शुक्रवार, 13 मार्च 2020

हाईटेंशन लाइट का अनहोनी को निमंत्रण

गोविंद रावत


अल्मोड़ा। विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं। लगता है, यहां विद्युत विभाग का को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। विकासखंड सल्ट अंतर्गत तल्ला सल्ट के ग्राम पंचायत खोल्यो क्यारी के ग्राम प्रधान घन सिंह कड़ाकोटी ने कहा कि ग्राम सभा खोल्यो क्यारी के तोक डभरा में लगभग 20 वर्ष पूर्व विघुत लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।


विघुत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हुए हैं। विगत 21 फरवरी को हाईटेंशन लाइन से तल्ला सल्ट के दो गांव मे बड़ा हादसा होने से टला है। खतरा बने इन विघुत पोलों को लेकर कोई सतर्कता नही बरत रहा है, जबकि इन विघुत पोलों को लेकर विघुत विभाग के कर्मचारी से शिकायतों के बावजूद भी संबघित अघिकारी कोई कारवाई नही करते हुए, बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध मे विघुत विभाग के अघिकारीरियों ने क्षतिग्रस्त पोलों की जानकारी तक उपलब्ध नही की है। किसी समय कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। विघुत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विघुत पोलों मे रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। स्थित यह है कि विघुत पोल जंग लग कर जमीन पर गिर गये हैं। हाईटेंशन लाइन के खम्बों में जंग लगे तार खेतों में लटके हैं, जो किसी वक्त भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। हाईटेंशन तार आपस में जुड़े हुए हैं। ओवरलोडिंग व तेज हवा के कारण बड़ी घटना घटित हो सकती है। बारिश के समय इसमें करंट प्रवाहित होने से मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है। हाईटेंशन लाईन के आसपास के घरों में खतरा हो सकता है। इस सबंघ में विभाग के कर्मचारी को शिकायत के वावजूद भी अघिकारी कारवाई नही कर रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।व्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...