सोमवार, 13 अप्रैल 2020

महिला-पुरुषों ने पुलिस पर हमला किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में सात महिलाओं और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीकापुर गांव में शनिवार देर रात हुई इस घटना के दौरान महिलाओं ने कथित रूप से एक कांस्टेबल का गला घोंटने की कोशिश की। सराय इनायत के इंस्पेक्टर एस.के.पांडेय ने कहा, “पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम को जानकारी मिली कि दो परिवारों की महिलाएं एक संपत्ति विवाद पर लड़ रही हैं।” उन्हें बताया गया था कि महिलाएं एक-दूसरे पर ईंट फेंक रही थीं इसलिए मामले को संभालने के लिए वे तत्काल वहां पहुंचे।


पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को शांत करने की कोशिश की। तभी दो आरोपियों दीपक और भोला यादव ने महिलाओं को उकसाया, जिन्होंने पुलिस टीम पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश यादव घायल हो गए। कथित रूप से अनियंत्रित भीड़ ने इस कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसका गला घोंटने की कोशिश की। अन्य ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना दिए जाने के बाद, चार पुलिस स्टेशनों सराय इनायत, फूलपुर, बहरिया और थरवई से बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को बचाया। घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए हनुमानगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर, रविवार को 10 नामजद और पांच अन्य के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।


आरोपियों की पहचान पूजा यादव, नीलम यादव, रिंकू यादव, सुनीता यादव, पूनम यादव, प्रभाती, कमलेश देवी और दीपक यादव और संजय यादव के रूप में हुई है, जो कि सभी बीकापुर के रहने वाले थे।


कैडियो के सामने आजीविका का संकट

टूर्नामेंट रद कैडियों के सामने आजीविका का संकट


मनोज कुमार


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पेशेवर गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) टूर्नामेंट रद होने और गोल्फ कोर्स बंद होने से दिहाड़ी पर काम कर रहे सैकड़ों कैडियों (गोल्फर के सहायक) के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। देश में भारतीय गोल्फ यूनियन से रजिस्टर्ड 231 गोल्फ कोर्स हैं। इसमें 18,000 से 20,000 के करीब कैडी अपनी सेवा देते हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब डेढ़ दर्जन गोल्फ कोर्स में 700-800 कैडी काम करते हैं। दिल्ली-एनसीआर में करीब 2500 कैडी काम करते हैं जिनमें अधिकांश प्रवासी है। कई नियमित कैडी है तो कई पार्ट टाइम काम करते हैं।


दो बार एशियाई टूर के विजेता गोल्फर राशीद खान का मानना है कि अगर हालात में सुधार नहीं आया तो सबसे ज्यादा गाज कैडियों पर गिरेगी। कैडी रोज कमाते हैं ओर अब उनकी कमाई बंद हो गई है। उन्हें परिवार पालने हैं, किराया देना है। हालात नहीं सुधरने पर उनके लिए काफी कठिन हो जाएगा। चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा और 2015 जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियन शुभम जगलान के कैडी रहे मंटू ने कहा कि हालात सामान्य नहीं होने पर 95 प्रतिशत कैडियों पर असर पड़ेगा। हमारे देश में पांच प्रतिशत कैडी ही 20-25 हजार रुपये महीने कमा पाते हैं। बाकी सभी की हालत खराब है। करीब 50-60 कैडी ही शीर्ष गोल्फरों के साथ नियमित यात्रा करते हैं और कुछ को उनसे वेतन भी मिलता है लेकिन बाकी दिहाड़ी पर काम करते हैं।


जूडो महासंघ के निदेशक संक्रमित

मनोज कुमार


टोक्यो। जापान जूडो महासंघ के प्रबंध निदेशक सोया नाकाजातो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिससे फेडरेशन में संक्रमित लोगों की संख्या नौ पहुंच गयी है। ऑल जापान जूडो महासंघ ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 62 वषीर्य नाकाजातो को पिछले रविवार को बुखार हो गया था। उनका बुधवार को कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फेडरेशन के टोक्यो के बंक्यो वार्ड स्थित मुख्यालय में काम करने वाले कर्मियों में कोरोना संक्रमण का यह नौंवा मामला है। फेडरेशन ने अपना मुख्यालय 30 मार्च को बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन वहां एक बैठक हुई जिसमें नाकाजातो शामिल हुए थे।


संक्रमित कैदी व पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

सतना। कोराना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। आज भी भारत में 900 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सतना सेंट्रल जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें जेलों संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कैदियों को पेरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया है, इसके बाद भी संक्रमण रोका नहीं जा सका। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इंदौर जेल से 4 कैदियों को सतना जेल शिफ्ट किया था, इन्हीं में से दो मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुइ है। फिलहाल दोनों कैदियों को जेल में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं, दूसरी ओर संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारंटीन किया गया है।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 434 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 43 मरीजों की मौज हो चुकी है।


अपने घर पर मनाये अंबेडकर जयंती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम अब घरों में करने की अपील की है। भाजपा के साथ बसपा समेत सभी प्रमुख दलों व संगठनों ने इस अवसर पर घरों में ही कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आंबेडकर जयंती घरों पर ही मनाने को कहा है। प्रत्येक मंडल में कम से कम दो गरीब बस्तियों में राशन और घरों में बनाए गए मास्क का वितरण करने का कहा। साथ ही हिदायत दी कि लाकडाउन और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के मानकों का पालन अनिवार्य रूप से हो।उन्होंने क्षेत्रीय व जिलाध्यक्षों को जारी निर्देश में कहा कि घरों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करें और इसका सोशल मीडिया में प्रसार भी करें। हर गरीब बस्ती मेें मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं तथा उत्तम स्वास्थ्य के प्रति अच्छी आदतों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संदेश को दोहराते हुए कहा कि गरीब समाज के स्वाभिमान व तरक्की के लिए सरकार व संगठन के निर्णयों, पंचतीर्थ, कानून संबंधी सुधार व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया में करें। संविधान व सरकार के निर्देशों का पालन करने और कोरोना से लडऩे का संकल्प दिलाए। बाबा साहेब, सामाजिक समरसता व समानता जैसे विषयों पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर भी करें।उधर, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पहले ही आंबेडकर जयंती अपने घरों पर ही मनाने की अपील कर चुकी है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने आंबेडकर जयंती पर गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं से आगे आने को कहा है।बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती को अपने घरों पर ही मनाने को कहा है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर अपने समर्थकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लिखा, मानवतावादी सोच कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर उनके अनुयाइयों व खासकर बीएसपी के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी है।किंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी से अपील है कि वे सरकारी पांबंदियों का सख्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. आंबेडकर की जयंती को अपने अपने घरों में ही मनाएं व उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें तो यही बेहतर होगा। साथ ही इनके अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीडऩ के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए। इस मौके पर मेरी इनको यह भी खास सलाह है।


मंदिर निर्माण की वेबसाइट पर चंदा

अयोध्या। राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर के निर्माण के नाम पर फर्जी खाता के सहारे अनुदान लेने का मामला रविवार को सामने आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


यह मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कराया है। बता दें, दिल्ली में बने राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के जरिए गूगल पे के माध्यम से चंदा मांग रहे थे। ट्रस्ट के लोगो (चिन्ह) को फर्जी वेबसाइड में यूज किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में लगी है। महामंत्री चम्पत राय का कहना है कि फर्जी वेबसाइट व ट्विटर अकाउंट से लोगों को सजग रहने की जरूरत है।थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 , धारा 419, 420 , 463 , 468 , 465 , आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।


मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में भेज दिया गया है। ये सभी लोग दो कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। हॉस्पिटल के स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं जिन्हें क्वारनटीन में भेजा गया है। कोविड के जिन दो मरीजों से संक्रमण फैलने का डर बना है, वे मैक्स हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के इलाज में भर्ती हुए थे। बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है। सभी 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारनटीन सेंटर में दाखिल किया गया है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...