गुरुवार, 9 जनवरी 2020

देशभक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अभ्यास

15 जनवरी को देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 22- 23 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा


आमित शर्मा


नंगल। सरकारी ब्वॉयज स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कनु गर्ग ने कहा कि इस समारोह में सभी विभागों के कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात होंगे वह अपनी ड्यूटी को पूरे अनुशासित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बात का प्रगटावा आज नगर कौंसिल दफ्तर में एसडीएम कनू गर्ग ने मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों के सामने रखा। यह विशेष बैठक आज विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों एवं स्कूल मुखिया के साथ की गई। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन होगा और चयनित कार्यक्रमों का पुनर्मिलन 22-23 और 24 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि यह समारोह को प्रभावी बनाने के लिए सभी कार्यक्रम समय अनुसार संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस समारोह दौरान सभी छात्रों एवं सभी शहर वासियों को इस समारोह में बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई और उनको ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए इस बात का भी ध्यान रखने को कहा। इस मीटिंग के दौरान तहसीलदार रामकिशन, नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, कार्यवाहक अधिकारी मनजिंदर सिंह, ओ एम ई युद्धवीर सिंह, अधीक्षक ब्रह्मानंद, स्टेनो दीदार सिंह, गुरनाम सिंह, सुधीर कुमार और विभिन्न विभागों एवं स्कूल के मुखिया भी शामिल थे।


550 वर्षीय टेबल कैलेंडर समर्पित

550 वर्षीय प्रकाश प्रभु को समर्पित एक टेबल कैलेंडर जारी 
अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने गुरु नानक के 550 वर्षीय प्रकाश प्रभु को समर्पित एक टेबल कैलेंडर जारी किया। वर्ष 2020 का टेबल कैलेंडर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील हरप्रीत संधू द्वारा तैयार किया गया है। टेबल कैलेंडर में गुरुद्वारा बेर साहिब, सुल्तानपुर लोधी के सुंदर चित्र और गुरु नानक द्वारा रचित बानी के उद्धरण शामिल हैं।


बच्चों के लिए 3 केंद्र स्थापित करने को मंजूरी

पटियाला, गुरदासपुर और फिरोजपुर में बच्चों के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र स्थापित करने को मंजूरी
आमित शर्मा


चंडीगढ। कल्याण विभाग ने पटियाला, गुरदासपुर और फिरोजपुर में बच्चों के लिए तीन जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है। DEIC (डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर) का उद्देश्य चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करना है, साथ ही चार जन्म दोषों जैसे कि बीमारियों, कमियों और विकास संबंधी देरी के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। इनमें 31 विकलांगता विकार शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वर्तमान में बठिंडा, होशियारपुर, लुधियाना, रोपड़ और तरनतारन जिलों में पांच डीईआईसी हैं। मौजूद हैं और प्रत्येक डीईआईसी में हैं चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस), दंत चिकित्सक, प्रारंभिक हस्तक्षेप के विशेषज्ञ विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक, लैब टेकनीशियन, स्टाफ नर्स, डीन टेक्नीशियन मौजूद है। उन्होंनेे कहा कि अब गुरदासपुर, पटियाला और फिरोजपुर में तीन नए  डीईआईसी मंजूर किए गए हैं।


पीएसीएल कर्मचारी संघ-प्रबंधन की बैठक

पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे पर मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ की प्रबन्धन के साथ बैठक


अमित शर्मा


नंगल। नंगल स्थित पंजाब सरकार की उद्योगिक इकाई पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे को लेकर इकाई की मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ तथा प्रबन्धन के बीच आज हेड आफिस चंडीगढ़ मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान प्रबन्धन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि इस यूनिट को बंद करने अथवा चलाने के सभी विकल्प खुले हैं जिस पर अंतिम फैसला बोर्ड आफ डायरेक्टर तथा सरकार का होगा। प्रबंधन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यूनिट-1 को आधुनिक बनाने का खर्च लगभग 30करोड़ का है जिसे जुटाने के लिए सरकार से चर्चा भी चल रही है। यूनियन द्वारा यह स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यह यूनिट भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह द्वारा लोगों को रोज़गार देने के लिए स्थापित किया गया था तथा इस यूनिट को बंद करने के किसी भी निर्णय का यूनियन ज़ोरदार विरोध करेगी। ज्ञात रहे कि पी.ऐ.सी.एल. के एक यूनिट जिसमें लगभग 150 से 200 पक्के तथा कर्मचारी कार्यरत हैं, को बंद करने के प्रबन्धन के निर्णय को लेकर यूनियन तथा प्रबन्धन में एक गतिरोध बना हुआ था जिसपर पंजाब विधानसभा स्पीकर के.पी.राणा जी ने यह बयान जारी किया था कि इस यूनिट को कभी बन्द नहीं होने दिया जाएगा। मीटिंग में यूनियन की तरफ से संजय कुमार (प्रधान), नितन कुमार (सचिव) तथा शिव जी सिंह,दिनेश कुमार, राजकुमार सैनी, हरिओम, संजीव सहोड़ तथा शक्ति शरण सिंह शामिल थे।


चलती कार में आग,सूझबूझ से बचाई जान

चलती कार बनी आग का गोला, टोल प्लाजा स्टाफ ने सूझबूझ दिखाई और बचाई दो युवकों की जान


चंडीगढ़। अचानक धुंआ उठने लगा और वो देखते ही देखते आग का गोला गई, लेकिन उसमें सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई। हादसा हरियाणा के अंबाला में टोल प्लाजा के पास हुआ। टोल प्लाजा कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों युवकों की जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार, पीबी23आर 4998 नंबर की एक डस्टर गाड़ी पंजाब से हरियाणा की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी शम्भू टोल प्लाजा के पास पहुंची, उसमें से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। यह देखकर कार में सवार दोनों युवक घबरा गए। वहीं सामने खड़े टोल प्लाजा स्टाफ के कर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए फायर बिग्रेड कर्मियों को आवाज दी। इधर दोनों युवक कार से उतर कर भागे और उधर टोल प्लाजा पर मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी आई। फिर फायर कर्मियों ने किसी तरह आग को नियंत्रित किया। दोनों युवकों को टोल कर्मियों ने संभाला।


'ओपन क्वार्टरफाइनल' में पहुंची साइना

नई दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन (Badminton Player Saina Nehwal) खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को मलेशिया ओपन (Malaysia Open) में कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त एन से यंग को हरा कर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं हैं। सायना ने एन से यंग को 25-23,21-12 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में अब सायना का मुकाबला स्पेन (Spain) की स्टार कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) से होगा। मारिन (Carolina Marin) चीन की साई यैन यैन (Cai Yan Yan) को 21-16,21-18 हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं।


बता दें, सायना ने बेल्जियम की लिएन टान को मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में सायना ने टान को 21-15, 21-17 से मात दी। उधर, पुरुष एकल मुकाबले में समीर वर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 ली जी जिया ने 33वीं वरीयता प्राप्त समीर को सीधे सेटों में 21-19, 22-20 से हराया। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारतीय शटलर को एक मैच में जीत मिली। वहीं, साइना और यंग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए। दोनों ने एक-एक मैच जीता है ।


एक ही पखवाड़े में लगेगा दूसरा ग्रहण

नई दिल्ली। साल 2019 के अंत में 26 जनवरी को दशक का आखिरी सूर्यग्रहण लगा था, जिसके 15 दिनों के अंदर यानी एक ही पखवाड़े में अब दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण 10 जनवरी को यानी कल लगेगा, जो प्रच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। इस ग्रहण की खासियत यह है कि इसे आंखों से नहीं देखा जा सकता। हालांकि इसका प्रभाव सामान्य ग्रहण जितना ही होगा। इस ग्रहण के प्रभाव से चंद्रमा धुंधला होता नजर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये साल का पहला ग्रहण है और इस साल में कुल 6 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 सूर्य और 4 चंद्र ग्रहण होंगे। ग्रहण के विषय में जानकारों का कहना है कि इसका प्रभाव पूरे विश्व पर देखने को मिलेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक जब कभी भी एक पखवाड़े में दो ग्रहण पड़ते हैं तो पृथ्वी के प्लेटोनिक स्तर के आपस में टकराने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस ग्रहण का मध्य भाग समुद्र के बीच में पड़ रहा है, इसलिए जल से संबंधित आपदा आने की संभावना ज्यादा है।


इस ग्रहण के प्रभाव से षडग्रही योग बन रहा है। इस चंद्र ग्रहण में पांच ग्रह एक साथ होंगे जबकि चंद्रमा और राहु एकसाथ होंगे। इस बार का चंद्र ग्रहण इस ओर इशारा कर रहा है कि इस दौरान आक्रोश से भरी कोई घटना हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चंद्रमा की रौशनी में जाने से बचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान अपनी नाभि पर चंदन का लेप लगाएं, तुलसी के पत्ते का सेवन करें और घर में गंगाजल का छिड़काव करें।


जनजीवन सामान्य बनाने में जुटा प्रशासन

शिमला। भारी बर्फबारी के बाद शिमला जिला प्रशासन जनजीवन को सामान्य बनाने में जुट गया है। डीसी शिमला अमित कश्यप शहर की सड़कों पर खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। डीसी शिमला ने शहर भर में दोपहर बाद तक यातायात बहाल (Traffic restore) करने का दावा किया है। राजधानी शिमला से बाहर जाने वाली सड़कों को भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा। ऊपरी शिमला के रास्तों में भारी बर्फबारी को देखते हुए फिलहाल सड़क यातायात बंद है। डीसी शिमला (DC Shimla) का दावा है कि हजारों की संख्या में आदमी औऱ मशीनें यातायात बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। शिमला शहर को भी अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिमला से नारकंडा सड़क पर भी दर्जनों मशीनें काम पर लगाई गई हैं। हाटकोटी शिवपाल खिड़की रोड पर भी तेज गति से काम चल रहा है। बाहर से आने वाले खाने पीने के सामान को भी शहर में पहुंचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।


दूध, ब्रेड, मक्खन, अंडे, अखबार और दवाइयां ट्रांसमिशन के माध्यम से चौकी से वाहनों के द्वारा पहुंचाई जा रही है। डीसी अमित कश्यप ने कहा है कि लगातार भारी मात्रा में बर्फबारी (Snowfall) होने की वजह से सड़कें बंद होना स्वाभाविक था क्योंकि मशीनों और कर्मचारियों को काम करने का मौका नहीं मिल पाया। जनवरी महीने में पहली बार रिकॉर्ड लगातार 72 घंटे में बर्फबारी हुई है जिससे थोड़ी मुश्किल होना स्वाभाविक था लेकिन मौसम खुलते ही प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सड़क खोलने बिजली और पेयजल व्यवस्था बहाल करने में तेजी लाई है और उम्मीद जताई है कि आज शाम तक बिजली पानी और सड़क व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। डीसी ने कहा कि बाहर से शिमला पहुंचने वाले सैलानियों (Tourists) के वाहनों को प्रवेश द्वार पर रोका जा रहा है ताकि शहर में सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा ना हो।


शहर में जगह-जगह पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी पेश आई हैं जिनको हटाने का काम भी सुचारू तरीके से चल रहा है। शहर में किसी तरह की भी कोई दिक्कत लोगों को नहीं आने दी जाएगी और अभी तक किसी भी तरह की दुर्घटना की जानकारी प्रशासन के ध्यान में नहीं आई है। उन्होंने ने कहा कि मैन एंड मशीन सुबह पांच बजे से सड़कों की बहाली करने में जुटी हुई है और दोपहर होते-होते पैदल यातायात को दुरुस्त कर दिया गया है और शाम होते-होते शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा जबकि ऊपरी शिमला के रास्तों को भी युद्ध स्तर पर खोलने का काम काम सुचारू तरीके से किया जा रहा है। डीसी ने बर्फबारी का आनंद लेने वाले सैलानियों से भी अपील की है कि वह किसी भी तरह की परेशानियों दुर्घटना आदि से बचने के लिए सावधानी से वाहन चलाएं और पहाड़ों में बर्फबारी के दौरान सड़कों पर फिसलन को ध्यान में रखते हुए हैवी गियर में गाड़ी चलाएं जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा कम हो जाता है। अति उत्साह में आकर दुर्घटना का शिकार ना हों और अपने यात्रा का भरपूर आनंद ले सकें।


मुश्किल दौर से गुजर रहा है देशः सीजेआई

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) को संवैधानिक करार दिए जाने की एक याचिका पर चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया अरविंद बोबडे ने टिप्पणी की है। गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA)को संवैधानिक (constitutional)करार देने के लिए एक याचिका दायर की गई। जिस पर सीजेआई ने कहा- अभी देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, इस समय शांति पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। इस तरह की याचिकाएं (petition)दाखिल करने से कुछ फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा इन याचिकाओं पर तभी सुनवाई होगी जब देश में हिंसा खत्म हो जाएगी।


चीफ जस्टिस (CJI)ने कहा- ‘देश अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में इस वक्त हर किसी का लक्ष्य शांति स्थापित करना होना चाहिए। इस तरह की याचिकाओं से कोई मदद नहीं मिलेगी। इस कानून के संवैधानिक होने पर अभी अनुमान लगाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा- ये हम कैसे घोषित कर दें कि संसद द्वारा अधिनियम संवैधानिक है? हमेशा संवैधानिकता का अनुमान ही लगाया जा सकता है। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने कहा- ‘नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA)के खिलाफ जो भी याचिकाएं दाखिल की गई हैं, उनकी सुनवाई तभी शुरू होगी जब हिंसा पूरी तरह से रुक जाएगी। बता दें, उन्होंने ये बातें वकील विनीत ढांडा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में CAA को संवैधानिक घोषित करने की याचिका पर की।


शिमलाः रेस्क्यू कर 43 पर्यटकों को बचाया

शिमला। राजधानी शिमला में आज धूप खिली हुई है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में अनंद लेने जा रहे पर्यटकों को भी रेस्क्यू किया गया है। शिमला के ढली में बर्फबारी के बीच फंस 43 पर्यटकों को भी प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कर लिया गया है।बतया जा रहा है कि यह बर्फ का अनंद लेने के लिए उपलरी क्षेत्रों में चले गए थे मगर भारी बर्फबारी के कारण वहीं फंस कर रह गए पर्यटकों की पहचान दिल्ली के पास सैनिक नगर के चौबीस लोगों को कोटि के बदायूंनी घाटी 3/4 किलोमिटर से बचाया और सिदार होटल कोटि में अपने प्रवास की व्यवस्था की जिसमें 7 पुरुषों, 11 महिलाओं, 4 बच्चों और 2 ड्राइवर थे। पिंजौर के एक व्यक्ति को नालदेहरा के पास जबलंदा से बचाया गया है और उसकी नालदेहरा में रहने की व्यवस्था की गई। जींद हरियाणा के पांच लोगों को मशोबरा बिफरीकरण से वुड्रीना की सड़क से बचाया गया है। हरियाणा के 13 व्यक्तियों को झंझट के पास बचाया गया और वहानों के माध्यम से शिमला पहुंचाया गया।


दमाद की हत्या कर, शव फेंखते पकड़ा

दामाद की हत्या कर शव फेंकते समय ससुर गिरफ्तार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने बुधवार को दामाद की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करते समय ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बिजली विभाग में अवर अभियंता पद से बस्ती जिले से ही सेवानिवृत्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि कोतवाली के बड़ेवन के पास बुधवार सुबह बक्से में छिपाकर रखी युवक की लाश बरामद की गई। बक्से के साथ पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम निजामुद्दीन निवासी ठाकुरगंज जिला लखनऊ बताया है। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि चार-पांच दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर रिश्ते में दामाद कमाल के साथ लखनऊ में ही मारपीट हुई थी। इस दौरान कलाम घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए शव को लोहे के बक्से में बंद कर दिया और शव को प्लास्टिक में पैक कर केमिकल की गोली भी रख दी थी, जिससे दुर्गन्ध न आने पाए। आरोपी ने बताया कि वह बस्ती जिले में बिजली निगम में जूनियर इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। इसीलिए शव को ठिकाने लगाने के लिए बस्ती को चुना। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 


विद्यासागर ठाकुर


बंद के कारण बैंकों में कामकाज रहेगा ठप

नई दिल्ली। आज ट्रेड यूनियन का भारत बंद है। भारत बंद में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारिोयं ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को जाम किया। साथ ही मुंबई में भी भारत पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय मजदूर संघों ने बुधवार (8 जनवरी) को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में कांग्रेस के मजदूर संगठन-इंटक के अलावा वामदलों के मजदूर संगठन- एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी और सोशलिस्ट पृष्ठभूमि के- एचएमएस समेत अनेक मजदूर संघ शामिल हो रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) हड़ताल में शामिल नहीं हो रहा है। संघों का दावा है भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस हड़ताल को बैंकों का भी समर्थन हासिल है। ऐसे में बैंकिंग सेवाएं आज बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं।
जानिए भारत बंद से जुड़ी हुई अहम बातें :-
हड़ताल का समय?
देशव्यापी हड़ताल बुधवार (8 जनवरी) को सुबह छह बजे शुरू।
भारत बंद में कौन कौन से ट्रेड यूनियन ले रहे भाग?
-कांग्रेस मजदूर संगठन- इंटक
-वामदलों का मजदूर संगठन- एटक
-सीटू
-एआईयूटीयूसी
-टीयूसीसी
-एसईडब्ल्यूए
-एआईसीसीटीयू
-एलपीएफ
-यूटीयूसी
-सोशलिस्ट
किन बैंक यूनियनों ने किया हड़ताल का समर्थन?
-भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए)
-अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए)
-भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघों
-बैंक कर्मचारी सेना महासंघ आदि
बैंक की कैसी सेवाएं होंगी प्रभावित :-
बैंकों में राशि जमा करने, निकासी करने, चेक क्लियरिंग और विभिन्न वित्तीय साधनों को जारी करने का काम हड़ताल की वजह से प्रभावित हो सकता है। हालांकि, निजी क्षेत्र के बैंकों में सेवाओं पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है।
भारत बंद क्यों हो रहा है?
ट्रेड यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल का आयोजन किया गया है। इसके अलावा, वे लेबर लॉ का भी विरोध कर रहे हैं। साथ ही स्टूडेंट यूनिनय शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं।
ट्रेड यूनियन ने क्या कहा :-
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘आठ जनवरी को आगामी आम हड़ताल में हम कम से कम 25 करोड़ लोगों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद हम कई और कदम उठाएंगे और सरकार से श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग करेंगे।’
जानिए सरकार ने क्या कहा :-
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को चेताया है कि यदि वे हड़ताल में शामिल होते हैं तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कर्मचारियों को यह चेतावनी देते हुए हड़ताल से दूर रहने को कहा गया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो उसे उसके नतीजे भुगतने होंगे। वेतन काटने के अलावा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। केंद्र सरकार के सभी विभागों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि, ‘इस तरह का कोई सांविधिक प्रावधान नहीं है जो कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का अधिकार देता हो।’
सरकार की चेतावनी :-
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को चेताया है कि यदि वे आठ जनवरी को हड़ताल में शामिल होते हैं तो उन्हें इसका ‘नतीजा’ भुगतना पड़ेगा। केंद्र सरकार की नीतियों मसलन श्रम सुधार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कर्मचारियों को यह चेतावनी देते हुये हड़ताल से दूर रहने को कहा गया है।
कौन सा यूनियन हड़ताल में नहीं ले रहा हिस्सा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत बंद में भारतीय मजदूर संघ हिस्सा नहीं ले रहा है।
ओडिशा विश्वविद्यालय में परीक्षा स्थगित
ओडिशा के उत्कल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को निर्धारत परीक्षाओं को देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर मंगलवार को स्थगित करने की घोषणा की। यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रमुख ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई है। अधिसूचना में कहा गया, ‘आठ जनवरी को विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद और परीक्षार्थियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।’ इसमें कहा गया है कि उक्त परीक्षाओं की नई तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...