शनिवार, 14 मार्च 2020

6 नए रूटों पर चलेगी 'बुलेट ट्रेन'

नई दिल्ली। पूरे देश में रेलवे की 6 बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। इसके लिए मुंबई और अहमदाबाद के बीच बन रहे हाईस्पीड कॉरिडोर की तर्ज कुल छह कॉरिडोर के लिए मार्गों को चिह्नित किया गया है।


इसके लिए काम जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. जापान सरकार के सहयोग से पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर काम चल रहा है जिसमें टेक्निकल और फाइनेंशियल मदद जापान कर रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि जल्द ही भारतीय रेलवे दुनिया की पहली ऐसी रेलवे होगी जो पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड होगी। इसके लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि 44 और वंदे भारत देशभर में चलेंगी।


सभी रेलवे स्टेशनों पर महिला पुरुष के लिए अलग से शौचालय
रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया, “सभी रेलवे स्टेशनों पर महिला पुरुष के लिए अलग से शौचालय बना दिए गए हैं और जल्द ही दिव्यांगों के लिए भी अलग से शौचालय बनाए जा रहे हैं। सभी स्टेशनों पर एक्स लेटर और लिफ्ट लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही 5628 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने वाईफाई की सुविधा दी हुई है।”


पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद में रखी थी जिस पर तेजी से काम हो रहा है। इसके साथ ही सरकार अब और आगे बढ़ने की तैयारी में यही वजह है अब देश में 6 नए रूट पर बुलेट ट्रेनों की शुरुआत होगी। चरण में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर काम हो रहा है जिसको 2023 तक पूरा किया जाना है। रेल मंत्रालय ने इन सभी छह रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है।


नए 6 रूट हैं:
दिल्ली से बनारस
दिल्ली से अहमदाबाद
मुंबई से नागपुर
मुंबई से हैदराबाद
चेन्नई मैसूर
दिल्ली से अमृतसर


रेल मंत्रालय के मुताबिक अभी इन सभी छह कॉरिडोर का अलाइनमेंट फाइनल किया जाना है जबकि सभी छह कॉरिडोर का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर काम तेजी से चल रहा है। बुलेट ट्रेन की भारी-भरकम लागत को देखते हुए इसका विरोध भी शुरू से होता रहा है लेकिन सरकार इस मामले में दृढ़ संकल्प दिख रही है।


सरकार की तरफ से पहले भी कहा गया है कि दुनिया से कदमताल में लाने के लिए और भारत की जनता को दुनिया के सबसे आधुनिक और तीव्रतम ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध कराने के लिए बुलेट ट्रेन पर काम होना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मुंबई हाई स्पीड कॉरिडोर की शुरुआत की गई थी और अब बाकी के 6 पर भी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है देश के जिन छह नए रूट पर काम शुरू हुआ है, उनमें वित्तीय मदद कौन देगा।


खौफः आरएसएस की वार्षिक सभा रद्द

कोरोना वायरस का असर, आरएसएस ने आखिरी वक्त में रद्द की वार्षिक सभा…


नागपुर। कोरोना वायरस का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को समूह में इकट्ठा न होने के लिए भी सलाह दी जा रही है। इस बीच कोरोना के इफेक्ट को देखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा रहा है। इस क्रम में आरएसएस ने बेंगलुरु में होनी वाली वार्षिक प्रतिनिधि सभा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।


करोना वायरस के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बेंगलुरु में होनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा को टाल दिया गया है। ये बैठक 15 मार्च से 17 मार्च के बीच होनी थी। आरएसएस प्रतिनिधि सभा में करीब 1450 प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले थे। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैया जी जोशी, कृष्ण गोपाल समेत अन्य 5 सह सरकार्यवाह भी इस बैठक में मौजूद रहने थे।


एक्सीडेंट में एक परिवार के 11 की मौत

जोधपुर। ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं। घटना राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ की है।
भगवान के दर्शन करने जा रहे थे सभी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि यह परिवार नवविवाहित जोड़े को बालोतरा से रामदेवरा दर्शन के लिए ले जा रहा था। दोनों की शादी 27 फरवरी को ही हुई थी। परिवार के लोग दोनों के साथ मंदिर में भगवान का दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान ही यह हादसा हुआ।
3 घायलों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल 3 लोगों को जोधपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। सभी 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। किसी तरह से बोलेरो से पुलिस ने शव निकाला।


पटना 'स्मार्ट सिटी' की खुली पोल, 33 रैंक

 मनीष कुमार


पटना। शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी को लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दिया है। इसमें एक बार फिर पटना फिसड्डी साबित हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार पटना स्मार्ट सिटी को 100 शहरों में 33वां रैंक मिला है। स्मार्ट सिटी को लेकर पटना में कितना काम किया जा रहा है। उसकी पोल इस रिपोर्ट से खुल गई है।
हर साल गिरता जा रहा रैकिंग
2018 में पटना को 22वां रैंक मिला था. 2019 में 2019 था. हर बार रैंकिंग में गिरता जा रहा है। पटना स्मार्ट सिटी को कुल 42.89 स्कोर मिला है। टॉप सिटी में आगरा है. जिसे 73.17 स्कोर मिला है।
बिहार के बाकी शहरों का बुरा हाल
पटना के अलावे बाकी शहरों की भी बुरी स्थिति हैं। भागलपुर को 71वां, बिहारशरीफ को 73वां और मुजफ्फरपुर को 96वां रैंक मिला है। मुजफ्फरपुर में एरिया बेस्ड 1268 करोड़ और पैन सिटी डेवलपमेंट के लिए 312 करोड़ के प्रोजेक्ट तो मिल गए, लेकिन अबतक 197.52 करोड़ की योजना का न तो टेंडर हो सका है और किसी नहीं एक पर काम शुरू नहीं हो सका है। वही, पटना स्मार्ट सिटी के 11 में से 5 प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी जिनकी अभी जांच चल रही है।


ट्रंप भी कराएंगे वायरस की जांच

वाशिंगटन डीसी। ट्रप ने अपने फ्लोरिडा रिसॉर्ट मार-ए-लागो में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबिओ वाजेनगार्टन से मुलाकात की थी। वाजेनगार्टन के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, जबकि बोलसोनारो को टेस्ट निगेटिव आए।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे नोवेल कोरोना वायरस की जांच करा सकते हैं। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, मैं ऐसा नहीं कह रहा कि टेस्ट नहीं कराउंगा, बल्कि ऐसा कराए जाने की संभावना ज्यादा है।


बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से कुछ दिनों पहले मिले एक ब्राजील के अधिकारी के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्राजील की सरकार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के प्रेस सचिव फैबिओ वाजेनगार्टन कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। सप्ताहांत में अमेरिका के दौरे में राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ वाजेगार्टन भी मौजूद थे, जहां उन्होंने ट्रंप, पेंस और अन्य व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की थी।


डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस रोज गार्डन में एक संवाददाता सम्मेलन में बार-बार पूछे जाने के बाद आई कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट नहीं कराया क्योंकि उन्होंने पिछले सप्ताहांत ब्राजील के एक अधिकारी से मुलाकात की थी जो बाद में टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा रिसॉर्ट मार-ए-लागो में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबिओ वाजेनगार्टन से मुलाकात की थी। वाजेनगार्टन के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, जबकि बोलसोनारो को टेस्ट निगेटिव आए।


संवाददाता सम्मेलन में उठाए गए सवाल पर ट्रंप ने कहा, इसका (टेस्ट नहीं कराने का) कोई कारण नहीं है लेकिन मैं टेस्ट कराउंगा। हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रपति को कोविड-19 का टेस्ट कराने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कहा कि टेस्ट कराने को लेकर विचार चल रहा है और जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छुआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से कहा, “मैंने हफ्तों से, हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है! मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं।


मध्यप्रदेश में सियासत या साजिश ?

एम.एच.जकरीया 


मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया । ऐसी क्या मज़बूरी थी की ज्योतिआदित्य सिंधिया की राजनीतिक शुरुवात कांग्रेस से शुरू हुई और पिता माधव राव सिंधिया के आकस्मिक दुर्घटना में निधन होने के बाद अपने पिता के स्थान पर ग्वालियर और गुना से अपनी राजनीति के सफर की शुरुवात की ज्योतिरादित्य बीते 18 सालों से कांग्रेस के साथ रहे हैं. उनके पिता माधवराव सिंधिया भी पार्टी के आला नेताओं में शुमार किए जाते थे. 30 सितंबर 2001 को ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की उत्तर प्रदेश में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. वे मध्य प्रदेश की गुना सीट से सांसद थे.


2001 में पिता माधवराव के निधन के तीन महीने बाद ज्योतिरादित्य कांग्रेस में शामिल हो गए और इसके अगले साल उन्होंने गुना से चुनाव लड़ा जहाँ की सीट उनके पिता के निधन से ख़ाली हो गई थी. वो भारी बहुमत से जीते. 2002 की जीत के बाद वो 2004, 2009 और 2014 में भी सांसद निर्वाचित हुए. मगर 2019 के चुनाव में वे अपने ही एक पूर्व निजी सचिव केपीएस यादव से हार गए. केपीएस यादव ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.


ज्योतिरादित्य केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारों (2004-2014) में मंत्री रहे. 2007 में उन्हें संचार और सूचना तकनीक मामलों का मंत्री बनाया गया, 2009 में वे वाणिज्य व उद्योग मामलों के राज्य मंत्री बने और 2014 में वे ऊर्जा मंत्री बने.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य की नज़दीकी कई मौक़ों पर साफ़ दिखाई दी. 2014  के चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद भी दोनों नेता कई बार साथ दिखे थे. लेकिन मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके रिश्ते उतने मधुर नहीं रहे. वो पहले भी राज्य में सरकार के कामकाज से नाराज़गी जता चुके थे लेकिन ये कोई इतना बड़ा मसला नहीं था यूँ तो कांग्रेस के कई दिग्गज बड़े नेता चुनाव हार चुके है जिसमे पी चिदंबरम भी है जिन्हे कई तरह की जांच और जेल जाना पड़ा था लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया क्या  ज्योतिरादित्य भी किसी दबाव में थे ?


क्योकि इतना बड़ा फैसला नासमझी भरा तो नहीं कहा जा सकता है जो वर्षो पुरानी अपनी स्वतः की राजनीति को छेड़ने का प्रयास करे क्योकि वे बेहतर जानते है की उन्हें और उनके सहयोगियों को भारतीय जनता पार्टी में ज़ीरो से शुरुवात करनी होगी क्योकि मध्यप्रदेश की राजनीति में पहले से ही कई बड़े राजनीतिक दिग्गज मौजूद है क्या उन्हें कांग्रेस जैसा सम्मान मिल पायेगा क्या वैसा स्थान भारतीय जनता पार्टी म ज्योतिआदित्य सिंधिया बना सकेंगे ?


क्योकि कांग्रेस को उनके पिता माधवराव सिंधिया ने भी छोड़कर देखा था परिणाम क्या हुआ सबने देखा था ।  तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी साजिश का शिकार हो गए है या किसी बड़े दबाव के चलते उन्हें कांग्रेस छोड़ने को मज़बूर होना पड़ा है क्योकि सामने राज्यसभा के चुनाव है और वर्तमान केंद्र सरकार हर तरह से राज्यों में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहती है और उसके लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है गोवा, कर्नाटक, असम, कई उदाहरण सामने देखे जा सकते है और जानकारी के अनुसार और भी कांग्रेस शासित राज्यों को प्रभावित करने की इनकी योजना है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है ।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 15, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-216 (साल-01)
2. रविवार, मार्च 15, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-षष्ठी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 11+ डी.सै.,अधिकतम-20+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


शुक्रवार, 13 मार्च 2020

हाईटेंशन लाइट का अनहोनी को निमंत्रण

गोविंद रावत


अल्मोड़ा। विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं। लगता है, यहां विद्युत विभाग का को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। विकासखंड सल्ट अंतर्गत तल्ला सल्ट के ग्राम पंचायत खोल्यो क्यारी के ग्राम प्रधान घन सिंह कड़ाकोटी ने कहा कि ग्राम सभा खोल्यो क्यारी के तोक डभरा में लगभग 20 वर्ष पूर्व विघुत लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।


विघुत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हुए हैं। विगत 21 फरवरी को हाईटेंशन लाइन से तल्ला सल्ट के दो गांव मे बड़ा हादसा होने से टला है। खतरा बने इन विघुत पोलों को लेकर कोई सतर्कता नही बरत रहा है, जबकि इन विघुत पोलों को लेकर विघुत विभाग के कर्मचारी से शिकायतों के बावजूद भी संबघित अघिकारी कोई कारवाई नही करते हुए, बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध मे विघुत विभाग के अघिकारीरियों ने क्षतिग्रस्त पोलों की जानकारी तक उपलब्ध नही की है। किसी समय कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। विघुत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विघुत पोलों मे रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। स्थित यह है कि विघुत पोल जंग लग कर जमीन पर गिर गये हैं। हाईटेंशन लाइन के खम्बों में जंग लगे तार खेतों में लटके हैं, जो किसी वक्त भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। हाईटेंशन तार आपस में जुड़े हुए हैं। ओवरलोडिंग व तेज हवा के कारण बड़ी घटना घटित हो सकती है। बारिश के समय इसमें करंट प्रवाहित होने से मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है। हाईटेंशन लाईन के आसपास के घरों में खतरा हो सकता है। इस सबंघ में विभाग के कर्मचारी को शिकायत के वावजूद भी अघिकारी कारवाई नही कर रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।व्य


वायरसः डीएम ने सतर्कता आदेश दिए

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में मीटिंग हुई संपन्न, जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर संदेश दिया


ललितपुर। केलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, इस आयोजन में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग में मौजूद। सभी लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर इंतजाम पुख्ता किए जाएं, उन्होंने कहा कि जनपद में कोई ऐसा व्यक्ति आने ना पाए जो कोरोना वायरस का शिकार हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने पुख्ता इंतजाम किए हुये है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए में 6 उपाय बचाओ जनहित में जारी किए, इस मीटिंग में जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, एसडीएम गजल भारद्वाज राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी  एवं भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी प्रदीप चौबे मोजूद रहे।


रिपोर्ट- नितिन पंथ


आकाशीय बिजली से अल्पायु की मृत्यु

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाही डाड़ी बुजुर्ग के उपेन्द्र यादव पुत्र रामसकल यादव 15 वर्ष का सुबह 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने मृत्यु हो गई।


सुबह अपने घर पर ही गाय को चारा डालने के लिए जा रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली लगते ही शरीर ने आग पकड़ ली जब तक घर के लोग पहुँच पाते तब तक शरीर झुलस गया , परिजनों ने रामसकल को तत्काल जानीपुर हॉस्पिटल में ले गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी बांसगांव एस डी एम को तत्काल दे दी गई है।


रिपोर्ट- राजीव गुप्ता


योगी ने पोस्टर हटवाए, सपा ने लगाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी(सपा) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर योगी सरकार ने लखनऊ में जगह-जगह लगाए तो सपा नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद के पोस्टर लगाकर जवाब दिया।


लखनऊ के लोहिया चौराहे पर ऐसे पोस्टर लगने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पोस्टर उतरवा दिए गए। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ में लगाए गए पोस्टरों पर कहा, “जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर।


लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिए हैं, इनसे बेटियां सावधान रहें।” पुलिस की ओर से भाजपा के दागी नेताओं के पोस्टर हटवाए जाने पर आईपी सिंह ने कहा, “कुलदीप सेंगर को दुष्कर्मी घोषित कर दिल्ली की अदालत ने भी सजा दे दी है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस उनके खिलाफ मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिग को हटाने में जुटी रही। यही भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, शर्म आनी चाहिए बेटियों का राजनीतिक इस्तमाल करने के लिए।”


मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

पटना। पल-पल बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार लोगों को बारीश से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 13,14 और 15 मार्च को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार आज पटना सहित 13 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। 13 जिला में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।


फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेशमें पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम कमलनाथआज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले। राजभवन में ये मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। स्पीकर जो तारीख चाहें तय कर सकते हैं। उधर, खबर है कि बेंगलुरू से सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक भोपाल आ रहे हैं। वो सिंधिया के नामांकन दाखिल करते वक्त मौजूद रहेंगे। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह का बयान आया है कि कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से होने वाला विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
गवर्नर के सामने CM ने रखी मांग
राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। गुरुवार रात ही गवर्नर भोपाल लौटे। सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी और राजभवन में अंदर जाने से पहले मीडिया के सामने विक्टरी का साइन दिखाते हुए वो अंदर दाखिल हुए। सीएम राजभवन में राज्यपाल से मिले और उन्हें पत्र सौंपा। राज्यपाल के साथ मुलाकात करने के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। कमलनाथ ने इस दौरान कहा- हमने राज्यपाल से कहा कि बेंगलुरू में जिस तरह से विधायकों को बंधक बनाकर रखा वो दुनिया ने देखा। उन विधायकों को सबके सामने लाया जाए। कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल के साथ बातचीत में बजट सत्र आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।


11 लाख रुपए लीटर है 'नीला खून'

अटलांटिक। अब तक आपने सुना होगा केवल लाल खून वाले जीवों के बारे में। लेकिन क्या आपने कभी नीले खून वाले जीव के बारे में सुना है? यह बात आपको जरूर चौंका रही होगी, लेकिन यह सच है। दुनिया में एक ऐसा भी जीव है जिसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस जीव के एक लीटर नीले खून की कीमत 11 लाख रुपये है।


नीले खून वाले इस जीव का नाम है हॉर्स शू. जो एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है। जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़ा दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं और वो पृथ्वी पर कम से कम 45 करोड़ साल से हैं। अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में पाए जाने वाले हॉर्स शू केकड़े बसंत ऋतु से मई – जून के माह तक दिखाई देते हैं। सबसे ख़ास बात तो यह कि पूर्णिमा के वक्त हाई टाइड में यह समुद्र की सतह पर तक आ जाते हैं। अब बात इन केकड़ों की कीमत की करें तो इनका एक लीटर नीला खून अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपये तक बिकता है। यह दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ भी कहा जाता है। खासकर दवा कंपनियां इसके खून का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में करती हैं। बताया जाता है कि हॉर्स शू केकड़े के खून का इस्तेमाल साल 1970 से वैज्ञानिक कर रहे हैं। इसके जरिये वैज्ञानिक मेडिकल उपकरणों और दवाओं के जीवाणु रहित होने की जांच करते हैं। इनमें आईवी और टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेडिकल उपकरण शामिल हैं।


अटलांटिक स्टेट्स मरीन फिशरीज़ कमीशन के अनुसार, हर साल पांच करोड़ अटलांटिक हॉर्स शू केकड़ों का इस्तेमाल मेडिकल कामों में होता है। जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़े के नीले खून में तांबा मौजूद होता है। साथ ही एक ख़ास रसायन होता है जो किसी बैक्टीरिया के आसपास जमा हो जाता है और उसकी पहचान करता है। हॉर्स शू केकड़ों का खून उनके दिल के पास छेद करके निकाला जाता है। एक केकड़े से तीस फीसदी खून निकाला जाता है फिर उन्हें वापस समंदर में छोड़ दिया जाता है। 


वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, दस से तीस प्रतिशत केकड़े खून निकालने की प्रक्रिया में मर जाते हैं। इसके बाद बचे मादा केकड़ों को प्रजनन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल दुनिया में इस समय हॉर्स शू केकेड़ों की चार प्रजातियां ही बची हैं। कई प्रजातियां तो शिकार और प्रदूषण के कारण खतरे में हैं। दुनिया में इस प्रजाति के केकड़ों पर लगातार खतरा बना रहता है। इनके खून की वजह से इनकी ब्लैक मार्केटिंग होती है।


घर-घर जाकर बचाव प्रचार करेगी आशा

महराजगंज। कोरोना को लेकर जहां एक तरफ जिले में हाई एलर्ट है, वहीं इससे बचाव के लिए शुक्रवार को सभी 2517 आशा कार्यकर्ताओं को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी तथा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी 12 ब्लाक मुख्यालयों पर दो-दो पालियों में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टिप्स देकर जागरूक करें।
” कोरोना वायरस से न घबराएँ, खुद बचें और सबको बचाएँ ” विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार बातों पर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया है। इन चार बातों से आशा कार्यकर्ता समुदाय आधारित गतिविधियाँ ( घर-घर दस्तक) आयोजित कर आमजन अवगत कराएं।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है, जिसके लक्षण हैं बुखार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ है। सभी आशाओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सभी ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को सौपी गयी थी। प्रशिक्षण की मानीटरिंग के लिए डीपीएम नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, डीएफएलएम मुंकेश त्रिपाठी, आरकेएसके के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव , यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों को लगाया गया था।
कोरोना से बचाव को लेकर आशा कि भूमिका गृह भ्रमण के दौरान आशा ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दें, जिन्होंने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हो।
-प्रभावित व्यक्ति को अगले 14 दिनों के लिए घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों के साथ संपर्क सीमित करने और अलग कमरे में सोने की सलाह दें।
-गृह भ्रमण के दौरान समुदाय आधारित बैठक कर लोगों को क्या करें , क्या न करें के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें-हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।
-खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को टिशू या रूमाल से ढंकें। इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंकें।
-अगर खाँसी या बुखार के लक्षण हो या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल पर जाएँ।
-खाँसी बुखार या सांस लेने में दिक्कत होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
—- क्या न करें-सार्वजनिक और खुले स्थान पर न थूकें।
-बेवजह अपनी आंखें, नाक या मुँह न छुएं। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।
-खाँसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएँ और लोगों से निकट संपर्क न करें।


आग्रह से कर्मचारी संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रामनगर। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन रामनगर प्रेषित ज्ञापन का हवाला देते हुए राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को हटाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उक्त कर्मचारी संगठन ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कर्मचारियों ने बताया था कि पदोन्नति को आरक्षण से दूर रखने के लिए दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार नहीं मान रही है।


इसी मांग को लेकर कर्मचारी दो मार्च से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों की मांग व उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को शीघ्र हटाना उचित लग रहा है। इस रोक के कारण कई कर्मचारी बिना किसी पदोन्नति के सेवा निवृत हो रहे हैं। दूसरी ओर कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जन सामान्य को होने वाली परेशानी से भी वे अगत हैं। इसलिए इस मामले में कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्व विचार करने के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया है।


एनपीआर-एनसीआर के खिलाफ प्रस्ताव पास

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सिर्फ एनपीआर पर बात की है, उन्होंने एनआरसी पर कुछ नहीं कहा। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ये कह रही है कि एनआरसी पर कोई ड्राफ्ट तैयार नहीं हुआ है।


जब चिड़िया खेत चुग जाएगी तब पछताने से क्या होगा। उन्होंने कहा, ”गृहमंत्री अमित शाह ने ने देश को एक क्रोनोलॉजी बताई थी। पहले सीएए आएगा, फिर एनपीआर आएगा और फिर एनआरसी आएगा। ये तीनों क़ानून एक दूसरे से जुड़े है। देश के सारे लोगों की नागरिकता पर ये सवाल उठाएंगे।” केजरीवाल ने कहा, ”एनपीआर के इंफॉर्मेशन कलेक्ट किया जाएगा। बाद में उसी के आधार पर एनआरसी होगा। अभी अगर एनपीआर हो गया तो उसके बाद कुछ नहीं बचेगा। फिर तो एनआरसी होकर रहेगा। राष्ट्रपति जी ने कह दिया कि एनआरसी होगा, गृहमंत्री ने कहा दिया किया एनआरसी होगा…एनआरसी तो होगा ही।” उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल ये कहा है कि एनपीआर में डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाएंगे, उन्होंने ये नहीं कहा कि एनआरसी में डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाएंगे। एनआरसी में तो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे। दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि एनपीआर के तहत कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा, इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है।


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। जनपद की धौलान पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब धौलाना पुलिस ने की बरामद।


धौलाना थाना इंचार्ज रवि रतन ने अपनी पुलिस टीम के साथ 452 पेटी अवैध शराब सहित एक ट्रक व सेंट्रो कार के साथ दो तस्करों को  किया  गिरफ्तार। एसओजी 1 और धौलाना पुलिस ने की बरामदगी शराब की कीमत 16 लाख के करीब बताई जा रही है हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा धौलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


संजीव सुमन


प्रदर्शनकारियों को बताएं बचाव टिप्स

माहामारी के रुप में फैल चूके कोरोना वॉयरस से बचाव को बाँटे गए निशुल्क मास्क


मंसूर अली पार्क में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने बाँटे निशुल्क मास्क जूमे की नमाज़ में देश में फैले कोरोना वॉयरस से निजात को हुई दूआ कोरोना वॉयरस से बचाव के अन्य तरीक़ो से लोगों को किया गया जागरुक


प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं,युवाओं व युवतियों के बीच कोरोना वॉयरस की महामारी से बचने के टिप्स बताए गए।वहीं सैकड़ो लोगों को हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला की ओर से मास्क का निशुल्क वितरण किया गया।सै०मो०अस्करी ने बताया की इस वक़्त कोरोना वॉयरस से देश में दहशत का माहौल है।मार्केट में मास्क की कालाबाज़ारी हो रही है।लोग एहतियातन महंगे दामों में मास्क खरीदने को मजबूर हैं ऐसे में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने लोगों में निशुल्क मास्क का वितरण कर सराहनीय कार्य किया।अस्करी ने बताया की जुमे की नमाज़ के बाद शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में ओलमाओं ने माहामारी का रुप ले चूके कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए माबूदे इलाही की बारगाह में दोनों हाँथ बुलन्द कर दुआ की।चक ज़ीरो रोड,चौक जामा मस्जिद,मस्जिद दायरा शाह अजमल,मस्जिदे खदीजा करैली,मस्जिद इमिम रज़ा दरियाबाद सहित शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में पेश इमामों ने नमाज़ियों के साथ सामुहिक दूआ की।मास्क वितरण कार्यक्रम में इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,उबैद अन्सारी,शाहिद अली राजू,मुशीर अहमद,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- बृजेश केशरवानी


वायरस से बचने की नमाज़ियो ने दुआ की

कोरोना वायरस से बचाओ को नमाज़ियों ने की दुआ


प्रयागराज। कोरोना वायरस निपटने के लिये अब दुवाओं का दौर शुरू हो गया है, जुमे की नमाज़ के बाद करेली गौस मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिये दुआएं मांगी।


कांग्रेस नेता हसीब अहमद की अगुवाई में जुटे नमाज़ियों ने कोरोना के कहर से निजात के लिये खुदा की बारगाह में सरसजदा किया और लोगो की सलामती के लिये दुआएं मांगी। इस मौके पर: मो०मुस्लिम, नूरुल कुरैशी, मो०शाद, अब्दुल शाहिद, आदिल जे के, अशरफ, तंजील अंसारी, मोनू अंसारी, अफरोज़, कमरुल हुदा आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट- बृजेश केशरवानी


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...