गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

तुर्की में 3000 से ज्यादा की जान गई

तुर्की: 3 हजार से ज्यादा मौतें


अंकारा। तुर्की में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 2936 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 17 हजार 589 हो गई है। संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के कारण तुर्की की राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी टर्किश एयरलाइंस ने 28 मई तक के लिए अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है। यहां देश तुर्की राजधानी संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था, और फिर उसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमण मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे है, इतनी उम्मीद नहीं थी कि जितना आ रहे हैं संक्रमण मामले में बिन अली यलदरम आप सभी लोगों से निवेदन करता हू, कि स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें।


रेप पीड़िता की लाश कुऐं से बरामद

बलात्कार की शिकार युवती की लाश कुएं से बरामद ।


फतेहपुर। जनपद फतेहपुर थाना असोथर के कुसुंभी गांव के रहने वाले दिनेश सिंह ने एक 17 वर्षीय लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर कई माह तक लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा है। लेकिन जब उक्त युवती ने उक्त व्यक्ति से शादी के लिए कहा तो पहले उसने टाल मटोल किया लेकिन जब ज्यादा दबाव बनाया गया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश गांव के एक कुएं में डाल दी। जो आज सुबह स्थानीय लोगों द्वारा अपने खेतों की तरफ जाने पर कुए में जाकर देखा तो युवती की लाश मिली। जिसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी गई है।


जर्मनी में संक्रमितो की संख्या-539

जर्मनी: संक्रमण के मामले बढ़े


बर्लिन। जर्मनी में मरने वालों की संख्या 6467 हो गई है। यहां देश जर्मनी राजधानी बर्लिन में 153 मौत हुई थी, जबकि 1627 केस सामने आए थे। यहां लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को 1627 केस मिले हैं। एक दिन पहले यहां 1154 मरीज मिले थें। यहां अब संक्रमितों की संख्या एक लाख 61 हजार 539 हो गई है। जर्मनी में पिछले हफ्ते लॉकडाउन में ढील दी गई थी।


जर्मनी के कोलोग्न शहर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश के बावजूद 27 अप्रैल को लोग एक साथ बैठे नजर आए।


इटलीः अब तक मृतक संख्या-27682

इटली: 27,682 मौतें


रोम। इटली में 27 हजार 682 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण का आंकड़ा दो लाख से ज्यादा हो गया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें यही देश इटली राजधानी रोम में हुई हैं। 24 घंटों के दौरान 323 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मृतकों की संख्या में कमी आई है। देश में 10 मार्च से लागू लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इटली में 21 फरवरी को पहला मामला सामने आया था।इटली चार मई से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रहा है।


वेटिकन शहर में फोर स्टार होटल को डिसइन्फेक्ट करता सफाईकर्मी।


बेल्जियम में मृतको की संख्या-7594

बेल्जियम: 7500 से ज्यादा मौत


ब्रूसेल्स। बेल्जियम में 170 लोगों की मौत हो गई हैं। यहां अब तक मरने वालों का आंकड़ा 7594 हो गया है। वहीं, संक्रमण के अब तक 48 हजार 519 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री सोल्फी विल्नेस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन में 4 मई से थोड़ी ढील दी जाएगी। कंपनियां इस दिन से अपना ऑफिस खोल सकती हैं। साइकिल चलाने और टहलने की भी अनुमति रहेगी। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता रहेगा।


और देश बेल्जियम राजधानी ब्रुसेल्स सुरक्षित रहेगा, अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो, देश बेल्जियम में ऐसे ही लोग मरते रहेगे, इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


24 घंटे में संक्रमण के 106 नए केस

इजराइल: 15834 संक्रमित


जेरूसलम। इजराइल में 24 घंटे में संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,834 हो गई है। यहां देश इजराइल की राजधानी में एक दिन में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 215 लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल में तीन मई से चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली को शुरू किया जाने का आदेश। पहले चरण में किंडरगार्टन और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूली कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। कक्षाएं छोटे-छोटे समूहों में आयोजित की जाएंगी। इस दौरान साफ-सफाई के अलावा बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी दिया जाएगा।


बेहाल बिल्लियों के लिए फिडिंग पाइप

रियाद। सऊदी अरब में लॉकडाउन की वजह से भूख से बेहाल बिल्लियों के लिए अब फीडिंग पाइप लगाए जा रहे हैं। यहां के शहर अल-खोबर की नगरपालिका ने तट पर रहने वाली बिल्लियों के भोजन के लिए विशेष रूप से 'फीडिंग पाइप' की व्यवस्था की है, जिसमें बिल्लियों के लिए सूखा भोजन और पानी की एक बोतल रखी जाती हैं। 'उर्दू न्‍यूज 'की खबर के मुताबिक यहां कई जगहों पर 60 फीडिंग पाइप लगाए गए हैं।


इससे पहले यहां धर्मस्थल के बाहर कबूतरों के लिए दाने की व्‍यवस्‍था भी यहां धर्मस्थल की देखरेख करने वालों ने की थी। दरअसल, यहां मौजूद कबूतरों को तीर्थयात्रा पर आने वाले लोग दाना डालते थे, मगर जब से मक्का में कोरोना महामारी की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है, तब से इनके लिए यह व्‍यवस्‍था करनी पड़ी। वेब न्यूज 'अखबार 24' ने अल-खबर के किनारों पर बिल्लियों के लिए फीडिंग पाइप की व्यवस्था किए जाने के बारे में कहा है कि जैसे ही नगरपालिका के कर्मचारियों ने बिल्लियों के लिए लगाए गए इन फीडिंग पाइपों में उनके लिए सूखा भोजन डाला, बड़ी संख्या में बिल्लियां यहां पहुंच गईं और इसे खाने लगीं।


दक्षिण कोरियाः 24 घंटें में 4 नए केस

दक्षिण कोरिया: 10,765 संक्रमित


सियोल। दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमितों की संख्या10,765 है, जबकि 247 लोगों की जान जा चुकी है। देश दक्षिण कोरिया राजधानी सियोल में 12 दिन से संक्रमितों का एक दिन का आंकड़ा 10 से कम रहा है। सभी नए मामले विदेशों से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने गुरुवार को बताया कि देशभर में 9,059 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में छह लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।


महामारी के बीच सियोल के चोगेस्सा मंदिर में बुद्ध जयंती मनाने के लिए जुटे लोग। देश में संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं।


रूस में 26 हजार से ज्यादा मौतें

मास्को। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 32 लाख 32 हजार 993 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 28 हजार 520 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख लाख 7 हजार 653 ठीक हो चुके हैं। रूस में गुरुवार को 7099 नए मामलों की पुष्टि हुई। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 498 हो गए हैं। यह एक दिन में रिकॉर्ड किया गयासबसे ज्यादा केस है। संक्रमण के मामले में रूस अब आठवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इसने इस हफ्ते चीन और ईरान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, ब्रिटेन मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 26 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।


अमेरिका में एपल मैप पर कोरोना की जानकारीः कोरोना संकट के दौर में अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने अपने मैप में जांच केंद्रों की जानकारी जोड़ी है। एपल मैप पर अमेरिका के सभी 50 राज्यों और प्यूटो रिको में टिस्टिंग सेंटर, अस्पताल, इमरजेंसी सर्विस और दवाइयों की दुकानों की जानकारी उपलब्ध है। एपल के ग्राहक डेडिकेटेड कोविड टेस्टिंग साइट्स की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। एपल ने मोबिलिटी ट्रेंड्स वेबसाइट भी शुरू की है, जो कोरोनाकाल में शहरों और राज्यों में लोगों की आवाजाही के तरीकों के बारे की जानकारी देती है। खास बात ये है कि एपल मैप में प्राइवेसी सेटिंग पहले ही मौजूद है, जिससे यह लोगों की निजी जानकारी इकठ्ठा नहीं करता है।


लॉक डाउन का उल्लंघन, की कार्रवाई

 लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों हुई पर कार्यवाही


टेढ़ीमोड कौशाम्बी। बार बार निर्देश के बाद भी लोगो के ना सुधरने पर आधा दर्जन लोगों पर चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है उसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उलंघन कर रहे है शहजादपुर क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लघंन कर बेवज़ह घूमने वालो पर स्थानीय पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है।


कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह अपनी टीम के हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए टेगाई चौराहा पहुंचे तो वहां देखा कि दर्जनों लोग बिना किसी आवश्यक काम के एक जगह खड़े है।जिसपर चौकी इंचार्ज ने एक एक कर सबसे पूछताछ किया किन्तु उन्हें संतोषजनक जवाब नही मिला जिस पर अनावश्यक घर से बाहर चौराहे पर घूमने पर निधियावां निवासी राम बहादुर तथा टेगाई निवासी मुन्ना लाल, रतिराम, ज्ञानचंद, विजय, बड़ेलाल व जयचंद मलाक रेजमा निवासी धर्मेंद कुमार, बम्हरौली निवासी विजय तिवारी, दुःखीलाल के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 व 269 के तहत कार्यवाई कर दिया है।


धर्मेन्द्र सोनकर


पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे लगाएं

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुपहिया और चौपाइयां वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया हैं। वहीं, एसएसपी द्वारा जनपद के मुख्य स्थानों पर चैकिंग में लगे सभी उपनिरीक्षक और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। गौरतलब है कि जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा बैरियर लगाकर रोड पर आने-जाने वाले वाहनों और उनके चालकों आदि कि सघन चैकिंग की जा रही है।


दरअसल, एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवम् थाना प्रभारी समेत ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग का पूर्णरूपेण अनुपालन करवाने एवं लाॅकडाउन का अनुपालन न करने वाले/उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों व बिना मास्क लगाए विचरण करने वाले व्यक्तियों और एक दुपहिया वाहनों पर एक से अधिक व्यक्ति व चौपाइयां वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति होने पर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।


अवैध शराब का जखीरा, 6 अरेस्ट किए

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। पुलिस की बड़ी कार्यवाही गोपनीय सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब , 04 बङी गाङियाँ बरामद व 06 अभियुक्त गिरफ्तार।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद गाजियाबाद मे COVID-19  महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान नारकोटिक्स /शराब/ नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज थाना कवि नगर पुलिस को उस समय  बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब गोपनीय सूचना के आधार पर *कविनगर पुलिस* ने छापा मारकर करीब 98 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब BLUE MOOD मार्का व 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड की चार वाहन  ( एक जीप कंपास, एक टाटा सफारी, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर व एक ट्रक ) व 6 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं। 
1-रोहित बैसला आरक्षी पुलिस लाइन मुनगर
2-नरेंद्र यादव निवासी पूठी मसूरी
3सतीश यादव उर्फ कालू पुत्र मांगेराम निवासी बम्हेटा कविनगर
4-फैक्टरी मालिक --सलीम मिर्जा पुर
5-चौकीदार मुकेश अहिरवार पुत्र नेनुआ निवासी ग्राम छाँबिला बंडा जिला सागर
6- राजकुमार सरीन निवासी नेहरू नगर सिहानी गेट


 उक्त प्रकरण में थाना कविनगर पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम तथा महामारी अधिनियम व धारा 188/269/270/120 B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...