शुक्रवार, 13 मार्च 2020

फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेशमें पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम कमलनाथआज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले। राजभवन में ये मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। स्पीकर जो तारीख चाहें तय कर सकते हैं। उधर, खबर है कि बेंगलुरू से सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक भोपाल आ रहे हैं। वो सिंधिया के नामांकन दाखिल करते वक्त मौजूद रहेंगे। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह का बयान आया है कि कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से होने वाला विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
गवर्नर के सामने CM ने रखी मांग
राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। गुरुवार रात ही गवर्नर भोपाल लौटे। सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी और राजभवन में अंदर जाने से पहले मीडिया के सामने विक्टरी का साइन दिखाते हुए वो अंदर दाखिल हुए। सीएम राजभवन में राज्यपाल से मिले और उन्हें पत्र सौंपा। राज्यपाल के साथ मुलाकात करने के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। कमलनाथ ने इस दौरान कहा- हमने राज्यपाल से कहा कि बेंगलुरू में जिस तरह से विधायकों को बंधक बनाकर रखा वो दुनिया ने देखा। उन विधायकों को सबके सामने लाया जाए। कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल के साथ बातचीत में बजट सत्र आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...