बुधवार, 29 जनवरी 2020

पीजीआई चंडीगढ़ नहीं करेगा कोरोना का इलाज

कोरोना वायरस के मरीजों का पीजीआई नहीं करेगा ईलाज, मुख्य सचिव को भेजा पत्र


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चीन से फैली गंभीर बीमारी कोरोनावायरस का ईलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में आने वाले दिनों के भीतर नहीं हो पाएगा। पीजीआई डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों को इस संबंधी पत्र लिखे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के मरीजों को चंडीगढ़ न भेजा जाए। उन मरीजों के ईलाज के लिए राज्य के अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए। पीजीआई डायरेक्टर ने कहा कि ऐसा करना बहुत जरुरी है और हर राज्य के जिले के अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड जरुर बनाए जाएं।
क्या है कोरोनावायरस
कोरोना वायरस, एक वायरस का ऐसा समूह है। जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है। जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हाे।
ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं, उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं। और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...