रविवार, 19 जनवरी 2020

रेलवे में उर्दू के स्थान पर संस्कृत प्रयोग

देहरादून। उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों पर लगे बोर्डो में उर्दू भाषा में लिखे नामों को अब बदल कर संस्कृत में लिखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि संस्कृत उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नाम बदलने का यह कदम रेलवे नियमावली के अनुरूप उठाया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म के साइनबोर्ड में रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी और अंग्रेजी के बाद संबंधित राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘अब पूरे उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड में नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के बजाए हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत में लिखे जाएगें।’’ अधिकारी ने कहा,‘‘चूंकि उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा संस्कृत है इसलिए रेलवे स्टेशनों में उर्दू में लिखे नामों को बदल कर संस्कृत में किया जाएगा।’’ ये नाम अभी भी उर्दू में इसलिए हैं क्योंकि इसमें से अधिकतर नाम तब के हैं जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था। उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू है।


डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ।


अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में  डीएम अनुज कुमार झा ने पोलियो अभियान की नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ इस अभियान में अनुमानित  3,35065 बच्चों को  पोलियो ड्राप से आच्छादित किए जाने का  लक्ष्य है इस अभियान में 1271    बूथ के माध्यम से आज बच्चों को आच्छादित किया जाएगा और सोमवार से छुटे हुए बच्चों को 836 हाउस टू हाउस टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप लाया जाएगा इस हेतु जनपद से जनपदीय नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके देव, जिला शिक्षा सूचना अधिकारी बीपी सिंह, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ ए के शुक्ला, यूएनडीपी से कौशलेंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ से मुकेश श्रीवास्तव, यूएनडीपी से पियो मनोज पांडे, सुमन श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


रसायनिक छिड़काव से मच्छरों का प्रकोप

रिपोर्ट:- अख्तर हुसैन


सेमरियावां(संतकबीरनगर)। सेमरियावां ब्लाक के क्षेत्रीय गांव में दवा का छिड़काव ना होने से ठंड के इस मौसम में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है। गांव में पसरी गंदगी जल जमाव व जाम पड़ी नालियों से स्थिति विकराल रूप धारण कर चुकी है । मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। मच्छरों के जारी प्रकोप ने लोगों की रातों की नींदों को हराम कर रखा है । क्षेत्रीय नागरिकों ने गांव में दवा छिड़काव करानये जाने की मांग किए हैं।
सेमरियावां क्षेत्र के गांव मे हर वर्ष शासन द्वारा दवा के नाम पर काफी धन खर्च किया जाता है जिसे जिम्मेदारों द्वारा बंदर बांट कर लिया जाता है। जिस कारण वर्तमान समय में मच्छरों का कहर जारी है। मच्छरों से बचाव के लिए जिम्मेदारों द्वारा दवा का छिड़काव ना कराए जाने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से हर कोई हलकान है। ग्रामवासी मामले में व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जिससे शासन द्वारा दवा छिड़काव के नाम कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गांव में दवा का छिड़काव महीना बीत जाने के बाद भी ना कराए जाने से मच्छरों की संख्या ठंड के इस मौसम में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कूड़े करकट जलजमाव तथा गांव में पसरी गंदगी जाम पड़ी नालियां जन स्वास्थ्य के लिए खतरे की स्थिति पैदा किए हुए हैं। जिससे शासन द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए किए गए उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गांव में लोगों को मच्छरों के कहर से निजात दिलाए जाने के उपाय कराए जाने की मांग की है।


जरूरतमंदो को वितरण किए 'गर्म टोपे'

अजमेर। शनिवार द स्मार्ट अजमेरियन के  द्वारा कडाके की ठण्ड में रात्री को गर्म टोपे वितरण किये गये! द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा करने से उनके द्वारा दिये गये आशीर्वाद से एक खुशी मिलती है इसके तहत आज रात्री मे रेलवे स्टेशन, मदार गेट, व गांधी भवन चौराहा पर रिक्शा वाले , सफाई कर्मी व जरूरतमंदो को 50 गर्म टोपे बांटे गए इस अवसर पर द स्मार्ट अजमेरियन के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा व महासचिव निखिल टंडन मौजूद थे।


ट्रंप ने जनरल हत्या की 'नई वजह' बताई

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के कुद्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की नई वजह बताई है। रिपब्लिकन पार्टी को दान देनेवालों के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईरान के टॉप जनरल हमले से पहले अमेरिका के बारे में बड़ी खराब बातें कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें मारने का आदेश देना पड़ा। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने ट्रंप की पार्टी के लिए फंड जुटाने वाले एक शख्स के बयान के हवाले से कहा कि ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, हम उन्हें और कितना बर्दाश्त करते? ट्रंप ने वॉइट हाउस सिचुएशन रूम से सुलेमानी पर हमले का पूरा दृश्य देखा था। उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बिच पर एक क्लब में आयोजित समारोह में उस दृश्य का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हमें सैन्य अधिकारी बता रहे थे कि वे (सुलेमानी और अन्य) साथ हैं। सैन्य अधिकारियों ने ट्रंप से कहा, सर, उनके पास 2 मिनट 11 सेकंड हैं। कोई भावना नहीं। 2 मिनट 11 सेकंड की जिंदगी बची है, सर। वे कार में हैं, वे हथियारों से लैस वाहन में हैं। सर, उनकी करीब 1 मिनट की जिंदगी बची है। 30 सेकंड, दस, 9, 8… ट्रंप ने कहा, और अचानक बड़ाम। अधिकारियों ने बताया, वे गए, सर। ट्रंप ने बताया, मैंने टोकते हुए पूछा वह (सुलेमानी) कहां हैं?
ट्रंप ने जनरल सुलेमानी पर एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से हमले का इतना विस्तृत ब्योरा पहली बार दिया। सुलेमानी की हत्या का आदेश देने पर ट्रंप की जबर्दस्त आलोचना हुई थी। कुछ अमेरिकी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया कि सुलेमानी अमेरिका के लिए खतरा कैसे थे। ट्रंप ने इस बयान से एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका के लिए शब्दों का चयन करते वक्त सावधानी बरतें। ट्रंप के मुताबिक, खामनेई का शुक्रवार का भाषण सही नहीं था जिसमें उन्होंने अमेरिका को दुष्ट बताते हुए यूके, फ्रांस और जर्मनी को उसका प्यादा बताया।
ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड के कुद्स फोर्स के कमांडर को अमेरिका ने 3 जनवरी ड्रोन हमले में मारा था जब वह अपने काफिले के साथ बगदाद में थे। ईरान ने इसका जवाब इराक के अल-असद और इबरिल स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दाग कर दिया। उसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिडऩे की आशंका गहरी हो गई थी। हालांकि, बाद में अमेरिका ने संयम दिखाया और अब यह आशंका कमजोर हो गई।


अज्ञात वाहन ने एक छोटे भालू को कुचला

गरियाबंद। जिले के नवागढ़ वनमंडल में अज्ञात वाहन ने सुबह एक भालू को कुचल दिया। जिससे भालू की तुरंत मौत हो गई। वनविभाग के आला अधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत ही घटनास्थल पर जाकर भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम नवागढ़ में कराया जा रहा है। साथ ही वनविभाग की टीम आसपास के इलाकों में वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रेप कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एच एल रात्रे ने मामले की रिपोर्ट मांगी।


पीएसएल ने निकाली संरक्षण साईकिल-रेली

पर्यावरण व पेट्रोलियम संरक्षण को लेकर निकली साइकिल रैली पीएसएल की ओर से निकाली गई साईकिल रेली कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा


अजमेर। पीएसएल की ओर से पर्यावरण संरक्षण में पेट्रोलियम संरक्षण को लेकर एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली सुबह कलेक्ट्रेट से शुरू हुई जिस को हरी झंडी कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा द्वारा दी गई कलेक्टर द्वारा साइकिल चलाकर इस रैली का शुभारंभ किया गया यह रैली रीजनल चौराहा पर जाकर समाप्त हुई करैक्टर विष्णु शर्मा ने कहा कि इस रैली का एक ही उद्देश्य था कि हमारे पर्यावरण पर पेट्रोलियम का संरक्षण किया जा सके जिस तरीके से देखा जा रहा है आजकल लोग गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल करने लग गए बजाय साइकिल के अगर वह साइकिल का भी इस्तेमाल करेंगे तो उनके शरीर का विकास होगा और शरीर में चुस्ती फुर्ती तो बनी रहेगी साथ ही पर्यावरण की भी हम रक्षा कर सकेंगे और ईंधन की भी खपत कम होगी इसी उद्देश्य को लेकर इस रैली का आयोजन किया गया।


एसएचओ ने नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ

फरीदाबाद। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव जवां में देवी राम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदु बाला महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।संस्था की टीम की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की । संस्था की टीम ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने बताया कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहती है ।शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ने सभी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। मलिक ने बताया कि शिविर में 410 लोगों की निशुल्क जांच की गई व 222 लोगों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए एवं 14 मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए । निशुल्क ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले गए। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मुख्य रूप से जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, मुख्य सचिव देवी चरण, शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ,वीरेंद्र गॉड ,गोपाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा मास्टर देवेंद्र मलिक ,सुभाष ,विनय चौधरी ,विपिन हुड्डा, सुरेंद्र तेवतिया ।आई केयर अस्पताल की पूरी टीम व स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


वन 20-20 मैच का किया गया आयोजन

खेल के बहाने मेल होना काफी महत्वपूर्ण - अजयमेरु प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश अग्रवाल डीआरएम और अजय मेरु प्रेस क्लब के बीच आयोजित ट्वेंटी-20 मैच


अजमेर। रेलवे डीआरएम और अजय मेरु प्रेस क्लब के बीच एक ट्वेंटी-20 मैच का आयोजन किया गया था मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम में अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि हार जीत महत्व नहीं रखती लेकिन खेल के बहाने से मेल होता है वह काफी महत्वपूर्ण होता है वही कार्यक्रम में डीआरएम नवीन कुमार ने प्रेस क्लब द्वारा जिस तरीके से प्रदर्शन किया गया उसकी काफी तारीफ की अंत में अजयमेरु प्रेस क्लब ने इस मैच में जीत हासिल की कार्यक्रम में पूर्व क्लब अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल व क्लब सदस्य नरेश रागनी और आनंद शर्मा सहित क्लब के कई सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत की।


पोलिया दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ

पल्स पोलियो के 24 वे चरण का शुभारंभ कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ


अजमेर। अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पल्स पोलियो अभियान के 24 वें संस्करण का शुभारंभ किया गया है इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की जिले में 0 से 5 वर्ष के साढे चार लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग में 2130 बूथ बनाए हैं और सभी से अपील की गई है कि वह बूथ पर पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाई और सुरक्षा चक्र को बनाए रखें वही किसी कारणवश कोई बच्चा रुकता है तो उसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे जिला स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन देश के आसपास के इलाकों में अभी भी पोलियो के संभावित केस मिलते हैं इनसे बचने के लिए पोलियो का अभियान देशभर में चला जा रहा है इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आम जनता से अपील की कि वह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उन्हें स्वस्थ रखें जिससे कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े  बाइट विश्व मोहन शर्मा जिला कलेक्टर बाइट के के सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी।


बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा के लिए आयोजन

हृदयेश सिंह


फरीदाबाद। संस्कार की पाठशाला नामक प्रोग्राम के तहत देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर एमपी सिंह ने समाज की बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने आत्मरक्षा के गुर बताए और अपील की कि किसी भी अजनबी से एक साथ घुलना मिलना नहीं चाहिए यदि आपको लगता है कि उसकी भावना गलत है या नजर बदल रही है तो अपनी बोली भाषा की टोन में परिवर्तन कर लीजिए तथा बंदर घुड़की को अपना लो एक साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी बहन बेटी पर वार नहीं करता है पहले वह रेकी करता है या रिश्ते बढ़ाने की कोशिश करता है जब कहीं पर कोई भी एक पॉइंट उसे नजर आता है तो हाथ डालने की कोशिश करता है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि आप की बोली हथियार से कम नहीं है कब बोलना चाहिए कितना बोलना चाहिए कैसे बोलना चाहिए वह सभी तरीके डॉक्टर एमपी सिंह ने विस्तार पूर्वक बताएं फीडबैक एक डेंटिस्ट डॉक्टर के मुखारविंद से सुन सकते हो 
साथ ही सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने समाज के विद्वान व प्रेरक आत्माओं के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज के सभी साथियों ने डॉक्टर एमपी सिंह से अपील की कि यह कार्यक्रम सीनियर लोगों के साथ उनकी धर्म पत्नी तथा बच्चों को भी मिला कर किया जाए तो इसके बेहतर परिणाम होंगे और इसके लिए यदि किसी प्रकार की कीमत भी देनी पड़े तो उसको भी हम देंगे यह सुनकर डॉक्टर एमपी सिंह को अति प्रसन्नता हुई।


लखनऊ: असहनीय सर्दी का सितम जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। रविवार को सुबह लखनऊ समेत कई शहरों में दिन की शुरुआत आसमान में छाये बादलों से हुई। बदली के कारण कोहरा तो नहीं पड़ा, लेकिन गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकाये रखा। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिसके न्यूनतम पारा गिरकर 08 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं अधिकतम तामपान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, अगले 24 घंटों में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली।मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर समेत आसपास के कई भागों में गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। इस दौरान चलने वाली तेज हवायें तापमान को और गिराएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। बारिश भी हो सकती है।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...