रविवार, 19 अप्रैल 2020

जिला अध्यक्ष ने हाकरों को किया सम्मानित

सपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने हाकरों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित


मास्क भी प्रदान किया और बेहतर स्वास्थ्य बने रहने की कामना की


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के चलते भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन समाचार पत्रों को घर-घर पहुंचाने का काम करने वाले हाकरों समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अंग वस्त्र भेंट कर तथा मास्क लगाकर सम्मानित करने का काम किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए साहस दिखाते हुए घर-घर तक दैनिक समाचार प्रतिदिन पहुंचाने वाले हाकरो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने रामलीला मैदान के निकट अपने आवास पर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया इस मौके पर उन्होंने सभी को मास्क भी लगाए और इस वैश्विक महामारी के चलते उनका स्वास्थ्य बेहतर रखने की ईश्वर से कामना की इस मौके पर हाकर सरजू प्रसाद तिवारी रमेश कुमार महेंद्र सिंह पंकज को सम्मानित किया गया सम्मान पाकर हाकरों ने कहा इस स्थिति में भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रतिदिन लोगों के घरों तक समाचार पत्र पहुंचाने का काम करते रहेंगे।


बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन

बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन भीड़भाड़ वाली किराना गली में पसरा रहा सन्नाटा


बिंदकी फतेहपुर। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार व बुधवार को होने वाली पूरी तरह से बंदी का प्रभाव दिखाई दिया। भीड़भाड़ वाली किराना बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा जगह-जगह पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर में वैसे तो सामान्य रूप से शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती है लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रतिदिन दुकान खोलने की बात कही थी जिसके चलते नगर के विभिन्न स्थानों में किरणों की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी इसी के चलते एसडीएम पहलाद सिंह ने निर्णय लेते हुए निर्देश दिया था कि आप शनिवार को बुधवार को दुकानें पूरी तरह से किराना की बंद रहेंगे इसी के निर्देश अनुसार शनिवार को पूरी तरह से किराना की दुकानें बंद रही भीड़ भाड़ वाली किराना गली में भी सन्नाटा छाया रहा नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा खजुआ चौराहा से तमाम स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा केवल मेडिकल स्टोर में खुले रहें जहां पर मरीजों और तीमारदारों ने दवाइयां ली।


धूप से जल्दी वायरस होता है खत्म

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रयोग में पता चला है कि धूप से कोरोना वायरस ‘बहुत जल्द’ खत्म हो गया। हालांकि, प्रयोग का ये शुरुआती परिणाम है। विभाग ने कहा है कि प्रयोग के अंतिम नतीजे आने बाकी हैं। याहू न्यूज ने प्रयोग से जुड़े कुछ विवरण हासिल किए हैं जिससे ये बात सामने आई है। इससे पहले भी साइंटिस्ट ये मानते रहे हैं कि अधिक तापमान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो सकता है या फिर खत्म हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रयोग में ये देखा गया कि उच्च तापमान और अधिक ह्यूमिडिटी में कोरोना वायरस अधिक देर तक नहीं टिकता। प्रयोग के विवरण में जिक्र किया गया है- ‘दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया,’ वहीं ‘धूप में वायरस जल्दी ही खत्म हो गया। हालांकि, इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस जगह पर ह्यूमिडिटी कम रहती है, वहां संक्रमण के खतरे कम करने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहा है।हालांकि, विभाग की नीति की वजह वे लीक हुए डॉक्युमेंट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। वहीं, कुछ ही दिन पहले फ्रांस के यूनिवर्सिटी में किए गए एक प्रयोग में पाया गया था कि 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में वायरस का प्रभाव कुछ कम जरूर होता है, लेकिन अधिक तापमान में भी वे संक्रमण फैलाने में सक्षम रहते हैं।


प्रवासियों ने मलेशिया लौटने पर किया अनुरोध

कुआलालम्पुर। प्रवासी जिन्होंने मलेशिया को अपना स्थायी घर बना लिया है, वे सरकार से लंबी अवधि के पास धारकों- मलेशिया माई सेकेंड होम (एमएम 2 एच), वीजा धारकों, रोजगार पास और आश्रितों के उत्तीर्ण होने पर विचार करने की गुहार लगा रहे हैं।


संपत्ति खरीदने और मलेशिया में बसने के बाद, कई MM2H वीजा धारक जो यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उन्हें आवास की लागत वहन करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, दूसरों के बीच में। इस बीच, वैध आश्रितों के पास के साथ विदेश में पढ़ने वाले उनके बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है और उन्हें अपने माता-पिता के पास लौटने की अनुमति नहीं है। 2004 से मलेशिया में प्रवासी जैमी ली, जो वर्तमान में ब्रिटेन में लॉकडाउन का पालन कर रहा है, ने दावा किया कि जबकि विदेशों में MM2H वीजा धारकों की सही संख्या अज्ञात थी, सौ से अधिक लोग थे जिन्हें वह जानता था।


फ्रांसः 24 घंटे में 642 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस से एक दिन में 642 लोगों क मौत हो गई है। नेशनल पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने शनिवार को बताया कि फ्रांस में 24 घंटों में 642 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 19,323 तक पहुंच गया है।


एजेंसी ने एक बयान में कहा, " मार्च से अब तक फ्रांस में कोरोना वायरस से 19,323 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 11,842 अस्पतालों में मरे हैं और 7,481 लोगों की जान नर्सिंग होम में गई है।" एजेंसी ने आगे बताया कि 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 111,821 तक पहुंच गया है। सोमवार को फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रोन ने सोशल डिस्टेंसिंग उपायों के विस्तार की घोषणा की थी। इसके चलते रेस्टोरेंट, पार्क, म्यूजियम और दुकानें 11 मई तक के लिए बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटाना शुरू किया जाएगा।


ट्रंप की चीन को धमकी, जिम्मेदार कौन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में चीन पर एक बार फिर से हमला बोला। साथ ही उन्होंने अमेरिका में उठाए जा रहे तमाम कदमों की भी तारीफ की।


ट्रंप ने कहा, 'जर्मनी को छोड़कर अमेरिका ने किसी और देश की तुलना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम किया है, प्रति व्यक्ति के आधार पर हमारे यहां की मृत्यु दर दूसरे देशों खासकर पश्चिमी यूरोप की तुलना में बहुत कम है। अमेरिका की तुलना में फ्रांस, इटली, यूके और स्पेन जैसे देशों में मृत्यु दर बहुत ज्यादा है लेकिन आप वहां के बारे में नहीं सुनेंगे और सिर्फ अमेरिका के बारे में ही बात करेंगे।


नेपाल में 14 मस्जिदों को किया सील

काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिए 33 भारतीयों एवं सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है। नेपाल में फिलहाल कोविड-19 के मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं।


पूर्वी नेपाल के इटहरी महानगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया गया है। निजी समाचार चैनल एवेन्यूज टेलीविजन के अनुसार इन मस्जिदों में शरण लिए हुए 33 भारतीयों और सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया गया।


इंडोनेशियाः भूस्खलन में 9 की मौत

जकार्ता। सोने की अवैध खदान में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना पश्चिम सुमात्रा प्रांत के दक्षिण सोलोक में शनिवार को हुई जब 12 लोगों का एक समूह एक खाली पड़ी खदान में सोने की खुदाई कर रहा था।इस इलाके में औपनिवेशिक काल की कई बेकार पड़ी खदानें हैं।जिला प्रवक्ता फिरदौस फिरमान ने बताया, ‘‘आठ पुरुष और एक महिला इसकी खुदाई के लिए गए थे और भूस्खलन में दब गए। हमने आज सुबह उनके शव बाहर निकाले।’’जब ये लोग खदान से बाहर नहीं निकले तो उन पर नजर रख रहे तीन लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी।पीड़ित स्थानीय किसान थे जो बिना उचित उपकरण या रक्षात्मक सामान के सोने की खुदाई कर रहे थे।


एएफपी गोला


पश्चिम बंगालः 233 संक्रमित, 12 की मौत

कोलकाता। कोविड-19 ने जहां पूरे भारत और विश्व में तबाही मचाना जारी रखा हुआ है वहीं पश्चिम बंगाल में इसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है जहां कई चिकित्सीय समुदाय और विपक्षी पार्टी दावा कर रही हैं कि राज्य बहुत कम मामलों की जानकारी दे रहा है क्योंकि संक्रमण के लिए बहुत कम आबादी की जांच की जा रही है।


राज्य में कोविड-19 के 233 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है जो महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से बहुत कम है। राज्य में जो मौत हुई हैं वे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते हुई हैं या पहले से जारी किसी गंभीर बीमारी के कारण हुई हैं, यह जांचने के लिए उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों की बजाए विशेषज्ञ ऑडिट समिति का गठन करना राज्य सरकार के डेटा की विश्वसनीयता के बारे में संदेह पैदा करता है।


तमिलनाडुः 15 की मौत, 1500 जांच

चेन्नई। देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों के लिहाज से अगर देखा जाए तो शीर्ष चार राज्यों में से एक तमिलनाडु है। जहां पिछले हफ्ते के दौरान नए मामलों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई और अब उसे आने वाले दिनों में संक्रमण के केसों में गिरावट आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने इस गिरावट की वजह सरकार द्वारा अपनाए गए रुख को बताया है। राज्य में इस संक्रामण से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने शनिवार को कहा, 'पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है जो यह दिखाता है कि बीमारी पर प्रभावी रूप से निगरानी की हमारी कोशिशों, उचित एहतियाती कदम उठाने और नियंत्रण की योजनाओं के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके पीछे की एक वजह सरकार द्वारा नई दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे सभी करीब 1,500 लोगों की जांच करना बताया है। इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि चेन्नई में नगर निकाय, निवासियों पर नजर रख रहा है, घर-घर जाकर नए मामलों का पता लगाया जा रहा है और इसके अलावा इलाकों को सील करने जैसे कदम उठाए गए हैं।


मेघालय-असम में ओले गिरने का अनुमान

पुणे। असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफान के आने तथा गरज के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान हैं।


इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ हवा चल सकती है और साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा के साथ बिजली और ओले गिर सकते हैं। झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ हवा चलने और बिजली गिरने का अनुमान है। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मराठावाड़ा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...