गुरुवार, 23 जनवरी 2020

'लव माइ इंडिया' के विजेताओं को पुरस्कार

लव माइ इंडिया" के विजेताओं हेतु पुरस्कार वितरण समारोह 24 को पी के आर जैन स्कूल में


अमित शर्मा


अम्बाला। समाजसेवी संगठन मेरा आसमान एवं आइडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में "आइ लव माइ इंडिया" के विजेताओं हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 24 जनवरी को सांय 4बजे शहर के पी के आर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है जिसमें शहर के विधायक असीम गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें। संस्था द्वारा गत अगस्त माह में अम्बाला निवासियों में देशभक्ति की प्रेरणा जगाने व राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ ग्रुप्स ( क्लब्स, स्कूलों, कालेजों, एसोसिएशन्स, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक घरानों) को आमंत्रित किया गया था व देश-हित की पांच गतिविधियों पौधारोपण, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, बच्चों की शिक्षा हेतु मदद व जरूरतमंदों की मदद को शामिल किया गया था।  कार्यक्रम का आगाज 13 अगस्त को विधायक असीम गोयल द्वारा वाकाथोन-वाक फार नेशन से किया गया था व प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविन्दर वडाली भी अम्बाला पहुंचे थे। प्रतियोगिता में 259 टीमों के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया व इनमें से विजेताओं का चयन आनलाइन वोटिंग के माध्यम से किया गया व 82000 लोगों ने अपने पसंदीदा को वोट देते हुए 55 टीमों के 331 प्रतिभागी चुन लिए जिन्हें होने जा रहे इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से सहयोगी वैस्टर्न ओवरसीज व फतेह चन्द बंसी लाल ज्वैलर्स हैं । यह जानकारी आइडिया हाउस के संस्थापक गुरविंदर जस्सर ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जनसाधारण हेतु प्रवेश निमंत्रण पत्र द्वारा ही रखा गया है व इसमें प्रतिभागियों के साथ ही चन्द विशिष्ट सेवा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 4 काबू

हरियाणा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 4 काबू 


अमित शर्मा


अम्बाला। हरियाणा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते हिसार जिले में न केवल एक बड़ी अपराधिक घटना होने से टल गई बल्कि पुलिस ने चार लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। एक ब्रीजा कार भी जब्त की गई है। 
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मतलौडा निवासी संदीप, खारिया के निशान, दौलतपुर के अमरदास और भैणी बादशाहपुर के अजय उर्फ बागड़ी के रूप में हुई है। बस-अड्डा मतलौडा के पास गश्त कर रही एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की एक टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लडके, जो किसी  आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं, गांव के बाहर बनभोरी की तरफ घूम रहे हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने तुरंत रेड कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पांच 32 बोर की पिस्टल, एक 30 बोर की पिस्टल, 12 मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
  आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर इस संबंध में जब्त किए गए असला बारे पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।


'प्रदूषण' के कारण सब्जियां हुई जहरीली

प्रदूषण के कारण सब्जियों जहरीली हो रही है


अमित शर्मा


अबोहर। अबोहर प्रदूषण का प्रभाव मानवीय लोगों के साथ-साथ अब हरी सब्जियों पर भी ताबड़तोड़ पड़ रहा है। इसके नतीजे शहरों व साथ लगते क्षेत्रों में पैदा की जा रही सब्जियों में मौजूद जहरीले रसायनों की भरमार से सामने आ रहे हैं। विद्वान व माहिर भी इस बात को स्वीकारते हैं कि प्रदूषण कारण ही सब्जियों में जहरीले पदार्थों का विस्तार हो रहा है और इस रुझान के लिए शहरी जल प्रदूषण, फै क्टरियों व मोटर वाहनों में से निकलता धुआं, रासायनिक खादों का अधिक प्रयोग और वायु प्रदूषण सीधे तौर पर अपना घातक प्रभाव छोड़ता है। एक रिपोर्ट के अनुसार टमाटर, मूली, गाजर, खीरा, चुकंदर व सलाद आदि में काफी मात्रा में जहरीले तत्व पाए गए हैं जिनमें से जिंक, लैड, मैगनीज, मोलीबरियम और कैडमियम आदि प्रमुख हैं। शहरों के नजदीक उगने वाली सब्जियों में तो ओजोन, फ्लोरीन, नाईट्रोजन, ऑक्साइड, सल्फर डाईआक्साइड जैसी वायु प्रदूषण पैदा करने वाली गैसें भी मौजूद होती हैं। इन गैसों कारण ही अक्सर तेजाबी वर्षा होती है, जो वनस्पति के लिए जहर के बराबर हैं। जिक्रयोग्य है कि वायु प्रदूषण लगभग सभी सब्जियों को ही प्रभावित करता है परन्तु आलू, शकरकंद, शलगम, खीरा, पालक, मिर्च, गोभी, मूली व गाजर पर प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव पड़ रहा है।


कैप्टन से नाराज, बैंस ने लगाया धरना

कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज बैंस ने लगाया धरना, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज सिमरजीत सिंह बैंस ने पंजाब भवन के बाहर धरना लगा दिया। इस दौरान जब पुलिस मुलाजिम उन्हें धरने से उठाने लगे तो उनके साथ धक्का-मुक्की भी हो गई। इसको लेकर वहां खासा हंगामा भी हुआ। दरअसल कैप्टन ने आज पानी के मुद्दे पर सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई थी। इसका निमंत्रण लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस को नहीं मिला था। इस कारण बैंस नाराज हो गए थे और उन्होंने पंजाब भवन के बाहर धरना लगा दिया। बैंस ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और उन्हें बेवजह नजरअंदाज कर रहे हैं।


अनियंत्रित बस दुकान में घुसी, हादसा

अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, बड़ा हादसा टलाफतेहाबाद। फ़तेहाबाद में परशुराम चौक पर नेशनल हाइवे-9 पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। हादसा ड्राइवर को स्पीड ब्रेकर न दिखाई देने की वजह से हुआ इसमें बस अनियंत्रित होकर परशुराम चौक के बोर्ड को तोड़ कर सामने मौजूद दुकान में जा घुसी। आपको बता दें कि इस हादसे में बस परिचालक घायल हो गया व कोई जान- मान की हानि नहीं हुई।


महिला को 'पिटबुल कुत्ते' ने काटा, गंभीर

महिला को पिटबुल डॉग ने काटा, जीएमसीएच-32 में हालत गंभीर


अमित शर्मा


खरड़।  लक्ष्य होम सोसाइटी मुंडी खरड़ के गेट पर अपने बेटे का स्कूल से आने का इंतजार कर रही एक महिला को पिटबुल डॉग ने काट लिया है। इससे लहूलुहान महिला के परिवार वालों ने गंभीर हालत में जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ में दाखिल करवाया है। पीड़ित महिला सीमा शर्मा पत्नी रवि शर्मा है।
सीमा शर्मा ने बताया कि वह लक्ष्य होम सोसाइटी मुंडी खरड़ के मकान नंबर-114 की फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं। वह मंगलवार दोपहर को करीब पौने दो बजे स्कूल से आने वाली अपने बेटे की स्कूल बस का सोसाइटी के गेट पर इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान सोसाइटी के मकान नंबर-87 की मकान मालकिन अनिता रानी अपने पालतू पिटबुल डॉग के साथ घूमती हुई गेट नंबर-1 की तरफ आ गई। अनिता ने पालतू डॉग खुला छोड़ा हुआ था, जो सीमा शर्मा के पास पहुंच कर पहले उसे गुर्राने लगा। सीमा शर्मा ने कुत्ते की मालकिन अनिता रानी को अपना कुत्ता पकड़ने को कहा, लेकिन उसने सीमा शर्मा की बात अनसुनी कर दी और खुद मोबाइल फोन पर पर बातें करने में व्यस्त रही। इसी बीच पिटबुल ने सीमा शर्मा की टांग पर अपने दांत गड़ा दिए। पिटबुल के दांतों की पकड़ इतनी मजबूत थी कि सीमा के कपड़े भी फट गए और वह गंभीर जख्मी हो गई। खरड़ सिटी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिटबुल की मालकिन अनिता रानी के खिलाफ धारा-289 के अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


मणिमाजरा में मिलीं, मां,बेटा-बेटी की लाश

मनीमाजरा में मिलीं मां और बेटा-बेटी की गला कटी लाशें, इलाके में फैली सनसनी


मनीमाजरा के मॉडर्न कांप्लेक्स में देर रात दो बजे मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।
तीनों की गला काटकर की गई है हत्या, एक्सीडेंट के बाद पीजीआई में पति का चल रहा इलाज


अमित शर्मा


मणिमाजरा। चंडीगढ़ के मनीमाजरा में मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित एक बंद मकान में बुधवार रात दो बजे महिला और उसके दो बच्चों का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों की बेरहमी से हत्या कर आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर देर रात पुलिस ने घर का ताला तोड़कर तीनों के शव कब्जे में ले लिए और मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, मृतक महिला का पति बुधवार को सड़क हादसे के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बुधवार देर रात दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि मनीमाजरा के मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित मकान नंबर 5012 में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मनीमाजरा पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मकान में ताला लगा था। पुलिस ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तो पांव तले जमीन खिसक गई। अंदर 45 वर्षीय सरिता और उसके बेटे अर्जुन (16) व बेटी सेंसी (22) के लहूलुहान शव पड़े थे। तीनों की बेरहमी से तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। अर्जुन 12वीं में पढ़ाई कर रहा था जबकि सेंसी लॉ की छात्रा थी। पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी सेक्टर-9 पंचकूला में कृष्णा डेयरी नामक दुकान है। पड़ोसी कर्मवीर ने बताया कि बुधवार को उन्हें संजय अरोड़ा का पीजीआई से फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह पीजीआई में भर्ती हैं। सूचना के बाद वह तुरंत उन्हें देखने पीजीआई पहुंच गए। पीजीआई से जब संजय अरोड़ा ने उन्हें अपने घर सूचना देने की बात कही और फोन लगाया तो घर पर किसी ने फोन नहीं उठाया। लगातार कई बार फोन करने पर भी जब घर पर फोन नहीं उठा तो संजय अरोड़ा ने कर्मवीर को घर पर सूचना देने को भेजा। कर्मवीर जब मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित संजय अरोड़ा के घर पहुंचा तो घर में बाहर से ताला लगा था जबकि अंदर लाइट जल रही थी। शक होने पर कर्मवीर ने पास से ही गुजर रही पीसीआर को बुला लिया। साथ ही पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद पीसीआर ने शक होने पर पुलिस टीम को बुला ली। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़ा तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसपी, डीएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई। देर रात तीन बजे तक इलाके में हड़कंप की स्थित रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।


अवैध खनन पर खुला चाबुक, बड़ी कार्रवाई

अतुल त्यागी जिला प्रभारी  


खनन अधिकारी का चला अवैध खनन वालों पर खुला चाबुक- बड़ी कार्रवाई करते हुए ,एक ट्रक सात बुग्गी, तीन युवकों को पहुंचाया थाने के अंदर 


हापुड़। अंदर अवैध खनन का खेल चल रहा है बढ़-चढ़कर जिसके लिए खनन अधिकारी को अपनाना पड़ा सख्त रवैया, चले अपनी कार्रवाई पर खुद सुरेंद्र कुमार खनन अधिकारी का चला खुला चाबुक करी बड़ी कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ, जिसके अंदर एक ट्रक थाने में सीज किया गया साथ ही, गंगा नदी के पास बग्गी द्वारा किए जा रहे खनन पर कार्रवाई करते हुए 7 बुग्गी पकड़ी गई ,और खनन कर रहे तीन लोगों को भेजा थाने के अंंदर
खनन अधिकारी का चला अवैध खनन वालों पर खुला चाबुक- बड़ी कार्रवाई करते हुए ,एक ट्रक सात बग्गी, तीन युवकों को पहुंचाया थाने के अंदर
जनपद हापुड़ के अंदर अवैध खनन का खेल चल रहा है बढ़-चढ़कर जिसके लिए खनन अधिकारी को अपनाना पड़ा सख्त रवैया, चले अपनी कार्रवाई पर खुद सुरेंद्र कुमार खनन अधिकारी का चला खुला चाबुक करी बड़ी कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ, जिसके अंदर एक ट्रक थाने में सीज किया गया साथ ही, गंगा नदी के पास बग्गी द्वारा किए जा रहे, खनन पर कार्रवाई करते हुए 7 बुग्गी पकड़ी।


राज्यपाल ने विभागों में किया फेरबदल

अंतत विज से छीन लिया सी आई डी : राज्यपाल ने किया विभागों में फेरबदल


विज ने अपने स्थानीय निकाय विभाग के सचिव को बदलवाया


अमित शर्मा


चंडीगढ़। मुख्यमंत्री के परामर्श अनुसार  हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को कुछ नए विभाग आवंटित किए हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,  मुख्यमंत्री को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा तुरंत प्रभाव से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), राजभवन मामलों और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभागों को आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा को चुनाव  पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है। जबकि कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो अब शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा आवंटित किया गया है, जो पहले परिवहन मंत्री, श्री मूल चंद शर्मा को आवंटित किया गया था। इस प्रकार, अब गृह मंत्री, श्री  अनिल विज के पास आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  के पास कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो नहीं रहेगा। इसी बीच आज आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। तब्दील किये गये अधिकारियोंं में गृहमंत्री अनिल विज के दबाव के बाद लोकल बॉडी के प्रधान सचिव उमा शंकर को भी तब्दील कर दिया गया है, उनकी जगह एस.एन. राय को नियुक्त किया गया है।


सौदे की दौड़ से अडानी समूह बाहर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 5100 करोड़ रुपये की स्वदेशी रक्षा खरीद को मंजूरी प्रदान की है। इस खरीद में नौसेना के लिए ली जा रही 6 पनडुब्बियां भी शामिल हैं, जिन्हें निजी क्षेत्र की मदद से तैयार किया जाएगा। वहीं, पनडुब्बी खरीद सौदे की दौड़ से अडानी समूह बाहर हो गया है। इन पनडुब्बियों की खरीद को लेकर कांग्रेस ने पहले ही सवाल खड़े किए थे कि सरकार अडानी समूह को यह सौदा देना चाहती है, लेकिन बैठक में अडानी व इसके स्वामित्व वाले संयुक्त उपक्रम के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया है। बल्कि लार्सन एंड टुब्रो व मझगांव डाक शिपबिल्डर के प्रस्तावों को स्वीकार किया है। मंत्रालय का कहना है कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। डीएसी ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में भारतीय रणनीतिक भागीदारों व संभावित मूल उपकरण विनिर्माताओं के चयन को भी मंजूरी दे दी, जो रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारत में 6 पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण का कार्य करेंगे।


इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई जयंती

हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
सहारनपुर। हिंदू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज गंगोह में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय कुमार एवं सभी अध्यापकों,छात्र छात्राओं द्वारा नेताजी जी की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद नेताजी के जीवन से जुडे अलग-अलग वक्तव्यों को अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा गीतों और प्रसंगों के माध्यम से सभी के समक्ष रखा गया। प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सभी को जाति धर्म से पहले देश को सर्वोच्च स्थान पर रखने के बारे में बताया गया और यह भी बताया कि कैसे नेताजी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 
अध्यापक बाबूराम द्वारा विद्यार्थियों को नेताजी जी जैसे कुशाग्र होने का मंत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे सुभाष चंद्र बोस ने लंदन जाकर सिविल सर्विस की पढ़ाई की और उस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। वह खून कहो किस मतलब का जिसमे उबाल का नाम नही, वह खून कहो किस मतलब का आ सके जो देश के काम नही कविता द्वारा विद्यार्थियों में जोश भर दिया गया। कॉलेज स्टाफ के ऋषिष,सूर्य प्रताप,राजेंद्र अग्रवाल,ने भी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े प्रसंग कहे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/इंतज़ार शाह


उदारवादी अधिकारियों ने बढ़ाई समस्याएं

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी स्थित अशोक विहार वार्ड 50 व वार्ड 47 का मुख्य मार्ग जो बेहद ही ज्यादा खराब है। जिस पर 4 स्कूल , 2 मंदिर , 2 मस्जिद, कब्रिस्तान, शमशान घाट है। ये मुख्य मार्ग लोनी नगर पालिका की दर्जनों कॉलोनियों व कई गांवों को जोड़ता है, हाल ही में 13 जनवरी को भी अधिशासी अधिकारी को एप्पलीकेशन दी थी। जिस पर नगर पालिका से सुनील नाम के कर्मचारी ने आकर सर्वे किया था व जेई से बात करने के लिए कहा था। जब हमने कनिष्ठ अभियंता पंकज गुप्ता से बात की तो उन्होंने भी टाल-मटोल वाला जवाब दिया ।
आज हमने कॉलोनी वासियो ने उपजिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि उक्त रास्ते पर फिलहाल के लिए मिट्टी मालवा डलवा दिया जाए। अगर अभी भी हमारी बात नही सुनी गई तो हम कॉलोनी वासियो के साथ नगर पालिका के खिलाफ धरना देगे।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...