शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी कर दी है। फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपए से कम) पर एसबीआई ने घोषणा की है। एसबीआई ने इसमें 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इसके साथ ही एकमुश्त एफडी (बल्क टर्म डिपॉजिट यानी दो करोड़ रुपए से ज्यादा) पर मिलने वाले ब्याज में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होगी। आपको बता दें कि बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें जा सकते है।


आधी रात में फेंकता है घर में कंडोम

शख्स महिला के घर आधी रात फेंकता है कंडोम…फिर जोर से खटखटाता है दरवाजा…अब पुलिस दे रही पहरा


नीलमणि पाल


बेंगलुरु। बेंगलुरू में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक महिला के घर में आधी रात को कंडोम के पैकेट फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उसने महिला के दरवाजे को आधी रात को खटखटाया।दरअसल, पुत्तेनहाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज  करवाई।शिकायत के मुताबिक शख्स रात दो बजे महिला के घर का दरवाजा जोर से पीटने लगा। शिकायत के मुताबिक पहले शख्स ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने किसी तरह एक खिड़की खोल ली और लाइट जला दी। उसने कई बार लाइट जलाई-बुझाई। इससे महिला दहशत में आ गई। महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो वो खिड़की से कंडोम के पैकेट घर के अंदर फेंक कर भाग गया।


इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया। लेकिन महिला ने सुबह देखा तो हॉल में कंडोम के पैकेट गिरे हुए मिले। महिला को एहसास हुआ कि अज्ञात शख्स ना सिर्फ खिड़की खोलने में कामयाब रहा था बल्कि उसने वहीं से कंडोम पैकेट भी घर के अंदर डाल दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। महिला द्वारा रिपोर्ट में दी गई शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि उसने बार-बार दरवाजा खटखटाया, और ऐसा नहीं किए जाने पर उसने यह बदसलूकी की है। हालांकि महिला रात में नहीं देख सकी थी कि कंडोम के पैकेट वह फेंक गया है, क्योंकि रात में महिला ने दरवाजा नहीं  खोला था। महिला ने यह सब तब देखा जब सुबह वह सोकर उठी। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को यह सूचना दी। पुलिस ने शिकायत लिख ली है  शख्स की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है और आगे भी पूछताछ कर सकती है।


रैली निकालते समय विजयवर्गीय गिरफ्तार

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया गया है। इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी। जैसे ही बीजेपी नेताओं ने रैली की शुरुआत की, तभी कोलकाता पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
यही कारण है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, 'भाजपा नेता पुलिस की अनुमति के बिना कथित रूप से मार्च आयोजित करना चाहते थे जिसके बाद उन्हें पुलिस वैन में हिरासत में लिया गया और स्थान से दूर ले जाया गया। भाजपा बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को दक्षिण कोलकाता में सीएए के समर्थन में 'अभिनंदन यात्रा' के दौरान कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। विजयवर्गीय मुकुल रॉय के साथ यहां सीएए के समर्थन में निकाले जा रहे रैली में भाग ले रहे थे।


10 जिलों में एक ही कंपनी का बड़ा घोटाला

 प्रतापगढ़। करीब 10 जिलों में एक ही चिंटफंड कंपनी ने लोगों के करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगाकर छूमंतर हो गया। पैसे लेकर भागने वाले मालिक कहां इसका तो पता नहीं है, लेकिन कंपनी के मार्फत यहां एजेंट (अभिकर्ता) के रूप में काम करने वालों के लिए मुसीबत बनी है। अभी हाल ही में एजेंट (अभिकर्ता)  के रिपोर्ट पर प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली ने रियल एस्टेट कारोबारी सहित 37 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे लोगों को उम्मीद जागी है कि अब उन्हें पैसे वापस मिलेंगे।


जानिए ऐसे हुए थे ठगी के शिकार


यूपी के प्रतापगढ़ जिले सहित 10 जिलों में  साल 2013 में एनएच हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड के नाम मुंबई, प्रतापगढ़ गौरीजन,  तानपुर, उंचाहार, फतेहपुर में हेडआफिस संचालित था। कंपनी ने कुछ ही दिनों में करोड़ रुपए जमा करा ली। इसके बाद कंपनी ने एक दूसरे के नाम पर मिलता जुलता रजिस्ट्रेशन  एनएचबी हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड इंडिया करा लिया। कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि पांच साल में उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी।


ऐसे संचालित था ये धोखाधड़ी का दुकान


इस धोखाधड़ी दुकान का कर्ता-धर्ता रियल एस्टेट कारोबारी हरकेवल सिंह निवासी सजुमा, संगरूर, पंजाब, प्रीतिदर कौर, गुरमीत सिंह, महेंद्र सिंह सहित 12 नामजद रिपोर्ट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस कंपनी को प्रात्साहित करने वाले डायरेक्टर खलील अहमद, सुनील सिंग, चंद्रशेखर भट्‌टर, मंडल प्रभारी अटल बिहारी मिश्रा (अधिवक्ता), सीईओ बीके सुल्वा चंडीगढ़, संचालक संतोषनारायण सिंह के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज करेगी।


सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मैनपुरी। क्षेत्र औछा में बताते चलें जनपद एटा थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला थुली निवासी 50 वर्षीय रामविलास पुत्र राजन सिंह यादव अपनी बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र भरत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम नगला धना गए थे। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे।थाना औछा क्षेत्र में ग्राम अचलपुर के पास देर रात मैनपुरी से एटा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई रामविलास और कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।


विमान सेवा स्पाइसजेट की अधिकारी नियुक्त

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने शिल्पा भाटिया को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी नियुक्त किया है। शिल्पा भाटिया की स्पाइसजेट में यह तीसरी पारी होगी। वह इससे पहले कंपनी में मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी रह चुकी थीं। इसके बाद वह स्पाइसजेट छोड़कर इंडिगो से जुड़ी थीं। उन्होंने एक महीने पहले ही इंडिगो से इस्तीफा दिया था। नयी भूमिका में शिल्पा भाटिया सीधे स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को रिपोर्ट करेंगी। उन पर राजस्व प्रबंधन, बिक्री एवं नेटवर्क नियोजन की जिम्मेदारी होगी। अजय सिंह ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के पुनर्रोद्धार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्वास जताया कि वह नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। कंपनी ने कहा कि शिल्पा भाटिया की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब कंपनी ने कई महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारियाँ और नेटवर्क विस्तार की घोषणाएं की हैं। स्पाइसजेट और इंडिगो के अलावा सहारा एयरलाइंस, एमेडस और जीएमजी एयरलाइंस में काम करने का अनुभव रखने वाली शिल्पा भाटिया ने कहा कि उन्हें दुबारा स्पाइसजेट से जुड़ने की खुशी है जिसके साथ उन्होंने सबसे लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने इसे घर वापसी जैसा बताया।


सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प

ऑकलैंड। विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हार मिली थी। अब दोनों टीमें शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी। भारत के पास सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प है जबकि कीवी टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहती होगी कि आखिरी मैच निर्णायक बने। सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड इसे हासिल भी कर लिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे। टेलर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें इसमें हेनरी निकोलस, कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का भी अच्छा साथ मिला था। यह लाथम और टेलर की जोड़ी ही थी जिसने मध्य के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत की गिरफ्त से मैच छीन लिया था। इन दोनों बल्लेबाजों ने मार्टिन गुप्टिल और निकोलस द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत पर पारी बुनी थी। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह चारों एक बार फिर सिरदर्द बन सकते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर पहले मैच से सीख नई रणनीति के साथ उतरेंगे। गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी हों तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं। अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगा बताया था कि नंबर-4 बल्लेबाजी करने की काबिलियत उनमें हैं। वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। कोहली हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे। वहीं पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे। इन दोनों से एक बार फिर टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी।की वी गेंदबाजों के सामने भी वही चुनौती है जो भारतीय गेंदबाजों के सामने है, रनों के बहाव को रोकने की। भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग भी सुधारनी होगी क्योंकि रॉस टेलर का कैच छोड़ना उसे महंगा पड़ा था। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर स्वीकार कर चुके हैं कि भारतीय टीम इस मामले में स्तरीय नही है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...