सोमवार, 20 जनवरी 2020

ब्लैक-लिस्ट के खौफ से अकड हुई ढीली

ब्लैक लिस्ट के खौफ से पाकिस्तान की अकड़ हुई ढीली, अमेरिका से गिड़गिड़ाते हुए कहा- हमें बचा लीजिए।


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से उसे बाहर करने के लिए अमेरिका से गुहार लगाई है। एफएटीएफ वैश्विक स्तर पर धनशोधन और आतंकियों के वित्तपोषण की निगरानी करता है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि एफएटीएफ की अगले महीने बीजिंग में होने वाली बैठक में अमेरिका उसे इस सूची से बाहर करने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा, "यह बैठक हमारे लिए काफी अहम है क्योंकि इसके बाद पेरिस में अप्रैल में प्लेनरी मीटिंग होगी। जहां विश्व निकाय यह फैसला करेगा कि पाकिस्तान उसके ग्रे लिस्ट में रहेगा या उससे बाहर हो जाएगा।"
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया है जो धनशोधन को समाप्त करने में विफल रहा है और जहां आतंकी अभी भी अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटा रहा है। अगर पाकिस्तान अप्रैल तक इस सूची से बाहर नहीं हो पाएगा तो उसे ब्लैक लिस्ट देशों की सूची में डाल दिया जा सकता है। जिससे उसे उसी प्रकार गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों को सामना करना पड़ सकता है, जिस प्रकार ईरान को करना पड़ रहा है।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट


पीडब्ल्यूडी-विभाग में 50 करोड़ का घोटाला

पीडब्ल्यूडी विभाग में 50 करोड का घोटाला...अधिकारियों में मचा हडकम्प, योगी सरकार ने की शिकंजा कसने की तैयारी।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में रविवार को 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद आधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं घोटाले में लिप्त अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी योगी सरकार ने कर ली है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोपनीय जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी इन भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में घोटालेबाज अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बस्ती और देवरिया जिले में विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने बिना सड़क के निर्माण कराए। कागजों पर पूरी सड़कों का निर्माण दिखा दिया गया।
बताया जा रहा है कि 200 से अधिक सड़कों के निर्माण में अफसरों की मिली भगत से यह घोटाला किया। वहीं, 600 सप्लाई ऑर्डर कर बिना काम कराए 6 करोड़ रुपये का भुगतान निकाल लिया, जबकि सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर मद को बदल दिया गया।
इस फर्जीवाड़े में 16 जूनियर इंजीनियर, दो सहायक अभियंता, तत्कालीन अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले लोक निर्माण विभाग में 28 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले अफसरों पर शिकंजा कसा गया था। विभागाध्यक्ष ने इन सभी घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री को निलंबन और विभागीय कार्रवाई की पत्रावली भेजी थी।


त्रिलोकी नाथ


अगुंली पकड़ने वाले, हाल भी नहीं लेते

बलिया। समाजवादी पार्टी बिखरने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बलिया, में एक कार्यक्रम के दौरान अपने दर्द को बयां किया शिवपाल सिंह ने कहा कि, जिनको मैंने उंगली पकड़कर चलाना सिखाया वे बड़े आदमी हो गए, अब एक फोन तक नहीं करते, मैंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। उंगली पकड़कर उनको बहुत कुछ दिया भी है, लेकिन जब हमारे मुश्किल के दिन आए तो वे हमें छोड़ कर चले गए। आप बहुत बड़े आदमी हो गए , उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा था। उनको भी हमने बढ़ाने का काम किया है, वे हमारे साथ नहीं आए कभी फोन तक नहीं किया, मीडिया से बात करते हुए, शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखरने के बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर, मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई में हमेशा नेताजी के साथ रहा हूं कोई अब आगे क्या करता है, आप उनसे पूछिए।


दीपक कुमार की रिपोर्ट


 


सीएए के समर्थन में भाजपा की जनसभा

भाजपाइयों ने किया सीएए के समर्थन में जनसभा का आयोजन


यशपाल कसाना
गाजियाबाद-लोनी। लोनी के बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित बैंकेट हाल में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्रीय विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगों को सीएए के प्रति जागरूक कर अफवाहों से बचने की बात कही। बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित शिव फार्म हाउस बैकेंट हाल में रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में ग्रामीण क्षेत्रों और आस-पास की कालोनियों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप बैसोया निवासी निठौरा अपने सैकड़ो युवा समर्थकों के साथ जनसभा में पहुंचे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल और क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोगों को नागरिकता कानून संशोधन की जानकारी देते हुए अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने और आपस में मिलजुल कर रहने की बात कही। क्षेत्रीय मंत्री  मयंक गोयल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है देश के चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थाओं में लगने वाले नारे हमें सचेत करते हैं। कि देश के खिलाफ साजिश रचने वाले अड्डे कहां पर हैं। देश के संसाधनों पर पलने वाले लोग भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा जो यहां पर घुसपैठिए बांग्लादेशी रोंहगियौ जमे बैठे हुए हैं 
उन्हें खदेड़ खदेड कर बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजा जाएगा और साथ में उनके सहयोगियों को भी बख्शा नही जायेगा जेल भेजा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप बैसोया और संचालन राजेंद्र वाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष मुरारी लाल लोहरा, देहात क्षेत्र मंडल के अध्यक्ष अशोक त्यागी, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, राहुल गर्जुर, प्रशांत ठाकुर, जिला महामंत्री निशा सिंह, चाहत राम प्रधान निठौरा, प्रवीण कसाना, ईश्वर पहलवान, सुरेंद्र मास्टर, राजेंद्र प्रमुख, जगबीर बैसोया, राजेश घंघोला, अजय गर्ग, रतन सिंह भाटी, हिमांशु शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


घटना के वक्त पवन बालिग थाः एससी

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी पवन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने घटना के वक्त नाबालिग होने की उसकी याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि याचिका और दलीलों में कुछ भी नया नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने माना घटना के वक्त पवन बालिग था। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही अब निर्भया के दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया है। 1 फरवरी को सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख तय है।


कलेक्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा

भोपाल। राजगढ़ में सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की कलेक्टर निधि निवेदिता ने पिटाई की है। पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों के वीडियो शेयर कर सवाल पूछा है कि आपने कानून की कौन सी किताब पढ़ी है।
कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पर हमला करने के लिए शिवराज सिंह ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेस सरकार की चाटुकारिता के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। सरकार के तुगलकी फरमानों पर अमल में कौन रेस से में पहले आता है, इसकी होड़ लगी है। कुछ अधिकारी भूल गए हैं कि वे किसी पार्टी के हुक्म बजाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा हेतु पद पर हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा। आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता। क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था।
तीसरे ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है। सरकार कान खोलकर सुन ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
अफसरों को चेतावनी:-शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी गलती से भी यह न भूलें कि सरकारें परमानेंट नहीं होती हैं, वो बदलती हैं। बुराई का अंत और अच्छाई की विजय निश्चित है, इसलिए नागरिकों की सेवा की जिम्मेदारी, जो आपको मिली है, उसे निभाने में अपनी उर्जा, जज्बा, जुनून और मेहनत लगाएं।
बिना अनुमति के निकाला जुलूस:-दरअसल, सीएए के समर्थन में राजगढ़ कलेक्टर ने रैली निकालने की अनुमति बीजेपी कार्यकर्ताओं को नहीं दी थी। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। बिना अनुमति के ही बीजेपी नेताओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली तो कलेक्टर ने रोकने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया। उसके बाद बीजेपी नेताओं से भिड़ गईं।
उन्होंने लिखा कि क्या कलेक्टरी का इतना ज्यादा नशा छा गया कि आप गली के गुंडे-बदमाशों की तरह नागरिकों को पीटने लगीं? असभ्यता और अनैतिकता की सारी हदें पार की जा चुकी हैं। लोकतंत्र का उपहास है राजगढ़ की घटना! कांग्रेस सरकार प्रदेश के नागरिकों को दबाने और कुचलने में अब अधिकारियों का सहारा ले रही है।


पीएम मोदी ने की 'परीक्षा पर चर्चा'

नई दिल्ली। आगामी परीक्षा के मद्देनजर सोमवार को परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए उनके सवालों का समाधान दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बच्चों के प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। परीक्षा पे चर्चा  2020 के कार्यक्रम में करीब 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें से 1050 बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया था। देशभर के बच्चों के साथ बिलासपुर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल और अन्य स्कूलों में भी बच्चों ने टीवी पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद सहजता  और आत्मीयता के साथ बच्चों से मुखातिब हुए ।उन्होंने चंद्रयान अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि नाकामी के डर से हमें प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि विफलताओं से ही सफलता निकल कर सामने आती है ।उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास हम में उत्साह जगाती है और विफलता का मतलब ही यही है कि अब सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि अगर हम विफलता से ठहर गए तो फिर आगे नहीं निकल पाएंगे। जीवन में  जीवटता और कर्तव्य परायणता के साथ आत्मविश्वास का उदाहरण देते हुए उन्होंने 2001 कोलकाता टेस्ट सीरीज का जिक्र किया जिसमें भारत ने फॉलो ऑन के बाद भी लक्ष्मण और द्रविड़ की यादगार पारी और हरभजन सिंह की धारदार गेंदबाजी के चलते वह टेस्ट जीता था। वहीं उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के मैच में अनिल कुंबले के चोट लगने के बाद भी जीवटता के साथ मैच खेलने का भी जिक्र किया । एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा का मूल्यांकन परीक्षा से प्राप्त अंकों से नहीं किया जाता जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को जीवन का एक पड़ाव बताया । उन्होंने कहा कि  स्कूली परीक्षा के अलावा पूरे जीवन भर परीक्षाओं का क्रम चलता रहता है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेना चाहिए। वहीं उन्होंने साइंस और टेक्नोलॉजी पर चर्चा करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि टेक्नालॉजी को अपना साथी बनाना चाहिए ।इसके साथ उन्होंने यह भी जरूर जोड़ा कि मौजूदा स्मार्टफोन व्यक्ति का समय खा रहा है इसलिए उन्होंने स्मार्ट फोन को परे रखकर परिवार के साथ वक्त बिताने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, तकनीक का गुलाम होने की जगह तकनीक पर अपना नियंत्रण रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मातृभाषा और देश की अन्य भाषाओं को सीखने पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी को रोज डिक्शनरी से 10 नए शब्द जरूर सीखना चाहिए। तकनीक के प्रति स्वयं के आकर्षण का भी जिक्र करते हुए उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि रोज एक घंटा तकनीक को परे रखकर परिवार के सदस्यों को समय दे। इसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी फ्री रूम की भी सलाह दी। कर्तव्य और अधिकार पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा जोर कर्तव्यों पर होना चाहिए अधिकार तो खुद ब खुद हासिल होंगे ही। वहीं उन्होंने स्वदेशी उत्पादो की खरीदी पर भी जोर दिया। अभिभावकों को सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों पर वे अपनी अपेक्षाओं का बोझ ना लादे, बल्कि बच्चों को सही दिशा में प्रोत्साहित अवश्य करें । बच्चों के लिए पढ़ने का कौन सा वक्त बेहतर होगा इस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को देर रात की बजाय सुबह-सुबह पढ़ना चाहिए जिससे पाठ्यक्रम बेहतर याद होगा हालांकि उन्होंने इसके लिए व्यक्तिगत रूचि पर अधिक जोर दिया। सोमवार को स्कूली बच्चों के लिए आयोजित परीक्षा पे चर्चा  कार्यक्रम के दौरान देशभर के स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने सवाल किए ।सवाल करने वाले बच्चों में अधिकांश जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चे शामिल थे ।वही बिलासपुर के बच्चों ने भी पूरे कार्यक्रम को मनोयोग से सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए टिप्स आगामी परीक्षा में जरूर मददगार साबित होंगे।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...