सोमवार, 20 जनवरी 2020

बर्फ पर फिसली बस, बड़ा हादसा टला

मंडी बर्फ पर फ़िसली एचआरटीसी बस, बड़ा हादसा टला


अमित शर्मा


मंडी। मंडी के सुंदरनगर करसोग मार्ग पर  एचआरटीसी बस के फिसलने की ख़बर है। यहां बस ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बस गया अन्यथा बस ख़ाई मे गिर सकती थी। बर्फ में फिसलने के बाद बस पास ही की नाली में घुस गई औऱ पीछे से मुड़कर सड़क के बीच में आ पहुंची। ये बस करसोग से मंडी वाया सुंदरनगर जा रही थी। परिवहन निगम के डिपो करसोग की बस नंबर एचपी-42-0438 चौकी के समीप और औकल घराट नाला में सड़क पर जमी हुई बर्फ पर फिसली। मौके के प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र चौहान ने कहा कि बस के बीचों बीच सड़क में फंसने बाद यात्रियों को एक दूसरी तरफ जाने के लिए भी स्थान तक नहीं बचा। चालक की कुशलता के कारण लगभग 20 यात्रियों की जान बच गई।


'ठंड की मार' झेल रहे लोगों को मिली राहत

आज से हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, बादलों ने डेरा डाला


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नज़र नही आ रही है। आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आज  से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।


'भूकंप के झटके' 3.6 रही तीव्रता

चंबा में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता


अमित शर्मा


चंबा। प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फ़िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को चंबा में 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 रही। ये भूकंप की एरिया डेफ़्त 10 किलोमीटर तक का रहा। बहरहाल किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लोग अपने घरों से बाहर जरूर खड़े नज़र आए


गोली चलाने वाले डीएसपी पर मामला

पत्नी पर गोली चलाने वाले सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस, पढ़ें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। मोहाली में अपनी पत्नी पर गोली चलाने वाले पंजाब पुलिस के सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर इससे पहले भी दिल्ली में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। यह केस 2012 में उस समय दर्ज हुआ था जब अतुल सोनी अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान उनकी जेब से जिंदा कारतूस की एक मैग्जीन बरामद हुई थी। वह प्रमोशन से पहले मोहाली और रोपड में सीआईए के इंचार्ज भी रहे हैं। जब वह मोहाली में सीआईए के इंचार्ज थे तो उस समय अचानक उनको बदल दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। फैन को लेकर हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा
डीएसपी अतुल सोनी मोहाली सेक्टर-68 स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के फ्लैट नंबर 243 में रहते हैं। अतुल सोनी की बेटी कनाडा सेटल हैं जोकि 28 दिसंबर को इंडिया आई थी। रविवार रात बेटी के कहने पर अतुल सोनी परिवार सहित चंडीगढ़ के प्रैंगस्टर क्लब में डिनर करने के लिए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी क्लब में अतुल सोनी से मिलने आई एक फैन को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच वहां कुछ कहासुनी हो गई।


'बसों की भिड़ंत' लगा जाम, 11 घायल

शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत, लगा जाम


अमित शर्मा


शिमला। राजधानी शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लगा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। बाद में बसों को भी हटा दिया गया।
शिमला एचआरटीसी बस और कार में भिडंत, करीब 11 घायल राजधानी शिमला में राजशोघी और तारा देवी के बीच सौनू बंगला के पास एक बस और छोटी कार की टक्कर हुई जिसमें 10/11लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि एचआरटीसी बस नम्बर (HP-63-5358) जो शिलगांव जा रही थी और कार  नंबर (HP-34B-3190) की टक्कर हुई जिसमें कार चालक, उसकी पत्नी और एक बच्ची को आईजीएमसी ले जाया गया। जबकि बस में सवार 8 लोगों को मामुली चोटें आई है। जिन्हें पीएचसी शोघी ले जाया गया।


रेलवे लाइन पर, मिला युवक का शव

चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की अंंशक गर्दन पर तेजधार हथियार से कई घाव लगे हुए थे


पंचकुला-जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर मिला शव


अमित शर्मा


जीरकप। पंचकूला जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन ने नीचे रविवार को युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार के घाव हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहालयुवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस के इंचार्ज रजिंदर सिंह ने कहा कि आज सुबह रेलवे लाइन पर युवक का शव होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।


लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करना

नंगल में लड़कियो को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पहली बार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई
मिस्टर इंडिया विनीत मरवाहा विशेष रूप से हुए शामिल। विजेता को चांदी के कड़े से किया गया सम्मानित


अमित शर्मा


नंगल। पंजाब में लगातार खेलों का ग्राफ गिरता जा रहा है जिसको लेकर युवा काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। खासकर अगर हम बात लड़कियों की करे तो नंगल में लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी क्षमता के अनुसार प्रतियोगिता में अपना बल दिखाया। नंगल में लड़कियों के लिए यह पहली बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता से लड़कियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और खेलों में आगे चलकर अपने शहर, पंजाब और देश का नाम रोशन करने का जज्बा भी दिखाई दिया। 
वही  इन मुकाबलों में विशेष तौर से mr-punjab रहे विनीत मरवाहा पहुंचे और उन्होंने  प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम दिए । बॉडीबिल्डिंग मुकाबलों में विनीत मिस्टर वर्ल्ड में दसवें नंबर पर रहकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं विनीत मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार खेलों के प्रति जागरूक और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएं जिससे खिलाड़ियों का रुझान खेलों के प्रति ज्यादा होगा और नशे से नौजवान पीढ़ी दूर रहेगी।


परिवहन-विभाग के कार्यालय में लगी आग

दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग


आमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में आज सुबह सिविल लाइन्स पर स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 8 गाड़िया मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन अब तक क्या नकुसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।


'बच्ची को मरने' के लिए छोड़ गए, मां-बाप

छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को मरने के लिए छोड़ गए मां-बाप, पीजीआइ आइसीयू में भर्ती


चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनते ही किसी भी मां-बाप का मन भर आए। कैसे कोई मां-बाप अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग सकते हैं। उन मां-बाप की ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ गए। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को क्रिटिकल कंडीशन में आइसीयू में भर्ती कराया गया है। छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को उसके मां-बाप मरने के लिए हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में छोड़ गए थे। अस्पताल में एक दंपती ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के हार्ट में है रोग, प्रीमेच्योर होने और बीमार होने के कारण छोड़ गए मां-बाप।
हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में यह छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची एक दंपती को मिली थी। इस दंपती ने इस प्रीमेच्योर बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया था। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मानें तो यह बच्ची प्रीमेच्योर पैदा हुई। जिसके कारण छह माह की बच्ची के हार्ट में रोग है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रीमेच्योर कंडीशन के चलते बच्ची का हार्ट पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया। जिसके चलते उसके हार्ट में रोग हो गया। अभिभावकों ने किया परित्याग, अब कौन कराएगा इलाज।छह माह की डॉली का उसके अभिभावकों ने परित्याग कर दिया। इस बच्ची को एक दंपती बचाने के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ तो ले आया। उसकी देखरेख भी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब इस बच्ची का इलाज कौन कराएगा। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के हार्ट में प्रॉब्लम हैं। बच्ची के इलाज पर लाखों रुपये खर्च होंगे। ऐसे में पीजीआइ चंडीगढ़ भी अपने पूअर पेशेंट फंड से बच्ची की हरसंभव मदद कर रहा है। सरकार और प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के खोखले दावे।


बच्ची इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में जिदगी और मौत के बीच जूझ रही है। एक तरफ हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के दावे करती है। लेकिन अब तक बच्ची की मदद के लिए न तो हरियाणा सरकार की ओर से और न ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई है। पीजीआइ चंडीगढ़ अपने स्तर पर ही बच्ची का इलाज कर रही है। जिस शख्स ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया। वह इंसानियत के नाते अब तक बच्ची के इलाज पर 60 हजार रुपये खर्च कर चुका है। बच्ची की मदद के लिए शख्स ने लगाई गुहार।
•बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराने वाले इस शख्स ने हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और तमाम एनजीओ से मदद की गुहार लगाई है। इस शख्स ने पीजीआइ चंडीगढ़ को संपर्क कर इस बच्ची की मदद के लिए अपील की है।


कार-ट्रक में टक्कर, 7 की मौत 1घायल

राजस्थान NH 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 7 की मौत- 1 घायल


अमित शर्मा


जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है।यहां सालासर में लेशनल हाइवे 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा आज सुबह का है जिसमें ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी। अभी और जानकारियां सामने आना बाकी है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कश्मीर में फंसा फौजी दूल्हा आज पहुंचेगा

कश्मीर में फंसा फौजी दुल्हा कल पहुंचेगा मंडी, जल्द फिक्स करेंगे शादी की नई तारीख


आमित शर्मा


श्रीनगर। पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात जिला मंडी के खैर पड़ाना के सुनील का विवाह 15 जनवरी को लडभड़ोल के दलेड़ में तय हुआ था। 16 जनवरी को बारात दलेड़ आने वाली थी पर भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि सुनील की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होने वाली थी और वह घर आने के लिए बांदीपुरा क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप पर पहुंच चुका था, लेकिन उस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन सुनील के तय समय पर न पहुंचने शादी टल गई थी। देश की रक्षा में कश्मीर में तैनात जिला मंडी के धर्मपुर के सैनिक सुनील के जज्बे को सेना समेत पूरा देश सलाम कर रहा है। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन कश्मीर में बर्फबारी में फंसे होने के चलते वह घर नहीं पहुंच पाया। वर और वधू दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से शादी को टालने और सुनील के आने पर दोबारा तारीख तय करने का निर्णय लिया। रविवार को भाई विक्की ने बताया कि सुनील मंगलवार को घर आ रहा है। यह खुशी की बात है। दोनों पक्ष दोबारा बैठकर शादी की नई तारीख तय करेंगे और उसके बाद धूमधाम से व्याह रचाएंगे। उधर, सेना ने सुनील की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है। जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी।


6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद

मेरठ। मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है। 6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद,
मीरापुर, हस्तिनापुर, नई मंडी मुज़फ्फरनगर, मेरठ के फलावदा, मवाना, किला परीक्षितगढ़ सहित कई घटनाओं का खुलासा,
आरोपियों से भारी मात्रा में 100 ग्राम सोना चांदी 5 किलो, बाइक कार व नगदी औऱ तमंचे कारतूस, मोबाइल आदि बरामद,
गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित,
अभी भी माल बरामद होना बाकी, 
मेरठ की पुलिस टीम को 50 व जानसठ की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया,
एडीजी प्रशांत कुमार ने किया प्रेसकांफेस में खुलासा।


10 बच्चों की बीमारी से मौत, मचा हड़कंप

10 बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत, मचा हड़कंप


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में इस खतरनाक बीमारी की वजह जानने के लिए डॉक्टरों के कई दल जांच कर रहे हैं। जिले के रामनगर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले 15 दिन में बच्चों की मौत हुई हैं। बच्चे बुखार, उल्टी और पेशाब में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। उधमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा ने बताया, ‘‘ प्रभावित क्षेत्र में हमारे सर्वेक्षण से पता चला है कि 10 बच्चों की मौत रामनगर ब्लॉक के 40 किलोमीटर के दायरे में रहस्यमयी बीमारी की वजह से हुई है। इस बीमारी के लक्षण सामान्य हैं और बच्चे बुखार, उल्टी और गुर्दे में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं।’’ डोगरा ने बताया कि चार साल से कम उम्र के तीन बच्चों का इलाज पीजीआई चंडीगढ़, दो का इलाज जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल और एक का इलाज लुधियाना के अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू, उधमपुर और ब्लॉक स्तर के डॉक्टरों के कई दल प्रभावित क्षेत्रों में रूके हुए हैं और हम इस बीमारी के पीछे वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।


'गणतंत्र दिवस' के कारण बंद रहेगी सड़के

गणतंत्र दिवस रिहर्सल के कारण आज और कल बंद रहेंगी राजधानी की कई सड़कें


अमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आज और कल कई सड़कें बंद रहेंगी। इसमें रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड शामिल है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज और कल आखिरी दिन है। इस वजह से से इंडिया गेट के आसपास बड़े राजनीतिक जुलूस निकल सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड का रास्ता विजय चौक से राजपथ होते हुए सी हेक्सगन रहेगा। परेड की रिहर्सल की वजह से इन चारों तारीखों पर विजय चौक से सी हेक्सगन तक पूरा राजपथ सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान दक्षिण दिल्ली से उत्त्तरी दिल्ली और उत्त्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की तरफ जाने के लिये लोग रिंग रोड का इस्तेमाल करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। नॉर्थ से साउथ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खान, आईपी फ्लाई ओवर, राजघाट के रास्ते जाने की सलाह दी है। इसके अलावा अरबिंदो मार्ग, सफदरगंज रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग के जरिए नई दिल्ली पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही पृथ्वी राज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड , भैरों रोड और रिंग रोड की ओर से जाया जा सकता है। बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाइओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते खुले रहेंगे।


उत्तर-भारत में रहेगा घना कोहरा, अलर्ट

 पंजाब में आने वाले दिनों में घना कोहरा, अलर्ट जारी


नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों के अलावा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा, "23 जनवरी से तेज हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे की संभावना नहीं है।" विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है।


ब्लैक-लिस्ट के खौफ से अकड हुई ढीली

ब्लैक लिस्ट के खौफ से पाकिस्तान की अकड़ हुई ढीली, अमेरिका से गिड़गिड़ाते हुए कहा- हमें बचा लीजिए।


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से उसे बाहर करने के लिए अमेरिका से गुहार लगाई है। एफएटीएफ वैश्विक स्तर पर धनशोधन और आतंकियों के वित्तपोषण की निगरानी करता है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि एफएटीएफ की अगले महीने बीजिंग में होने वाली बैठक में अमेरिका उसे इस सूची से बाहर करने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा, "यह बैठक हमारे लिए काफी अहम है क्योंकि इसके बाद पेरिस में अप्रैल में प्लेनरी मीटिंग होगी। जहां विश्व निकाय यह फैसला करेगा कि पाकिस्तान उसके ग्रे लिस्ट में रहेगा या उससे बाहर हो जाएगा।"
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया है जो धनशोधन को समाप्त करने में विफल रहा है और जहां आतंकी अभी भी अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटा रहा है। अगर पाकिस्तान अप्रैल तक इस सूची से बाहर नहीं हो पाएगा तो उसे ब्लैक लिस्ट देशों की सूची में डाल दिया जा सकता है। जिससे उसे उसी प्रकार गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों को सामना करना पड़ सकता है, जिस प्रकार ईरान को करना पड़ रहा है।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट


पीडब्ल्यूडी-विभाग में 50 करोड़ का घोटाला

पीडब्ल्यूडी विभाग में 50 करोड का घोटाला...अधिकारियों में मचा हडकम्प, योगी सरकार ने की शिकंजा कसने की तैयारी।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में रविवार को 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद आधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं घोटाले में लिप्त अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी योगी सरकार ने कर ली है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोपनीय जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी इन भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में घोटालेबाज अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बस्ती और देवरिया जिले में विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने बिना सड़क के निर्माण कराए। कागजों पर पूरी सड़कों का निर्माण दिखा दिया गया।
बताया जा रहा है कि 200 से अधिक सड़कों के निर्माण में अफसरों की मिली भगत से यह घोटाला किया। वहीं, 600 सप्लाई ऑर्डर कर बिना काम कराए 6 करोड़ रुपये का भुगतान निकाल लिया, जबकि सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर मद को बदल दिया गया।
इस फर्जीवाड़े में 16 जूनियर इंजीनियर, दो सहायक अभियंता, तत्कालीन अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले लोक निर्माण विभाग में 28 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले अफसरों पर शिकंजा कसा गया था। विभागाध्यक्ष ने इन सभी घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री को निलंबन और विभागीय कार्रवाई की पत्रावली भेजी थी।


त्रिलोकी नाथ


अगुंली पकड़ने वाले, हाल भी नहीं लेते

बलिया। समाजवादी पार्टी बिखरने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बलिया, में एक कार्यक्रम के दौरान अपने दर्द को बयां किया शिवपाल सिंह ने कहा कि, जिनको मैंने उंगली पकड़कर चलाना सिखाया वे बड़े आदमी हो गए, अब एक फोन तक नहीं करते, मैंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। उंगली पकड़कर उनको बहुत कुछ दिया भी है, लेकिन जब हमारे मुश्किल के दिन आए तो वे हमें छोड़ कर चले गए। आप बहुत बड़े आदमी हो गए , उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा था। उनको भी हमने बढ़ाने का काम किया है, वे हमारे साथ नहीं आए कभी फोन तक नहीं किया, मीडिया से बात करते हुए, शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखरने के बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर, मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई में हमेशा नेताजी के साथ रहा हूं कोई अब आगे क्या करता है, आप उनसे पूछिए।


दीपक कुमार की रिपोर्ट


 


सीएए के समर्थन में भाजपा की जनसभा

भाजपाइयों ने किया सीएए के समर्थन में जनसभा का आयोजन


यशपाल कसाना
गाजियाबाद-लोनी। लोनी के बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित बैंकेट हाल में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्रीय विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगों को सीएए के प्रति जागरूक कर अफवाहों से बचने की बात कही। बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित शिव फार्म हाउस बैकेंट हाल में रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में ग्रामीण क्षेत्रों और आस-पास की कालोनियों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप बैसोया निवासी निठौरा अपने सैकड़ो युवा समर्थकों के साथ जनसभा में पहुंचे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल और क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोगों को नागरिकता कानून संशोधन की जानकारी देते हुए अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने और आपस में मिलजुल कर रहने की बात कही। क्षेत्रीय मंत्री  मयंक गोयल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है देश के चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थाओं में लगने वाले नारे हमें सचेत करते हैं। कि देश के खिलाफ साजिश रचने वाले अड्डे कहां पर हैं। देश के संसाधनों पर पलने वाले लोग भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा जो यहां पर घुसपैठिए बांग्लादेशी रोंहगियौ जमे बैठे हुए हैं 
उन्हें खदेड़ खदेड कर बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजा जाएगा और साथ में उनके सहयोगियों को भी बख्शा नही जायेगा जेल भेजा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप बैसोया और संचालन राजेंद्र वाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष मुरारी लाल लोहरा, देहात क्षेत्र मंडल के अध्यक्ष अशोक त्यागी, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, राहुल गर्जुर, प्रशांत ठाकुर, जिला महामंत्री निशा सिंह, चाहत राम प्रधान निठौरा, प्रवीण कसाना, ईश्वर पहलवान, सुरेंद्र मास्टर, राजेंद्र प्रमुख, जगबीर बैसोया, राजेश घंघोला, अजय गर्ग, रतन सिंह भाटी, हिमांशु शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


घटना के वक्त पवन बालिग थाः एससी

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी पवन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने घटना के वक्त नाबालिग होने की उसकी याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि याचिका और दलीलों में कुछ भी नया नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने माना घटना के वक्त पवन बालिग था। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही अब निर्भया के दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया है। 1 फरवरी को सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख तय है।


कलेक्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा

भोपाल। राजगढ़ में सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की कलेक्टर निधि निवेदिता ने पिटाई की है। पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों के वीडियो शेयर कर सवाल पूछा है कि आपने कानून की कौन सी किताब पढ़ी है।
कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पर हमला करने के लिए शिवराज सिंह ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेस सरकार की चाटुकारिता के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। सरकार के तुगलकी फरमानों पर अमल में कौन रेस से में पहले आता है, इसकी होड़ लगी है। कुछ अधिकारी भूल गए हैं कि वे किसी पार्टी के हुक्म बजाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा हेतु पद पर हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा। आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता। क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था।
तीसरे ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है। सरकार कान खोलकर सुन ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
अफसरों को चेतावनी:-शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी गलती से भी यह न भूलें कि सरकारें परमानेंट नहीं होती हैं, वो बदलती हैं। बुराई का अंत और अच्छाई की विजय निश्चित है, इसलिए नागरिकों की सेवा की जिम्मेदारी, जो आपको मिली है, उसे निभाने में अपनी उर्जा, जज्बा, जुनून और मेहनत लगाएं।
बिना अनुमति के निकाला जुलूस:-दरअसल, सीएए के समर्थन में राजगढ़ कलेक्टर ने रैली निकालने की अनुमति बीजेपी कार्यकर्ताओं को नहीं दी थी। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। बिना अनुमति के ही बीजेपी नेताओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली तो कलेक्टर ने रोकने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया। उसके बाद बीजेपी नेताओं से भिड़ गईं।
उन्होंने लिखा कि क्या कलेक्टरी का इतना ज्यादा नशा छा गया कि आप गली के गुंडे-बदमाशों की तरह नागरिकों को पीटने लगीं? असभ्यता और अनैतिकता की सारी हदें पार की जा चुकी हैं। लोकतंत्र का उपहास है राजगढ़ की घटना! कांग्रेस सरकार प्रदेश के नागरिकों को दबाने और कुचलने में अब अधिकारियों का सहारा ले रही है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...