गुरुवार, 30 जनवरी 2020

निर्मल गंगा अभियान के तहत शुभ-यात्रा

कौशांबी। जनपद कौशांबी के ककोढा ग्राम पंचायत में हाइवे रोड से गंगा-यात्रा व निर्मल गंगा अभियान के तहत शोभा यात्रा निकाली गई। ककोढा ग्राम प्रधान व जिले के अधिकारियों के व्यवस्था बनाने में निकले पसीने, प्रशासनिक अधिकारी भी जनता को संभालने में रहे हलाकान, अधिकारियों के काफी प्रयास से जनता भीड़ जुटाई गई। लेकिन नेताओं की शोभा यात्रा निकल जाने के बाद जनता वभीड़ में मायूसी दिखी, क्योंकि वह सरकार के नेताओं को अपनी बात न बता पाने पर मायूसी दिखी, क्योंकि वह जिस उद्देश्य से उपस्थित हुए थे। लोगों के अनुसार ग्राम वासियों को आज सबसे ज्यादा नुकसान छुटटा गौवॅश जानवरों के फसल खा जाने से हो रहा था। किसानों के सामने भूखो मरने की नौबत आ रही है।


पत्रकार विष्णु सोनी


टैंकर से टकराई दूल्हा-दुल्हन की कार

दुल्हन को बिदा करा कर जा रहे दूल्हे की कार टैंकर से टकराई


दूल्हा दुल्हन समेत कई रिश्तेदार हुए चोटहिल


कोखराज-कौशाम्बी। उन्नाव जनपद के नादिर पुर के रहने वाले सत्यनारायण प्रसाद द्विवेदी के बेटे संजीव कुमार द्विवेदी की बारात इलाहाबाद गयी थी। बेटे की शादी के बाद वह बेटे की दुल्हन को बिदा करा कर एक कार से दूल्हे और उसके रिश्तेदार के साथ उन्नाव जा रहे थे। जैसे ही कार सवार कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल ढाबा के पास पहुँचे कि जायसवाल ढाबे में खड़ा एक टैंकर ने अचानक टैंकर को सड़क पर मोड़ दिया। अचानक टैंकर आ जाने से कार चालक कार को नियंत्रित नही कर सका, जिससे कार में टैंकर चालक ने टक्कर मार दिया।


कार की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुँचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। जिससे कार में सवार दूल्हा दुल्हन समेत कई रिश्तेदार चोटहिल हो गए है। सूचना पाकर मौके पर कोखराज पुलिस भी पहुँच गयी और घायल कार सवार दूल्हा दुल्हन रिश्तेदारों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पुलिस ने भेजा है। जहाँ प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायल उन्नाव के लिए रवाना हो गए है। मौके पर कोखराज पुलिस ने पहुँच कर टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।


अजीत कुशवाहा


शिक्षकों को लेकर, बंगाल में बड़ा फैसला

बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर लिया बड़ा फैसला
 
कविता गर्ग


कोलकाता। पश्‍च‍िम बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर महत्‍वपूर्ण फैसला किया है। राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी शिक्षकों को उनके घरेलू जिले में पोस्‍ट‍िंग दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि समाज और देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका, मुख्‍य अभिभावक की तरह है और उनके लिये उठाया गया यह कदम उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिये है।


मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरस्‍वती पूजा की पूर्व संध्‍या पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए, हमने सभी शिक्षकों की पोस्‍ट‍िंग उनके घरेलु जिले में करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और इससे शिक्षक अपने परिवार का ध्‍यान रखते हुए, मानसिक शांति के साथ काम कर सकेंगे। साल 2018 दिसंबर में स्‍कूल शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक सभी राज्‍य संचालित और राज्‍य पाषित स्‍कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दिए थे। ममता बनर्जी के इस फैसले से शिक्षक खुश हैं।


बापू को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले ट्विटर के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपिता को नमन किया था। जहां राष्ट्रपिता ने कहा कि बापू हमारे लिए बिना शर्त दूसरों से प्यार करने का मंत्र छोड़कर गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें नमन किया। 
राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘शहीद दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपने अंतिम बलिदान में गांधीजी ने हमारे लिए एक अनुस्मारक छोड़ा: बिना शर्त प्यार, खासतौर से दूसरों के लिए। मुझे विश्वास है, हममें से कई लोग गांधीजी के सच्चे संदेश की खोज करेंगे।’


विधायक को बताया 'बेपेंदी का लोटा'

मुंबई। बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के CAA विरोधी बयान पर तीखा हमला बोला है। उमा भारती ने उन्हें बेपेंदी का लोटा बता डाला। साथ ही कहा कि इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह उनसे बात करेंगे। दरअसल, उमा भारती 29 जनवरी को सीहोर के प्राचीन सिद्धविनायक गणेश मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह बयान दिया। उमा भारती ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वह एक विजातीय तत्व हैं, जो हमारे यहां आ गए हैं। वह बेपेंदी के लोटे हैं, जिनकी कोई विचारधारा नहीं हैं। जैसे सर में जूं काटने लगती है, वैसे ही बीच-बीच में यह लोग काटने लगते हैं।’


विधायक ने अपनी ही पार्टी पर बोला था हमला


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने 28 जनवरी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए कहा था कि सीएए से देश में गृहयुद्ध जैसी स्थितियां बन रही हैं, जो देश के लिए घातक है। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सीएए लागू कर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी को भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहिए और एक अलग से संविधान बनाकर उसके तहत देश को चलाना चाहिए।


‘धर्म के नाम पर नहीं हो सकता देश का बंटवारा’


नारायण त्रिपाठी ने कहा था, ‘सीएए तो आप (बीजेपी) ले आए। अब भीमराव अंबेडकर के संविधान को फाड़कर फिंकवा दो, फिर बीजेपी का अलग से संविधान बन जाए और उस संविधान के तहत देश को चलाएं। भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि यहां सभी धर्म के लोग रहेंगे और हिन्‍दुस्‍तान चलेगा। संविधान में धर्म के नाम पर एवं नागरिकता के नाम पर देश का बंटवारा नहीं हो सकता।’


कांग्रेस का मिला समर्थन


भाजपा विधायक के बयान के बाद मध्‍य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने त्रिपाठी का समर्थन करते हुए कहा कि देर आए दुरुस्‍त आए। वह विचारधारा से न सिर्फ कांग्रेस के सदस्य हैं, बल्कि वह विधायक भी रहे हैं। इससे पहले भी विधानसभा में एक मामला आया था तो उन्होंने सीएम कमलनाथ का सपोर्ट किया। यकीनन जो बात उनके दिल में है वो बाहर आ गई है। सच कहूं तो उन्‍होंने अपनी राजनीति में विधान के मूल मंत्र का पालन किया है। केवल नारायण त्रिपाठी नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी एक विधायक ने सीएए का विरोध किया था। वहीं, त्रिपाठी को भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ का भी भरपूर साथ मिला। कांग्रेस विधायक ने कहा कि नारायण त्रिपाठी का डीएनए कांग्रेसी है।


दोषी अक्षय की याचिका को खारिज किया

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। निर्भया मामले में एक दोषी अक्षय ठाकुर कि क्यूरेटिव याचिका को जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका विचार योग्य नहीं है। इसमें कोई नया आधार नहीं जो विचार करने लायक हो।


इसी मामले में फांसी की सजा पाए विनय शर्मा और मुकेश की क्‍यूरेटिव याचिकाएं भी 14 जनवरी को खारिज हो चुकी हैं। इसके बाद, इन्‍होंने राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका लगाई। फांसी की सजा के बाद खुद को बचाने के लिए सिर्फ तीन ही रास्ते होते हैं- पुनर्विचार, क्यूरेटिव और मर्सी पिटीशन (राष्ट्रपति के पास दया याचिका)। इससे पहले दोषियों ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की थी। ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा को बाद में हाईकोर्ट और शीर्ष अदालत ने भी बरकरार रखा था।


16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ बेरहमी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इसमें छह लोग शामिल थे, जिसमें राम सिंह ने जेल में फांसी लगा ली थी, जबकि एक नाबालिग सजा पूरी कर चुका है। वहीं चार अन्य दोषियों को निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा सुना चुका है।


वायरस ने तोड़ी शेयर बाजार की कमर

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई लेकिन बिकवाली के दबाव में बाजार जल्द ही टूट गया। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी संकेत कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। आज सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले 157.81 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 41,198.66 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 49.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,079.95 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 181.48 अंकों की तेजी के साथ 41,380.14 पर खुला लेकिन विकवाली के दबाव में टूटकर 41,023.13 पर आ गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,147.75 पर खुला और 12,150.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसल कर 12,072.65 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,129.50 पर बंद हुआ था। चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण पैदा हुई आर्थिक चिंता के चलते एशियाई बाजारों में नरमी का रुख बना हुआ था। एशियन स्टॉक्स टूटकर करीब सात सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है। जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के कहर से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर असर पड़ने के कारण शेयर बाजारों में मंदी का माहौल है।


महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों की तरह ही नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति होती है। पीठ अनेक धर्मों में व केरल के सबरीमला मंदिर समेत धर्मस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव से संबंधित कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर विचार कर रही है। सचिव मो.फजलुर्रहीम ने वकील एमआर शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि धार्मिक पाठों, शिक्षाओं और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की अनुमति है, इसलिए कोई मुस्लिम महिला नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश के लिए स्वतंत्र है। इसमें कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं को अलग स्थान दिया गया है क्योंकि इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार उन्हें मस्जिद या घर पर जहां चाहें वहां नमाज पढ़ने पर उतना ही धार्मिक पुण्य मिलेगा।


सीबीआई में इंटर्न के रूप में काम का मौका

नई दिल्ली। देश में पहली बार, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च असिस्टेंट की डिग्री लेने वाले उम्मीदवारों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) के साथ इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है। दरअसल सीबीआई ने छह से आठ हफ्ते के एक प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें उम्मीदवार इंटर्न के रूप में काम कर सकते हैं। इंटर्नशिप में सीबीआई इंटर्न्सं को  ‘क्लेक्शन ऑफ डेटा’,  सूचना और इनवेस्टिगेशन टेक्नीक की ट्रेनिंग देगा। इस इंटर्नशिप के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत का नागरिक हो और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजु्एशन, पोस्ट- ग्रेजुएशन या रिसर्च स्टूडेंट हो। बता दें, कानून, डेटा विश्लेषण, फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और कॉमर्स कोर्सेज में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों  को चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी जाएगी।


इस प्रोग्राम की जानकारी सीबीआई ने पिछले हफ्ते दी थी। वहीं इस तरह की इंटर्नशिप शुरू करने वाली वह देश की पहली एजेंसी बन गई है। अब तक, एफबीआई और सीआईए जैसी केवल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ​​इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं। आवेदनों के माध्यम से जाने वाली एक समिति द्वारा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ में अलग-अलग सीबीआई शाखाओं के लिए कुल 30 उम्मीदवारों  को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एक बार चुने जाने के बाद, सीबीआई अपने काम के लिए सभी आवश्यक सामग्री के साथ इंटर्न को प्रदान करेगी। आपको बता दें, इस दौरान इंटर्न को सैलरी नहीं दी जाएगी, लेकिन उनके ठहरने और यात्रा के लिए व्यवस्था करनी होगी.  बता दें, आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।


नोट: आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें:- http://cbi.gov.in/employee/recruitments/vacancy_cbi.php


'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' की घोषणा

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर हरसंभव उठाने की चेतावनी दी है। चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे 25 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को एक आपात बैठ बुलाई है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस वायरल महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करना चाहिए या नहीं। अगर बैठक में कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया गया तो इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाए जा सकेंगे। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख तेद्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन विदेशी नागरिकों को चीन के विषाणु संक्रमित प्रांत हुबेई से निकालने की अनुशंसा नहीं करता है। उन्होंने विश्व समुदाय से शांत रहने की भी अपील की। उनका बयान चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान आया। भारत, अमेरिका और कई अन्य देश हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं।  हुबेई प्रांत में 250 से अधिक भारतीय हैं,जिनमें अधिकतर छात्र, रिसर्च स्कॉलर और पेशेवर हैं। इस प्रांत की राजधानी वुहान है जहां खतरनाक कोरोना वायरस फैला हुआ है। तेद्रोस ने बीजिंग को आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने विश्व समुदाय से कहा कि शांत रहें और महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दें जिससे चीन में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वायरस संक्रमण के 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है। तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों में विषाणु के मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों के समक्ष इससे निपटने में बड़ी चुनौती पेश आ रही है। विदेशों में थाईलैंड में सात, जापान में तीन,दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में एक नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संकट पर चीनी अधिकारियों से वार्ता के लिए घेब्रेयेसस बीजिंग के दौरे पर हैं। उन्होंने न्यूमोनिया को फैलने से रोकने में चीन के प्रयासों की सराहना की। सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में घेब्रेयेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन सरकार के निर्णयात्मक कदमों की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ नागरिकों को बाहर निकालने की अनुशंसा नहीं करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता है कि शांत रहें और ज्यादा हाय तौबा न मचाएं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को महामारी को रोकने और नियंत्रित करने की चीन की क्षमता पर विश्वास है।


ईरानी कमांडर मारने वाले का प्लेन क्रैश

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी प्रांत (Ghazni Province) में हुए विमान  घटना को लेकर ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि प्लेन क्रैश ईराने टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का योजना बनाने वाले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी माइकल डी एंड्रिया की मौत हो गई है।  ईरानी मीडिया ने एक रशियन सूत्र के हवाले से कहा है कि प्लेन क्रैश में ईराक, ईरान और अफगानिस्तान में अमेरिकी इंटैलिजेंस का प्रमुख मारा गया। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चल सकेत कि जासूसी विमान को दुश्मन हमले में मार गिराया गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


बतादें अमेरिकी सेना (us Army) ने पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक सैन्य विमान दुर्घटना स्थल से दो लोगों के अवशेष बरामद किए हैं।  अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य मिशन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिकी विमान से उड़ान डेटा रिकॉर्डर या ‘ब्लैक बॉक्स’ गजनी प्रांत में दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है. अधिकारियों ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि शवों और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अमेरिकी बलों ने ई-11-ए इलेक्ट्रॉनिक्स निगरानी विमान के अवशेष को नष्ट कर दिया है।


समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह दुर्घटना दुश्मन के हमले से हुई है. दरअसल तालिबान द्वारा सोमवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी।यह विमान सोमवार अपराह्न् लगभग 1:30 बजे जमीन पर गिरा था. गजनी गवर्नर के एक प्रवक्ता आरिफ नूरी ने सोमवार को एफे न्यूज को बताया था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जल गया. इसमें सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी. स्थानीय निवासियों ने मलबे से दो पायलटों के शवों को निकाला था।


 


सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली। सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने में बुधवार को 182 रुपए की कमी आई इस कमी के राजधानी दिल्ली में अब सोने की कीमत 41,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपए में मजबूती के चलते सोने की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है। बतादें कि सोना मंगलवार को 41,201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ ही चांदी में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में बुधवार को 1,083 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 46,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है। चांदी मंगलवार को 47,693 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली कम होने के चलते चांदी में यह गिरावट देखी गई है।


एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में भी बुधवार को 182 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय रुपए गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर कारोबार कर रहा था।



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 31, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-174 (साल-01)
2. शुक्रवार, जनवरी 31, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बुधवार, 29 जनवरी 2020

नाव पलटने से 2 की मौत, 2 लापता

 गोल्डी खान 


धमतरी। जिले के गंगरेल बांध में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अचानक नाव अस्थिर होकर पलट गई। आपको बता दें नाव में सवार 12 लोंगो के डूबने से दो लोंगो की मौत हो गई और दो लोग घायल है, 1 का पता नही चल रहा है। अन्य लोंगो को हल्की चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गंगरेल डुबान क्षेत्र के ग्राम नया कोलियारी निवासी हरिराम के घर नारायणपुर से एक परिवार के यहां घूमने आये थे। बताया जा रहा उस परिवार के साथ गांव के लोग मिलाकर करीब बारह लोग नाव में बैठ कर बांध की सैर कर रहे थे।


इस बीच बहाव में नाव गहरी जगह में जाकर पलट गई इस भयानक हादसे में 16 वर्षीय कु सुमित्रा पिता नरेश नाग औऱ कु निवेदिका 3 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गई वही दुर्गेश्वरी कांगे औऱ नीराबाई मंडावी घायल हुए है जबकी 5 वर्षीय लक्ष्मी मंडावी लापता हो गई हादसे की खबर के बाद पुलिस गोताखोर मौके में पहुंच गये थे घायलों को धमतरी चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दूसरी तरफ लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि नाव पलटने से हुये गम्भीर हादसे में दो की मौत हुई है घायलों को अस्पताल भेजा गया है लापता की तलाश की जारी है।


कैरियर से जुड़ा सवाल, सीएम से पूछो

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी से आगामी 9 फरवरी को होगा। इसके लिए ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर  29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और छात्र-छात्राओं से बात करेंगे।


रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला की आवश्यक तैयारियों के संबंध में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू 29 जनवरी को सबेरे 9 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में बैठक लेंगे। मेले का आयोजन माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से प्रारंभ होगी और 21 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगी। बैठक में मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों को जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है। बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला स्थानीय समिति, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डालाधिकारी सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत मण्डल, पर्यटन मण्डल, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी तथा राजिम माघी पुन्नी मेला केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा उपस्थित रहेंगे।


सड़क दुर्घटना में 9 की मौत 42 घायल

भुनेश्वर। ओडिशा में बुधवार की सुबह बस दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 42 से अधिक लोग घायल है। पुलिस के अनुसार, गंजम जिले के तप्तपानी घाटी के पास बने पुल पर बुधवार सुबह 3 बजे एक बस फिसल गई। बस टेकरी से बेरहामपुर जा रही थी। इस हादसे में घायल लोगों को बेरहामपुर और दिगापंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस हादसे में घायल लोगों को बेरहामपुर और दिगापंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


कुएं में गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत

मालेगांव। महाराष्ट्र के देवला के पास मंगलवार की देर शाम को महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम  की एक बस कुएं में गिर गई। हादसे में 20 यात्रियों की मौत (20 passengers died in an accident) हो गई है। घटना में 30 को बचाया गया। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद 9 शव निकाले गए थे। 11 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस नासिक से धुले जा रही थी। स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम लोगों को निकालने में जुट रहे।


बस के सामने आया आटो


Accident in Malegaon यात्रियों ने बताया कि बस के सामने अचानक आए एक ऑटो रिक्शा को बचाने की कोशिश में ड्रायवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे बने कुएं में गिर गई। नासिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों की जान चली गई है। घायलों को मालेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ों पर आज भी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, सैकड़ों सड़कें बंद


अमित शर्मा


शिमला। नगर। देश के उत्तरी भाग सोमवार की रात और मंगलवार सुबह लगातार बारिश होने के चलते ठंड में कोई कमी होती नजर नहीं आई। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई और राष्ट्रीय राजधानी समेत पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान लगाया। बता दें कि पहाड़ एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। हिमाचल में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच हुई हिमपात से तीन हाईवे समेत प्रदेशभर की 120 सड़कें जबकि 200 छोटे-बड़े रूटों पर परिवहन सेवाएं ठप रहीं। कार स्किड होने से दो की मौत हो गई। उत्तराखंड में चार धाम और धनोल्टी समेत ऊंचाई वाले लगभग सभी क्षेत्रों में हिमपात हुआ।  जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों के साथ जवाहर टनल पर बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे बंद रहा। दूसरी ओर, बर्फबारी-बारिश के बाद कई इलाकों के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई जिससे फिर कड़ाके की ठंड बढ़ गई। बिजली-पानी की समस्या बढ़ गई है।
हिमाचल में मनाली, डलहौजी, कुफरी में भारी बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आग गया है। पांच क्षेत्रों का न्यूनतम पारा माइनस में है। लाहौल के मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिर गया तो सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फ में फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में कार गिरने से जेबीटी शिक्षक समेत दो की जान चली गई। उधर, शिमला पुलिस ने कुफरी-नारकंडा में फंसे 250 लोगोंऔर पर्यटकों को बचाया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।  जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी भवन, भैरो घाटी सहित त्रिकुटा पहाड़ियों पर बर्फबारी और कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में हिमपात से शीतलहर बढ़ गई है। कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा ठप रही। जवाहर टनल के बाहर बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बंद रहा। जोजीला पास पर बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। जिला राजोरी और पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल भी बंद चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।


वहीं उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं की सभी चोटियां पर सफेद चादर बिछ गई हैं। चमोली में फिर 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे और चमोली जिले में बदरीनाथ, जोशीमठ-औली व जोशीमठ-तपोवन-मलारी मार्ग सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं।


पीजीआई चंडीगढ़ नहीं करेगा कोरोना का इलाज

कोरोना वायरस के मरीजों का पीजीआई नहीं करेगा ईलाज, मुख्य सचिव को भेजा पत्र


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चीन से फैली गंभीर बीमारी कोरोनावायरस का ईलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में आने वाले दिनों के भीतर नहीं हो पाएगा। पीजीआई डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों को इस संबंधी पत्र लिखे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के मरीजों को चंडीगढ़ न भेजा जाए। उन मरीजों के ईलाज के लिए राज्य के अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए। पीजीआई डायरेक्टर ने कहा कि ऐसा करना बहुत जरुरी है और हर राज्य के जिले के अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड जरुर बनाए जाएं।
क्या है कोरोनावायरस
कोरोना वायरस, एक वायरस का ऐसा समूह है। जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है। जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हाे।
ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं, उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं। और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।


बेटे को मारकर प्रेमी के साथ भागी मां

बेटे को मारकर प्रेमी के साथ भागी थी मां, अब जांच के लिए 6 महीने पहले मरी बच्ची का शव भी कब्र से निकाला गया


ढाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर प्रेमी के साथ भागी थी महिला
अब पति ने संदेह जताते हुए कहा- पत्नी ने उसकी बच्ची की भी हत्या की है।


अमित शर्मा


चंडीगढ़। ढ़ाई साल के बेटे को बेड के बॉक्स में बंद कर प्रेमी के साथ भागी महिला पर अब बेटी को मारने का आरोप लगा है। बेड के बॉक्स में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई थी। पति ने महिला पर छह महीने पहले साढ़े छह महीने की बच्ची की भी हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिएकब्र से निकाला है। पेशे से इलेक्ट्रिशयन दशरथ के ढाई साल के बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया था। दशरथ का कहना है- छह महीने पहले उसकी साढ़े छह महीने की बच्ची कोमल की भी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पत्नी रूपा ने कहा था- बेटी को दूध पिलाकर सुलाया था, इसके बाद वह उठी नहीं। दशरथ के अनुसार, तब उसे पत्नी पर शक नहीं हुआ। उसने बिना पुलिस को जानकारी दिए बच्ची को दफना दिया था।


बेटे के मारे जाने के बाद दशरथ को शक है कि बेटी की हत्या भी पत्नी ने ही की है। दशरथ की शिकायत पर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार की निगरानी में बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए निकाला गया है। शव को सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच पहुंचाया गया है। आज शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।


सीएएः दबाव में प्रशासन बैकफुट पर आया

प्रदर्शनकारीयों के भारी दबाव से एक बार फिर पुलिस प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए,एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हो रहे सत्याग्रह मे सुबहा सुबहा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी और धरना समाप्त कराने की अटकलों के फैलते ही हज़ारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा।दो लारी पीएसी और सैकड़ो महिला पुलिस के साथ खुलदाबाद इन्सपेक्टर की मौजूदगी और पार्क के अन्दर प्रवेश करने को लेकर वहाँ मौजूद लोगों से तीखी झड़प भी हुई।गो बैक के नारे लगने और योगी की पुलिस वापिस जाओ से थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।भारी जनआक्रोष को देखते हुए पुलिस बैकफुट पर आ गई और तत्काल वहाँ से वापिस हो गई।धरना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था की जब धरना पुरी तरहा शान्तिपूर्वक चल रहा है तो पुलिस लोगों को उकसाने की खातिर बार बार क्यूँ आती है।वहीं मंसूर अली पार्क मे आज १८ वें दिन भी धरना जारी रहा।वाट्सऐप और दूसरे माध्यम से पुलिस के पहोँचने और धरना समाप्त कराने की मंशा के विड्यो वायरल होने की खबर फैलते ही करैली,दरियाबाद,दायरा शाह अजमल,रानीमण्डी,शाहगंज,बैदनटोला,बख्शी बाज़ार,रसूलपुर अटाला,समदाबाद,हिम्मतगंज,कोलहनटोला,मिन्हाजपुर,हटिया,बहादुरगंज सहित शहर के आस पास के इलाक़ो से हज़ारों लोगों का हुजूम मंसूर अली पार्क की सड़को और गलियों मे उमड़ पड़ा ।सभी में पुलिस प्रशासन के रवय्ये को लेकर ज़बरदस्त आक्रोश था।सै०मो०अस्करी ने बताया की मंसूर अली पार्क में जहाँ महिलाएँ और युवतियाँ धरना जारी रखे थी वही गलियों में पुरुषों का जमावड़ा बराबर लगा रहा।तमाम राजनितिक दलों के लोग धरना स्थल पर डटे रहे।सबीहा मोहानी,सायरा अहमद,अब्दुल्ला तेहामी,पार्षद रमीज़ अहसन,शोएब अन्सारी,सै०मो०अस्करी,इरशाद उल्ला,अरशद अली,अब्दुल सलाम,कुतुबउद्दीन,शेख तौक़ीर अहमद,अक़ीलूर्रहमान,मो०ज़ाहिद आदि मौजूद रहे। 
 पुलिस की मौजूदगी की खबर पर सैकड़ो वकीलों ने मंसूर पार्क मे डाला डेरा
मंसूर अली पार्क में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे प्रर्दशन में पुलिस की मौजूदगी और धरना समाप्त कराने की बात फैलते ही बड़ी संख्या में सैकड़ों वकील धरनास्थल पर पहोँच गए।वकीलों के समूह ने प्रदर्शनकारीयों को सम्बोधित करते हुए प्रशासन को यह चेतावनी भी दी की प्रशासन कोई ऐसी हिमाक़त न करे जिस्से शान्तिपूर्वक धरना हिन्सात्मक हो जाए।हम अपने हक़ की लड़ाई लड़ रही अपनी माँ बहनों के साथ खड़े हैं।और प्रदर्शन पचरी तरहा संविधान के अनूसार शान्तिपूर्वक चल रहा है लेकिन सरकार हमारे आन्दोलन को अगर पुलिस प्रशासन के दम पर कुचलने की कोशिश करेगी तो इसके गम्भीर परिणाम सामने आ सकते हैं।अधिवक्ता विजय यादव,मो०ज़ैद,शंकरगढ़ से आदिवासी महिलाएँ भी पहोँची प्रदर्शन में एनपीआर,एनआरसी और सीएए के खिलाफ मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने में आज बड़ी संख्या में शंकरगढ़ से आदिवासी महिलाएँ भी पहोँचीं।शंकरगढ़ के डेरावाड़ी से अनारकली के नेत्रित्व में राजकुमारी,मिथलेश कुमारी,कमला देवी,धानवती,कलावती,चन्दा,मूलचन्द,श्याम कली,सोमवारीया वहीं बरगढा से मुन्नीदेवी,शिवकली,सचसराजी कुमारी ने काले क़ानून के विरोध में आवाज़ बुलन्द करते हुए काले क़ानून को रद करने की मांग की। 


बृजेश केसरवानी


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...