गुरुवार, 30 जनवरी 2020

शिक्षकों को लेकर, बंगाल में बड़ा फैसला

बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर लिया बड़ा फैसला
 
कविता गर्ग


कोलकाता। पश्‍च‍िम बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर महत्‍वपूर्ण फैसला किया है। राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी शिक्षकों को उनके घरेलू जिले में पोस्‍ट‍िंग दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि समाज और देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका, मुख्‍य अभिभावक की तरह है और उनके लिये उठाया गया यह कदम उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिये है।


मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरस्‍वती पूजा की पूर्व संध्‍या पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए, हमने सभी शिक्षकों की पोस्‍ट‍िंग उनके घरेलु जिले में करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और इससे शिक्षक अपने परिवार का ध्‍यान रखते हुए, मानसिक शांति के साथ काम कर सकेंगे। साल 2018 दिसंबर में स्‍कूल शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक सभी राज्‍य संचालित और राज्‍य पाषित स्‍कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दिए थे। ममता बनर्जी के इस फैसले से शिक्षक खुश हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...