गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

बेहाल बिल्लियों के लिए फिडिंग पाइप

रियाद। सऊदी अरब में लॉकडाउन की वजह से भूख से बेहाल बिल्लियों के लिए अब फीडिंग पाइप लगाए जा रहे हैं। यहां के शहर अल-खोबर की नगरपालिका ने तट पर रहने वाली बिल्लियों के भोजन के लिए विशेष रूप से 'फीडिंग पाइप' की व्यवस्था की है, जिसमें बिल्लियों के लिए सूखा भोजन और पानी की एक बोतल रखी जाती हैं। 'उर्दू न्‍यूज 'की खबर के मुताबिक यहां कई जगहों पर 60 फीडिंग पाइप लगाए गए हैं।


इससे पहले यहां धर्मस्थल के बाहर कबूतरों के लिए दाने की व्‍यवस्‍था भी यहां धर्मस्थल की देखरेख करने वालों ने की थी। दरअसल, यहां मौजूद कबूतरों को तीर्थयात्रा पर आने वाले लोग दाना डालते थे, मगर जब से मक्का में कोरोना महामारी की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है, तब से इनके लिए यह व्‍यवस्‍था करनी पड़ी। वेब न्यूज 'अखबार 24' ने अल-खबर के किनारों पर बिल्लियों के लिए फीडिंग पाइप की व्यवस्था किए जाने के बारे में कहा है कि जैसे ही नगरपालिका के कर्मचारियों ने बिल्लियों के लिए लगाए गए इन फीडिंग पाइपों में उनके लिए सूखा भोजन डाला, बड़ी संख्या में बिल्लियां यहां पहुंच गईं और इसे खाने लगीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...