गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

रूस में 26 हजार से ज्यादा मौतें

मास्को। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 32 लाख 32 हजार 993 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 28 हजार 520 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख लाख 7 हजार 653 ठीक हो चुके हैं। रूस में गुरुवार को 7099 नए मामलों की पुष्टि हुई। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 498 हो गए हैं। यह एक दिन में रिकॉर्ड किया गयासबसे ज्यादा केस है। संक्रमण के मामले में रूस अब आठवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इसने इस हफ्ते चीन और ईरान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, ब्रिटेन मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 26 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।


अमेरिका में एपल मैप पर कोरोना की जानकारीः कोरोना संकट के दौर में अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने अपने मैप में जांच केंद्रों की जानकारी जोड़ी है। एपल मैप पर अमेरिका के सभी 50 राज्यों और प्यूटो रिको में टिस्टिंग सेंटर, अस्पताल, इमरजेंसी सर्विस और दवाइयों की दुकानों की जानकारी उपलब्ध है। एपल के ग्राहक डेडिकेटेड कोविड टेस्टिंग साइट्स की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। एपल ने मोबिलिटी ट्रेंड्स वेबसाइट भी शुरू की है, जो कोरोनाकाल में शहरों और राज्यों में लोगों की आवाजाही के तरीकों के बारे की जानकारी देती है। खास बात ये है कि एपल मैप में प्राइवेसी सेटिंग पहले ही मौजूद है, जिससे यह लोगों की निजी जानकारी इकठ्ठा नहीं करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...