में कोरोना फैल चुका है, लेकिन 57 फीसदी मरीज मात्र 2 जिलों में ही हैं। इससे भी चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अभी अस्पतालों में कोरोना के कारण भर्ती 1546 में से 68 फीसदी अकेले जयपुर-जोधपुर के ही हैं। बाकी 27 जिलों के 32 फीसदी ही हैं। सोमवार रात तक पूरे राज्य के 3061 रोगियों में से अकेले जोधपुर और जयपुर के 1743 मरीज हैं। एक माह पहले जोधपुर में बमुश्किल 20 मरीज थे, अब एक्टिव मरीजों के मामले में यह जयपुर के बराबर पहुंच गया है।


एक माह पहले जोधपुर के कुल मरीजों की तुलना में जयपुर में पांच गुना मरीज थे। 2 अप्रैल को जयपुर में कुल मरीज 92 थे, और जोधपुर में 20 थे। लेकिन 4 मई को सिर्फ डेढ़ गुना का अंतर रह गया। जयपुर में पाॅजिटिव मरीज 1022 और जोधपुर में 721 हैं। प्रदेश में कुल 77 मौतें हुई हैं। इनमें 44 जयपुर और 11 जोधपुर में हुईं। यानी प्रदेश की 71% मौतें इन्हीं दो जगह हुईं। उधर, प्रदेश में अब तक कुल 1,29,258 जांचें हुई हैं। इनमें 51,666 जांचें सिर्फ जयपुर और जोधपुर में हुई हैं। जयपुर में 28,150 और जोधपुर में 23,516 सैंपल लिए जा चुके हैं।


नॉर्थ कोरिया ने सस्पेंस खत्म किया

प्योंगयांग। तानाशाह किम जोंग उन को लेकर नॉर्थ कोरिया ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। 20 दिन बाद जब तानाशाह किम फिर से दुनिया के सामने आ गया है तब उसके पास तबाही का नया फॉर्मूला हैं। तानाशाह किम जोंग ने अपने अज्ञातवास में कई सा​जिशों को सिरे चढ़ाया है। उसने सबसे बड़ी मुसीबत तो अपने कट्टर दुश्मन साउथ कोरिया के लिए खड़ी कर दी है। तानाशाह की वापसी के साथ ही कोरियाई बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है। जो एक बड़े संकट का संकेत दे रहा है।


दुनिया इस सस्पेंस में थी कि नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन जिंदा है या मर गया। दुनिया रहस्यमयी देश उत्तर कोरिया के अंदर ये पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिरकार किम जोंग उन का क्या हुआ। 20 दिन की गुमशुदगी के बाद उत्तर कोरिया से एक फैक्ट्री के उद्घाटन का वीडियो सामने आया और दावा किया गया किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ है।


कोरिया बॉर्डर पर एक्शन शुरूः इधर, तानाशाह का सस्पेंस खत्म हुआ उधर कोरिया में एक्शन शुरू हो गया। किम जोंग उन के 20 दिन तक गायब रहने के बाद लौटने के साथ ही नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच माहौल बिगड़ने लगा है।जोंग की वापसी के साथ नॉर्थ कोरिया की ओर से आक्रामकता दिखाई जा रही है।


यूपी ने बेचीं 300 करोड़ की शराब

लखनऊ। लॉकडाउन तीन में शुरू हुई शराब की बिक्री ने एक दिन में सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। राजधानी लखनऊ में आठ करोड़ रुपये की शराब बिक गई जबकि दर्जन भर जिले ऐसे रहे जहां पांच करोड़ रुपये या उसके आसपास शराब बिकी।


सुबह दुकान खुलने से पहले ही शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं। पूरा-पूरा कैरेट शराब की खरीद रहे थे। कुछ दुकानों पर शाम होते-होते स्टॉक की शार्टेज होने लगी। हालांकि इससे पहले ही सरकार ने बिक्री पर ब्रेक लगाने के लिए लिमिट तय कर दी। लेकिन तब तक बड़ी संख्या में विभिन्न श्रेणी की शराब बिक चुकी थी। शराब की बिक्री और नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने खुद प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद निकले।


उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ शराब की बिक्री के निर्देश दिए। दुकानों पर लंबी कतार और अधिक मात्रा में खरीदारी को देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया कि एक बार में एक व्यक्ति अधिकतम 750 एमएल ही शराब दी जाएगी। इसमें एक बार मे एक बोतल, दो हाफ, तीन पव्वा, 375 एम एल बीयर की दो बोतल या तीन केन खरीदा जा सकता है। आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि लंबे समय बाद दुकानों के खुलने से सुबह से ही बंपर खरीदारी हो रही थी। स्टॉक कम न पड़ जाए इसे देखते हुए लिमिट तय की गई। दोपहर बाद इसे लागू कराया जा सका। तब तक बड़ी मात्रा में लोग शराब खरीद कर घर जा चुके थे। प्रमुख सचिव ने बताया कि यह लिमिट अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।


वहीं कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। प्रमुख सचिव आबकारी ने बताया कि इस बात के सख्त निर्देश दिए गए थे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बिना मास्क या बिना फेस कवर किए लोगों को लाइन में ही न लगने दिया जाए। आगे भी इसका पालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि यूपी में कहीं भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इसकी तैयारी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर पहले से की थी। चीनी मिलों के इंस्पेक्टर को भी ड्यूटी पर लगाया गया था।


सूत्रों का कहना है कि शराब की बंपर बिक्री से प्रदेश सरकार को आबकारी विभाग से एक दिन में सर्वाधिक राजस्व का रिकार्ड बना। प्रदेश सरकार के खजाने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व आने का अनुमान है। संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि शराब की बिक्री पर रोक के बाद अभियान चलाया गया था। 25 मार्च से 3 मई तक चले अभियान में एक लाख 61 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस दौरान 6264 मामले पकड़े गए। इस में शामिल 898 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा 63 वाहन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियों एवं जब्त किए गए वाहनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।


महाराष्ट्र कमाना चाहता है 2 हजार करोड़

मुंबई। राज्य सरकार के आमदनी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 4 मई से सभी राज्यों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। हर राज्य में भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी है। इस बीच करीब 40 दिन बाद खुले दुकानों से राज्य सरकारों के आमदनी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कई राज्यों में शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है।


कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड बिक्री


ताजा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को शराब की दुकानों में बिक्री ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। कर्नाटक सरकार ने सिर्फ एक दिन में शराब की बिक्री से 45 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी तरह आंध्र प्रदेश से मिले रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पहले दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये रही। दिल्ली में भी कल जनसैलाब टूट पड़ा।


महाराष्ट्र कमाना चाहता है 2000 करोड़ रुपये


महाराष्ट्र आबकारी विभाग सिर्फ मई महीने में शराब की बिक्री से लगभग 2000 करोड़ रुपये कमाने का टारगेट बना चुकी है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार शराब की बिक्री से 80-100 करोड़ रोजाना कमाएगी।


कर्नाटक में बिकी 45 करोड़ की शराब

बेंगलुरु। भारत में कोरोना से बचाव खातिर सोमवार से अगले 14 दिनो तक Lockdown 3.0 शुरू हो गया है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन यानी सोमवार को देश के अधिकतर राज्यों में शराब की दुकानें खोल दी गईं और बिक्री की अनुमति दे गई। lockdown की वजह से विगत 41 दिन से पूरा देश घरो में रहने को मजबूर था। लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन देश के कई राज्‍यों ने कई प्रतिबंधों में ढील दी। इसका व्‍यापक असर देखने को मिला शराब की दुकानों को लेकर। पूरे दिन देश के कई  राज्‍यों से शराब की दुकानों के आगे लगी हुई कतारों के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।


शराब की दुकान (liquor shops) खुलने से पहले ही लंबी लाइन लग गई है। 9 बजे से खुलने वाली दुकान के बाहर लोग सुबह सात बजे से ही लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करने लगे। कुछ दुकानों पर सुबह होते-होते लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई है। तो कई जगह शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइनें देखी गई।


लेकिन अकेले कर्नाटक (Karnataka) राज्य को इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। कर्नाटक आबकारी विभाग (Karnataka Excise Department) की तरफ से बताया गया है कि इस एक दिन यानि सोमवार को राज्य में 45 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है।आबकारी विभाग के अनुसार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 3.9 लाख लीटर बीयर (Bear) और 8.5 लाख लीटर इंडियन मेड लिकर (IML) की बिक्री से 45 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।।राज्य के आबकारी मंत्री एच नागेश (H Nagesh) ने बताया कि हमें 25 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन यह उससे भी अधिक है। जिसमें की 40% अकेले बेंगलुरु से है।


राज्य के पास है पर्याप्त स्टॉक


इसके साथ ही नागेश ने कहा कि लोगों को खरीदारी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि राज्य के पास पर्याप्त स्टॉक है। दस दिनों के स्टॉक में IML के 26.5 लाख बॉक्स और बीयर के 16.5 लाख बॉक्स हैं। मंगलवार से राज्य के बजट के अनुसार शराब की कीमतें बढ़ेंगी और अतिरिक्त 6% उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा,जो इस वित्त वर्ष (Fiscal Year 2020) से लागू होगा।


अदुगोड़ी में एक ने खरीदी 52,841 रुपए की शराब


मंत्री ने आगे कहा कि हालांकि आबकारी विभाग ने प्रति व्यक्ति 2.3 लीटर की सीमा तय की थी, लेकिन कुछ लोगों ने उससे भी अधिक खरीदी है।।उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि अदुगोड़ी में अकेले एक व्यक्ति ने 52,841 रुपए की शराब खरीदी है।”


शराब दुकान की पूजा तो कही नारियल फोड़ा 


इतनी ही नहीं कुछ लोगों ने तो शराब खरीदने के तुरंत बाद इतनी पी ली कि वे सड़कों पर ही गिर गए।दावानगेरे में एक बूढ़ा व्यक्ति शराब पीने के बाद इतना खुश हुआ कि बिक्री की अनुमति के लिए उसने हर अधिकारी, नागरिक और राजनेता को धन्यवाद तक दिया। तो कुछ जगहों पर तो लोग नारियल तोड़ते और पूजा करते शराब दुकान के सामने स्पॉट किये गए।


एक्साइज कमिश्नर यशवंतनाथ वी ने बताया ने कि आम तौर पर किसी भी दिन लगभग एक लाख लीटर कि ही बिक्री होती है। लोगों को खरीदारी करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, स्टोर खुले रहेंगे और शराब उपलब्ध होगी। गोदाम में पर्याप्त है और डिस्टिलरीज भी अब काम कर रही हैं।सभी शराब दुकानों और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो।


महिलाओं ने भी खूब खरीदी मदिरा


वर्त्तमान समय में पुरुष के कन्धे से कंधा मिलाकर हर फील्ड में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज़ कराने वाली आधी आबादी ने Lockdown के बाद खुली शराब की दुकानों पर महिलाओ की भी उपस्थिति भी जोरदार दिखी। महिलाए भी अच्छी खासी संख्या में शराब दुकानों के खुलने का इंतजार करते लंबी कतार में खड़ी दिखी।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...