रविवार, 9 फ़रवरी 2020

हर्षोल्लास के साथ मनाई रविदास जयंती

पंकज राघव


सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर-प्रदेश द्वारा भक्ति काल के ज्ञानाश्रयी शाखा के महान संत भक्त रविदास की जयंती बडे उत्साह पूर्वक मनाई गई। जिसमें उनके सत्य और अहिंसा सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
नगर के हल्लूसराय मौहल्ला में स्थित ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल के परिसर में सम्पन्न हुई संत रविदास जी की जयंती की शुरुआत समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व  महासचिव कु.कुसुम ने रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व एम जी एम कालेज के समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाँ. निरंकार सिंह ने संत रविदास जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास भक्तिकाल के निर्गुण शाखा की ज्ञानाश्रयी मार्ग के प्रमुख कवि थे। सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। वह हमेशा कर्म को महत्व देते थे। 
कार्यक्रम के अध्यक्ष व शंकर भूषण शरण जनता इण्टर कालेज के हिन्दी प्रवक्ता डाँ. टेकचन्द निर्मल ने कहा कि संत रविदास एक समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन भर प्रयास किया।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने कहा कि संत रविदास ने यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी व्यक्ति उच्च जाति या कुल में जन्म लेने जन्म लेने से बडा नही होता।बल्कि वह बडा अपने कर्म से होता है। इसलिए व्यक्ति को सदा श्रेष्ठ कर्म करते रहना चाहिए।
जयंती में मनोज कुमार भास्कर,अमित कुमार गुप्ता,डाँ. मौ.शावेज, नवीन कुमार सक्सेना,रूबी, शिवानी, चिंकी दिवाकर, कुसुम तथा तरगं सक्सेना आदि ने भी संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।


महाराष्ट्र भी देगा 100 यूनिट बिजली मुफ्त

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मुफ्त बिजली का तोहफा देकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब उनके नक्शे कदम पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे चल निकले हैं। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने विभागीय बैठक कर अधिकारियों से कहा है कि सरकार गरीबों और किसानों को सस्ती और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना चाहती है। इस योजना को लागू करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने के काम में सरकार जुट गई है। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इच्छा है कि दिल्ली की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली दी जाय। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को दिन में कम से कम चार घंटे बिजली की आपूर्ति अनिवार्य रूप से की जाए। जिसके लिए राज्य का बिजली महकमा जुटा है। अब जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने में विभाग जुट गया है।


ऊंची कूद में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित

नई दिल्ली(एजेंसी)। अमरीका में जन्में 20 वर्षीय स्वीडिश खिलाड़ी अर्मान्ड डुप्लेंटिस ने 6.17 मीटर की ऊंचाई को लांघकर पोल वॉल्ट में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कारमाना अर्मान्ड ने पोलेंड के तुरान शहर में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टून मीट में शनिवार को किया। यूरोपीय चैंपियन अर्मान्ड के पहले पोल वॉल्ट का विश्व रिकार्ड रेनॉड लेवीलेनी ने 2012 में 6.16 मीटर की ऊंचाई लांघकर बनाया था। इसके एक सप्ताह पहले ही जर्मनी में रिकार्ड तोड़ने का असफल प्रयास किया था, लेकिन उस नाकामयाबी को पीछे छोड़ते हुए तुरान में महज एक सेंटीमीटर से विश्व रिकार्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। जीत के बाद चर्चा में अर्मान्ड ने बताया कि यह काम ऐसा है, जिसे वह तीन साल की उम्र से करना चाह रहा था। यह एक बड़ा साल है, और बेहतर तरीके से इसकी शुरुआत हुई है। हालांकि, इस रिकार्ड पर वर्ल्ड एथलेक्टिस की आधिकारिक मुहर लगने में अभी समय लगेगा। लेकिन ऐसे समय जब 24 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक शुरू होना है, अर्मान्ड ने संदेश दे दिया है।


रालोअ में 444 मामलों का निष्पादन

बरमो। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट न्यायालय में शनिवार 8 फरवरी को लगे राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उदघाटन जिला जज प्रथम उत्तम आनंद, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजीएम विशाल गौरव, एसडीजीएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव  संजीत कुमार चंद्र,  मुंसिफ  एसएन कुजूर,  प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी  दीपक कुमार साहू, कार्यपालक दंडाधिकारी  छवि बाला बारला, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष  कुमार अनंत मोहन सिन्हा  एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने सन्युक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम उत्तम आनंद ने कहा की आपको छोटे-छोटे मुकदमा के लिए न्यायालय में आना पड़ता है। मगर इसके माध्यम से आप सुलह समझौता के आधार पर मुकदमा समाप्त कर सकते हैं। न्यायालय में कई तरह की कानूनी प्रक्रिया होती है। मगर यहां पर आकर  उस प्रक्रिया से बंधे हुए नहीं हैं। सुलह समझौते के आधार पर मुकदमा समाप्त हो जाता है। बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार मोहम्मद शाकिर का अभिनंदन करता हूं। उनके तत्वाधान एवं दिशा-निर्देश इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही सचिव संजीत कुमार चंद्र एवं बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को भी बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि आप इस राष्ट्रीय लोक अदालत में से काफी लाभान्वित होंगे  एवं आपस में भाईचारा कायम करेंगे। वहीं जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा  बताया कि लोक अदालत के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता होता है। कोई भी पक्ष न तो हारता हैै और ना जीतता है। दोनोंं पक्ष पक्ष आपस में दोस्त बनकर यहां से बाहर निकलते हैं। अधिवक्ता संघ केे अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने बताया कि  मुकदमों की संख्या इतनी बढ़ रही थी उसका निष्पादन तुरंत होना संभव नहीं था। इसी को लेकर लोक अदालत का गठन किया गया। जिससे त्वरित मुकदमों का निष्पादन हो और उसके द्वारा त्वरित निष्पादित हो रहा है। इसका उदाहरण यहां भीड़ को देखकर भी किया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 444 मामलों का निष्पादन एवं लगभग 1,43,27,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूल किए गए। जिसमें बिजली विभाग के 35 मामले में 2,14,000 रुपये की जुर्माना राशि, बैंक के 112 मामलों में लगभग 60 लाख रुपए, मोटरयान दुर्घटना के तीन मामले में लगभग 16 लाख 30 हजार, एन आई एक्ट के 21 मामलों में लगभग 50,00,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल किया गये।


बाराती बस को लगा करंट, 8 की मौत

ओडिशा(एजेंसी)। एक बस बिजली की तार के चपेट में आ गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। बस में बाराती सवार थे।गंजाम जिले में हुई इस घटना में करीब 32 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल पर 10 एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और राहत एंव बचाव का काम किया जा रहा है। इससे पहले 29 जनवरी की सुबह गंजाम जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ था जिसमें बस पहाड़ी से नीचे गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, और 34 अन्य घायल हो गए। गंजाम के जिला अधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने बताया कि रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई। गंजाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि शुरू में दुर्घटना में 6 लोगों के मरने का पता चला। लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस की गहन जांच के बाद दो और शव मिले।


सपना का नया गाना 'मौजा' रिलीज

चंडीगढ़(एजेंसी)। सपना चौधरी अपने डांस से हर बार फैन्स को हैरान कर देती हैं। हाल ही में, बिग बॉस फेम सपना चौधरी का नया गाना 'मौजा' रिलीज हुआ है। यह पंजाबी सॉन्ग देखते ही देखते यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में संतोख सिंह और सपना चौधरी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। 6 फरवरी को रिलीज हुए सपना चौधरी के इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी अपने इस पंजाबी सॉन्ग से फैन्स के दिलों को जीत रही हैं। देसी क्वीन सपना चौधरी ने इस वीडियो में कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं। सपना के हर गाने की तरह यह भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।


एक लड़का बहुत परेशान करता था

मुंबई(एजेंसी)। पर्दे पर दिखने वाले सितारे आपको अक्सर खुश नजर आते हैं। मौका कोई भी हो उन्हें बस फैंस और कैमरे के सामने यही जाहिर करना होता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है। कई बार फैंस उनकी जिंदगी में ऐसी घुसपैठ कर देते हैं, कि जीना भी मुहाल हो जाता है। मशहूर अभिनेत्री हिना खान की जिंदगी में कुछ ऐसा ही हुआ हैं। इंटरव्यू में हिना ने बताया कि एक लड़का उन्हें बहुत परेशान करता था। शुरुआत में वो उनके मोबाइल पर मैसेज भेजता था। कुछ दिन बाद उसने अपने बिलखते हुए वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिना ने उसे रिप्लाई कर दिया ताकि वो उसे समझा कर शांत कर सकें। हिना ने कहा, 'मेरे समझाने पर भी वो नहीं माना। उसने मुझे हाथ की नस काटने और घर से भाग जाने की धमकियां दीं। मैं घबरा गई। वो मैसेज में कहता था कि मैं आपके ऑफिस के बाहर आ रहा हूं। इसके बाद मैंने उस वक्त पर घर से निकलना बंद कर दिया। उसने लगभग 20 नंबर बदले। हाल ही में मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।' कुछ समय पहले हिना ने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे की अभिनेत्री होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में क्लास सिस्टम को झेलना पड़ा है। कई बड़े प्रोडक्शन बैनर्स और बड़े डिजाइनर्स उनके साथ इसलिए काम नहीं करते थे। क्योंकि उनका बैकग्राउंड टीवी इंडस्ट्री से है।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...