शनिवार, 7 मार्च 2020

अलग धर्म में शादी करने पर मुफ्त घर

तिरुवंतपुरम। दक्षिण भारतीय राज्य केरल को अपने प्रगतिशील सोच विचार के तरीकों के लिए जाना जाता है। उसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिखता है। अब केरल सरकार ने एक नई पहल शुरू की है।


दरअसल, कई मामलों मेंं लोग अलग धर्म में शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार और समाज के भय से शादी नहीं कर पाते हैं। अब केरल सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने का फैसला लिया है। केरल सरकार ने अलग धर्म में शादी करने वालों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। केरल सरकार अलग धर्म में शादी करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराएगी, इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में आवास भी देगी। इस पहल का नाम रखा गया है ‘सुरक्षित घर’। इस योजना में सरकार दूसरे धर्म के जीवनसाथी को चुनने वालों को सुरक्षित घर मुहैया कराएगी। इन घरों में दूसरे धर्म में शादी करने वाले जोड़े एक साल तक शरण ले सकेंगे।


इस योजना का ऐलान करते हुए राज्य की स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा को बताया कि सरकार की इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस अनूठी पहल को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।


ब्रायन लारा से तेंदुलकर का सामना

मुंबई। लंबे समय बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सामना विंडीज लिजेंड्स ब्रायन लारा से होगा। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स पर देखा जा सकता है। सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि सचिन तेंदुलकर वानखड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद पहली बार इस पिच पर उतरेंगे। आज होने वाला मैच लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करने के लिए खेला जाएगा। भारत में हर चार मिनट में सड़क हादस में एक इंसान की जान चली जाती है। ऐसे में यह मैच बेहद खास माना जा रहा है। आज होने वाला मैच सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन के प्रशंसक मैदान पर उनके उतरने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को देखने को उत्सुक हैं।


 अनामिका


दलित की झोपड़ी में खाया रोटी-साग

पटना। जब भूख लगी तो साइकिल लेकर एक दलित के घर तेजप्रताप यादव चल दिए। दलित के घर जाकर तेज प्रताप ने झोपड़ी में मक्के की रोटी और साग खाया। शुक्रवार को तेज प्रताप जंदाहा गए थे।


मन हो गया प्रसन्नः इसको लेकर तेजप्रताप ने कहा कि जंदाहा में कल कार्यक्रम के बाद थोड़ी भूख सी लगी थी। कुछ ही दूरी पर झोपड़ियों वाली एक दलित बस्ती दिखी। फिर क्या साइकिल उठाया और पहुंच गया। पहुंचा तो पता चला कि एक बहन ने मक्के की रोटी और साग बनाया है। यह खाना खा कर मन अतिप्रसन्न हुआ।


सभा को किया संबोधितः तेजप्रताप ने "तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार" के बैनर तले जंदाहा के मुर्तजापुर गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला। कहा कि 15 साल की कुशासनी सरकार है। इस दौरान तेज प्रताप ने लोगों को बिहार में हुए 55 घोटालों को जनता के बीच गिनाया और सभी घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। शुक्रवार को कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतर गए। तेज प्रताप यादव ने चुनावी अभियान पर निकलने के दौरान स्लम में पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच मास्क वितरण किया। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी को पहल करनी होगी।


 मनीष कुमार


हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

भागलपुर। शनिवार सुबह भागलपुर के सबौर थाना इलाके के ग्लोकल अस्पताल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जाता है कि बायपास के वंशीटिकर चौक पर शनिवार सुबह लोदीपुर थाने की जिप्सी, यूपी नम्बर की एक कार और एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें 2 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल मायागंज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सबौर थाना की पुलिस, लोदीपुर थाना, ओद्योगिक थाना, बरारी थाना सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।


अनामिका


पंजाब में वायरस की दस्तक,2 संक्रमित

अमित शर्मा


चंडीगढ़। कोरोना वायरस ने पंजाब में दस्तक दे दी है। इटली से लौटे होशियारपुर के 3 संदिग्ध मरीजों में से 2 की प्राथमिक टैस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अमृतसर स्थित जी.एम.सी. एच. में दाखिल किया गया है। राज्य सरकार अब उनकी पुणे से आने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। बहरहाल पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें कई तरह की सावधानियों का उल्लेख किया गया है। कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार की हड़बड़ाहट भी झलकने लगी है। शुक्रवार शाम को राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की तरफ से जारी एक नोटीफिकेशन का हवाला देते हुए कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने संबंधी कई तरह की सावधानियां बरतने की सूची भी जारी की गई, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि कोरोना वायरस को लेकर लिए जाने वाले फैसलों के लिए कौन-कौन से स्तर के अधिकारी अधिकृत रहेंगे, लेकिन चंद ही घंटों बाद राज्य सरकार द्वारा बयान जारी करके कहा गया कि पंजाब ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, पहले जारी बयान में महामारी एक्ट के तहत सिर्फ सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी थी। इसे राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्राथमिक तौर पर किए जाने वाले कार्यों के तौर पर देखा जाना चाहिए।


सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य सलाह में कहा गया है कि किसी के साथ हाथ न मिलाएं, किसी के गले लगकर न मिलें, खुले में न थूकें, जिस व्यक्ति को बुखार है उसको भीड़ में जाने से परहेज करना चाहिए और जिस व्यक्ति को खांसी या बुखार है उस व्यक्ति से लगभग 1 मीटर की दूरी रखी जाए। यदि किसी व्यक्ति को खांसी या बुखार है तो उसे अपना मुंह मास्क या रूमाल से ढककर रखना चाहिए तथा उसे लाजिमी तौर पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में रिपोर्ट करनी चाहिए।


होली बाद भाजपा की नई टीम का गठन

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा होली के बाद कर सकते हैं। यह जानकारी हाल ही में पार्टी सूत्रों से मिली है। अमित शाह की पुरानी टीम से नड्डा की नई टीम कितनी अलग होगी, किन नए चेहरों को इसमें मौका मिलेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


वैसे तो फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही नई टीम के गठन की संभावना थी। लेकिन नड्डा के अपने बेटे की शादी समारोह व कुछ अन्य व्यस्तताओं के चलते नई टीम का गठने नहीं हो सका। पार्टी सूत्रों का कहना है कि,10 मार्च को होली बीतने के बाद नड्डा राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर सकते हैं।


जेपी नड्डा 20 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। अमूमन हर राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के संचालन में अपनी सुविधा के लिए नई राष्ट्रीय टीम बनाता है। इस फेरबदल के क्रम में जहां राष्ट्रीय टीम में पहले से मौजूद कुछ सदस्यों की जिम्मेदारियां बदलतीं हैं, वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया जाता है।


आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत सात से नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि नड्डा एक रणनीति के तहत इन राज्यों के कुछ नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में मौका दे सकते हैं।


सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कोटे से राष्ट्रीय टीम में तीन पद पहले से ही खाली हैं। मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से पहले तक श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। इस प्रकार श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ के स्थान पर यूपी से दो चेहरों को जगह मिलना तय माना जा रहा।


भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम की घोषणा हो जानी चाहिए थी। मगर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका है। लिहाजा अब मार्च में नई राष्ट्रीय टीम घोषित हो जाने की संभावना है। हो सकता है कि होली बीतने के कुछ ही दिनों में नई टीम के सदस्यों की सूची जारी हो जाए।”


'काशी' में चिता भस्म से खेलेंगे होली

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज महादेव ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर भूत गणों के साथ चिता भस्म की होली खेली है। रंगभरी एकादशी के मौके पर गौरा को विदा करा कर कैलाश ले जाने के साथ ही भगवान भोलेनाथ काशी में अपने भक्तों को होली खेलने और हुड़दंग की अनुमति प्रदान करते हैं। काशी मोक्ष की नगरी है और मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयं तारक मंत्र देते हैं।


लिहाजा यहां पर मृत्यु भी उत्सव है और होली पर चिता की भस्म को उनके गण अबीर और गुलाल की भांति एक दूसरे पर फेंककर सुख-समृद्धि-वैभव संग शिव की कृपा पाने का उपक्रम करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव इस श्मशान में अपने गढ़ों के साथ चिता भस्म की होली खेलते हैं। पातालपुरी के महंत बालकदास ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार यहां मृत्यु भी एक उत्सव है और इस उत्सव में साल में एक बार बाबा विश्वनाथ खुद शामिल होते हैं।


जहां वो अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं। इस होली में पूरी काशी शामिल होती है, जहां चिता की राख से होली खेली जाती है। इस होली में चिताओं के भस्म से हर कोई सराबोर रहता है और काशी का कोना-कोना हर-हर महादेव से जयघोष से गुंजायमान होता है। इस उत्सव में विदेशी सैलानी भी हिस्सा बनते हैं।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...