शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सपाइयों ने यात्रा का किया स्वागत

अहमद खान


कानपुर। समाजवादी विचारधारा पदयात्रा मैनपुरी से शुरू हुई सपा के नौजवानों की यात्रा शुक्रवार को जाजमऊ नई चुंगी पर पहुंची जहां पर समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के स्वाद यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का लंच पैकेट और पानी की बोतलों को देकर उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था की। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में समाजवादी विचार पदयात्रा का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और सपा सरकार में बनाई हुई उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के झूठ को जनता के बीच में आईना दिखाने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह ,ऐजज शाह, दनिश, फ़ैज़,प्रवक्ता कुलदीप यादव, वरुण मिश्रा,अशिफ,इरफ़ान खान,  आलम,कमरन,शबें आलम,ऐजाज शाह, दनिश,फ़ैज़,अशिफ,इरफ़ान खान,आलम,कमरन,शबें आलम आदि लोग रहे।


सरकार को समस्या की नहीं जानकारी !

नई दिल्ली। गुरुवार तक 1265 उड़ानों के 1,38,750 यात्रियों की नोवल कोरोना वायरस बीमारी की जांच की गई है। अब तक किसी नए मामले का पता नहीं चला है। चीन के वुहान से आए सभी 645 यात्रियों की जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की प्रयोगशालाओं द्वारा 510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से पहले से पॉजिटिव पाए गए तीन मामलों को छोड़कर सभी मामलों में जांच के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना वायरस की पुष्टि वाले तीन मामले नैदानिक तौर पर स्थिर बने हैं। सभी 32 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 6558 लोगों के लिए आईडीएसपी द्वारा सामुदायिक निगरानी तथा सम्पर्क जारी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत संयुक्त निगरानी समूह (जेएमडी) की चौथी बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें चीन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जांच व समीक्षा की अवधि सहित विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्रालयों तथा सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय कायम रखते हुए, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत में नोवल कोरोना वायरस के प्रबन्धन के लिए पर्याप्त उपाय करने में जुटा है। बुखार, खांसी एवं न्युमोनिया के मामले में शीघ्र ही स्वास्थ्य की जांच करायें। कोरोना वायरस के बारे में किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी के लिए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की हेल्पलाइन +91-11-23978046 पर सम्पर्क करें।  


पाकः बंद मंदिर हिंदू समुदाय को दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के ज़ोब ज़िले में काफ़ी समय से बंद एक मंदिर को वापस हिंदू समुदाय के हवाले कर दिया गया है।


ज़ोब के ज़िला प्रशासन के अनुसार मंदिर को हिंदू समुदाय के हवाले करने के बदले में यहाँ मौजूद प्राथमिक विद्यालय को जल्द दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। ज़ोब शहर के हिंदू मोहल्ले में स्थित इस मंदिर को हिंदुओं के हवाले करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें बाक़ायदा मंदिर की चाबी हिंदू समुदाय के हवाले की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि ज़ोब के जामा मस्जिद के मौलाना अल्लाह दाद काकटर थे। मुस्लिम धर्म गुरुओं, क़बायली प्रमुखों, सरकारी कर्मचारियों के अलावा हिंदू और सिख समुदाय से वास्ता रखने वाले कई लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।


तिहाड़ जेल की याचिका को किया खारिज

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए नयी तारीख की मांग करने वाली तिहाड़ जेल अधिकारियों की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के पांच फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें चारों दोषियों को एक सप्ताह के भीतर कानूनी उपचार का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने कहा, ‘जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है।’ हाईकोर्ट ने पांच फरवरी को न्याय के हित में दोषियों को इस आदेश के एक सप्ताह के अंदर अपने कानूनी उपचार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं दोषियों के वकील की इस दलील से सहमत हूं कि महज संदेह और अटकलबाजी के आधार पर मौत के वांरट को तामील नहीं किया जा सकता है। इस तरह, यह याचिका खारिज की जाती है। जब भी जरूरी हो तो सरकार उपयुक्त अर्जी देने के लिए स्वतंत्र है।’ कोर्ट तिहाड़ जेल प्रशासन की याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें दोषियों के खिलाफ मौत का नया वारंट जारी करने की मांग की गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर 11 फरवरी को सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने चार दोषियों की फांसी पर रोक लगाने के खिलाफ दायर केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति आर भानुमति की अगुवाई वाली पीठ ने सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता के इस आग्रह को स्वीकार नहीं किया कि केंद्र की याचिका पर चारों दोषियों को नोटिस जारी की जाए। निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा- फांसी देना अनैतिक होगा निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा- फांसी देना अनैतिक होगा पीठ ने मेहता को बताया कि वह 11 फरवरी को उनको सुनेगी और विचार करेगी कि दोषियों को नोटिस जारी करने की जरूरत है या नहीं। इस पीठ में न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना भी शामिल थे। सुनवाई की शुरुआत में मेहता ने अदालत को बताया कि मामले में राष्ट्र के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है और पीठ को इस मुद्दे पर कानून बनाना होगा। निचली अदालत ने मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेशों तक 31 जनवरी को रोक लगा दी थी। अपनी याचिका में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति पहले ही तीन दोषियों की दया याचिकाओं को खारिज कर चुके है और इस समय चारों में से किसी का भी आवेदन किसी भी अदालत के समक्ष लंबित नहीं है। पवन ने अब तक सुधारात्मक याचिका दायर नहीं की है। पवन के पास दया याचिका दाखिल करने का भी विकल्प है। पांच वयस्कों के खिलाफ मुकदमा मार्च 2013 में एक विशेष फास्ट ट्रैक अदालत में शुरू हुआ। किशोर ने महिला के साथ ज्यादा बर्बरता की थी और उसे तीन वर्षों तक सुधार गृह में रखा गया था। वर्ष 2015 में जब वह रिहा हुआ तो उसकी उम्र 20 वर्ष थी और उसे अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया क्योंकि उसकी जान को खतरा था। मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुकेश, विनय, अक्षय और पवन को दोषी ठहराया गया और सितम्बर 2013 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।


वाहन चोरों से लग्जरी गाड़ियां की बरामद

राणा ओबराय

चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाहन चोरों को दबोचकर लग्जरी गाड़ियां करी बरामद

चंडीगढ़। बयूटीफुल शहर में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों पर चंडीगढ़ पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है।। एक बार फिर चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो वाहन चोरों को धर दबोचा है।चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो वाहन चोरों को पकड़कर करोड़ों रुपए की 18 से 20 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं|बताया जाता है कि, चोरों ने इन गाड़ियों को अलग-अलग जगहों चुराया है।क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजीव अवस्थी की देखरेख में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।


कानून के नाम पर भाजपा कर रही गुमराह

काले क़ानून के नाम पर भाजपा कर रही लोगों को गुमराह


प्रयागराज। देश का अधिकांश तबक़ा सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरोध मे मुठ़ठी भर भाजपाई विरोध का सुर अलाप रहे तीन तलाक़ और बुरके़ से आज़ादी की बात करने वाली भाजपा अपने खास समर्थकों को बुरक़ा पहना कर महिलाओं के बीच भेज कर करा रही मुखबिरी समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने कहा की देश का अधिकांश तबक़ा इस वक़्त एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक़ की लड़ाई में भागीदार बना हुआ है लेकिन चंद मुठ़ठी भर भाजपाई इस काले क़ानून को सही ठहराने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।भाजपा आर एस एस के सिद्धान्त को आगे बढ़ाने की खातिर विभाजनकारी नीति पर चलते हुए देश का टुकड़ा टुकड़ा करना चाहती है लेकिन देश का सेकुलर और अमन पसन्द तबक़ा इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगा।प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस क़ानून को लेकर लोगों मे भ्रम पैदा कर रहे हैं।आज इस क़ानून के विरोध में मुस्लिमों के साथ दलित समाज,पिछड़ा वर्ग,मज़दूर,आदिवासी,संत समाज,बुद्धिजीवी वर्ग,अधिवक्ता यहाँ तक की सेकुलर सोच रखने वाले अपर कास्ट के लोग भी विरोध में खड़े हैं । लेकिन सत्ता के मद में चूर और कुछ अंधभक्तों की मुठठी भर टोली ही इस क़ानून के पक्ष में राजनीत का गंदा खेल खेलते हुए लोगों को गुमराह कर रही है। देश भर में एनआरसी एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे धरन प्रदर्शन को दो माह होने वाले हैं लेकिन कोई भी सरकार का नूमाईन्दा इस पर चर्चा करना तो दूर हालात को समझने तक को नहीं आया।तीन तलाक़ और मुस्लिम औरतों के बुरक़ा पहन्ने पर  मुस्लिम बहनों की हमदर्दी दिखाने भाजपा आज उनहे सड़को पर खड़ा करने पर मजबूर कर तमाशा देख रही है।भाजपा का घिनौना चेहरा बेनक़ाब हो गया है।वह अपनी ही समर्थक महिलाओं को बुरक़ा पहना कर आन्दोलनकारीयों की मुखबिरी करवा रही है।अस्करी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है की हम इस काले क़ानून को नहीं मानते और हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता न तो फार्म भरेगा और न ही किसी कागज़ को दिखाएगा और न ही किसी काग़ज़ पर हस्ताक्षर करेगा ।हम संविधान विरोधी और विभाजनकारी नीतियों व काले क़ानून को नहीं मानेंगे।.


चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस को दिखाया ठेंगा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर    


हापुड़ के पिलखुवा में चोरों के हौसले हुए बुलंद चौकी के सामने बेखौफ चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया अपना निशाना दुकानदारों में दहशत का माहौल पुलिस चौकी के सामने दुकान में चोरी बनी चर्चा का विषय।


हापुड़। मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर 8,835  रुपये की नगदी मोबाइल फोन और कीमती सामान लेकर फिल्मी अंदाज में बड़े ही शातिर तरीके से ले उड़े चोर अफसोस की बात तो यह है पुलिस के कानों तक खबर नहीं पहुंची जबकि दुकान का शटर चौकी के गेट के बिल्कुल सामने है पिलखुवा पुलिस हुई लापरवाह। पिलखुवा में चौकी के चंद कदमों की दूरी पर चोरी होने का पहला मामला नहीं है अबसे पहले भी 8 दुकानों को चोरों ने बनाया था अपना निशाना हापुड़ कप्तान ने किया था घटनास्थल का दौरा चौकी सहित थाने के कई पुलिस कर्मियों को कर दिया था सस्पेंड और इधर से उधर।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...